battery kitne watt ka hota hai-बैटरी कितने वाट का होता है
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की बैटरी कितना वाट का होता है जिसके वजह से आप अपने जरुरत के हिसाब से या नॉलेज बेसिक पर्पज के लिए किसी भी बैटरी का वाट का पता बड़े आसानी से लगा सकते हैं
इस सवाल का उत्तर जानने के लिए सबसे पहले हमे कुछ इलेक्ट्रॉनिक के बेसिक को जानना होगा जो सभी तरह के बैटरी में लागू होता हैं लेकिन यह हमेशा ध्यान रखें की यदि जब बैटरी 24 volt की हो तब यह थोड़ा अलग इक्वीसन होगा जिसको हम आगे जानेंगे
आपका बैटरी कितना वाट का हैं यह जानने के लिए आपको सिर्फ दो चीज का पता करना बहुत जरुरी हैं जिसमे बैटरी कितने ampere का हैं और बैटरी का volt क्या हैं और इन दोनों का पता लगाना कोई कठिन काम नहीं हैं
battery kitne ampere ka hota hai
सबसे पहले यह जानना जरुरी है की बैटरी कितने एम्पेयर का हो सकता हैं तो आपको बता दू की जितना ज्यादा एम्पेयर का बैटरी होगा उतना ज्यादा बैकअप देगा और साथ में बैटरी के वजन के साथ उसका प्राइस भी बढ़ता चला जाता हैं
जैसे की यदि किसी बैटरी का एम्पेयर 100 एम्पेयर हैं तो उसका वजन हल्का होने के साथ प्राइस भी कम होगा एवं वहीँ दूसरी तरफ यदि कोई बैटरी 200 एम्पेयर का है तो वह ज्यादा वजन होने के साथ पहलेवाले बैटरी के मुक़ाबले ज्यादा महंगा होगा
मान लीजिये की आपके पास 12 वाल्ट और 100 एम्पेयर का बैटरी है लेकिन इसका वाट मालूम करना हैं तो इसके लिए इन दोनों को आपस में गुना कर दे 12X100 = 1200 वाट
ac कितने वाट का होता है | मोबाइल चार्जर कितने वाट का होता है |
battery kitne volt ki hoti hai-(battery kitne watt ka hota hai-बैटरी कितने वाट का होता है)
जरुरत के हिसाब से बैटरी की वोल्टेज अलग – अलग होती हैं जिसमे उदाहरण के लिए 12 volt , 24 volt , 48 volt आदि लेकिन जो बैटरी सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता हैं उसमे 12 volt battery मुख्य हैं ।
12 volt के अलावा दूसरे ज्यादा वोल्ट वाले बैटरी का उपयोग घरेलु में उपयोग ज्यादा नहीं किया जाता हैं क्योंकि इनका ज्यादा इस्तेमाल इंडस्ट्रियल क्षेत्र , सरकारी विभाग आदि में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता हैं ।
लेकिन आज के समय में मोबाइल का उपयोग ज्यादा किया जा रहा हैं जिसके वजह से लोग यह जानना चाहते है की मोबाइल की बैटरी कितने वाट का होता हैं तो आपको बता दू की मोबाइल की बैटरी 3.7 वोल्ट की होती हैं इसलिए मोबाइल बैटरी को 12 वोल्ट समझने का गलती नहीं करियेगा ।
हमे यह तो पता लग गया की बैटरी का वाट कैसे निकालते हैं लेकिन उससे हमारे इलेक्ट्रिक डिवाइस कितने देर चलेंगे और उसका वैल्यू कैसे निकाला जाता हैं इसका भी हमे पता होने बहुत जरुरी हैं जिसके बारे में आगे बताया गया है ।
मान लीजिये आपके पास 200 एम्पेयर का बैटरी हैं और उससे आप 1 टीवी( 100 watt) , 2 पंखा(75 X 2 = 150 watt) , 3 लाइट ( 3X10 = 30watt ) आदि को चलाना चाहते हैं लेकिन कितन देर चलेगा इसके सबसे पहले बैटरी के वैल्यू को वाट में बदलना जरुरी हैं ।
इसलिए 200 X 12 = 2200 वाट आपके बैटरी की वैल्यू हैं अब आपका कुल लोड 280 वाट ( 100 + 150 + 30) है जो एक घण्टे में खपत करता हैं इसलिए आपकी फुल बैटरी कम से कम 7 घंटे तक चलेगा ।
मिक्सर कितने वाट का होता है | गीज़र कितने वाट का होता है |
150ah me kitne watt hote hai-12 वी 150ah बैटरी बैकअप समय
आप जानना चाहते है की 150ah में कितना वाट होता है तो इसके उत्तर दो तरह के हो सकते हैं लेकिन यह सिर्फ घरेलु रूप में इस्तेमाल होने वाले बैटरी पर ही लागू होते हैं जिसमे मुख्य रूप से 12 वोल्ट और 24 वोल्ट की बैटरी ही शामिल हैं
आपका बैटरी 12 वोल्ट का हैं तो इस 12 वोल्ट में बैटरी के एम्पेयर को गुना कर दे जो 1800 आएगा जिसे वाट कहा जाता हैं वहीँ दूसरे तरफ यदि आपकी बैटरी 24 वोल्ट की हैं तब इसमें 150 को 24 से गुना करे जो 3600 वाट होगा
इसका बैकअप समय क्या होगा इसके लिए यह जानना जरुरी है की आप इस बैटरी में कितना लोड दे रहे हैं यदि लोड के रूप में एक 100 वाट टीवी , एक 70 वाट का पंखा , और 10 वाट के 5 led बल्ब हैं
अब इन्हे आपस में सभी को जोड़ ले जो 220 वाट आएगा यानी इसका मतलब यह हुआ की एक घना में 220 वाट का उपयोग करता हैं जिसे 1800 वाट ( 150 ampere / 12volt battery) में डिवाइड करे जिससे घण्टे की वैल्यू मिल जाएगी – उत्तर 8 घंटा
एक बात का ध्यान हमेशा देना जरुरी है की कोई भी बैटरी कभी भी फुल बैकअप नहीं देता क्योंकि इस्तेमाल के दौरान इन्वर्टर और हीट के द्वारा थोड़े ऊर्जा बर्बाद हो जाते हैं जिसका राशन 10 – 20 % तय किया गया यानी की यदि आपकी बैटरी 100 एम्पेयर की है तो उसकी एक्चुअल वैल्यू 80 एम्पेयर होगी
निष्कर्ष
उम्मीद हैं आपको मेरा यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा । यदि आपके कोई सवाल है या आप अपनी राय हमे कमेंट में बता सकते हैं , आपके सभी सवाल का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश किय आजायेगा धन्यवाद