asus kahan ki company hai-asus kis desh ki company hai
दोस्तों आज हम इस लेख में आसुस मोबाइल कंपनी कहा की है या आसुस कंपनी कहा की है इसके बारे में विस्तार से जानने वाल हैं और साथ में asus का इतिहास , asus ka malik kaun hai , मार्किट रणनीति आदि इन सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलेवाली हैं तो आपसे निवेदन है की इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ।
आपको बता दे की आसुस पहले मोबाइल के कारोबार में शामिल नहीं थी क्योंकि इसका मुख्य बिज़नेस कंप्यूटर का निर्माण करने और उसे बेचना हैं इसलिए अक्सर लोग आसुस को मोबाइल निर्माता कंपनी मानते है जबकि सच यह है की आसुस दुनिया का कंप्यूटर निर्माण में 5 नंबर पर आती हैं ।
आसुस को अपने हार्डवेयर यानी की मदर बोर्ड बनाने के मामले में चाहे वो मोबाइल का हो या कंप्यूटर का मदर बोर्ड हो उसके निर्माण में भी यह कंपनी बहुत आगे हैं तो अब यह भी जान लेते हैं की asus कंपनी कहा की है ।
- asus kaha ki company hai
आसुस कंपनी की स्थापना साल 1989 को अप्रैल महीने में हुआ था । उस समय यह कंपनी कंप्यूटर के पार्ट्स जैसे मदर बोर्ड , हार्ड डिस्क , आदि के का निर्माण करती थी लेकिन उस समय कंप्यूटर के दूसरे पुर्जे की ज्यादा मांग को देखते हुए इनहोने सभी कंप्यूटर के पार्ट्स का निर्माण सुरु करने के साथ – साथ मोबाइल के निर्माण में भी कदम रख चुकी थी ।
asus company मुख्य रूप से ताइवान देश की हैं जो आज के समय में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस का निर्माण करती हैं और इसका मुख्यालय ताइवान के beitou में मौजूद हैं ।umid है आप अब तक जान गए होंगे की आसुस कहा की कंपनी है और अधिक जानकारी के लिए आगे जरूर पढ़े ।
Asus Company ka Malik kaun hai
जब asus company का निर्माण किया गया था तब 1989 में इस कंपनी के मुख्य संथापक T . H . TUNG थे और उन्होंने , Ted Hsu, Wayne Hsieh, M.T. Liao के साथ मिलकर आसुस ब्रांड का निर्माण किया परन्तु आज के समय इस कंपनी का देखरेख अब Jonney Shih हैं और अभी के समय में c.e.o का पद का भार उन्ही के हाथ में है ।
आपको के महत्वपूर्ण बात बता दू की इन सभी में Samson Hu वो है जो इस कम्पनी को इतने कम समय में सफलता दिलाने में सबसे अहम् भूमिका निभाई । इसका नतीजा यह हुआ की कंपनी आज कंप्यूटर के हार्डवेयर निर्माण , लैपटॉप , मोबाइल आदि में सबसे आगे हैं ।
- asus brand का इतिहास
जैसा की हम पहले यह बात कर चुके है की आसुस अपने सुरु के दिनों में कंप्यूटर के हार्डवेयर का निर्माण करती थी और इसके सफलता मिलने के बाद कंपनी ने लैपटॉप निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा जिसमे उसमे उम्मीद से ज्यादा नाम और पैसे बनाये ।
आज भी जब गेमिंग लैपटॉप की बात आती है तो सबसे पहले asus कंपनी का ही नाम आता हैं जो सस्ते दाम में गेमिंग लैपटॉप मुहैया कराती हैं । इस कम्पनी ने इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में जहाँ भी कदम रखा वहाँ सफलता प्राप्त की ।
इसका मुख्य रणनीति मार्किट के रुझान को पकड़ना हैं इसलिए इन्होने mobile के क्षेत्र में भी कदम रखा और कुछ साल तक इसके कुछ मॉडल सबसे ज्यादा खरीदे गए लेकिन समय के साथ यह मोबाइल निर्माण क्षेत्र में अपने को स्थापित नहीं करा सका और आज के समय में रोबोट निर्माण में अपना कीमतों समय लगा रही हैं ।
asus laptop kaha ki company hai
जैसा की अभी तक यह जान चुके है की asus brand ताइवान की कंपनी हैं और अब हम इसके सबसे ज्यादा सस्ते दाम में बिकने वाले लैपटॉप के बारे में भी जान लेते हैं जिसके लांच के बाद कंपनी को बहुत ज्यादा सफलता हासिल हुई थी ।
- Asus Eee PC 1015CX
यह लैपटॉप जो की सबसे छोटा है और 2011 – 12 में सबसे ज्यादा बिकनेवाला लैपटॉप था जो उस समय में इसी कंपनी ने इसके कई तरह के इससे मिलते जुलते जरुरत के अनुसार लैपटॉप मार्किट में लांच किया था जो सभी काम्पयाब रहे थे ।
अब इसके कुछ फीचर को भी जान लेते हैं जिसमे इसके स्क्रीन की साइज 10 इंच थी जिसे mini laptop के नाम से जाना जाता हैं और इसका स्क्रीन रेसोलुशन 1024×600 था । इसमें जो प्रोसेसर इंसटाल थे वो 1.67 ghz के थे जिसकी संख्या दो थी ।
इसके अंदर इनबिल्ट 2 gb ram दी गयी थी जो ddr3 sdram की केटेगरी के थे साथ ही इसके साथ 32 gb हार्ड डिस्क भी दिया गया था जिसका आरपीएम rpm 5400 था और यह serial ata केटेगरी वाला hard drive था ।
यदि इस लैपटॉप की प्राइस की बात करे तो उस समय इस लैपटॉप का दाम 15000 रूपए थे जो की बहुत कम थे और शायद इसके ज्यादा बिकने का मुख्य कारण भी यही था और तो और क्रेडिट कार्ड के शॉपिंग पर भारी डिस्काउंट भी शामिल किया गया था ।
इसके अलावा इस लैपटॉप में win xp फ्री थी , डिस्प्लेये hd , आगे 0.3 मेगा पिक्सेल कैमरा , wi – fi , ब्लूटूथ , दूसरे अन्य मॉडल में सिम स्लॉट भी दिया गये थे और इसके खरीदने पर एक साल की की वारंटी भी शामिल हैं ।
asus mobile kaha ki company hai
हमे यह मालुम हो चूका है की asus mobile एक ताइवान देश की कम्पनी हैं जो मोबाइल बनाने के साथ कंप्यूटर और लैपटॉप का भी निर्माण करती हैं । तो आइए अब इसके सबसे चर्चित मोबाइल के बारे में भी जान लेते हैं ।
- asus zefone 5
यह मोबाइल के बारे में सायद सभी जानते होंगे क्योंकि आसुस की तरफ से 2014 में लांच किया गया आसुस ज़ईफ़ों 5 सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल था जिसका प्राइस कम होने के साथ इसके फीचर उस समय के मुक़ाबले सबसे तगड़े थे ।
इस मोबाइल की स्क्रीन साइज 5 इंच है और रेसोलुशन 720 X 1280 पिक्सेल दिया गया है जो फुल्ली टच स्क्रीन को सपोर्ट करता हैं । इसका इंटरनल ram 2gb , और स्पेस 8 gb दिया गया जिसमे अलग से 64gb मेमोरी को भी सपोर्ट करता हैं ।
इसका प्रोसेसर 1.66hz का है जो ड्यूल कोर केटेगरी में आता हैं और android 4.3 को सपोर्ट करता था । इसके पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सेल और आगे की तरफ 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया और बैटरी 2110 mah का इंसटाल है ।
निष्कर्ष (asus kahan ki company hai-asus kis desh ki company hai)
उम्मीद करता हु की आपको मेरा यह लेख asus mobile kis desh ki company hai या asus mobile company kaha ki hai या asus company belongs to which country या asus made in which country कैसा लगा हुईं अपनी राय कमेंट में जरूर बताये और किसी दूसरे सवाल को भी कमेंट में पूछ सकते हैं जिसका उतार जल्द से जल्द देने के प्रयाश किये जायेंगे धन्यवाद ।