airtel company ka malik kaun hai-airtel kaha ki company hai
आप यदि भारत के रहनेवाले हैं और मोबाइल का प्रयोग भी जरूर कर रहे होंगे तब तो आपने भारती एयरटेल ( bharti airtel ) का नाम जरूर सुना होगा । हाँ दोस्तों आज हम airtel के बारे में सुरु से अंत तक पूरी जानकारी जानेंगे ।
जिसमे एयरटेल कंपनी किस देश की है , एयरटेल का मालिक कौन है , एयरटेल की इतिहास , एयरटेल कैसे कामयाब हुआ , airtel की शिकायत केंद्र एवं आलोचना आदि सभी इस लेख में आपको पढ़ने के लिए उपलब्ध है इसलिए आपसे अनुरोध है की इस लेख को पूरा जरूर पढ़े ।
आपको सबसे पहले जानकारी के लिए बता दूँ की एयरटेल पहले सुरुवाती दिनों में केवल मोबाइल में लगनेवाले सिम का कारोबार करती थी जिसके वजह से लोग एक जगह से दूसरे जगह बात करने के अलावा इंटरनेट की सुविधा भी पा सकते थे ।
किन्तु आज के समय में यह कंपनी थोड़ी और ज्यादा एडवांस हो चुकी हैं जिसमे वह अपने कस्टमर को बैंकिंग , लोन , फाइनेंस , हेल्थ इन्शुरन्स, डीटीएच आदि की भी सुविधा देने में सक्षम हैं इसके अलावा आगे आनेवाले दिनों में कम्पटीशन होने के कारण 5g नेटवर्क को भी इनस्टॉल और चालु करनेवाली हैं ।
विश्व का कई जगह में इसके सिम का इस्तेमाल किया जाता हैं परन्तु यदि भारत की बात करें तो जिओ के बाद एयरटेल को दूसरा स्थान प्राप्त हैं यानी की जिओ के सबसे ज्यादा यूजर हैं और उसके बाद एयरटेल का नंबर आता हैं फिर वीआई तीसरे पायदान पर काबिज हैं ।
जब भारत में मोबाइल का चलन बढ़ रहा था तब के समय देश में कई तरह के विदेशी कंपनी सिम ( telecom service)की सुविधा मुहैया करा रहा थी जिसमे साल 1995 को airtel ने भी कदम रखा तो चलिए इसको जरा विस्तार से समझते हैं ।
एयरटेल कंपनी का मालिक कौन है
जब देश में दूरसंचार का कारोबार हमारे भारत में बड़े तीर्व गति से बढ़ रहा था तब एयरटेल कंपनी ने भी इस सेक्टर में अपना कदम रखने का फैसला किया और साल 1995 को एयरटेल की शुरुआत भारत में हो चुकी थी ।
airtel भारत की कंपनी है जिसकी स्थापना साल 7 जुलाई , 1994 को दिल्ली में की गयी थी और airtel के मालिक का नाम सुनील भारती मित्तल हैं । सुनील भारती मित्तल अग्रवाल परिवार से आते हैं और सुरुवाती दिनों में कम कस्टमर होने के वजह से यह कंपनी अपनी सवाल केवल दिल्ली में ही देती थी ।
लेकिन जैसे ही इस कंपनी ने अपने एक साल पुरे किये वैसे ही इस कंपनी के साथ कस्टमर की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो चुकी थी मात्र एक साल में 20 लाख से भी अधिक कस्टमर इस कंपनी के साथ जुड़ चुके थे इसलिए एयरटेल ने अपने बिज़नेस का विस्तार करने के लिए पुरे देश में अपनी सेवा देने का फैसला किया ।
- airtel malik name
उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की एयरटेल के संस्थापक सुनील भारती मित्तल जी हैं लेकिन हमारे भारत में किसी नेता का बेटा बड़ा होकर नेता ही बनता हैं लेकिन आपको मालुम हो की सुनील मित्तल एक जाने माने नेता के पुत्र थे ।
लेकिन उनकी रूचि नेता में कम बिजनेसमैन बनाने के ज्यादा थी इसलिए वे सुरुवाती दिनों में कई तरह के व्यापार में अपना हाथ आजमाया लेकिन उन्हें अपनी पहली सफलता airtel के वजह से मिली और एयरटेल के कारण ही वे पुरे दुनिया में टेलीकॉम क्षेत्र के सबसे बड़े बिजनेसमैन माने जाते हैं ।
एयरटेल की स्थापना के पहले वे अपने घर से मात्र 20000 रूपए लेकर कई तरह के व्यापार किया जिसमे कॉर्पोरेट में उन्हें सबसे ज्यादा सफलता मिली लेकिन नाम – सम्मान एयरटेल से ही मिला
-
airtel kiski company hai-airtel company ka malik
अब तक आपको मालूम चल गया होगा की एयरटेल एक भारत की जानी – मानी टेलीकॉम कंपनी हैं जिसका मुख्यालय भारत के नई दिल्ली में स्थित हैं और आपको जानकार अस्चर्य होगा की कंपनी का कारोबार देश के बाहर भी हैं जिसके अंतर्गत 18 देश में यह कंपनी अपना व्यापार करती हैं ।
मोबाइल टेलीकॉम के अलावा sunil bharti mittal की कंपनी एयरटेल ब्रॉडबैंड , डिश टीवी , सैटेलाइट टीवी , डिजिटल टीवी , आईपी टीवी , एवं फिक्स्ड लाइन का भी बिज़नेस करती हैं जो पूरी दुनिये भर में फैली हैं ।
एयरटेल अपने सुरुवाती दिनों से लेकर और जिओ नेटवर्क के आने के पहले तक सायद आपको विस्वास ना हो एयरटेल भारत में टेलीकॉम के क्षेत्र में सबसे ऊपर स्थान में थी हर साल इसके कैपिटल में बढ़ोतरी और मुनाफा लगातार बढ़ रहे थे ।
लेकिन जैसे ही जिओ ने टेलीकॉम में अपना कदम रखा वैसे ही एयरटेल के आसमान छूते प्लान धरासायी हो गए क्योंकि अब लोगों को सर्विस के साथ सस्ते प्लान भी जिओ की तरफ से मिलने लगे थे जिसके वजह से एयरटेल समेत दूसरी और भी कंपनी जैसे वोडाफोन , एयरसेल , आईडिया , आदि को बहुत बड़ा झटका लगा ।
क्योंकि लोग लगातार दूसरी कंपनी को छोड़ जिओ के साथ जुड़ते जा रहे थे और देखते ही देखते भारत में एयरटेल और जिओ को छोड़ सभी टेलीकॉम कंपनी दिवालिया हो गयी और आज के समय में केवल दो कम्पन्यां ही बची हैं जिसमे जिओ पहले और एयरटेल दूसरे स्थान पर है ।
-
एयरटेल के इतिहास
airtel की एक खासियत या थी की इस कंपनी ने हमेशा प्रतिस्पर्धा से एक कदम आगे रहने के लिए विभिन्न अत्याधुनिक रणनीतियों का इस्तेमाल किया था । यह एकमात्र ऐसी कंपनी हैं जिसके पास बिक्री , विपणन, और वित्त भवन जैसे व्यापार को छोड़कर इसके संचालन का हर हिस्सा मौजूद है।
अपने ध्यान दिया होगा तो इसके अधिकतर ऑफर्स आज भी आईबीएम , एरिक्सन , नोकिआ के एडवर्टिसमेंट में दिखाय जाते है इसलिए आपको बता दू की एयरटेल उपकरण भागीदार नोकिया और एरिक्सन एवं आईबीएम द्वारा प्रदान किया जाता है।
एयरटेल ने उच्च मात्रा और कम लागत में उत्पादन के उद्देश्य से स्मार्ट “मिनट फैक्ट्री” मॉडल बनाया था । जिसका मुख्य काम दैनिक कार्यों को आउटसोर्स करके और बिक्री, विपणन ,वित्त, और प्रबंधन जैसे मुख्य कार्यों को बनाए रखने के लिए , ब्रांड ने स्थायी व्यवसाय मॉडल का निर्माण किया जिसका बाद में बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिले ।
कंपनी के सीईओ आज के समय में गोपाल विट्टल हैं, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील मित्तल हैं, जो की स्वयं कंपनी के निर्माता हैं। एयरटेल मुख्य रूप से अपना कारोबार भारत के साथ – साथ , बांग्लादेश, श्रीलंका, अफ्रीकी महाद्वीप के कुछ देशों और चैनल द्वीप समूह में अपनी टेलीकॉम एवं अन्य सेवा प्रदान करती है।
airtel सब्सक्राइबर्स के मामले में दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर में से एक हैं, और पुरे दुनिया में 20( एयरटेल इंडिया , श्रीलंका एयरटेल , बांग्लादेश एयरटेल , बुर्किना फासो, चाड, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, कांगो गणराज्य, गैबॉन, घाना, केन्या, मेडागास्कर, मलावी, नाइजर, नाइजीरिया, रवांडा, सेशेल्स, सिएरा लियोन, तंजानिया, युगांडा और जाम्बिया ) से अधिक देशों में इसकी व्यावसायिक उपस्थिति देखने को मिलती है।
-
एयरटेल का मार्किट रणनीति
विश्व में फेमस संगीतकार ए आर रहमान के मदद से एयरटेल थीम गीत सामने आया जो ग्राहकों के बीच हिट साबित था। इस धुन के वजह से एयरटेल के इतिहास में एक अनूठी जगह बनाने में सफल हुआ । वैश्विक पहचान स्थापित करने के लिए 2010 में एयरटेल कंपनी ने एक नए लोगो और एक नए थीम गीत के साथ खुद को रीब्रांड किया।
आज के समय कंपनी 2जी, 3जी और 4जी एवं 5 जी वायरलेस सेवा,फिक्स्ड लाइन टेलीफोनी ,हाई स्पीड इंटरनेट, और डीटीएच सेवाओं जैसे विभिन्न उत्पादों की पेशकश कर रही है। 19 वर्षों की अपने छोटे कार्यकाल में, कंपनी भारत के एक शहर में मोबाइल टेलीफोनी सेवाओं को परिचालन करते हुए विश्व के 20 से अधिक देशों में अपने सर्विस मुहैया करने के लिए चली गई।
आपको मालूम हो की 250 मिलियन से अधिक ग्राहकों के आधार के साथ दुनिया में चौथा सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर कंपनी है जिसकी सफलता की कहानी हमेशा उन लोगों को प्रेरित करेगी जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं।
- एयरटेल की आलोचना
बैंगलोर स्थित एक इंटरनेट ब्लॉगर ने भारती एयरटेल एनएसई 0.20% पर ग्राहकों की गोपनीयता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और मुख्य वजह में उन्होने बताया की जब वे टेल्को के 3 जी नेटवर्क का उपयोग करके वेब पेज पर जाते हैं, तो वेब ब्राउज़र में एक रहस्य जावास्क्रिप्ट कोड को गुप्त रूप से इन्सर्ट कर उनके गोपनीयता को चुराने के इल्जाम लगाया ।
जिसके प्रूव दिखाने के लिए ब्लोग्गर ने आईपी पता , स्क्रिप्ट्स आदि सभी को सामने रखा जिसके जवाब में एयरटेल ने जवाब दिया की जो स्क्रिप्ट्स या आईपी अड्रेस दिए गए वे सभी यूजर द्वारा इस्तेमाल हो रहें डाटा को ट्रक करने के लिए है जिससे कितना डाटा उपयोग हो रहा हैं उसका पता कम्पनी को चल सके ।
FAQS- airtel ke malik ka naam
Q – airtel का प्रीपेड के लिए कस्टमर सपोर्ट नंबर क्या हैं ?
A – 9810198101
Q – एयरटेल पोस्टपेड के लिए कस्टमर सपोर्ट नंबर कितना हैं ?
A – 9810012345
Q – airtel sim ka malik kaun hai / airtel company ka malik ka naam
A – सुनील मित्तल
Q – airtel dth कस्टमर केयर नंबर क्या हैं ?
A – आप अपने एयरटेल मोबाइल सिम के द्वारा 12150 पर कॉल करके dth से जुड़े कोई भी सवाल का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं ।
निष्कर्ष (airtel company ka malik kaun hai-airtel kaha ki company hai)
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख airtel ke malik ka naam kya hai या airtel company ka malik ka naam kya hai कैसा लगा हमें अपनी राय कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और यदि आपके कोई सवाल हैं तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते हैं जिसका जल्द से जल्द देने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद ।