1 volt me kitne watt-tubelight kitne watt ka hota hai
दोस्तों आज हम इस लेख में एक वोल्ट में कितना वाट होता हैं जानेंगे जिसमे उदाहरण के रूप में tubelight कितना वाट का होता हैं उसके बारे में भी चर्चा करूँगा जिससे आपको समझने में बहुत आसानी होगी इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ।
इस इसे में आगे चर्चा करने से पहले मैं आपको एक बात बता दू की watt की जानकारी निकालने के लिए हमे दो जरुरी value की जरुरत पड़ती हैं जिसमे volt और ampere मुख्य हैं इसलिए इस सवाल में ampere की वैल्यू अनुपस्थिति हैं लेकिन मैं एक उदाहरण की मादा से इसे कैसे निकाला जाता हैं उसके बारे में बताऊंगा ।
इसलिए चाहे वाल्ट कितन भी हो यदि उसके साथ आपके पास एम्पेयर की वैल्यू मौजूद हैं तो बड़े आसानी से वाट में कन्वर्ट किया जा सकता हैं । मान लीजिये की मेरे पास कोई इलेक्ट्रिक डिवाइस जो 1 volt और 10 ampere पर काम करता हैं ।
इसी इक्वीसन को अब हम वाट में बदलेंगे क्योंकि हमारे पास अब एम्पेयर और वोल्ट दोनों मौजूद हैं इसलिए यदि हम इन दोनों को आपस में गुना करे तो जो अंक हमे प्राप्त होंगे उसे वाट कहा जायेगा इसलिए 1 X 10 = 10 इस सवाल में हमारा वाट 10 होगा ।
उम्मीद हैं आपको अभी तक इस उदाहरण के द्वारा मालूम चल गया होगा की वाट की वैल्यू या फिर 1 volt में कितना वाट होता हैं और इसे कैसे निकलते हैं बस हमे एम्पेयर और वोल्ट को आपस में गुना करना होगा ।(1 volt me kitne watt-tubelight kitne watt ka hota hai)
ट्यूब लाइट कितने वाट का होता हैं -tube light kitne watt ka hota hai
मेरे इस tubelight के उदाहरण से आप बिजली से चलने वाले कोई भी उपकरण का वाट का मान बड़े आसानी से निकाल सकते हैं और साथ में महीने तक का कोई उपकरण कितन बिजली खपत करता है उसे भी निकालना सिख सकते हैं ।
- PHILIPS 10W -02 Feet-Tube Light
जैसा की आपको मालूम चल गया होगा की यह ट्युब लाइट 10 वाट का है लेकिन अब हम कैसे इसका एम्पेयर कैसे निकाले तो इसके लिए जैसा की हम जानते हैं की tubelight को चालू कराने के लिए 220 वाल्ट की जरूर पड़ती है जिसमे वाट को 220 वोल्ट में भाग देने पर एम्पेयर पता लगा जायेगा जो 0.04 एम्पेयर आएगा ।
अब हम यह जानेंगे की यदि इस tubelight को एक महीने प्रयोग करेंगे तो कितना बिल हमे सिर्फ इस tubelight के लिए देना होगा मान लीजिये की रोज इस tube light को यदि 15 घंटे इस्तेमाल किया जाता हैं ।
तो महीना में 30 X 15 = 450 घंटे इस ट्युब लाइट का प्रयोग किया जाता हैं यदि हम 450 घंटे X 10 watt को गुना करे तब 4500 वाट का मान मिल जाता है और हमे मालुम हैं की 1000 वाट को 1 यूनिट कहा जाता हैं ।
यदि आपके शहर एक यूनिट का बिल 9 रूपए लिया जाता हैं तो इस tubelight के लिए आपको 4.5 x 9 = 40.5 रूपए महीने में देने होंगे और इसी तरह आप कोई भी घरेलु इलेक्ट्रिक वस्तु कामां महीने में निकाल सकते हैं ।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा यह लेख बहुत पसंद आया होगा जिसमे मैंने volt को watt में कैसे बदलते हैं उसके बारे में बताया हैं यदि आपके कोई सवाल हैं तो कमेंट में जरूर पूछे जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने के प्रयाश किये जायेंगे धन्यवाद ।