vivo kaha ki company hai-विवो कंपनी कहां की है-विवो कंपनी का मालिक कौन है
दोस्तों आज इस आर्टिकल में एक ऐसे मोबाइल कंपनी के बारे में जानने वाले हैं जिसने बहुत ही कम समय में एक नया मुकाम हासिल किया हैं जिसके उच्चाइयों को छूना किसी दूसरे कंपनी के लिए इतना आसान नहीं हैं जी हाँ दोस्तों आज हम vivo किस देश की कंपनी है या vivo kis desh ki company hai इसके बारे में जानेंगे ।
वीवो का सफलता का राज इसी बात से लगाया जा सकता हैं की हमारे भारत में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों में हर चौथा आदमी वीवो यूजर होता हैं और इसके सफल होने का मुख्य कारण इसके मार्किट स्ट्रैटेजी हैं जो इसे सबसे अलग और ख़ास बनाती हैं ।
इसके साथ ही हम कुछ और पहलु पर भी जानेंगे जिसमे वीवो का इतिहास , vivo का मालिक कौन हैं , वीवो की सबसे ज्यादा बिकनेवाली मोबाइल , वीवो कस्टमर सपोर्ट कैसा हैं आदि इन सभी को जानना आपके लिए उपयोगी हो सकता हैं इसलिए इस लेख को पूरा अवस्य पढ़े ।
- वीवो कंपनी कहा की है-vivo kahan ki company hai
आपको जानकार आस्चर्य होगा की वीवो मोबाइल bbk electronics की सहायक कंपनी जिसके अंतर्गत realm me , mi ,redmi , oppo , oneplus आदि सभी कपनियां भी आती हैं और यह चीन की जानेमानी कंपनी हैं जो मोबाइल के निर्माण करती हैं ।
अतः हम यह कह सकते हैं की वीवो चीन की कम्पनी हैं जिसका मुख्यालय चाइना के डोनगुआन शर में स्थित हैं । वीवो चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्मात कंपनी है जो इतने कम समय में 12000 लोगों को रोजगार दे चूका हैं । लेकिन यह अलग – अलग देश में अपना व्यापार करती हैं इसलिए सभी जगह का जरुरत पूरा करने के लिए इसके ceo अलग हैं ।
vivo history in hindi-vivo kaha ki company hai-विवो कंपनी कहां की है-विवो कंपनी का मालिक कौन है
सबसे पहले वीवो का मालिक कौन है इसके बारे में जान लेते हैं । vivo का मालिक का नाम शेन वे (shen wei) हैं जिनहोने वीवो कंपनी को साल 2009 में स्थापित किया था लेकिन इसे कामयाबी एसीआई देश में अपने प्रोडक्ट को मार्केटिंग करने के बाद ही मिली थी और आज के समय में एशिया का सबसे बड़ा स्मार्टफ़ोन मैनुफ़ैक्चर प्लांट में गिना जाता है
आपको जानकार हैरानी होगी की मात्र 7 साल के अंदर 2015 की पहली तिमाही में, वीवो 10 स्मार्टफोन निर्माताओं में की सूचि में आ चूका था जिसकी वैश्विक बाजार हिस्सेदारी 2.7 प्रतिसत थी ।2009 में वीवो की स्थापना के बाद दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में वीवो ने विस्तार किया
2014 को अंतर्राष्ट्रीय विस्तार में शुरू हुआ जब थाईलैंड के बाजार में प्रवेश किया था । फिर इसके बाद Malaysia , Philippines , India, Indonesia, Myanmar,Thailand, and Vietnam आदि इन देशों में तेजी से विस्तार किया
2017 में विवो ने लाओस,रूस, श्रीलंका,हांगकांग, ताइवान, ब्रुनेई, मकाऊ, कंबोडिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल आदि के स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश किया इसके बाद वीवो ब्रांड वर्तमान में सभी देश में तेजी से विकास और लोकप्रियता के लिए सराहनीय है
- मार्केटिंग
अक्टूबर 2015 में, विवो 2016 सीज़न में शुरू होने वाले दो साल के सौदे के तहत ipl का शीर्षक प्रायोजक बन गया । फिर 2017 के सौदे में 2022 तक बने रहने के लिए सहमति बनी लेकिन 2020 में चीन के साथ मनमुटाव के वजह से bcci की वीवो के साथ जुड़े रहने पर आलोचना भी हुई जिसके कारण वीवो के साथ सम्बद्ध तोड़ने पड़े ।
2017 में फीफा वर्ल्ड कप आधिकारिक स्मार्टफोन ब्रांड बनने के लिए प्रायोजन समझौते पर हस्ताक्षर हुए जिसम अवधि 2022 तक तय की गयी लेकिन इसके बाद में इस अवधि को और बढ़ाने के लिए यानी 2024 तक सहमति बनी
वीवो की imei वाली कहानी
आज के समय में आपके मोबाइल का डाटा चोरी होना किसी परेशानी से कम नहीं हैं क्योंकि उसमे आपके पर्सनल फाइल , फोटो , वीडियोस , के साथ – साथ बैंक के एप भी हो जिसके कारण कभी आपके पैसे में सेंध लगाया जा सकता हैं
इसके कारण मेरठ पुलिस ने यह कदम 2020 को उठाया था । अब इस काहनी को पूरा जान लेते हैं जब एक मेरठ के पोलिस जो की एक वीवो मोबाइल यूजर था उसके मोबाइल खराब होने पर मरम्मत के लिए सर्विस सेण्टर में दिया
लेकिन बावजूद इसके उसका मोबाइल ठीक से काम नहीं कर रहा था और जब उन्होंने मोबाइल के और बॉक्स में दिए गए imei नंबर को चेक किया तो दोनों अलग थे इसलिए उन्होंने तुरंत इस समस्या को साइबर ब्रांच समक्ष रखा
उन्होंने अपना मोबाइल साइबर क्राइम ब्रांच को सौपा जहां वीवो की साड़ी पोल खुल चुकी थी जिसमे कीबेरकरीमे ब्रांच ने यह निष्कर्ष निकाल की पुरे भारत में इस्तेमाल हो रहे 13500 से अधिक मोबाइल एक ही imei पर काम कर रहे थे
जैसा की हर कोई जानता है की दुनिया में जितने भी मोबाइल है वे सभी अलग imei के होते हैं जिसका ख़ास मकसद होता है मोबाइल के चोरी होने पर , या फिर ट्रैकिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं जो भारत के कानू के हिसाब से एक घोर अपराध हैं
इसके फलस्वरूप मेरठ पुलिस ने कथित तौर पर वीवो इंडिया के नोडल अधिकारी हरमनजीत सिंह को सीआरपीसी की धारा ९१ के तहत नोटिस दिया और भारतीय दंड संहिता की धारा ४२० के तहत मामला भी दर्ज किया। इन सभी में दूरसंचार की सुविधा देनेवाली कम्पनी का अहम् रोल था उन्होंने ने ही 13500 एक imei की लिस्ट जारी की थी
vivo बेस्ट सेलिंग फ़ोन
जितने भी अभी तक मोबाइल कंपनियां हैं उनमे कोई न कोई एक ऐसा मॉडल जरूर होगा जो उन्हें एक नाये मुकाम तक ले गया होगा जिसके सबसे ज्यादा पसंद किये जाने के साथ उसके खूब यूनिट भी जरूर बीके होंगे उन्ही में से वीवो के भी कुछ मॉडल निचे देख सकते हैं ।
- vivo X6S Plus
वीवो ने इस मॉडल को मार्च , 2016 को लांच किया था जिसका वजन 170 ग्राम और ड्यूल सिम वाला फ़ोन था । इस फ़ोन का प्राइस 30 से 35000 रूपए के आस पास था जो की एक बहुत ही चर्चित फ़ोन था ।
यदि इसके डिस्प्ले की बात करे तो सुपर amoled वाला एक 507 इंच का फोन था जिसका रेसोलुशन 1080 x 1920 pixels दिया गया था । इसका प्रोसेसर Qualcomm MSM8976 Snapdragon 652 इनस्टॉल था जिसके चलाने के लिए एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया और साथ में gpu Adreno 510 भी दिया गया ।
इस मोबाइल में 4gb ram और 64gb मेमोरी दी गयी थी और कैमरा पीछे की तरफ 16 और आगे 8 मेगा पिक्सेल देखने को मिलते हैं और इसके मुख्य सेंसर Fingerprint (rear-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass है । 3000 mAh की बैटरी दी गयी जिसको 18 वाट फ़ास्ट चार्ज का सपोर्ट भी मिल जाता हैं जिससे बैटरी चार्ज करने में ज्यादा वक़्त नहीं लगता ।
यदि कलर की बात करे तो Silver, Gold, Rose Gold रंग में मौजूद थे । जब यह फोन में लांच हुआ था तब एक तरह से यह मोबाइल फ्लैगशिप की केटेगरी में आता हैं और पर्स भी इसके थोड़े ज्यादा थे ।
-
vivo X21 UD
इस मोबाइल को मार्च , 2018 को लांच किया गया था जिसका वजन 156 ग्राम और 2 सिम्वाला फोन था । इसका डिस्प्ले सुपर amoled एवं रेसोलुशन 1080 x 2280 pixels था और गोरिल्ला 3 गिलास का सपोर्ट भी मिलता है
चंकी इसमें एंड्राइड 8 इनस्टॉल किया गया था जिसे चलाने के लिए Qualcomm SDM660 Snapdragon 660 का प्रोसेसर दिया गया और Adreno 512 gpu दिया गया था । ram 8gb और मेमोरी 128 देखने को मिलतेंहैं
पीछे दो कैमरा 12 और 5 एवं आगे 12 मेगापिक्सेल की कैमरा दी गयी है । इसके मुख्य सेंसर Fingerprint (under display, optical), accelerometer, proximity, compass एवं बैटरी 3500 mah जिसको चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्ज का सपोर्ट भी मिलता है
- vivo X70 Pro+
अब बात करते है वीवो 5g फ़ोन की जो 2021 में सितम्बर में लांच किया गया । यह 2 नैनो सिम वाला फ़ोन है जिसका वजन 209 ग्राम और 30 मिनट तक IP68 dust/water resistant वाला फोन हैं जिसका प्राइस 80000 रूपए है
इसका डिस्प्ले LTPO AMOLED हैं जिसका रेसोलुशन 1440 x 3200 pixels दिया गया हैं । सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm SM8350 Snapdragon 888+ 5G दिया गया है जिसे चलाने के लिए Android 11 का सपोर्ट और gpu Adreno 660 समलित है
यह तीन वेरिएंट 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM में मौजूद हैं । इस मोबाइल में कैमरा में सबसे ज्यादा जोर दिया गया हैं जिसके पीछे चार 50 , 48 , 12 एवं 8 मेगापिक्सेल का एवं आगे 32 दिया गया हैं
सेंसर के रूप में Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum देखने को मिलते हैं और बैटरी नॉन रिमूवेबल 4500 mah की दी गयी है जिसको चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्ज का सपोर्ट मिलता हैं जो 55 वाट का है और वायरलेस चार्ज भी कर सकते हैं
FAQS-
Q – वीवो का कस्टमर केयर नंबर क्या हैं ?
A – 1800-102-3388 / 1800-208-3388
Q – पटना में वीवो का सर्विस सेंटर कहाँ हैं ?
A – Magadh Naresh Building, Opp-Sbi, Kankarbagh Main Road, Patna-800020 / मोब – 9264192037
Q – vivo का लखनऊ में सर्विस सेंटर कहाँ हैं ?
A – Ground Floor, N-19-23, Sector- C, Sant Market Chauraha, Mahanagar, Lucknow, Uttar Pradesh- २२६००६। / mob- 052-23522723
Q – कोलकाता में वीवो का सर्विस सेंटर कहाँ हैं ?
A – 3 Flr Anar Chamber BN Sarkar Sarani Chowringhee Ab. Canara Bank Nr Hotel Majestic Kolkata WB 700072 / 033-46049444
Q – रांची में vivo का service centre कहा हैं ?
A – 5Th Floor Nilamber, North Office Para, Doranda, Ranchi, Jharkhand / mob- 0651-2411176
आज के समय में वीवो की पूरी दुनिया में 5 मनुफक्टोरे प्लांट स्थापित कर लिए हैं जिसमे चीन (चोंगकिंग), चीन (डोंगगुआन), भारत (नोएडा), बांग्लादेश (ढाका) और इंडोनेशिया (तंगेरांग) वैश्विक विनिर्माण आधार (ब्रांड अधिकृत विनिर्माण केंद्र सहित) हैं।
आपको जानकार हैरानी होगी की यह सभी प्लांट को मिलाकर सालाना 200 मिलियन मोबाइल का निर्माण किया जाता हैं और वीवो के पास ४०० मिलियन से भी अधिक उपयोगकर्ता हैं जो ५० से अधिक देशों और क्षेत्रों को कवर करने में सक्षम हैं ।
निष्कर्ष
आपको मेरा यह लेख vivo kaun se desh ki company hai या vivo mobile kis desh ka hai कैसा लगा आप अपने कोई भी राय हमे कमेंट के जरिया बता सकते है और कोई भी सवाल को भी पूछ सकते है जिसका उत्तर जल्द देने के प्रयाश किये जायेंगे धन्यवाद ।