two switch one socket connection in hindi

two switch one socket connection in hindi

क्या आप एक ऐसा electric board बनाना चाहते है जिसमे दो स्विच और एक पिन सॉकेट का कनेक्शन हो तो आपको मैं आज इस लेख में इमेज के साथ पुरे विस्तार से इसके कनेक्शन के बारे में बतानेवाला हूँ जिसे बनाना बेहद आसान हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े तभी आप सही तरिके से कनेक्शन करना सिख पाएंगे ।

2 switch 1 socket connection के लिए सबसे पहले आपको कुछ इलेक्ट्रिक पुर्जे एक जगह जमा करने होंगे जिसमे मुख्य रूप से एक इलेक्ट्रिक बॉक्स , दो स्विच , एक फाइव पिन सॉकेट , कुछ तार , टेप , टेस्टर या पेचकस आदि की जरूररत पड़ेगी ।

सबसे पहले बोर्ड में सभी पुर्जे अच्छी तरह से फिक्स करे यदि बोर्ड में पुर्जे इनस्टॉल करते समय स्विच को एक तरफ और सॉकेट को बिच में ना लगाकर साइड में लगाएंगे तो उसका वायरिंग करने में आसानी होगी जैसा की निचे इमेज में देख सकते हैं ।

two-switch-one-socket-connection-in-hindi

अब स्विच को सबसे पहले ऊपर वाले पिन को आपस में एक तार के मदद से जोड़ ले इसके बाद सॉकेट के बगल वाले स्विच के निचे बचे खाली पिन में एक तार को सॉकेट के दाए तरफ वाले पिन में जोड़े ।

अब सॉकेट के बचे बाए तरफ पिन में न्यूट्रल का कनेक्शन करना होगा जिसके लिए नेउतरल के तार को डायरेक्ट जोड़ ले इस तरह आपका सर्किट पूरा हो जायेगा लेकिन अभी भी एक स्विच का क्यूनेशन नहीं किया गया जिसमे आप चाहे तो उसमे फैन , लाइट आदि को जोड़ सकते हैं ।

इसके बाद मैं आपको एक और सर्किट के बारे में बताना चाहूंगा जो एक तरह से एडवांस कनेक्शन हैं जिसमे मैं आपको एक इंडिकेटर लगाना के बारे में बताऊंगा जो घर में बिजली की उपस्थिति के बारे में बताएगा ।(two switch one socket connection in hindi)

two way switch connection diagram in hindi

two switch one socket connection with indicator

ऊपर दिए गए बोर्ड अच्छा विकल्प है लेकिन बिजली का चले जाने के बाद आपको पता ही नहीं लग पायेगा इसलिए बेहतर यही होगा की एक इंडिकेटर का उपयोग करे हाँ यह सही हैं की सिर्फ एक इंडिकेटर के वजह से आपको बोर्ड थोड़ा बड़ा लेने के साथ इसके कनेक्शन के बारे में जानना बहुत जरुरी हैं

two-switch-one-socket-connection-in-hindi-1

इस बोर्ड में आपको एक जानकारी दे दू की ऊपर इमेज में दिखाया गया लाल लकीर फेज वायर को सम्बोधित करता हैं और निचे काले रंग की लकीर न्यूट्रल वायर को दर्शाता हैं इसलिए कन्नेक्शन करते वक़्त कोई गड़बड़ी ना होने पाए इस बात का ख्याल जरूर रखें

एक जरुरी बात आपको बता दू की सॉकेट का कनेक्शन करते समय हमेशा दाए तरफ लाल तार यानी फेज को जोड़े और बाए तरफ न्यूट्रल का कनेक्शन करे । जैसा की हम जानते है की इंडिकेटर के अंदर एक बल्ब होता है जिसे न्यूट्रल और फेज देने के बाद जलता है

इसलिए इंडिकेटर में दोनों तार को जड़ ले इसके बाद वहां से न्यूट्रल वायर को सॉकेट के बाए तरफ जोड़े और फेज के तार को दोनों स्विच के ऊपर पिन में जोड़े । अब सॉकेट से मजदीक स्विच के नीचेवाले पिन को सॉकेट के दाए तरफ जोड़ ले

इस तरह आपका बोर्ड का कनेक्शन पुर हो जायेगा और अंत में एक कनेक्शन बचा हुआ है जिसमे फैन या लाइट के वायर जोड़ सकते हैं इसके कनेक्शन को करते वक़्त फेज के तार को अंत में जोड़ने का प्रयाश जरूर करे

निष्कर्ष 

आपको मेरा यह लेख 2 switch 1 socket wiring diagram कैसा लगा इसके बारे में आप अपनी राय को कमेंट के माध्यम से हमे जरूर बताये और किसी परेशानी को भी हमारे साथ कमेंट में बता सकते है जिसका सलूशन जल्द निकलने का प्रयाश किया जायेगा धन्यवाद

Leave a comment