tulsi ark ke fayde-तुलसी अर्क के फायदे-पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे/नुक्सान

tulsi ark ke fayde-तुलसी अर्क के फायदे-पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे/नुक्सान

दोस्तों आज हम इस लेख में तुलसी अर्क  के साथ तुलसी के मुख्य गुण अथवा उसके ज्यादा उपयोग से होनेवाले नुक्सान के बारे में भी जानेंगे । इससे पहलेआपको बता दू की तुलसी एक अवषधीय पौधा और हिंदी धर्म में इस पौधे का महत्व बहुत ज्यादा हैं ।

धार्मिक महत्व के रूप में इस पौधे की हिन्दू घरों में उपस्थिति देख सकते हैं अथवा हिंदू लोग तुलसी की पूजा करते हैं । वैसे आयुर्वेद में तुलसी के दो प्रकार का विवरण पढ़ने को मिलता हैं ।

हरी तुलसी जिसे राम तुलसी के नाम से जानते है और दूसरा काली तुलसी जिसे हम कृष्ण तुलसी के नाम से जानते है । इन दोनों के औसधि गुण में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता हैं और दोनों ही हमारे सेहत के लिए गुणकारी होते हैं ।

ऐसा माना जाता है की यदि तुलसी को आँगन में लगाते है तो मलेरिआ के मच्छड़ नहीं आते है और  रोज सुबह इसे यदि खाली पेट सेवन किया जाए तो कई तरह के रोग से हमे छुटकारा मिल जाता हैं । यदि होने के साथ इसका सेवन किया जाए तो इसके परिणाम और भी ज्यादा अच्छे मिलते हैं ।

तुलसी में पाया जानेवाला पोषक तत्व ,

इस पौधे की जानकारी को आगे बढ़ाते हुए अब हम इसके मुख्य पोषक तत्व को जानेंगे अतः इसमें मुख्य रुप से कैल्शियम, विटामिन सी, जिंक, आयरन और क्लोरोफिल पाया जाता है और इसके अतिरिक्त  तुलसी में टारटरिक,  सिट्रिकएवं मैलिक एसिड पाया जाता है।

तुलसी द्वारा रोग के रोक थाम,

तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं एवं पेट की समस्याओं समेत कम भूख लगने, पेट में गैस , किडनी से जुड़ी समस्या, वाटर रिटेंशन, दाद आदि से आराम दिलाने में अहम् भूमिका निभाती है।

ग्रीन टी बेनिफिट्स  अश्वगंधा के लाभ 

tulsi ark ke fayde in hindi-(tulsi ark ke fayde-तुलसी अर्क के फायदे-पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे/नुक्सान)

वैसे तुलसी अर्क का फायदे बहुत सारे हैं परन्तु उनमे जो महत्वपूर्ण लाभ है उसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया हैं जिसे आप पढ़कर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

  • सक्रमण से सुरक्षा 

हमारे शरीर में होनेवाले कई प्रकार के संक्रमण जैसे कि काटने से संक्रमण ,मूत्राशय संक्रमण, , त्वचा संक्रमण , घाव संक्रमण आदि के उपचार के लिए तुलसी का तेल उपयोग किया जाता है जिसके इस्तेमाल से हम वायरल संक्रमण के बीमारी को भी ठीक  कर सकते हैं।

  • पाचन क्रिया में मददगार 

तुलसी अर्क में वायुनाशी गुण (tulsi ark benefits in hindi)की अधिकता पायी जाती हैं जिसके कारण इसके उपयोग से कब्ज, पेट फूलने, अपच और ऐंठन जैसी बिमारी से आराम पा सकते हैं। गैस अथवा आँतों के दर्द से जूझ रहे पीड़ित भी इसके सेवन से आराम पा सकते हैं जिसमे यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

  • उलटी के रोक थाम में 

जैसा की हम जानते है की मॉर्निंग सिकनेस का मुख्य लक्षण है उल्टी है एवं आँखों के देखभाल के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है । तुलसी अर्क उल्टी या मतली को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।इसके इस्तेमाल से आप उल्टी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

  • सर्दी एवं जुकाम में 

जुकाम एवं सर्दी  में भी आप तुलसी अर्क का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं । इसके अलावा tulsi ark इन्फ्लुएंजा और सर्दी के समय होनेवाले बुखार के इलाज में भी बहुत उपयोगी शाबित होता है और साथ में काली खांसी के इलाज के लिए भी तुलसी का इस्तेमाल किया जाता है जिसके उपरान्त हमे आराम की अनुभूति होती हैं ।

फिगारो आयल लाभ  tea – tree आयल लाभ 
  • खुजली के लिए 

तुलसी का तेल को किसी कीड़े के काटने या सांप के डंक के कारण हो रही खुजली को दूर करने का सबसे बढ़िया रामबाण इलाज है । इससे आप इस तरह के खुजली से छुटकारा पाकर अपने लिए बेहतर उपचार कर सकते हैं।आम तौर पर साधारण  खुजली के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

  • अस्थमा में उपचार के लिए 

अस्थमा जैसी गंभीर बिमारी को दूर करने में भी तुलसी अर्क की भूमिका अहम् होती है।इसके आलावा साइनस एवं ब्रोंकाइटिस संक्रमणों के इलाज में भी तुलसी अर्क का इस्तेमाल किया जाता है । तुलसी के इस्तेमाल से श्वसन संबंधी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है।

  • तनाव दूर करने में 

इसके सेवन से उदासी,  सिरदर्द, मानसिक थकान, , अवसाद और तनाव जैसी बीमारी का भी उपचार कर सकते हैं क्योंकि ये मानसिक शक्ति प्रदान करने के साथ – साथ रक्त परिसंचरण में भी सुधार करने में सक्षम है।

  • दर्द से राहत 

tulsi ark का इस्तेमाल पेन किलर के रूप में भी किया जा सकता है अथार्त इसमें घावों, मोच, गठिया, चोटों, और अन्य समस्याओं को दूर करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है एवं जले स्थान पर भी इसे लगाकर तुरंत आराम पाया जा सकता है।

  • मुहांसो के लिए 

गुलाबजल, चन्दन पाउडर, तुलसी अर्क, और नींबू के रस का प्रयोग कर इससे बने फेसपैक की मदद से बार-बार निकलने वाले मुंहासों से लगाम लगा सकते हैं। इसका इस्तेमाल से थोड़ी परेशानी होगी परन्तु आप त्वचा पर मालिश करके मुहांसे से हमेशा के लिए छुटकारा प् सकते हैं और इससे त्वचा सुन्दर दिखती है।

  • बालों के लिए 

रुसी, सूखे बाल, और खुजली से आप दिक्कत में हैं तो नारियल के तेल के साथ तुलसी अर्क को मिलाकर इस्तेमाल करने से राहत मिलेगी ।

योगर्ट के फायदे  साफी सिरप बेनिफिट्स 

तुलसी ड्रॉप्स के फायदे- punch tulsi drop

यदि आपके पास तुलसी का पौधा नहीं है या फिर इसका तजा पत्ता इस्तेमाल करने में अश्मर्थ है तो आपको निश्चित ही डॉक्टर के परामर्श के बाद तुलसी ड्राप का आयोग करना चाहिए इससे होने वाले लाभ का बारे में निचे बताया गया हैं ।

  • शरीर के प्रतिरोधक क्षमता में 

पंच तुलसी ड्राप के निरंतर सेवन से हमारे शरीर की रोग प्रतरोधक क्षमता बढ़ जाती हैं जिससे फ्यूचर में होने वाले कई तरह के बिमारी या सक्रमण से बचा जा सकता हैं । मुख्य रूप से इसमें एंटीसेप्टिक , एंटीबायोटिक , कवकनाशक गुण पाए जाते हैं।

जिसके मदद से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती हैं । इसलिए जो लोग प्रतिरोधक क्षमता के शिकार है उन्हें इसके सेवन से बहुत फायदा होता हैं अतः उन्हें जरूर इसका सेवन करना चाहिए ।

  • खासी एवं जुकाम में 

कुछ दिन के निरंतर उपयोग से खासी , जुकाम , गले की खराश आदि से तुरंत आराम मिलता हैं । इसमें पाए जानेवाले गुण की मदद से कफ को पतला होने में आसानी होती हैं जिससे खासी या सर्दी की परेशानी से छुटकारा मिलता हैं ।

  • अवसाद और मानसिक तनाव के लिए 

यदि आप पंच तुलसी का इस्तेमाल नियमित तौर पर कर रहे हैं तो आपको निश्चित ही डिप्रेसन या फिर किसी तरह के तनाव इ जल्द आराम मिल जाता है क्योंकि एक शोध में यह पाया गया है की पांच तुलसी में पाए जानेवाले एंटीडिप्रेसेंट और एंटीएग्जाएटी वाले गुण से अवसाद जैसी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं ।

ग्राइप वाटर लाभ  tsh test क्या है 
  • आँखों का देखभाल के लिए –(tulsi ark ke fayde-तुलसी अर्क के फायदे-पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे/नुक्सान)

पंच तुलसी के सेवन से आँखों पर सकरात्मक प्रभाव पड़ता हैं क्योंकि इसमें पायेजानेवाले एन्टीबैक्टेरिअल एवं एंटीसेप्टिक गुण की वजह से आँख से जुडी हर तरह की परेशानी से छुटकारा मिलती हैं और इसके अलावा आँख समन्धि अन्य बीमारिसे भी रक्षा करता हैं ।

  • डाइबिटीज के लिए फायदेमंद 

पंच तुलसी ड्राप का उपयोग कर मधुमेह जैसी बिमारी को कंट्रोल किया जा सकता हैं लेकिन इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से इस विषय के बारे में जरूर पूछे तब जाकर प्रयोग करे ।

जैसा की हम जानते है की इसमें एंटीबायोटिक के गुण पाए जाते हैं जिसके मदद से शरीर में इन्सुलिन की मात्रा में बढ़ोतरी होती हैं और इसके कारण रक्त में शुगर की मात्रा को कम किया जा सकता हैं ।

  • दिमागी बिमारी के इलाज में 

आम तौर हमे पता है की punch tulsi में एंटी डेप्रिसिएंट गुण पाए जाते हैं जिसके मदद से हर तरह की दिमागी बिमारी को दूर किया जा सकता हैं । इसके निरंतर उपयोग से दिमाग शांत रहने के साथ दिमाग की कार्य क्षमता में भी विर्धि होती हैं ।

  • हाई ब्लड प्रेशर के लिए 

यदि आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज है तो डॉक्टर के परामर्श के बाद तुलसी पंच ड्राप का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर पाए जानेवाले एंडोथेलिन एंजाइम हमारे शरीर में सकरात्मक प्रभाव डालता है जिससे हमारा हाई ब्लड प्रेशर का परेशानी कंट्रोल में रहती हैं ।

पंच तुलसी का उपयोग कैसे करे 

सबसे पहले एक गिलाश हलके गुनगुने पानी में इसके 5 बून्द डाले या फिर छाए के साथ भी उपयोग कर सकते हैं और इस तरह से उपयोग करने पर जल्दी असर दीखता हैं ।

तुलसी रस के फायदे-tulsi ka ras

तुलसी के उपयोग  के बारे हमने ऊपर अभी तक बहुत कुछ जाना है लेकिन अब हम तुलसी का रस के इस्तेमाल के बारे में जानेंगे जिससे आपको तुलसी के अतिरिक्त गुण के बारे में भी पता चल जायेगा ।

सर्दी के दौरान होनेवाले हलके बुखार से आराम पाने के लिए थोड़ी मिश्री , काली मिर्च एवं तुलसी के रस के साथ काढ़ा बनाकर सेवन करने से बुखार एवं सर्दी से आराम मिला हैं और आप चाहे तो इसके गोली बनाकर भी उपयोग कर सकते हैं ।

  • दस्त की शिकायत में 

अगर आप दश्त की समस्या से परेशान है तो तलसी रास आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं और इलाज के रूप में थोड़ा पिसा हुआ जीरा को तुलसी रस के साथ मिलाकर दिन भर में 4 से 5 बार चाटकर प्रयोग करे ऐसा करने से दस्त में आजम मिलता हैं ।

  • सांस की दुर्गन्ध के लिए 

सबसे पहले मैं आपको यह बता दू की तुलसी नेचुरल औसधि(tulsi ras benefits in hindi) है जिसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं लेकिन यदि कोई दवा का सेवन कर रहे हैं तो इसके इस्तेमाल के बारे में अपने चिकित्सक से जरूर पूछे ।

सांस की दुर्गन्ध को दूर करने के लिए तुलसी रश का इस्तेमाल किया जा सकता हैं या फिर आप अपने सुविधा अनुसार कच्चे तुलसी को अच्छे से धोकर भी प्रयोग कर सकते हैं एवं इसके कुछ पत्तों को धीरे – धीरे चबाकर सेवन करने पर मुँह की दुर्गन्ध समाप्त होती हैं ।

  • चोट लगने पर

आपको कहीं चोट लगी हैं या घाव ताजा है तो ऐसी स्थिति में तुलसी के रस में फिटकिरी मिलाकर उस स्थान में लगाने से चोट जल्दी ठीक होने के साथ घाव को पकने से भी रोकता हैं । यदि आप इसका इस्तेमाल तेल के साथ करते है तो जलन का अनुभव भी नहीं होता हैं ।

तुलसी अर्क साइड इफेक्ट्स- tulsi ark side effects

इसमें कोई प्रूव की जरुरत नहीं है और हम जानते है की तुलसी की अनगिनत फायदे हैं और यही वजह है की बहुत सारी दवा कपनियां िका इश्तेआल अपने दवा बनाने के लिए भी करती हैं ज्यादातर आयुर्वेदिक दवा में इसका इस्तेमाल ज्यादा होता हैं ।

लेकिन इसके कुछ दुस्प्रभाव भी है जिसे आपको जरूर जानना चाहिए और इसका यदि उपयोग गलत तरिके से किया गया तो भी हमारे शरीर को नुक्सान पंहुचा सकता हैं इसलिए इसके इस्तेमाल करते वक़्त विशेष ध्यान दे ।

  • ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता हैं 

तुलसी ( tulsi in hindi ) के सेवन करने से शरीर का ब्लड शुगर लेवल कम हो जाता हैं । यदि आप पहले से कोई ब्लड शुगर लेवल कम करने की दवा खा रहे है तो इसका इस्तेमाल करने से बचे या फिर अपने चिकित्सक से राय मसवरा करे ।

  • सिमित मात्रा में उपयोग 

तुलसी के फायदे ( tulsi ke fayde ) प्राप्त करने के लिए जरुरी है की इसका इस्तेमाल एक सिमित मात्रा में किया जाए या फिर डॉक्टर के द्वारा बताये गए खुराक के अनुसार ही उपयोग करे  क्योंकि इसके ज्यादा इस्तेमाल से पेट में जलन की समस्या पैदा हो सकती हैं ।

  • नपुंशक इलाज के दौरान 

यदि आप कोई नपुंसक का इलाज करा रहे है तो तुलसी का इस्तेमाल नहीं करे क्योंकि तुलसी की तासीर गर्म होती हैं जो आपके प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकती हैं ।

  • गर्भावस्था में 

गर्भावस्था में तुलसी का इस्तेमाल करने से बचे नहीं तो चिकित्सक से सलाह ले क्योंकि इसके इस्तेमाल से गर्भास्य में सिकुड़न की समस्या आ सकती हैं और साथ में बचे को स्तनपान के दौरान भी तुलसी का सेवन नहीं करना चाहिए ।

  • सर्जरी के दौरान परहेज 

तुलसी खून के थक्के बनाने की प्रक्रिया को धीमी कर देती हैं इसलिए सर्जरी कराने के बाद  इसका इस्तेमाल करने से बचे ।

तुलसी के पौधे में कीड़े

यदि आप तुलसी के पौधों में लगने वाले कीड़े से परेशान हैं और इसके वजह से हरे ताजे पत्ते का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है या फिर आपके आंगन की सोभा इसमें लगने वाले कीड़े से बिगड़ गयी है तो निचे बताये गए कुछ टिप्स की मदद से सौ प्रतिसत छुटकारा पा सकते हैं ।

  • निम् आयल का प्रयोग 

आप एक लीटर पानी में निम् आयल की कुछ बुँदे डाले और इसे अच्छी तरह से मिक्स करे फिर इसके बाद इसमें शैम्पू के छोटे पैकेट को निचोड़ दे और फिर दुबारा  अच्छी तरह से मिला ले ।

अब इसे एक स्प्रे बोतल में डालकर शाम के वक़्त छिड़काव करे ध्यान रहे सुबह में इसका इश्तेआल नहीं करे क्योंकि धुप के वजह पाते ज्यादा देर तक भींगे नहीं रह सकेंगे इसलिए शाम के समय ही इसका उपयोग करे और हफ्ते में तीन दिन इसका उपयोग करे जल्द ही कीड़े से छूट करा मिल जायेगा ।

  • सर्फ़ का इस्तेमाल 

आप को यदि निम् आयल मिलने में परेशानी हो रही हैं तो इसके जगह पर कपडे धोने वाले सर्फ़ का इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके लिए एक चम्मच सर्फ को एक लीटर पानी में अच्छी तरह मिला ले फिर इसके बाद इसे घोल को स्प्रे बोतल में डाल दे ।

अब इसका रोज शाम को तुलसी के पौधे में छिड़काव करे और इस प्रक्रिया को लगातार कुछ दिन तक करते रहे आपको निश्चित ही बढ़िया रिजल्ट देखने को मिलेंगे । कुछ दिनों के बाद पौधे से कीड़े गायब होने लगेंगे ।

  • लहसुन एवं हरी मिर्च पेस्ट 

यह आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प और तुलसी के पौधे से तत्काल कीड़े से छुटकारा दे सकता हैं और वैसे भी यह आईडिया पौधे को किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं करता है क्योंकि लहसुन और हरी मिर्च हम अपने दैनिक जीवन में भी उपयोग करते हैं

सबसे पहले दो से तीन लहसुन एवं हरी मिर्च कलियाँ ले अब इसे मिक्सर में पीसकर बारीक़ पेस्ट तैयार कर ले अब इस पेस्ट को एक सूती कपडे में डाल ले और इसे अच्छी तरह निचोड़ ले

निचोड़ते समय निचे निकलने वाला पानी को एक बर्तन में जमा करे और इस पानी को आधा लीटर पानी में अच्छी तरह मिक्स करे आप चाहे तो अपनी सुविधा अनुसार इसमें कुछ निम् आयल की बून्द भी डाल सकते हैं

अब इसे अच्छी तरह मिक्स करे और इसे स्प्रे बोतल में डाल दे ध्यान रहे की इसका इस्तेमाल शाम के वक़्त ही करे नहीं तो पत्ते खराब हो सकते हैं जब आप स्प्रे के द्वारा इसका छिड़काव करते है तो पौधे के सभी जगह पर करे

जब आप सुबह में चेक करेंगे तो सभी कीड़े निचे मरे हुए मिलेंगे ऐसा आप लगातार करते रहे जब आपको यह  महसूस हो की सारे कीड़े कहँ हो गए तो स्प्रै करना बंद कर दे

  • नमक पानी 

नमक मिटटी की पोषक तत्व को अवशोषित करने की क्षमता को बढ़ाता हैं । इसलिए आपके पास कोई विकल्प नहीं है तो एक चम्मच नमक एक लीटर पानी में मिक्स करे और इसे शाम के समय रोज स्प्रे करे कुछ दिन में आपको पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेंगे ।

निष्कर्ष 

दोस्तों आपको मेरा यह लेख कैसा लगा जिसमे मैंने तुलसी पौधे से जुडी सभी तरह की जानकारी साँझा करने के प्रयाश किया हैं यदि आपको यह पसंद आया तो हमे कमेंट में अपनी राय लिखकर जरूर बताये धन्यवाद ।

Leave a comment