toyota kaha ki company hai-टोयोटा कहा की कंपनी है

toyota kaha ki company hai-टोयोटा कहा की कंपनी है

दोस्तों आज हम इस लेख में टोयोटा के बारे में जानेंगे जिसमे मुख्य रूप से जो टॉपिक आपको पढ़ने को मिलेगा वो हैं , toyota company kaha ki hai , toyota company ka malik kaun hai , टोयोटा का इतिहास आदि ।

यदि आप टोयोटा कंपनी का मालिक कौन है या फिर टोयोटा कंपनी किस देश की है को ढूंढ़ते हुए यहां तक पहुंचे हैं तो आपको बता दू की इस लेख सभी जानकारी आपके लिए दी गयी हैं इसलिए महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े ।

आपकी जानकारी के लिए बता दू की toyota मुख्य रूप से वाहन कंपनी हैं जो ऑटोमोबाइल क्षेत्र से सम्बन्ध रखती है और इसके सब ज्यादा फोर व्हीलर पसंद पुरे दुनिया में किये जाते हैं ।yah कंपनी अपना बिज़नेस भारत के साथ दुनिया के कई हिस्से में करती हैं ।

हम अपने लाइफ में कुछ भी प्रोडक्ट चाहे वो महंगा हो या फिर सस्ता हो खरीदने से पहले कंपनी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जबकि किसी प्रोडक्ट को खरीदते समय वह कंपनी का बैकग्राउंड क्या हैं , कंपनी कहाँ की हैं उस प्रोडक्ट के सर्विस कैसा हैं आदि को जरूर पता कारण चाहिए ताकि फ्यूचर में उससे जुडी आनेवाली दिक्कत को कम किया जा सके

टोयोटा कंपनी कहा की है

आपको बटे दे की toyota एक जापानी कंपनी हैं और इसका मुख्यालय जापान के टोयोटा सहर में स्थित हैं । साल 28 अगस्त 1937 को इस कंपनी की स्थापना kiichiro toyoda का द्वारा की गयी थी । उस समय यह कंपनी toyoda इंडस्ट्रीस के विलय के वजह से बनी थी जो आज toyota group के नाम से जानी जाती है जो ऑटोमोबाइल के अलावे फाइनेंस , बैंकिंग , लीजिंग आदि का क्षेत्र में भी कार्यरत हैं ।

toyota ka malik kaun hai- (toyota kaha ki company hai-टोयोटा कहा की कंपनी है)

टोयोटा कई तरह के बिज़नेस करती हैं इसके बारे में अपने पढ़ा लेकिन यदि बात करे इसके मुख्य बिज़नेस यानी की ऑटोमोबाइल की तो इसे मुख्य रूप से चार भाग में बांटा गया हैं जिसकी सूचि निचे दी गयी हैं ।

जब कंपनी सुरु हुई थी उस समय टोयोटा के मालिक kiichiro toyoda थे परन्तु आज के समय इस कंपनी को akio toyoda देख रहे हैं जी टोयोटा ग्लोबल कंपनी के प्रेजिडेंट हैं और कंपनी का चैयरमेन का नाम takashi uchiyamada हैं ।

toyota-kaha-ki-company-hai-टोयोटा-कहा-की-कंपनी-है-1

  • lexus

यह टोयोटा की कंपनी हैं जो वाहन बनाने के काम करती हैं और साल 1989 में लेक्सस ने दो सेडान, एलएस 400 और ईएस 250, और पूर्णता को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ लॉन्च किया था ।isi साल  एकल उपभोक्ता शिकायत ने एक विशेष सेवा अभियान शुरू किया, जिससे व्यक्तिगत सेवा में ब्रांड की पहचान के साथ नए मानक के रूप में हुई।

फिर इसके बाद इस कंपनी ने पीछे नहीं देखा लगातार पुरे दुनिया में अपने नए ब्रांच , गाड़ियां , सर्विस सेण्टर आदि का विस्तार किया और साल 2000 में पुरे दुनिया भर में इसने एक महीने में 20,000 से भी ज्यादा  वाहन बेचने वाला पहला लक्ज़री ब्रांड आयात करें थे ।

  • ran Z

इस कंपनी को मार्च 2013 में अनावरण किया गया था फिर इसके बाद अप्रैल 2013 में शंघाई ऑटो शो के दौरान जनता के लिए पहली रैंज कॉन्सेप्ट कार के बारे में बताया गया । फिर इसके बाद टोयोटा कोरोला पर आधारित चीनी बाजार के लिए इलेक्ट्रिक सैलून Ranz EV को नवंबर 2014 में लॉन्च किया गया था।

  • scion 

इसे 2003 में लांच किया गया था जिसका मकसद युवा की देमन्द थी जिसमे नयी कारे तजोड़ा स्टाइलिश , लुक्क सूंदर हो , सस्ती प्राइस , और विशिष्ट स्पोर्ट कॉम्पैक्ट वाहनों पर ज्यादा जोर दिया गया ।

टोयोटा का इतिहास 

अब जरा टोयोटा के इतिहास की जानकारी हासिल कर लेते हैं सबसे पहले sakichi toyoda के बारे में आपको बताना चाहता हूँ की साल 1924 को इन्होने के एक कपडा मशीन बनाई थी जिसका नाम model g power loom रखा गया ।

इस मशीन उस समय सबसे बढ़िया और स्वचालित मशीन थी जिसमे एक स्पेशल फीचर दिए गए थे जिसमे मशीन की कुछ भी खराबी होने पर मशीन अपने आप बंद हो जाता था जिसे बाद में इसके पेटेंट फ्लैट ब्रदर्स को बेच दिए गए ।

अब इसके बाद sakichi toyoda के बेटे kiichiro toyoda ने सल्ल 1933 को ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में कदम रखा और टोयोटा ऑटोमैटिक्स लूम वर्कर्स एक अलग भाग बनाकर गाड़ियां का निर्माण कार्य सुरु कर दिया था ।

इस कंपनी द्वारा 1935 में पहली बार  एक कार जिसका नाम A1 और एक ट्रक का निर्माण किया जिसका नाम G1 रखा गया था । 1937 में पहली चार पहिया गाडी toyota AA क बनाया गया और कंपनी का नाम toyota स्थाई रूप से रख दिया गया ।

इसके नाम रखने के पीछे भी एक छोटी सी स्टोरी जानने को मिल जाती हैं जिसमे यह toyoda का जापानी में मुख्य उदहारण चावल का पेड़ कहा जाता हैं जिसके अंतर्गत ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इस नाम को रखना उचित नहीं था इसलिए बाद में निर्णय लेते हुए toyota रखा गया था ।

इस तरह 28 august 1937 को toyoda का नाम बदलकर toyota रखा गया था और कंपनी गाडी निर्माण कार्य में पूरी तरह अपना ध्यान केंद्रित कर चुकी थी जो पीछ मुड़कर कभी नहीं देखा और आज भी इसका फोकस सिर्फ वहां निर्माण और नए तकनीक को विकसित करना हैं ।

  • द्वितीय विस्वयुद्ध में टोयोटा का सफर 

सेकंड वर्ल्ड वॉर में टोयोटा कंपनी को बहुत नुक्सान हुआ क्योंकि जापान ने अमेरिका से पराजित हो चूका था इसलिए अमेरिकी सेना ने उस समय वहाँ के कार और जो कम्पनी कार निर्माण करती थी जिसमे टोयोटा भी शामिल है बंद कर दिया था ।

परन्तु जापान में हुए परमाणु हमले के प्रभाव को कम करने और जापान को पहले जैसे स्थिति में लाने के लिए मालवाहक गाडी यानी की ट्रक के निर्माण और चलन की अनुमति बंद नहीं की थी । फिर बाद में नयी नीतियां आने के वजह से 1949 से फिर से गाडी निर्माण सुरु कर दिया गया ।

साल 1960 को जब जापान फिर से तरक्की पर था और उसकी अर्थवयवस्था मजबूत बन रही थी तब टोयोटा भी इसी समय अब तक की सबसे फेमस कार toyota corolla लंच किया था जो दाम में किफायती होने के साथ सबसे ज्यादा लोगो द्वारा पसंद किया गया ।

टोयोटा की मुख्य कार –

  • toyota corona – 1965
  • टोयोटा 2000 GT- 1967
  • toyota celica ST- 1971
  • टोयोटा corolla – 1980
  • toyota celia supro – 1983
  • toyota MR2 – 1987
  • lexus LS400 – 1990
  • toyota supra turbo – 1993
  • toyota supra – 1997
  • lexus RS300 – 1999
  • toyota prius – 2000
  • toyota tundra – 2000
  • lexus LFA – 2011
  • toyota fortune – 2004
  • toyota innova – 2004

निष्कर्ष 

आपको मेरा यह लेख toyota which country या toyota owner name मैं उम्मीद करता हूँ की खूब पसंद आया होगा जिसमे मैंने टोयोटा के बारे में सभी तरह की जानकारी मुहैया कराई हैं । यदि आपके कोई सवाल है तो हमे कमेंट में जरूर बताये जिसका उत्तर जल्द देना का प्रयास किये जायेंगे धन्यवाद ।

Leave a comment