oneplus kaha ki company hai-वनप्लस कहां की कंपनी है
दोस्तों इसमें कोई दो राय नहीं हैं की आज हम जिस जानकारी को पढ़नेवाले हैं यानी की oneplus company kaha ki hai यह मुख्य रूप से मोबाइल निर्माता ब्रांड हैं लेकिन इसकी एक सबसे बड़ी खासियत यह है की सबसे ज्यादा flagship mobile को मार्किट में लांच करता है ।
मैं थोड़ा flagship mobile के बारे में परिचय करा दू की इस तरह के मोबाइल बहुत ज्यादा महंगे होते हैं क्योंकि इनमे एडवांस फीचर सम्मिलित किये जाते हैं उदाहरण के तौर पर iphone सीरीज के मोबाइल , सैमसंग का महंगे वाले फ़ोन आदि लेकिन इनका प्राइस इतना ज्यादा होता हैं की ,
किसी भी आम आदमी को खरीदना बेहद कठिन हैं इसलिए इस मौके को फायदा उठाने के लिए oneplus mobile ने अपने मॉडल मार्किट में लाता हैं जिसका प्राइस कम होने के साथ उसके फीचर किसी प्रीमियम फ़ोन से कम नहीं होते हैं ।
यही कारण है की जो लोग गेम खेलने के शौकीन होते हैं वो सबसे ज्यादा oneplus मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उन्हें गेम खेलने के लिए iphone या samsung के प्रीमियम फ़ोन में लाखों रूपए खर्च नहीं करने पड़ते हैं हाँ यह बात जरूर है की यदि आप कोई flagship mobile लेना चाहते है तो कम से कम 30 से 50 हजार रूपए जरूर खर्च करने होंगे ।
इस लेख में oneplus mobile company kaha ki hai यह जानने के साथ – साथ onplus के सबसे बेस्ट फ़ोन , उसके फीचर , अभी के समय में सबसे सस्ते वनप्लस प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन , वनप्लस का इतिहास , help support आदि के बारे में बतानेवाला हूँ इसलिए आपसे दरख्वास्त करूँगा की इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ।
oneplus किस देश की कंपनी है- (oneplus kaha ki company hai-वनप्लस कहां की कंपनी है)
वनप्लस स्मार्टफोन कंपनी की स्थापना 16 दिसम्बर 2013 में की गयी थी जो एक तरह से चीन की कंपनी हैं जिसका मुख्यालय चीन सहर के फूटीयान सहर में स्थित हैं । oneplus को मार्किट में लाने के लिए bbk electronics तत्पर हैं ।
जो एक बहुत बड़ी कंपनी हैं जिसके अंदर में oneplus के साथ – साथ realme , mi , oppo , vivo आदि सभी कम्पनियाँ भी आ जाती हैं आप ऐसे भी समझ सकते है की यह सभी कंपनी bbk electronics के अंतर्गत काम करती हैं ।
अब बात करते है oneplus के मालिक के बारे में क्योंकि सभी कंपनी की तरह इसका मालिक भी अलग हैं । जिनका नाम पिट लाउ और कार्ल पेई हैं और इन्होने ने ही 16 दिसंबर 2013 को onplus phone कंपनी को चीन में लांच किया था ।
आज के समय में इसके मार्किट पुरे दुनिया भर में प्रचलित हो चुकी हैं और फेमस होने के वजह से यह कंपनी और भी दूसरे तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट को भी बनाने और बेचने के लिए कमर कास चुकी जिसमे टीवी , लैपटॉप , मोबाइल एसेसरीज , स्मार्टवॉच आदि शामिल हैं ।
जब यह कंपनी विश्व बाजार में कदम रखा था तब उसके कुछ मॉडल सबसे ज्यादा पसंद किया गया था जिसके वजह से oneplus को कामयाबी पाने में बहुत ज्यादा वक़्त नहीं लगा और जिस मोबाइल ने उसे फेमस बनाया
उसमे One plus 7pro, One plus 7T or 7T pro आदि मुख्य मॉडल है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे । उम्मीद है अभी तक आप जान चुके होंगे की वनप्लस मोबाइल कंपनी किस देश की है या oneplus company details in hindi तो चलिए अब इसके इतिहास के बारे में और मार्किट स्ट्रैटेजी के बारे में समझते हैं ।
oneplus history in hindi
कंपनी के स्थापना के बाद साल 23 अप्रैल 2014 को अपना पहला उपकरण, वनप्लस वन का बाजार में अनावरण किया था , जिसका मुख्य उद्देश्य गूगल नेक्सस श्रृंखला से बाजार पर कब्जा करना था। साल दिसंबर 2014 में, भारत में विशेष रूप से अमेज़ॅन के माध्यम से लांच किया गया ।
अमेज़न इंडिया के मदद से वनप्लस वन की रिलीज के साथ, वनप्लस ने पूरे भारत में 25 आधिकारिक वॉक-इन सेवा केंद्र खोलने की योजना के साथ देश में उपस्थिति स्थापित करने की योजना की भी घोषणा कर दिया था । इसी साल अपने मुख्य भूमि चीन में अपने उत्पादों के विपणन में मदद करने के लिए हान हान को काम पर रखा था।
2014 में ही कंपनी ने यूरोपीय संघ में अपने परिचालन का विस्तार किया। फिर इसके बाद दिसंबर में भारत के सर्वोच्च न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय ने माइक्रोमैक्स द्वारा एक मुकदमे के बाद वनप्लस वन मोबाइल के आयात और बिक्री पर रोक लगा दिया था ।
जो os की शिकायत थी फिर इसके बाद oneplus ने खुद का os रिलीज किया जिसका नाम ऑक्सीजन os रखा गया । इसके बाद 17 मई 2018 को वनप्लस 6 के लॉन्च इवेंट में, वनप्लस ने भारत में पांच नए वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर और साथ ही 10 नए सर्विस सेंटर खोलने की घोसना की ।
एक फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, वनप्लस ने पिछले साल भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन के मामले में मार्केट में 33 फीसदी शेयर के साथ टॉप किया था जिसमे सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को 26 फीसदी के साथ पीछे छोड़ा था ।
आईडीसी सर्वेक्षण में या पाया गया की वनप्लस इस साल की पहली तिमाही में एप्पल और सैमसंग के बाद भारत के बाजार में तीसरे स्थान पर काबिज है और यह 300-500 डॉलर के बाजार में चीन के वीवो के बाद दूसरे स्थान पर है।
one plus best phone in hindi
जैसा की इस कंपनी को सिर्फ flagship mobile बनाने के लिए जाना जाता हैं इसलिए इसके फ़ोन थोड़े महंगे होते हैं लेकिन जो फीचर आपको iphone , या samsung flagship फ़ोन में देखने को मिलते उसके तुलना में one plus मोबाइल का प्राइस बहुत कम होता हैं इसलिए लोग इस कंपनी को लेना ज्यादा पसंद करते हैं ।
one plus 7pro
इस मोबाइल मॉडल को one plus ने 2019, May 14 को लांच किया था जो हर तरह से सबसे बेस्ट फ़ोन माना जता हैं । जिसकी कीमत 27000 रूपए का आस पास थी जो एक तरह से फ्लैगशिप मोबाइल की केटेगरी में आता हैं ।

इसमें दो ड्यूल नैनो सिम की सुविधा दी गयी थी जिसका वजन 205 ग्राम और मोबाइल के दोनों तरफ gorilla glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया । इसका यदि डिस्प्ले की बात करे तो Fluid AMOLED, 90Hz, HDR10+ का साथ आता हैं और साइज 6.67 inches एवं रेसोलुशन 1440 x 3120 pixels दिया गया ।
बिना प्रोसेसर का मोबाइल का निर्माण नहीं किया जाता इसलिए इसके Qualcomm SM8150 Snapdragon 855 (7 nm) इनस्टॉल किया गया था जिसे चलाने के लिए android 9 का सपोर्ट जरुरी हैं और इसके साथ ही इसमें जो gpu दिया गया वो Adreno 640 का है ।
हालाँकि सभी मोबाइल की तरह इस में भी अलग – अलग ram और rom के वजह से प्राइस अलग रखे गए थे जो 128GB 6GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM के साथ उपलब्ध थे जो ufs 3.0 को भी सपोर्ट करते हैं ।
इसका मैन कैमरा 48 और आगे का 16 मेगापिक्सेल का है । सेंसर के रूप में Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, compass , Virtual proximity sensing और बैटरी 4000mah की है जिसे चार्ज करने के लिए 30w फ़ास्ट कह्रगे का सपोर्ट मिल जाता है ।
One plus 7T
इस मॉडल को कंपनी ने sep , 2019 को त्यौहार के समय भारत में लांच किया गया था जिसके फीचर के हिसाब से प्राइस बहुत कम लगते हैं । जिसकी कीमत 30 से 35000 रूपए राखी गयी थी और यह भी एक फ्लैगशिप मोबाइल ही नहीं सबसे ज्यादा पसंद किया जानेवाला फ़ोन था ।
इस मोबाइल के दोनों तरफ gorilla5 का प्रोटेक्शन दिया गया था और साथ में इस मोबाइल का कुल वजन 190 ग्राम होने के साथ ड्यूल सिम वाला फ़ोन था जिसकी बैटरी क्षमता 3800mah थी हो फ़ास्ट चार्ज 30w को सपोर्ट करती हैं ।
सबसे अच्छी बात यह है की इस मोबाइल में Android 10, upgradable to Android 11, OxygenOS 11.0.1.1 दिया गया जो की Qualcomm SM8150 Snapdragon 855+ (7 nm) पर रन करता हैं और gpu andreo640 दी गयी है ।
इसके पीछे तीन कैमरा 48 , 16 , एवं 12 और आगे 16 मेगापिक्सेल कैमरा देखने को मिल जाते हैं सेंसर में Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, compass मौजूद हैं और दो 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM वेराइटी में आता है ।
OnePlus 9R 5G
2021 में त्यौहार के समय oneplus का 5g फ़ोन भी लांच किया गया जिसका स्क्रीन AMOLED, 120Hz, HDR10+ है और साइज 6.62 inches साथ में Corning Gorilla Glass का सपोर्ट भी मिलता हैं ।
android 11 पर चलने वाला फ़ोन है जिसमे Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 5G (5 nm) इनस्टॉल हैं और gpu Adreno 660 दिया गया है । इसके पीछे 3 कैमरा 50 , 16 एवं 2 और आगे 16 मेगापिक्सेल है ।
इसके सेंसर Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass और बैटरी 4500mah की हैं जिसे चार्ज करने के लिए Fast charging 65W दिया गया है और कंपनी 30 मिनट में फुल चार्ज होने का दावा करती हैं ।
FAQS
Q – oneplus comapny का हेल्पलाइन नंबर क्या हैं ?
A – +1800 102 8411 पर आप 9:00 am – 9:00 pm, Mon to Sun को संपर्क कर सकते हैं ।
Q – oneplus का दिल्ली में सर्विस सेण्टर कहा हैं ?
A – OnePlus Exclusive Service Center – Unit -127- 134 ,Plot no. C-4, 5, 6 , first floor, Aggarwal cyber plaza-1, Netaji Subhash Place, Pitampura, New Delhi -110034 / mob- 9266370037 11 to 7pm (mon-sun)
Q – कोलकाता में oneplus के सर्विस सेण्टर कहाँ हैं ?
A – QDigi Services Limited , 253/1 Netaji Subhash road, 1st floor, Surki Kal , Beside SBI BANK Kalibabur Bazar Branch, Howrah, West Bengal 711101 / mob-8336990223 11 to 6pm ( mon-sat)
Q – बंगलुरु का oneplus mobile सर्विस पता क्या है ?
A – OnePlus Exclusive Service Centre – Plot no-11 B, Survey no-40/9, Dyavasandra 2nd phase industrail area Krishnarajpuram hobli, VR Mall ,1st floor, nr phenoix mall, Bangalore (Karnataka) 560048 / 11 to 7.30 pm (mon – sun)
Q – oneplus कंपनी का मुंबई सर्विस सेण्टर कहाँ हैं ?
A – OnePlus Exclusive Service Center – Shop No 1, Ground Floor,Celina,Next To Louis Philip Showroom,Marry Villa Bus Stop,Manikpur Vasai west, Dist:Palghar (Maharashtra) – 401202 / mob- 9372871357 11 to 7.30pm (mon – sat)
Q – 1 plus kaha ki company hai
A – china
निष्कर्ष (oneplus kaha ki company hai-वनप्लस कहां की कंपनी है)
उम्मीद हैं आपको मेरा यह आर्टिकल oneplus kaha ki company hai in hindi या oneplus kaha ki brand hai कैसा लगा हमे अपनी राय और कोई सवाल को कमेंट में पूछ सकते हैं जिसका उत्तर देने का प्रयास जल्द से जल्द किये जायेंगे धन्यवाद ।