kia kis desh ki company hai-kia motors kis desh ki company hai
दोस्तों आज हम किआ कंपनी के बारे में बात करेंगे जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में आपको पढ़ने को मिलेगी जिसमे किआ का नया नाम क्या हैं , किया किस देश की कंपनी है , किआ का इतिहास , किआ का फ्यूचर प्लान क्या हैं आदि ।
आज के समय कोरोना महामारी के समय में जब सभी कंपनी जो वाहन बनाने के क्षेत्र से सम्बन्ध रखती हैं वे सभी मंदी के दौर में चली गयी उनका कारोबार बंद सा हो गया था तभ भी ऐसे समय में kia compnay ही थी जो नए गाड़ियों को लंच करके सभी को चौका दिया ।
- kia car kis desh ki company hai
किया मोटर मुख्य रूप से दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हैं जो दक्षिण कोरिया की सबसे पुराणी कंपनी मानी जाती हैं जिसके बारे में आगे बात करेंगे । यह कंपनी एक साल तीन मिलियन से भी अधिक वाहन की बिक्री दुनिया के 14 देश में करती हैं ।
इसके 5 देश में मनुफक्टोरे प्लांट स्थापित हैं जिसमे गाडी का निर्माण कर पुरे दनिया भर एक्सपोर्ट किया जाता हैं । यदि पूरी दुनिया को जोड़ दिया जाए तो पुरे 50000 से भी अधिक कर्मचारी काम करते है और सालाना 45 बिलियन डॉलर का बिज़नेस करती हैं ।
kia कंपनी ऑस्ट्रेलिआ ओपन गेम अथवा फीफा वर्ल्ड कप का मुख्य प्रयोजक हैं । यदि आपको नहीं पता की किआ मोटर्स का ब्रांड स्लोगन the power of surprise हैं इसलिए अपने इस स्लोगन को सच करने के अपने नए कारों से लोगों को आश्चर्यचकित भी करते आ रहे हैं ।
किआ कंपनी का मालिक कौन है -इतिहास
साल 1944 को kia motors की स्थापना साउथ कोरिया में की गयी थी जिसका पुराना नाम kyungsung precision industry था और 1952 में उसका नाम बदलकर kia industry रखा गया था । kia के पहले संस्थापक kim cheol – ho थे ।
सबसे पहले यह कंपनी स्टील ट्यूब और साइकिल का पार्ट्स बनाने के काम करती थी लेकिन बाद में साल 1957 को हौंडा कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर लिया और मोटर साइकिल के निर्माण में जुट गयी फिर इसके बाद मझदा से पार्टनरशिप कर ट्रक और कार का निर्माण भी करने लगेगी ।
1973 में कंपनी से अपना पहला खुद का ऑटोमोटिव असेंबली प्लांट , साउथ कोरिया के सोहारी में खोला था । उस समय साउथ कोरिया का तानाशाह चुन – दू – व्हाँ के द्वारा कुछ कड़े नियम लागूं किये गए जिसके वजह से किआ को यात्री गाडी का निर्माण बंद करना पड़ा और हलके ट्रक के निर्माण में अपना ध्यान केंद्रित करना पड़ा ।
लेकिन कुछ साल उपरान्त किआ को फोर्ड के साथ पार्टनरशिप करने का मौका मिला जिसके वजह से उसे पुरे दुनिया में अपनी गाडी बेचने का अवसर मिल गया । 1995 किआ का सबसे इतिहासिक साल रह जिसमे उसने खुद का ब्रांड kia motors के तरफ से सबसे ज्यादा 24740 कार को बेचकर एक रिकॉर्ड बनाया था ।
लेकिन 1997 में इस कंपनी के लिए बहुत दुखद रहा जिसमे उसके लिए asian financial crisis मुख्य वजह था इस कारण कंपनी दिवालियां घोसित कर चुकी थी । ऐसे में साल 1998 में हुंडई के साथ एक समझौता हुआ जिसमे इस कमपनी के 51% हिस्सेदारी हुंडई द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया ।
kia seltos kis desh ki company hai
kia seltos साउथ कोरिया की कपनी हैं और सेल्टोस उसके कार के मॉडल नाम हैं । आपको एक जानकारी बता दू की kia ने भारत में अपना नाम बदल चुकी हैं जो किआ मोटर्स से किआ इंडिया ( kia india ) रखा गया हैं ।
नाम बदलने का मुख्य वजह इन्होने नयी मार्किट स्ट्रैटेजी को बताया हैं । इसी साल kia motors ने सभी नयी कॉर्पोरेट लोगो एवं ग्लोबल मार्किट स्ट्रैटेजी को पेश भी किया । सौंपने ने यह भी बताया की इसी साल भारत में kia seltos और kea sonet के मॉडल को लंच करेगा ।
kia seltos की भारत में 9.9 लाख रखने की बात कही गयी हैं जिसमे किआ का नया ब्रांड लोगो देखने को मिल जाता हैं । पहले के मुक़ाबले इस मॉडल में 17 नए उपदटेस भी दिया गया हैं जिसमे आटोमेटिक वेरिएंट में शिफ्टर भी शामिल हैं ।
नया फीचर की बात करे तो 2021 Seltos के 1.4T-GDI 7DCT और GTX+ 1.5D 6AT वेरिएंट्स मिलेगा जबकि, सॉनेट मॉडल के सभी वेरिएंट्स में मिलेगा। इसके अलावा नई Seltos में iMT तकनीक भी शामिल किया गया है जिसमे 1.5-लीटर पेट्रोल HTK+ वेरिएंट में मिल जायेगा ।
2021 Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्राहकों को 17 वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे जिसे लोग 2021 Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी को 16 वेरिएंट्स में खरीद सकेंगे।कंपनी ने 2021 सेल्टोस मॉडल में नया 1.4T-GDI Petrol GTX (O) प्रीमियम वेरिएंट को शामिल किया है।
वहीं, सॉनेट का सबसे लोकप्रिय HTX ट्रिम अब HTX 6AT (1.5-लीटर डीजल) और HTX 7DCT (1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल) जैसे ऑटोमैटिक ऑप्शन्स में भी आसानी से उपलब्ध होंगे ।
kia full form in hindi
किआ का फुल फॉर्म korean international automotive – कोरियाई इंटरनेशनल ऑटोमोटिव हैं और यह एक साउथ कोरिया की कंपनी हैं एवं किआ मोटर्स के नाम से भी जाना जाता हैं । आज के समय में kia के ग्लोबल ceo song ho – sung है और भारत में ceo kookhyoon shim को बनाया गया हैं ।
kia motors भारत में कब आई
किआ मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमटेड की स्थापना भारत में साल 19 मई , 2017 को की गयी थी और इसके साथ ही मनुफक्चर प्लांट जो की 536 एकड़ में फैला हैं वह आंध्रप्रदेश के आनंदपुर जिले बनाया गया हैं ।
इसके बाद साल 2019 को kia motors ने अपने पहली seltos गाडी को लंच की थी जिसके लांचिंग के दौरान उसी दिन seltos की 6000 कार की प्रो बुकिंग कर ली गयी थी । फिर मात्र एक महीने के अंदर 40000 से भी ज्यादा गाडी की बुकिंग की ज चुकी थी और इस उपलधि से 2019 में भारत में कार बिक्री में 5 वा स्थान हासिल किया ।
किआ की सबसे सस्ती कार सॉनेट की है जिसकी सुरुवाती कीमत 7 लाख रूपए हैं । भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाली तीन गाड़ियां kia saltes , kia sonet , kia carnival हैं और चौथी गाडी भी लंच करनेवाली हैं जिसका नाम हैच बैक हैं ।
निष्कर्ष (kia kis desh ki company hai-kia motors kis desh ki company hai)
उम्मीद हैं आपको मेरा यह लेख किआ कहाँ की कंपनी हैं कैसा लगा हमे अपनी राय कमेंट में जरूर बताये और साथ में यदि आपके कोई सवाल है जिसका उत्तर आप जानना चाहते है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते हैं जिसका जल्द से जल्द उत्तर देने के प्रयाश किये जायेंगे धन्यवाद ।