infinix kaha ki company hai-इंफिनिक्स कहां की कंपनी है-इंफिनिक्स मोबाइल

infinix kaha ki company hai-इंफिनिक्स कहां की कंपनी है-इंफिनिक्स मोबाइल

दोस्तों आज हम एक सबसे नए कम्पनी जो मुख्य रूप से मोबाइल का व्यापार करती हैं जिसका नाम infinix है उसके बारे में पुरे विस्तार से चर्चा करेंगे जैसे की , infinix kis desh ki company hai , infinix कहा की कंपनी है , इंफिनिक्स कंपनी कहां की है आदि को ढूंढ़ते हुए आये हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े ।

इसके अलावा और भी कई अहम् जानकारी को भी जानेंगे जिसमे इंफीनिक्स का अब तक का सबसे बढ़िया मोबाइल , 5g इंफीनिक्स मोबाइल कब आएगा , इंफीनिक्स शिकायत केंद्र , भारत में इंफीनिक्स का मनुफक्टोरे प्लांट कहाँ हैं आदि ।

आपको जानकारी के लिए बता दू की 2016 से हमारे भारत में मोबाइल का चलन इतना तेजी से बढ़ा हैं की सभी मोबाइल कंपनी का ग्रोथ रेट में अचानक से इजाफा हो गया इसको देखते हुए और भी दुनिया भर की दूसरे मोबाइल कंपनी की नजर भारत में आकर टिक गयी जिसमे infinx mobile company भी शामिल हैं ।

भारत की आबादी ज्यादा होना इसका सबसे बड़ा साबुत हैं क्योंकि हर शाल ना जाने कितने मोबाइल खरीदें और बेचे जाते है लेकिन उनमे से वही कंपनी सबसे ज्यादा मोबाइल बेच पाती हैं जिनका प्राइस कम होने के साथ उनके फीचर भी आकर्षक हो ।

इंफीनिक्स भी उन्ही में से एक सबसे अच्छी कंपनी हैं जो अपना मोबाइल का प्राइस कम रखने के साथ फीचर भी बढ़िया देने में सक्षम हैं । पिछले कुछ सालों में यह कमपनी अपने कम दामों के वजह से भारतीय गार्हक की नजर में रहा हैं तो चलिए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं ।

infinix mobile kis desh ka hai-infinix किस देश की कंपनी है- (infinix kaha ki company hai-इंफिनिक्स कहां की कंपनी है-इंफिनिक्स मोबाइल)

यह मोबाइल कंपनी चीन की हैं जिसकी सुरुवात 2012 में हांगकांग में हुई थी लेकिन इसका मुख्यालय वर्तमान समय में चीन में हैं । segem wireless एवं transsion holdings यह दो सबसे बड़ी कंपनियां इस कंपनी को बाजार में उतारा था और इसके फाउंडर झाओं जियांग हैं ।

infinix मोबाइल कंपनी के global ceo बेंजामिन जिआंग हैं लेकिन पुरे विश्व में जहां भी इसके ब्रांच स्थापित किया गए उन सभी जगह के ceo अलग – अलग हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि सभी जगह के रहने वाले लोग के जरुरत के आधार पर सभी कंपनी अपने ceo भी सभी देश में अलग रखते हैं ताकि मार्किट और लोगो की जरुरत को समझा जा सकें ।

इसलिए यदि मैं भारत की बात करूँ तो , हमारे यहाँ infinix company के ceo anish kapoor हैं जो इससे पहले samsung और tata जैसी बड़ी दिग्गज कंपनी में भी काम कर चुके हैं और यही भारत में इंफीनिक्स का पूरा व्यापार देखते हैं ।

चीन में पहले से मौजूद transsion मोबाइल मनुफक्टोरे कंपनी है जो मोबाइल का निर्माण करती हैं और इसी कंपनी के अंदर infinix आती हैं जो एक तरह से transsion की सहायक कंपनी के रूप में जाना जाता हैं । इसके अलावा आपको एक और जानकारी दे दूँ की टेक्नो और आइटम मोबाइल कंपनी भी इसके अंतर्गत आती हैं ।

आज के समय में मात्र 4 साल के अंदर ही इंफीनिक्स मोबाइल पुरे विश्व में 30 देशों में अपना मोबाइल की सर्विस दे रही हैं जिसमे भारत  भी शामिल है । पाकिस्तान में अपना पहला मनुफक्टोरे प्लांट को इनस्टॉल किया था और भारत में इसका प्लांट नोएडा उतर प्रदेश में बनाया गया हैं ।

इंफीनिक्स का सफर 

मोबाइल कंपनी की शृंखला को आगे बढ़ाने और नया कुछ करने की सोच को आगे बढ़ाते हुए इस कंपनी ने मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में अपना पहला कदम 2012 में रखा था जिसके बारे में हम बात कर चुके हैं

  • 2013 

अपने मोबाइल मॉडल को तेज और मनोरंजन की जरुरत को पूरा करने के लिए इस कंपनी ने hot सीरीज को लॉन्च किया था एवं इसी साल नाइजिरिआ के बाजार में प्रवेश करके अपने storm सीरीज को लांच किया था

  • 2014

इंफिनिक्स फोन  ने ग्लोबल बाजार में ग्राउंडब्रेकिंग ZERO सीरीज लॉन्च की और बाजार में प्रवेश को चिह्नित करने के लिए मध्य पूर्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजित किया था

  • 2015 

Infinix ने व्यापार और दैनिक उत्पादकता दोनों के लिए नोट श्रृंखला लॉन्च किया था एवं  2016 में Infinix ने S सीरीज पेश करते हुए पहली बार जकार्ता, इंडोनेशिया में अपना पहला एक्सपीरियंस स्टोर खोला

  • 2017

यह साल इंफीनिक्स के लिए सबसे अहम् मान जाता हैं क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े मार्किट यानी की भारत में इंफीनिक्स ने इसी साल प्रवेश कुया था और लैटिन अमेरिका में बाजार में प्रवेश के उपलक्ष्य में nfinix ने कोलंबिया में एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित किया था

  • 2018

6 साल के कड़ी मेहनत और सही मार्किट रणनीति के वजह से Infinix Hot S3 को इंडोनेशिया के सबसे प्रभावशाली मीडिया, SELULAR द्वारा सबसे मूल्यवान स्मार्टफोन पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं Infinix ने दुबई में Note 5 Android One सीरीज को लॉन्च करने के लिए Google के साथ पार्टनरशिप किया

  • 2019

नाइजीरिया मार्केटिंग एज से “मोस्ट इनोवेटिव मोबाइल फोन ब्रांड” का पुरस्कार जीता एवं 2020 Infinix को 2020 BrandZ™ टॉप 15 ग्लोबलाइज़िंग चाइनीज़ ब्रांड्स टू वॉच की सूची में शामिल किया गया और 2021 दुनिया का पहला डुअल कलर चेंजिंग बैक कवर और 160W फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तमाल

इंफीनिक्स बेस्ट  मोबाइल 

अपनी कामयाबी को और भी आगे तक ले जाने के लिए इस कंपनी ने अब अपने कदम टीवी , एसेसरीज , लैपटॉप आदि के क्षेत्र में भी रख चूका हैं और अब इसके स्मार्ट वाच , पॉवरबैंक , हेडसेट आदि भी मनुफक्चर कर रही हैं ।

  • Infinix Hot S

infinix मोबाइल  इंफीनिक्स का सबसे बेस्ट मोबाइल माना जाता हैं जिसकी बिक्री भी ज्यादा हुई थी और जाहिर हैं की ज्यादा बिक्री हुई है तो इसके जरूर कोई ना कोई बढिये फीचर होंगे इसलिए इस मोबाइल को जून 2016 में लांच किया गया था ।

infinix-kaha-ki-company-hai-इंफिनिक्स-कहां-की-कंपनी-है-इंफिनिक्स-मोबाइल1

यह मोबाइल ड्यूल सिम वाला था जिसकी बैटरी 3000 mah की थी । स्क्रीन साइज 5.2 इंच का एवं tft डिस्पली था जिसकी रेसोलुशन 720 x 1280 पिक्सेल्स दिया गया था । चूँकि उस समय एंड्राइड के 6.0 वर्जन मौजूद था और इसमें भी दिया गया था ।

सेंसर के रूप में Fingerprint (rear-mounted), accelerometer, proximity, compass दिया गया और 16GB 2GB RAM दिया गया एवं दो कैमरा दिया गया था जिसमे पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सेल और आगे की तरफ 8 मेगापिक्सेल की कैमरा दिया गया ।

  • Infinix Note 4 Pro

इसके ठीक एक साल बाद और भारत में कंपनी के लांच के दौरान इंफिनिक्स फोन  के एक मोबाइल को लांच किया गया जिसका नाम इंफीनिक्स नोट 4 प्रो रखा गया था जिसका डिस्प्ले साइज 5.7 इंच और ips display मुहैया कराया गया था

इस मोबाइल में एंड्राइड के 7 प्लेटफार्म को दिया गया एवं Fingerprint (front-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass मुख्य सेंसर दिए गए थे । बैटरी 4500mah दिया गया और कैमरा पीछे की तरफ 13 एवं आगे 8 मेगा पिक्सेल का दिया गया था

  • infinix note 11 pro

2021 की सबसे लेटेस्ट मॉडल और नोट सीरीज की 11 शृंखला की मोबाइल इंफीनिक्स ने लांच कर दिया है लेकिन आज के समय 5g का चलन तेजी से बढ़ रहा हैं इसलिए अभी तक इंफीनिक्स की 5g फ़ोन कब आएगी इसके बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही और उम्मीद है जल्द ही इंफीनिक्स भी 5g फ़ोन लांच कर सकते हैं

infinix-kaha-ki-company-hai-इंफिनिक्स-कहां-की-कंपनी-है-इंफिनिक्स-मोबाइल-2

इस मॉडल में सब कुछ नए सिरे से देखने को मिल जाता हैं जिसमे यदि स्क्रीन की बात करे तो करीब 7 इंच की डिस्प्ले और वो भी IPS LCD, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट साथ आती हैं । इसके अंदर जो प्रोसेसर दिया गया है वो Mediatek Helio G96 (12 nm) है जो एंड्राइड 11 को सपोर्ट करता हैं

इसमें Mali-G57 MC2 जीपीयू भी दी गयी हैं जिससे गेम खेलने आसान होता हैं । 128 gb की बड़ी स्पेस देने के साथ 8 gb ram  भी दी गयी हैं और इस मोबाइल का कुल वजन 209 ग्राम हैं । यह 33 वाट की फ़ास्ट छर्जिंग को सपोर्ट करने के साथ 5000 mah की बैटरी दी गयी हैं । इसके पीछे 64 , 13 ,2 तीन कैमरा और आगे 16 मेगा पिक्सेल की कैमरा दी गयी हैं

  • Infinix Hot 11s

इसी साल लांच हुई इंफीनिक्स की सबसे बेस्ट फ़ोन में से एक हैं । यह मोबाइल ड्यूल नैनो सिम को सपोर्ट करता है और इसका वजन 206 ग्राम हैं । इसकी डिस्प्ले की साइज 6.8 इंच है जिसमे ips lcd का प्रयोग किया गया हैं और NEG Dinorex T2X-1 प्रोटेक्शन भी दिया गया हैं

इस मोबाइल में जो प्रोसेसर दिया गया हैं वो MediaTek Helio G88 (12nm) का हैं और एंड्राइड 11 को सपोर्ट करता हैं । 64 जब की मेमोरी और 4 gb ram एवं 5000 माह बैटरी एवं पीछे 50 व 2 मेगापिक्सेल कैमरा और आगे 8megapixel

FAQS-infinix kaha ki company h

Q – इंफीनिक्स मोबाइल का डिस्ट्रीब्यूटर से कैसे कॉनटैक्ट करे ?

A – [email protected]

Q – infinix mobile के  सप्लायर का जीमेल क्या है ?

A –  [email protected]

Q – इंफीनिक्स के टेक्निकल सुप्पोबॉट सेण्टर से कैसे संपर्क करे ?

A – [email protected]

Q – infinix kaha ki company hai in hindi / infinix mobile kaha ki company hai / infinix mobile company kaha ki hai / infinix kaha ki brand hai

A – चीन / china

Q – infinix hot 8 kaha ki company hai

A – चीन

Q – infinix hot 10 kaha ki company hai 

A – चाइना / china

Q – infinix hot 9 kaha ki company hai 

A – चीन

Q – infinix hot 9 pro kaha ki company hai

A – china / चीन

Q – क्या इंफीनिक्स सर्विस सेण्टर हैं ?

A – कार्लकेयर वैश्विक उभरते बाजारों में एक अग्रणी सेवा ब्रांड है,जो  घरेलू उपकरण  का साथ संचार उपकरण,  आईटी सेवाओं ,उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, नई ऊर्जा,  और आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए सेवा प्रदान करता है।

व्यापार दक्षिण पूर्व एशिया , दक्षिण एशिया ,अफ्रीका, मध्य पूर्व, पूर्वी यूरोप, और लैटिन अमेरिका के देशों को सेवा देती है। इसके 2,300 से अधिक सेवा केंद्र हैं और उपभोक्ताओं को सालाना 20 मिलियन से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवाएं प्रदान करते हैं।

निष्कर्ष (infinix kaha ki company hai-इंफिनिक्स कहां की कंपनी है-इंफिनिक्स मोबाइल)

दोस्तों आपको मेरा यह लेख infinix mobile kis desh ka hai या इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी किस देश की है  कैसा लगा हमे अपने राय और इससे जुड़े कोई सवाल को कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने के प्रयाश किये जाएंगे धन्यवाद ।

Leave a comment