5 in 1 switch board connection-5 pin socket 1 switch connection

5 in 1 switch board connection-5 pin socket 1 switch connection

दोस्तों आज हम एक स्पेशल एलेक्ट्रॉड बोर्ड बनाना सीखेंगे और इसके अलावा कुछ मिलती जुलती बोर्ड कनेक्शन जिसे बनाना भी आसान है एवं इस्तेमाल करने में सुविधाजनक हैं जैसे की इंडिकेटर भी ऐड करके उसका कनेक्शन करना सीखेंगे जो बिजली के रहने व नहीं रहने के संकेत को दर्शायेगा ।

इस बनाने के लिए हमे जो इलेक्ट्रिक पुर्जे की जरुरत पड़ेगी उसमे 5 पीस सॉकेट , 1 स्विच , एक इलेक्ट्रिक बॉक्स साइज के अनुसार , कुछ तार के टुकड़े , स्क्रू खोलने के लिए टेस्टर या पेचकश , इलेक्ट्रिक टेप , कन्सेशन डायग्राम जो आपको इस आर्टिकल में मिलेगा

सबसे पहले सभी पुर्जों को बॉक्स में सही तरिके से सेट कर ले और उसमे सभी 5 सॉकेट को क्रम में सजाये और अंत में स्विच को रखें । यदि कोई extension board बना रहे है तो सिर्फ दो तार नेगेटिव एवं पॉजिटिव तार बाहर निकलना होगा नहीं तो दीवाल में सेट करने के लिए बॉक्स के दूसरे भाग को फिक्स कर दे

इसके बाद 5 पिन सॉकेट के दाए तरफ के सभी कुनेक्शन को आपस में जोड़ ले और ठीक उसी तरह बाए तरफ के पिन को भी आपस में जोड़े यहां ध्यान रखें की दोनों तार का रंग अलग रहना चाहिए नहीं तो निसान के लिए टेप का इस्तेमाल कर सकते है

अब स्विच के ऊपर वाले पिन में घर के सप्लाई तार का पॉजिटिव वायर का कनेक्शन या फिर एक्सटेंशन बोर्ड के लिए रेड रंग के तार को जोड़ सकते हैं और उसके दूसरे छोर से तार जोड़ते हुए किसी भी सॉकेट के दाए तरफ कनेक्ट करे

अब न्यूट्रल वायर को किसी सॉकेट के बाए तरफ जोड़ दे इस तरह आपका कनेक्शन पूरा हो जायेगा अब चाहे तो extension board में निकले दो तार में प्लग को लगाकर प्रयोग करे ।

5-in-1-switch-board-connection-5-pin-socket-1-switch-connection-1

5 switch 1 socket connection

इस electric board को बनाने के लिए हमे 5 स्विच , 1 सॉकेट , इलेक्ट्रिक बॉक्स , तार , टेप , स्क्रू को खोलने के लिए टेस्टर , आदि की जरुरत पड़ती है । इस बोर्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल घर के वायरिंग के लिए किया जाता हैं ।

सबसे पहले सभी पुर्जे को बॉक्स में जगह के अनुसार फिक्स कर ले नहीं तो निचे इमेज के अनुसार सेट करे । अब सभी स्विच को आपस में एक तार के साथ कनेक्ट करे लेकिन ध्यान रहे की तार का ऊपरी हिस्सा छिला हुआ हो और यह कनेक्शन ऊपर में करेंगे तो आसानी होगी ।

5-in-1-switch-board-connection-5-pin-socket-1-switch-connection-2

इसके बाद सॉकेट के बगल वाले स्विच के निचे वाले पिन में एक तार को सेट करे और उसके दूसरे छोर को सॉकेट के दाया तरफ जोड़ ले आपके जानकारी के लिए बता दू की बोर्ड में नेगेटिव वायर तभी जोड़ा जाता है जब कोई सॉकेट का कनेक्शन हो , इंडिकेटर लगाना हो आदि ।

अब किसी एक स्विच के ऊपर वाले पिन में फेज वायर का कनेक्शन करेंगे फिर इसके बाद सॉकेट के बाए तरफ नेगेटिव वायर को जोड़ लेंगे जिससे सॉकेट का किरचियत पूरा हो जायेगा । अब चाहे तो बचे हुए 4 स्विच के किसी में भी कोई भी कनेक्शन कर सकते हैं जैसा की उदाहरण के लिए इमेज में पढ़ सकते हैं ।

यहां देने वाले बात यह हैं की यदि आपका लोड सॉकेट पिन पर ज्यादा हैं तो हमेशा हैवी सॉकेट का इस्तेमाल करे यानी की ज्यादा एम्पेयर वाले सॉकेट इनस्टॉल करे ताकि उसमे वाटर हीटर , आयरन , वाशिंग मशीन , आदि भी चलाया जा सके ।

five switch one socket connection with indicator

जैसा की मैंने पहले बताया था की घर पर इस सिंपल बोर्ड को इनस्टॉल किया है लेकिन कब बिजली आयी या बिजली कब जाती हैं इसका पता होना भी जरुरी हैं इसलिए यदि हम सिर्फ एक छोटे से इलेक्ट्रिक पुर्जे जिसका नाम इंडिकेटर है यदि इसे इनस्टॉल कर दे तो हमारा इलेक्ट्रिक बोर्ड स्मार्ट बन जाता हैं । तो चलिए इसका भी कनेक्शन सिख लेते हैं ।

five switch one socket connection with indicator

ऊपर मैंने जो कनेक्शन बताया ठीक उसी तरह सभी कनेक्शन होंगे क्योंकि इस बोर्ड में मैंने सर इंडिकेटर ऐड किया हुआ और उसके बारे में थोड़ा जानकारी दे दू की इंडिकेटर के अंदर एक नीयन लाइट लगी हुई होती हैं जिसके कनेक्शन अथार्त जलाने के लिए दो पिन निकले हुए होते हैं जिसमे हमे बिजली की नेगेटिव और पॉजिटिव वायर को जोड़ना पड़ता हैं ।

इसलिए यदि हम इस इंडिकेटर में डायरेक्ट बिजली के दोनों तार को जोड़ दे तो हमे घर या रूम में बिजली के उपथिति का पता चलने लगेगा इसलिए इसका कनेक्शन हमेशा बिजली के तार में डायरेक्ट किया जाता हैं । आपको सरे कनेक्शन वैसे ही रखने है सिर्फ स्विच के ऊपर पिन से से एक वायर को इंडिकेटर में जोड़े और सॉकेट के बाए पिन ( नेगेटिव वायर ) से एक तार इंडिकेटर में जोड़ दे ।

निष्कर्ष (5 in 1 switch board connection-5 pin socket 1 switch connection)

आपको मेरा यह हेल्पफुल आर्टिकल 5 socket 1 switch connection या 5 in 1 board connection कैसा लगा हमे अपनी राये कमेंट के माध्यम से जरूर बताये और किसी दूसरे सवाल को भी पूछ सकते हैं जिसका उतार जल्द देने के प्रयाश किये जायेंगे धन्यवाद ।

Leave a comment