zerodha मुझे 1 लाख मुझे कितना चार्ज lagta hai-zerodha app kya hai

zerodha मुझे 1 लाख मुझे कितना चार्ज lagta hai-zerodha app kya hai

दोस्तों आज हम ज़ेरोढा एप के बारे में जानेंगे की यह आखिर किस फैल में काम करता हैं इसके इस्तेमाल से लगने वाले विभिन्न तरह के चार्ज क्या होते हैं और किनके लिए यह सबसे ज्यादा उपयोगी हैं ।

सबसे पहले आपको बता दू की zerodha एक शेयर ट्रेडिंग कम्पनी हैं जो पब्लिक और nse में लिस्ट हुई सभी शेयर का बिच का माध्यम है जिसे हम ब्रोकरेज सौंपने के नाम से भी जानते हैं ।

इस तरह की और भी बहुत सारी कंपनियां है जो zerodha की तरह ही शेयर को buy और sell करने का मौका देती हैं । क्योंकि nse से कोई ही सीधे किसी स्टॉक को खरीद नहीं सकता हैं इसलिए समस्या को हल करने के लिए zerodha जैसी कम्पनी के app का सहारा लेना पड़ता हैं ।

यदि आपने भी ज़ेरोढा में trading acount open कराया हैं तो आपको एक user id एवं passoword मिला होगा जिसका उपयोग आप zerodha app में कर सकते हैं यह सुविधा app में इसलिए दी जाती है

क्योंकि किसी के पास लैपटॉप का अभाव होता है या हम किसी दूसरे कामो में वयस्त होने के वजह से लैपटॉप को हर जगह नहीं ले जा सकते है इसलिए मोबाइल के द्वारा भी अपने portfolio लिए गए शेयर को बेच सकते है या फिर कोई स्टॉक buy कर सकते हैं ।

वैसे भी आज के समय में mobile को कहीं भी साथ ले जाया जा सकता हैं लेकिन आपको एक बात बता दूँ की zerodha को भारत में आये हुए बहुत साल हो चुके पहले यह कंपनी केवल कंप्यूटर या लैपटॉप में ही अपनी सर्विस देती थी और जैसे ही एंड्राइड मोबाइल का चलन बढ़ा यह भी अपना mobile zerodha app लांच कर दिया .

one lakh zerodha charges in share market in hindi 

अब बात करते है की यदि आपके पास एक लाख रूपए है और इस रकम को शेयर में लगाना चाहते हैं तो आपको किस तरह के ट्रेडिंग में कितना टैक्स देना होगा एवं यदि फायदा हुआ तो उसका हिसाब की हो सकता है या फिर नुक्सान में लगने वाले खर्चे कितने हो सकते हैं ।

क्योंकि यह सभी जानकारी हर उस इन्वेस्टर के लिए बहुत जरुरी है जो शेयर मार्किट में नए है या फिर पुराने है । जब तक हमे यह मालूम नहीं चले की हमारे लगाए हुए पैसे में कितना मुनाफा हो सकता है और उसके चार्जेज क्या होंगे तो कोई भी अपना पैसा कहीं लगाना पसंद नहीं करेगा ।

इसलिए मैंने इन सभी समस्या को देखते हुए आपके एक लाख रूपए कहाँ इन्वेस्ट करने से कम चार्जेज लगेंगे और कहाँ ज्यादा चार्ज वसूला जायेगा इन सभी सवाल को मैंने किन्ही चार तरह के ट्रेड में बाँट दिया है जहां लोग शेयर मार्किट में सबसे ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करते हैं ।

ZERODHA क्या कोई भी शेयर मार्किट प्लेटफॉर्म फ्री में शेयर खरीदने नहीं देता है शेयर खरीदने पर कुछ न कुछ चार्ज काटता ही है चाहे वो कितना भी टीवी पे चाहे मोबाइल में AD के जरिये बताय की हम दूसरी कंपनी की तरह कोई चार्ज नहीं लेंगे

हम फ्री में सारी सर्विस प्रोवाइड करेंगे ये सब बाते केवल सुनाने में अच्छी लगती है लेकिन ये हक़ीक़त नहीं क्योंकि मैं शेयर मार्किट में ये सब झेल चूका हूँ। अब बात करते है की ये लोग चार्ज काटते कितना है और चार्ज होता कैसा है। मुझे जहा तक जानकारी है :-

१)इंट्राडे चार्ज

२)डिलीवरी चार्ज 

३ )F &O फ्यूचर  चार्ज

४)F &O ऑप्शन चार्ज 

इंट्राडे ट्रेडिंग चार्ज :- (zerodha मुझे 1 लाख मुझे कितना चार्ज lagta hai-zerodha app kya hai)

मान लीजिये आपने एक लाख रूपए का कोई शेयर ख़रीदा जिसका मूल्य 100 रूपए हैं इसलिए आपके पैसे के बदले 1000 शेयर आपके खाते में जुड़ गए । चूँकि इंट्राडे कुछ घंटो के लिए होता है इसलिए आपको उसी दिन अपने सौदे को बेचना पड़ता हैं ।

इस प्रक्रिया में मान लीजिए कुछ घंटो के बाद आपको 10 रूपए का मुनाफा होने लगा यानी की जिस शेयर को अपने 100 रूपए में ख़रीदा है वही शेयर का भाव अब 110 रूपए हो चूका हैं ।

अब आप  एक लाख में लिए गए उन सभी 1000 शेयर को सेल करके मुनाफा कमाना चाहते है और मैं यदि 10 रूपए को 1000 से गुना करूँ तो 10000 रुए अपने कमाया है और एक शेयर पर 10 रूपए का आपको प्रॉफिट हुआ हैं ।

लेकिन आपको कुछ चार्ज देने होंगे जिसका इमेज निचे उसमे आप अपने हिसाब को देखा सकते हैं जिसमे आपको सारे टैक्स को काट कर 9913 रूपए मिल रहे और 87 रूपए आपसे टैक्स के रूप में वसूला गया हैं ।

zerodha-मुझे-1-लाख-मुझे-कितना-चार्ज-lagta-hai-zerodha-app-kya-hai-1

डिलीवरी ट्रेडिंग चार्ज :-

अब बात करते है delivery trading charges का बारे में जिसमे शार्ट टर्म ट्रेडिंग , मध्यम ट्रेडिंग , स्विंग ट्रेडिंग , लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग आदि शामिल है और इस ट्रेडिंग में आप अपने पैसे को unlimted  दिन तक होल्ड कर सकते हैं ।

मान लीजिये अपने एक लाख रूपए को डिलीवरी ट्रेडिंग में इन्वेस्ट किया है और कुछ समय के बाद सेल करते हैं और शेयर का प्राइस 100 रूपए है जिसे आप बाद में 110 के भाव पर बेच देते हैं ।

तो इसमें भी आपको सीधे 10000 रूपए का मुनाफा हो रहा हैं  । लेकिन इंट्राडे के मुक़ाबले इसमें आपको चार्जेज ज्यादा देने पड़ते हैं जिसमे बाहर सारे टैक्स को एक साथ जोड़कर आपसे वसूला जाता हैं ।

zerodha-मुझे-1-लाख-मुझे-कितना-चार्ज-lagta-hai-zerodha-app-kya-hai-2

F &0 ट्रेडिंग चार्ज :-

मान लीजिये आप फ्यूचर में कोई ट्रेडिंग करते हैं तो इसमें लगने वाला चार्ज ऊपर बताये गए दोनों चार्ज से अलग होगा लेकिन आपको सिंपल समझने के लिए एक लाख रूपए ही चुनूंगा ।

इस ट्रेड में अपने 100 रूपए के कोई शेयर एक लाख में खरीद लिया और कुछ समय पश्चात उसे बेच भी देते हैं जिसका प्राइस 110 रूपए था इसलिए आपको मुनाफा 10000 रूपए का हो रहा हैं ।

लेकिन टैक्स के रूप में कुछ पैसे भरने होंगे जो 65 रूपए तक लिए जायेंगे और आपको फायदा 9935 रूपए का होगा । इस तरह से आप आपने प्रॉफिट और लोस्स को बड़े आसानी से मैनेज कर सकते हैं ।

यदि आप कोई और दूसरी रकम का पूरा डिटेल जानना चाहते हैं तो zerodha में अकॉउंट न होने के बाद भी इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको सिर्फ गूगल में zerodha calculator टाइप करके सर्च करना होगा ।

zerodha-मुझे-1-लाख-मुझे-कितना-चार्ज-lagta-hai-zerodha-app-kya-hai-3

जैसे ही सर्च करेंगे आपको निचे zerodha site की आइकॉन नजर आएगी जिसमे zerodha caculator लिखा होगा उसपर क्लीक करके इसके साइट में जा सकते हैं और वहां आपको कुछ अलग – ट्रेडिंग सेक्शन वाले सभी कैलकुलेटर दिख जायेंगे जिसपर अपना मन चाहा अमाउंट डालकर उसके डिटेल पा सकते हैं ।

निष्कर्ष 

दोस्तों उम्मीद करता हु की आपके मेरा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये जिसमे मैंने एक लाख रूपए को शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने पर उसमे लगनेवाले सर्विस चार्ज के बारे में बताया हैं जो आपके लिए हेल्पफुल शाबित होगा ।

Leave a comment