nostalgic meaning in hindi-meaning of nostalgic in hindi
दोस्तों आज हम एक ऐसे वर्ड का मतलब जानने वाले हैं जिसका अर्थ ज्यादातर उन प्रेमियों पर फिट बैठता हैं जो अपने प्यार के दिनों में धोखा खा चुके हैं चाहे इसमें लड़का हो या लड़की दोनों में यह nostalgic शब्द फिट मालूम पड़ता हैं ।
वैसे मैं आपको इसके बारे में कुछ और बातें बता दूँ की लोग इसका मतलब इंटरनेट पर अलग – अलग तरीके से खोजकर पहुंचते हैं जिसमे nostalgic meaning hindi , nostalgic hindi , nostalgic sentence in hindi , आदि हैं जिसका उत्तर एक ही होता है जिसके बारे में मैं आपको आगे बताने वाला हूँ ।
इसका अर्थ बताने के साथ कुछ उदाहरण भी आपके सामने पेश करूँगा जिसे जानना आपके लिए बहुत जरुरी हो सकता है क्या पता कब इन सभी example की जरुरत पड़ जाए इसलिए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े ।
उच्चारण
nostalgic – नॉस्टैल्जिक
nostalgia hindi meaning
याद में आतुर / उदासीन इसका हिंदी अर्थ होता हैं । जैसा की मैंने आपसे कहा था की जब लोग अपने प्यार में धोखा खाते हैं तो अपने प्रेमी की याद में आतुर हो जाते हैं और इसी जगह पर nostalgic का प्रयोग करते हैं ।
रोहित अपने कुत्ते से बहुत प्यार करता हैं लेकिन ना जाने उसके कुत्ते को कुछ दिन से क्या हो गया हैं की रोहित भी उसकी याद में आतुर हो गया हैं इसलिए भगवान् से मैं दुआ करता हूँ की उसका कुत्ता जल्दी ठीक हो जाए
Rohit loves his dog, but don’t know what has happened to his dog since few days that Rohit has also become his nostalgic, so I pray to God that his dog gets well soon.
feeling nostalgic meaning in hindi
उदासीन लग रहा है।
मैं सोनम से बहुत प्यार करता था परन्तु कुछ परिस्थियाँ ऐसी आ गयी की मुझे उससे दूर आना पड़ा और उस दिन से लेकर आज तक मुझे सबकुछ उदासीन लग रहा हैं इसलिए मैं फिर से वापस जाने का प्रयाश कर रहा हूँ ।
I used to love Sonam very much but some circumstances came such that I had to come away from her and from that day till today I am feeling nostalgic so I am trying to go back again.
हम लोग पहले पुराने घर में रह रहे थे लेकिन वहां कुछ सुविधाएं मौजूद नहीं थी इसलिए हमे उस घर को छोड़ना पड़ा परन्तु हमे इस नए घर में तमाम सुविधा मौजूद होने के बाद भी उदासीन लग रहा हैं शायद पुराने घर में रहने का आदत इसका मुख्य वजह हो सकता हैं ।
We were living in the old house earlier but some facilities were not present there, so we had to leave that house but we feel nostalgic even after all the facilities are available in this new house, maybe the habit of living in the old house is the main reason.
nostalgically meaning in hindi-(nostalgic meaning in hindi-meaning of nostalgic in hindi)
अतीत की यादों / पुरानी यादों में
चाहे वो किसी भी रूप में हों , कहीं भी , कोई भी हों , लेकिन यह सत्य है की अतीत की यादों को कभी भुलाया नहीं जा सकता हैं क्योंकि मरते दम तक अतीत की यादें आपका पीछा नहीं छोड़ती हैं वो साये की तरह आपके साथ – साथ चलती हैं ।
Be it in whatever form, wherever, whatever, but it is true that can never be forgotten nostalgically because the memories of the past do not leave you till death and they are with you like a shadow.