mention not meaning in hindi-mention meaning in hindi
दोस्तों आज हम मेंशन नॉट का हिंदी मतलब क्या होता है उसके बारे में जानेंगे और इसका उपयोग कहा किया जाता हैं कैसे किया जाता हैं ।
आदि सभी की जानकार आज आपको इस लेख में मिलने वाला हैं इसलिए आपके लिए यह टॉपिक महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
mention not in hindi का मतलब जानने के साथ कुछ लोग इसके आगे या पीछे दूसरे शब्द भी जोड़ देते हैं ।
जिससे एक सम्पूर्ण सेंटेंस बन जाता हैं उसे भी बनाना सीखेंगे की आखिर कैसे इस वर्ड को पुरे वकया में बदला जा सकता हैं ।
Table of Contents
mention not ( मेंशन नॉट मीनिंग इन हिंदी )का हिंदी मतलब इसका उल्लेख न करें होता हैं ।
verb के रूप mention का उपयोग
- उल्लेख करना
- चर्चा करना
- हवाला देना
- जिक्र करना
- वर्णित करना


noun के रूप में mentoin का उपयोग
- जिक्र
- कथन
- हवाला
- उल्लेख
mention का उपयोग कहाँ होता हैं
दोस्तों यदि आप भी जॉब के लिए फॉर्म भरते हैं या किसी अन्य स्किम वाले फॉर्म या फिर बैंक स जुड़े कोई फॉर्म भरते है तो वहां पर आपको mention शब्द देखने को आसानी से मिल जाते होंगे और अपने उसे गौर भी किया होगा जिसमे कहीं – कहीं mention का उपयोग किया जाता हैं जहाँ हमे उस कॉलम को भरना जरुरी होता है क्यंकि इसका अर्थ ही उल्लेख करना होता है ।
mention not dear meaning in hindi-mention not meaning in hindi
डिअर का मतलब तो हम सभी जानते है की प्रिय होता है जो एक तरह से दोस्त से भी सम्बन्ध रखता हैं या जो सबसे प्यारा होता है उसे भी हम इंग्लिश में dear से सम्बोधित करते है ।
इसलिए mention not dear का हिंदी अर्थ उल्लेख नहीं प्रिय होता है ।
not mention meaning in hindi
not mention का हिंदी अर्थ उल्लेख नहीं है होता है । और इसका उपयोग कैसे किया जाता हैं इसे भी सीखते हैं जैसे – कोई फॉर्म भरते समय हमसे कोई गलती हो जाती है और हमे इस गलती के बारे में नहीं मालूम होता हैं और जब यह चेकिंग के लिए जाता हैं जिसमे गलती वाले जगह की तरफ इशारा करके कहा जाता है की Your address is not mentioned here जिसका हिंदी मतलब ( यहाँ आपका पता का उल्लेख नहीं भरा हैं ) होगा ।
always mention meaning in hindi
ऑलवेज मेंशन का हिंदी अर्थ हमेशा उल्लेख करे होता हैं । इस तरह के शब्द आपको ज्यादातर परीक्षा में देखने को मिलते हैं जहाँ हमे यह निर्देश दिया जाता है की किस चीज को हमें मेन्शन करना है और किसे नहीं करना हैं ।
thank you mention not meaning in hindi
इसका मतलब हम दो भाग में समझ सकते है पहला की कोई हमे thank you बोले तो हम उसके बदले mention not से रिप्लाई देते है जिसका हिंदी में कोई बात नहीं जैसा उच्चारण होता हैं ।


निष्कर्ष (mention not meaning in hindi-mention meaning in hindi)
उम्मीद है आपको मेरा लेख mention not meaning या mentioned meaning in hindi कैसा लगा हमे कमेंट के द्वारा जरूर बताये धन्यवाद ।