led meaning in hindi-led full form in hindi-led ka hindi

led meaning in hindi-led full form in hindi-led ka hindi

दोस्तों आज हम लेद (led) का हिंदी मतलब का होता हैं और यह किस क्षेत्र से सम्बन्ध रखता हैं और साथ में इससे जुडी और भी दूसरी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में भी बात करने वाले हैं

लेकिन मैं आपको एक बात बता दू की यदि आप led hindi meaning , hindi meaning of led , led क्या है , led by meaning in hindi ,  led to meaning in hindi , meaning of led lights को सर्च करते हुए यहां तक आये है तो इन सभी का मतलब एक ही हैं जिसके बारे में आपको आगे पता चलेगा

led kya hai – एलईडी क्या है

led का नाम कुछ सालों पहले किसी को नहीं पता था लेकिन उस समय भी भी इसके उपयोग बड़े पैमाने पर किये जाते थे भले ही भारत में कम हो लेकिन विदेश में और ज्यादा विकाशशील देशो में तो यह 20 वी शताब्दी के अंत से प्रयोग किया जा रहा हैं

यह सबसे ज्यादा चर्चा खासकर भारत में तब आया जब इसका उपयोग दीपावली के समय होने लगा तथा रेलवे स्टेशन में इसका उपयोग आज के समय में बड़े पैमाने में हो रहा हैं और तो और लोग led tv को भी इससे जाते हैं जबकि गलत हैं लेकिन led tv में इसी प्रोसेस को अपनाया जाता है परन्तु इतने बड़े साइज के led नहीं लगाए जाते हैं

what is the meaning of led in hindi

led का हिंदी मतलब ,

L = लाइट /light  यहाँ लाइट से मतलब रौशनी होता  है

E = emiting  / एमिटिंग  emitting meaning in hindi उत्सर्जक होता है यानी की रौशनी पैदा करने वाला भी हम कह सकते हैं

D = डायोड / doiode यदि आप इलेक्ट्रॉनिक से परिचित हैं तो इसे सेमीकंडक्टर के नाम से जानते हैं

एलईडी का फुल फॉर्म –(led meaning in hindi-led full form in hindi-led ka hindi)

दोस्तों अभी तक हमने यह तो जान लिया है की led का हिंदी मीनिंग क्या है परन्तु led ka pura naam भी उसी मीनिंग में छिपा हैं यदि आपको अभी भी समझने में परेशानी हो रही है तो मैं led ka full form kya hota hai अभी बता देता हूँ ।

led ka full form kya hai

led का फुल फॉर्म = light emiting diode होता हैं जिसका हिंदी अर्थ प्रकाश उत्पन्न करने वाला सेमीकंडक्टर / डॉइड 

definition of led in hindi

led एक तरह से इलेक्ट्रिक पुर्जा है जो एलेक्रॉनिक सर्किट में उपयोग किया जाता हैं जिसमे करेंट को प्रवाहित करने से प्रकाश उत्पन्न होता हैं अतः हम यह कह सकते हैं की यहां इलेक्ट्रिक एनर्जी को लाइट एनर्जी में कन्वर्ट किया जा रहा हैं ।

जब यह अविष्कार दुनिया के सामने आया था तब यह केवल लाल रंग की प्रकाश उत्पन्न कर रहा था लेकिन आने वाले समय में इसके ऊपर और भी शोध किये गए और आज उसी का नतीजा है की अब सभी तरह के रंग के led आपको बाजार में देखने को मिलते हैं।

आपको जानकार हैरानी होगी की यह कम बिजली खपत करके ज्यादा से ज्यादा रौशनी देने में सक्षम हैं इसलिए आज दुनिया के ज्यादातर हिस्से में जिसमे हमारा भारत भी शामिल हैं led bulb का इस्तेमाल कर रहा हैं एक अनुमान के मुताबिक आपको बता दू की यह 100 वाट के बल्ब और 10 watt का led bulb दोनों ही एक जैसा रौशनी प्रवाहित करते हैं ।

अब बात करते हैं इसके अंदर से निकलने वाले दो पिन की जिसको हम anod और cathod के नाम से जानते हैं जिसका मतलब यह है की anod में पॉजिटिव एवं cathod में नेगेटिव कनेक्शन करने पर led जलने लगती हैं और इसकी सबसे बड़ी पिन cathod एवं छोटी पिन anod होती हैं ।

led क्या है इसके मुख्य उपयोग क्या है

led का उपयोग जानने से पहले यह जानना जरुरी है की यह आखिर किस चीज से बना होता हैं जिससे यह रौशनी पैदा करता हैं तो मैं आपको बता दू की यह semiconductor से बना है ।

यानी की यह अर्धचालक डिवाइस है जिसका मतलब यह होता है की यह विधुत धारा को अपने अंदर से प्रवाहित भी करता है और नहीं भी और इसे सिद्ध करने का सबसे आसान तरीका हैं ।

जब हम इसके positive पिन को negative के साथ जोड़ेंगे और नेगेटिव पिन को पॉजिटिव के साथ जोड़ेंगे तब यह नहीं जलेगी जबकि इसके जगह पर दूसरी रह की bulb जल जाती हैं इसलिए इसे कब जलाना है और कब नहीं जलाना है इस उद्देश्य से भी इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में इसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं ।

इसका उपयोग मुख्य रूप से मोबाइल डिस्प्ले , led bulb , डेकोरेशन लाइट , डिजिटल वाच , बड़ी स्क्रीन वाली टीवी , टोर्च , फ्लश लाइट , इमरजेंसी लाइट , स्ट्रीट लाइट , इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि में किया जाता हैं ।

led symbol

अब बात करते है इसके पहचान करने के तरिके कौन से हैं सबसे पहले यदि आप निचे इमेज में देखे तो दो तीर के निसान यही जो ऊपर की तरफ जा रहे हैं इसका मतलब यह है की यह led है जो रौशनी को पैदा करता है और दूसरे इमेज में एक बड़ी पिन है जिसे हम कैथोड कहते हैं जो नेगेटिव को संकेत करता हैं और छोटी पिन एनोड है जो पॉजिटिव कनेक्शन पिन हैं ।

led-meaning-in-hindi-led-full-form-in-hindi-led-ka-hindi-1

जैसा की मैंने पहले भी बताया है की जब हम बताये गए किसी नश्चित volt को इसके दोनों टर्मिनल में प्रवाहित करते हैं तब एक रौशनी पैदा होती हैं जो एक तरह से इलेक्ट्रिक एनर्जी लाइट एनर्जी में बदल जाती हैं ।

types of led – led के प्रकार 

अभी तक हमने यह जान लिया है की एक normal led से दो तरह के पॉइंट कनेक्शन होते है जिसमे नेगेटिव और पॉजिटिव को जोड़ा जाता हैं लेकिन जरुरत के अनुसार यह अलग साइज , वाट , लुमेन , कलर में उपलब्ध है जिसे हम चार भाग में बाँट सकते हैं ।

  • dip led 
  • smd led 
  • cob led 
  • micro led

DIP LED – direct in line packedge led 

इस तरह के led को भले कोई नहीं जानता हो लेकिन देखा सबने यही और इसके इमेज को आप ऊपर भी देख सकते हैं जिसकी दो लेग होते है और दोनों के बिच में थोड़ सा खाली जगह होता हैं और यह मार्किट में सभी रंग में उपलब्ध हैं ।

इस तरह के led का प्रयोग करना बेहद ही आसान है क्योंकि इसे जोड़ना और सेट करना कोई कठिन काम यही हैं इसके साइज 3mm , 5mm , 10mm तक हो सकते हैं और हम जो घरों में टोर्च का इस्तेमाल करते है उसमे इसी led का इस्तेमाल किया जाता हैं ।

SMD LEDsurface mount led

यह साइज में बहुत छोटा होता है लेकिन कम जगह घेरने के मकसद इसका निर्माण किया जाता हैं जिसके साइज छोटा होते हुए भी रौशनी बहुत ही तेज होती हैं इसलिए इसमें हिट सिंक का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इससे खराब होने से बचाया जा सके ।

इसके उदाहरण के तौर पर आपके मोबाइल में लगने वाला led smd ही होता है और led bulb में भी इसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता हैं तथा dip की तुलना में इसकी एनर्जी खपत ज्यादा है जिसकी रेटिंग 25% तक हो सकती हैं ।

COB – chip on board led 

इस तरह के led में कई तह के led को एक साथ जोड़कर बनाया जाता है जिसकी सबसे कम संख्या 9 है और सबसे ज्यादा अनगिनत हो सकता हैं । कम से कम स्थान घेरने और दिखने में सुन्दर लगे इस उद्देश्य से इसका निर्माण किया जाता हैं ।

रौशनी ज्यादा देने के साथ अलग अलग पैनल के लिए यह अलग अलग वाट में मौजूद हैं । cob led का वायर बॉन्डिंग गोल्ड से बना होता हैं और ऊपर का सब्सट्रेट सिलिकॉन से बनाया जाता हैं तथा निचे की तरफ हिट सिंक लगाया जाता है ।

वायर की मदद से इसके पॉजिटिव और नेगेटिव के कनेक्शन किये जाते हैं और cob led के ऊपर की तरफ जो हमे पीला रंग दीखता है वो फास्फोरस की कटिंग होती है जो गर्मी को रोकने में मदद करता हैं ।

MCOB – micro chip on board led 

यह एक तरह से cob का ही रूप है जिसे बहुत सारे cob को एक साथ मिलाकर बनाया जाता हैं जिसे हम mcob led के नाम से जानते हैं इसमें cob led को एक साथ जोड़कर उसके ऊपर plastic cap रखा जाता हैं ।

LED के लाभ  

  • बिजली की बचत
  • फ़ास्ट ऑपरेशन के लिए
  • साइज के छोटा होना
  • cfl की तरह का रेडिएशन नहीं निकलता हैं ।
  • मजबूत और टूटने के डर नहीं होता हैं ।
  • सभी तरह के रंग में आसानी से मिल जाना
  • हमारे शरीर के साथ पर्यावरण के लिए किसी तरह का कोई नुकसानदायक नहीं होता हैं ।
  • दूसरे तरह के प्रकाश देने वाले उपकरण की प्राइस की तुलना में सस्ते होते एवं टिकाऊ होते हैं ।
  • इसका वजन बहुत कम होने के साथ दूसरी तरह के पार्ट्स या किस तरह के गैस का उपयोग भी नहीं किया जाता हैं जैसे cfl या हेलोजन में गैस भरा जाता हैं ।
led bulb खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें ,

लाइट को हम lumen में नापते है और इसे आप भी बड़ी आसानी से माप सकते हैं जिससे आपको यह अंदाजा लग जायेगा की आखिर आपके लिए कितने lumen का लेद लेना बेहतर होगा । इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल से playstore में जाकर lumen meter टाइप करे और कोई सा भी app इनस्टॉल करे ।

इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे और उसे किसी भी जलते हुए बल्ब के सामने रखे उसकी अंदर मौजूद lumen meter यदि कोई हलचल करे तो समझिये ापक app सही है लेकिन कितना लुमेन आपके लिए सेफ है अब इसके बारे में जानते हैं ।

अमूमन एक 100 स्क्वायर फिट के रम का लुमेन की मात्रा 400 से 500 तक होना चाहिए यदि led bulb  लेते समय लुमेन 500 से अधिक है तो ठीक है और विकल्प के तौर पर कोई आपको warm led bulb दे तो उसे अनदेखा करना बेहतर होगा क्योंकि उसकी रौशनी white led के मुक़ाबले कम होती हैं ।

वैसे तो 10×10 के रूम में 9 वाट से ऊपर के led का सीतेमाल करना चाहिए और उसका cri जरूर चेक करे जिसका मतलब सूर्य की रौशनी के मुक़ाबले उसका कितना मैचिंग है यदि यह 8 के ऊपर है तो सही हैं ।

निष्कर्ष (led meaning in hindi-led full form in hindi-led ka hindi)

आपको मेरा यह लेख leds meaning in hindi या led bulb meaning या meaning of led lights कैसा लगा हमे अपनी राय और कोई सवाल कमेंट में जरूर बताय जिसका हमे किसी तरह के सवाल का जवाब देने का इंतजार रहेगा धन्यवाद ।

Leave a comment