ipo ka full form-आईपीओ फुल फॉर्म-ipo kya hai
दोस्तों आज हम आईपीओ की फुल फॉर्म जानने के साथ इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के प्रयाश करेंगे ताकि कोई भी ipo से जुडी खबर अधूरी न रह जाए और आपको बता दू की जिस ipo के बारे में हम बात करनेवाले हैं वो शेयर मार्किट से जुड़ हुआ हैं ।
ipo full form
स्टॉक मार्किट में ipo का पूरा नाम intial public offering होता हैं जिसका उपयोग शेयर मार्केट के लिए किया जाता हैं और यह तभी होता है जब कोई नयी कंपनी या पुरानी कम्पनी किसी नए बिज़नेस के साथ शेयर मार्किट में आना चाहती है उस समय इनका सबसे पहले ipo को रिलीज किया जाता हैं ।
ipo meaning in hindi
आईपीओ फुल फॉर्म इन शेयर मार्किट में ipo का hindi meaning सार्वजनिक प्रस्ताव होता हैं जिसके मतलब आप समझ गए होंगे यदि अभी भी आपको अमझने में परेशानी हो रही है तो अब इसे संक्षिप्त में समझने के प्रयाश करते हैं ।
आई (I)यानी की intilal का मतलब प्रारम्भिक होता है या इसे सुरुवात भी कह सकते हैं ।
पि (P) यानी की public का मतलब आम जनता है जो विशेष रूपर से आप और हम हैं जो किसी भी कंपनी के ipo निकलने के बाद उसके शेयर में अपने पैसे को इन्वेस्ट करते जो केवल पब्लिक द्वारा ही संभव हैं
वो (O) यानी की ऑफरिंग से जुड़ा हैं जिसका मतलब उस कंपनी का जो ipo निकाला जाता हैं उसकी कोई प्राइस तय की जाती हैं जो आकर्षक हो सकती हैं और आम जनता को खरीदने के लिए प्रेरित करती हैं जिससे उसके लांच होते ही ज्यादा से ज्यादा शेयर की बिकवाली हो सके ।
आईपीओ क्या है- (ipo ka full form-आईपीओ फुल फॉर्म-ipo kya hai)
जब एक कंपनी अपने निजी शेयर को पहली बार जनता के लिए खरीदने के ऑफर करती हैं तो उसे ipo का नाम से जाना जाता हैं । इसमें पद्धति में ज्यादातर नए कम्पनी ही शामिल होती हैं जो अपने बिज़नेस को फैलाने के लिए एवं उसमे लगने वाले पूंजी को इकठ्ठा करने के लिए आम जनता को ipo के रूप में शेयर खरीदने के लिए ऑफर करती हैं ।
उदाहरण के लिए ,
मान लीजिये की अपने किसी चीज का बिज़नेस शुरू किया है जिसे आप पिछले दस साल से चला रहे हैं लेकिन उसी बिज़नेस को किसी दूसरे शहर में भी खोना चाहते हैं परन्तु उसके लिए आपके पास पर्याप्त धन नहीं हैं ।
लेकिन पूंजी इकठ्ठा करने के लिए आपके पास ऑप्शन बहुत सारे हैं जिसमे आप चाहे तो बैंक से लोन लेकर बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपको हो सकता हैं ज्यादा ब्याज देना पड़े ।
या फिर कोई ऐसा निवेशक खोज सकते है जो आपका पार्टनर बनकर इस बिज़नेस को चालू करा सके लेकिन इसमें भी एक समस्या है की फ्यूचर में कभी आपके और उस निवेशक के बिच मतभेद हो सकता है जिसके वजह से बिज़नेस बहुत बड़ा नुक्सान पहुंच सकता है
या फिर ipo आई पि वो विकल्प को चुन सकते हैं जिसमे आपको किसी इन्वेस्टिंग बैंकिंग फर्म में इसके लिए आवेदा देना होगा और वह आपके कंपनी का मूल्याङ्कन करेगी । यदि आप इनके सभी दस्तावेज में पास होते हैं तो आपको ipo के जरिये शेयर को आम जनता के लिए बेचना होगा ।
शेयर के रूप में मिलनेवाला धन का इस्तेमाल आप अपने बिज़नेस के लिए कर सकते हैं लेकिन याद रखें की उस बिज़नेस में आम जनता का भी हिस्सेदारी हैं और यह सबसे आसान तरीका भी हैं ।
ipo के लिए कुछ महत्पूर्ण जानकारी
आईपीओ मुख्य रूप से निजी निगम के शेयर को जनता के खरीदने के लिए संदर्भित करता हैं
कोई भी कंपनी को आईपीओ खुलवाने से पहले एक्सचेंज एवं एस इ सी द्वारा प्रस्तुत किये गए अवस्य्क्ता को पूरा रना चाहिए
आईपीओ निकालने वाली कंपनी को एक तरह से उसमे पहले से मौजूद निवेशक या संस्थापक को बाहर निकलने का मौका के रूप में देखा जा सकता हैं जो उनकी निजी निवेश से पूर्ण लाभ पाने का अवसर प्रदान करता हैं ।
जो कंपनी अपने शेयर प्रदान करती है अथवा उसे जारीकर्ता के नाम जाना जाता हैं वह निवेश बैंक की मदद से करता हैं । आईपीओ निकल जाने के बाद कंपनी के शेयर खुले बाजार में व्यापार करने लगते हैं । उन सभी शेयर को द्वितीय बाजार व्यापार के जरिये इन्वेस्टर द्वारा आगे सेल्ल किया जा सकता हैं ।
ipo लाने के मुख्य कारण
किसी कंपनी द्वारा ipo लाने के दो मुख्य वजह हो सकते है पहला की या तो उसे बिज़नेस बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पूंजी की जरुरत है या फिर कोई नयी कम्पनी है जिसे धन की कमी हो रही हैं ।
इन दोनों का मुख्या उद्देस्य विस्तार ही हैं और शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी अपने शेयर को अन्य योजना में लगा सकती हैं । इसलिए भारी कर्ज से बचने के लिए कंपनी आईपीओ का सहारा लेती हैं ।
होने वाली इन सभी प्रक्रियाओं में sebi की पैनी नजर रहती हैं और आईपीओ लाने वाली तमाम कंपनियों को उनके द्वारा बनाया गए सारे नियम को पालन करना पड़ता हैं और साथ में हर छोटी जानकारी को sebi के साथ शेयर करना पड़ता हैं ।
ipo में निवेश कैसे करे
कोई भी आईपीओ जारी करने वाली कंपनी अपने आईपीओ को इनवस्टर के 3 से 10 दिन के लिए ऑफर देती हैं या फिर कोई कंपनी सिर्फ 3 दिन के लिए समय देती है और इन्ही दिनों के अंदर इन्वेस्टर को आईपीओ खरीदना होता है ।
दिए गए निश्चित समय के अंदर आपको आईपीओ कंपनी के साइट पर जाकर रजिस्टर्ड करना होता हैं जिसके लिए ब्रोकर आईडी की जरूर होती हैं । यदि आईपीओ फिक्स्ड प्राइस इशू है तो उसी प्राइस में आपको buy करना होगा और आईपीओ बुक बिल्डिंग इशू पर है तो आपको बिड लगानी पड़ती हैं ।
इसके बाद जब कंपनी का आईपीओ डेट ओवर हो जाता हैं तो कंपनी आईपीओ का अल्लोत्मेंट करती हैं । इस प्रक्रिया में कंपनी सभी इन्वेस्टर को आईपीओ आल्लोट करती हैं और इसके बाद कंपनी के शेयर स्टॉक मार्किट में लिस्ट हो जाते हैं ।
शेयर मार्किट में लिस्टिंग होने के बाद उसके शेयर सेकंडरी मार्किट में खरीदें और सेल किया जाते हैं । जब तक इसके शेयर स्टॉक मार्किट में लिस्ट नहीं हो जाते आप आईपीओ बेच नहीं सकते हैं ।
क्या ipo में निवेश करना बेहतर विकल्प है ?
वैसे देखा जाए तो आईपीओ में निवेश करना बढ़िया विकल्प है और इसमें मुनाफा भी ज्यादा होने के चांस बने रहते हैं लेकिन सभी आईपीओ एक जैसे नहीं होते हैं क्योंकि हर आईपीओ का कोर्स अलग होता हैं ।
जो सुरुवाती निवेशक होते है उनके लिए खासकर आईपीओ एक सुविधा जनक प्लेटफार्म साबित हो सकता हैं । यह उनके लिए अच्छे अवसर प्रदान करता है जिससे वह संभव दरों में प्रवेश कर सकें
ipo पैसा कैसे कमाता हैं
कोई एक बैंक या फिर बैंक का एक समूह ipo को फंडिंग करने के लिए पैसा लगाया और उसे शेयर मर्केट में लिस्टेड होने से पहले ही उसके शेयर को खरीद लिया । आईपीओ से पहले किये गए भुगतान एवं जब जनता के लिए शेयर आधिकारिक तौर पर चालू किया जाता है तब इन दोनों के अंतर पर होने वाले लाभ सीधे बैंक को पहुँचता हैं ।
अंतिम तक जनता में निवेशक को शामिल नहीं किया जाता हैं । सभी निवेशक भाड़ तो ले सकते है लेकिन इसके लिए व्यक्तिगत निवेशकों के पास आधिकारिक पहुंच होने बहुत जरुरी हैं ।
ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म ही एक सबसे आसान रास्ता हैं जो व्यक्तिगत निवेशक का सबसे आम तरीका माना जाता हैं । इसलिए एक ब्रोकरेज खाता का होना बहुत जरुरी हैं ।
निष्कर्ष
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको मेरा यह आर्टिकल ipo in hindi पसंद जरूर आया होगा जिसमे मैंने अपने तरफ से हर जानकारी को आपके सामने पेश करने की कोशिस की हैं यदि आपके कोई सवाल हैं या फिर कोई जानकारी है जो छूट गयी है तो उसे हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये जिसे तुरंत सॉल्व करने के प्रयाश किये जायेंगे धन्यवाद ।