indeed meaning in hindi-meaning of indeed in hindi-indeed in hindi
दोस्तों आज हम indeed के हिंदी मतलब क्या होता हैं उसके बारे में जानने वाले हैं साथ ही इनडीड का प्रयोग कहाँ होता है , indeed का प्रयोग कैसे किया जाता हैं , और क्यों किया जाता हैं आदि सबकुछ इस आर्टिकल में आपको मालूम पड़ने वाला हैं ।
इसलिए उम्मीद करता हूँ की आपको meaning of indeed के बारे में जानने के बाद इस आर्टिकल को भी पूरा जरूर पढ़े क्योंकि इसमें और भी इससे जुड़ा कई तरह की जानकारी आपको मिलेगी जिसका हो सकता है आपके लिए महत्वपूर्ण शाबित हो ।
what is the meaning of indeed in hindi
उच्चारण
indeed- इंडिड
indeed hindi meaning
- वास्तव में
- निश्चित ही
- यथार्त में
- सचमुच में
- निःसंदेह
- सचमुच
- वाकई
indeed ka hindi meaning
जैसा की आपने ऊपर इसका मतलब को पढ़ चुके होंगे इसके साथ ही आपको एक बात और बता दू की यह सेन्टेन्स में एडवर्ब के रूप में प्रयोग होता हैं । indeed के हिंदी में मायने कई सारे हो सकते हैं परन्तु यदि ऊपर दिए सभी सब्द को ध्यान से पढ़ने पर यही पता चलता हैं की सभी एक ही वर्ड हैं ।
इसका एक दम परफेक्ट उच्चारण “इन्डीड” होता हैं । लेकिन इतना सा जान लेना आपके लिए सही नहीं होगा इसलिए indeed को जब किसी पैराग्राफ या सेंटेस में जोड़ते हैं है तो हो सकता है आपके लिए थोड़ी परेशानी हो इसलिए इसे पुरे विस्तार से निचे बताया गया है जिसे आप पढ़ सकते हैं ।
a friend in need is a friend indeed meaning in hindi(indeed meaning in hindi-meaning of indeed in hindi-indeed in hindi)
ज़रूरत में काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है
अथार्त जब हम कोई गंभीर दिक्कत का सामना कर रहे होते हैं जो किसी भी तरह का परेशानी हो तब हमारा दोस्त ऐसी परिस्थिति में मेरा मदद करे तब हम उदाहरण के रूप में A friend in need is a friend indeed का प्रयग कर सकते हैं ।
yes indeed meaning in hindi
इसका मतलब हाँ वास्तव में होता हैं जिसका इस्तेमाल करना बिलकुल आसान हैं ।
हाँ वास्तव (yes indeed ) में मैंने उससे यह कह दिया है की कल से ऑफिस नहीं आना क्योंकि मैं कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहा हूँ ।
yes indeed i have told him not to come to office from tomorrow as i am going out for a few days.
true indeed meaning in hindi
वस्तविक सच्चाई है true indeed का हिंदी अर्थ होता हैं ।
मनुस्य को आपने जीवन में एक बार मित्यु का सामना करना पड़ता है और यही वस्तविक सच्चाई हैं जिससे आज तक कोई नहीं बच सका हैं ।
Man has to face death once in his life and it is true indeed from which no one has been able to escape till date.
indeed it is meaning in hindi
वास्तव में यह इसका हिंदी अर्थ हैं ।
वास्तव में यह बहुत खूंखार जानवर है जो हम सबको पल भर में मारने की क्षमता रखता हैं इसलिए बेहतर यह होगा की यहां से हम वापस लौट चले ।
Indeed it is a very dreaded animal that has the ability to kill us all in a moment, so it would be better that we go back from here.
वैसे तो a friend in need is a friend indeed hindi meaning का उपयोग लो सबसे ज्यादा करते हैं जिसका मतलब मैंने ऊपर बता दिया हैं और इस तरह indeed को तरह – तरह के वाक्य में जोकर प्रयोग कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
आपको मेरा यह आर्टिकल indeed ka hindi meaning या इनडीड मीनिंग कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये और किसी दूसरे जानकारी को भी हमसे जरूर पूछे धन्यवाद ।