crush meaning in hindi-crush ka matlab-क्रश मीनिंग-क्रश मीनिंग इन हिंदी

crush meaning in hindi-crush ka matlab-क्रश मीनिंग-क्रश मीनिंग इन हिंदी

दोस्तों आपको अक्सर सोशल मीडिया या फिर किसी अन्य जगह पर क्रश सब्द सुनाने को मिल जाता होगा जो एक तरह से इंग्लिश सब्द हैं लेकिन आज हम इसके अर्थ को जानने के साथ  ( crush hindi meaning ) साथ और भी कई तरह के वर्ड है जिसके बारे में आपको आगे पता चलेगा ।

इससे जुड़ा कई रह का सवाल हैं जिसे ढूंढ़ते हुए आप यहां तक पहुंचे हो जिनमे hindi meaning of crush , my crush meaning in hindi , love crush meaning in hindi , crush kya hota hai , crush on you meaning in hindi , your crush meaning in hindi आदि है ।

वैसे तो क्रश मीनिंग इन हिंदी  में मतलब चूर – चूर हो जाना होता है जो पढ़ने में बहुत सा लगता हैं लेकिन जब इसे किसी प्यार और मोहब्बत के साथ जोड़ा जाता हैं तब इस वर्ड को हर कोई इस्तेमाल करने की इच्छा जाहिर करता हैं ।

  • you are my crush ( तुम मेरी क्रश हो )
  • Crush the garlic with a pinch of salt and 10 grams of ginger using a mixture machine ( मिक्सचर का प्रयोग करके लहसुन के साथ एक चुटकी नमक और अदरख के साथ पिसे )
  • gita has crush on raam ( गीता का राम पर क्रश है )
  • i have crush on prity ( मेरा प्रीति पर क्रश है )
  • I have a crush on her. and I want to propose to her ( मुझे उससे प्यार है और मैं उसे बताना चाहता हूँ )

आप किसी से ज्यादा प्रेम करते हैं तो इस तरह के वर्ड का इस्तेमाल करके अपने प्रेमी को चौका सकते हैं और वैसे भी यह crush word आज कल के नौजवान को काफी पसंद आ रहा हैं पहले विदेश में सबसे ज्यादा प्रयोग होता था जो आजकल भारत में प्रसिद्ध है ।

crush and love difference between in hindi (crush meaning in hindi-crush ka matlab-क्रश मीनिंग-क्रश मीनिंग इन हिंदी)

कुछ लोग क्रश और लव को एक जैसा समझते हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो crush और love में बहुत बड़ा अंतर मानते हैं और आज हम इन दोनों में आखिर क्या फर्ख हैं उसे जानने के प्रयाश करते हैं ।

1 ) ऐसा नहीं है की किसी पर क्रश होने के बावजूद बाद में आने वाले समय में आप अकेले पड़ जायेंगे बल्कि आपके जानकारी के लिए बता दू की किसी पर क्रश आने के बाद उसे प्यार में भी बदला जा सकता हैं जरुरत है तो उसे किसी तरह एहसास दिलाने की लेकिन इसे अधूरा न छोड़े ।

2 ) जैसे मान लीजिये की आप न किसी के ऊपर क्रश किया हैं या बहुत ज्यादा पसंद करते है जब परपोसेड की बारी आती है तो आप दोनों इस क्षण में एक दूसरे को स्वीकार करते हैं और आप दोनों की बातचीत होने लगती है , आप दोनों समय भी देते हैं , एक दूसरे के भावनाव को समझते है तो यहां crush को love में बाल जाना कहना उचित हैं ।

3 ) कभी कभी Crush में लोग जल्दीबाजी करते हैं, जो ज्यादा समय तक नहीं टिकता है क्योकि यह attraction किसी के अंग, रूप रंग के वजह से होता है । पर प्यार(love) निर्माण होने वाला शब्द या एक fealing है जो समय के साथ धीरे – धीरे बढ़ता चला  जाता है ।

4 ) impress भी इससे अलग नहीं है मान लीजिये आपको कोई लड़की पे क्रश है तो आप उसे आकर्षित करने के लिए अपने वास्तविक रहन सहन को छोड़ने के साथ  Stylish बन जायेंगे ताकि वो लड़की भी आप पर क्रश करे लेकिन  love में ऐसा कुछ भी नहीं होता इसलिए लव में दिखावा से परे एक वास्तविक चीज़े होती है ।

crush meaning in hindi related to love

प्यार और मोहब्बत की दुनिया में crush को रोमांटिक सब्द के रूप में समझा जाता हैं । यह एक ऐसा सब्द है जिसे यदि शार्ट कट में समझा जाए तो मान लीजिये की आपको किसी लड़की से प्यार हुआ है लेकिन उसे अभी तक वह पता नहीं है आप उसे प्यार करते है और इस सिचुएशन को crush के नाम दे सकते हैं ।

यदि मैं आपको उदाहरण के रूप में समझाने के प्रयाश करू तो मुझे मान लीजिये कॉलेज में रीना से प्यार हो गया है और रीना को यह मालूम नहीं है की मैं उससे प्यार करता हूँ इसलिए यहाँ पर रीना मेरी crush हुई (my crush meaning in hindi)और जब तक मैं इजहार नहीं करूँगा तब तक यह क्रश ही बना रहेगा ।

वैसे तो crush के हिंदी में अनेक मायने जो प्यार से सम्बन्ध रखते है जिसके बारे में आगे बताया गया हैं किन्तु उन सभी वर्ड के सामने सायद crush के सामने फीके हैं इसलिए कोई भी हिंदी वर्ड का इस्तेमाल करने से बचता है इसलिए crush को सबसे ज्यादा उपयोग करते है ।

उम्मीद करता हूँ की आप मेरे द्वारा दिए गए इतने उदाहरण से समझ गए होंगे की क्रश मीनिंग (crush hindi translation)का मतलब क्या होता है , क्रश कहाँ उपयोग होता हैं , क्रश किसे कहते हैं , एवं क्रश के दो तरह के मायने क्या हैं आदि

प्यार की दुनिये में जब पहली पहली बार लड़का और लड़की एक दूसरे को पसंद करते है परन्तु बिना बताये मन ही मन सोच में पड़े रहते है और यहीं से क्रश का जन्म होता हैं चाहे आप लड़का होकर परपोज़ नहीं कर पा रहे हो या फिर लड़की हो कर दोनों में crush के मायने एक हैं ।

crush मीनिंग इन हिंदी-crush meaning hindi

आप की जानकारी के लिए बता दू की क्रश को दो तरह से उपयोग किया जाता हैं जिसे पहला verb के लिए और दूसरा noun के लिए होता हैं इसलिए यह सब्द एक हैं लेकिन अर्थ इसके दो तरह के देखने को मिल जाते हैं ।

उच्चारण 

crush – क्रश 

noun – नॉन 

  • धक्का
  • अपघर्षण
  • भीड़
  • जमघट
  • पिसाई
  • दबाव
  • प्रेमशक्ति

verb – वर्ब 

  • पीसना
  • रौंदना
  • कुचलना
  • निचोड़ना
  • हराना
  • दबाना
  • बुरी तरह परास्त कर देना
  • चूर – चूर करना
  • अधीन करना

first crush meaning in hindi

इसका अर्थ पहला आकर्षण होता हैं

my crush meaning in hindi

मेरा सबसे प्यारा या मेरा आकर्षण

i have crush on you meaning in hindi

मुझे तुम्हारा आकर्षण है

dear crush meaning in hindi

मेरे प्रिय प्यारे

आपने ऊपर में देखा की सिर्फ crush के इतने सारे अर्थ होते हैं और सायद आप भी पहली बार क्रश के इतने अर्थ पहली बार पढ़ रहे होंगे क्योंकि इसे केवल सबसे ज्यादा प्यार के लिए उपयोग किया जाता है चाहे वो इग्लिश हो या हिंदी दोनों में इसका वैल्यू सर लव के लिए दिया जाता रहा हैं ।

निष्कर्ष 

आपको मेरा यह लेख meaning in hindi crush या crush meaning in hindi shabdkosh कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये और किसी दूसरी जानकारी को भी हमसे साँझा कर सकते है जिसका तुरन्य उत्तर देने के प्रयाश किये जायेंगे धन्यवाद ।

Leave a comment