angel broking trade kaise kare hindi-एंजेल ब्रोकिंग इन हिंदी
दोस्तों आज हम एंजेल ब्रोकिंग के बारे में बात करेंगे जिसमे मुख्य रूप से सभी जानकारी शामिल करने के प्रयाश करूँगा जिससे आपको समझने में कोई परेशानी न होने पाए ।
एंजेल ब्रोकिंग क्या है
दूसरे ब्रोकर कंपनी जैसे ज़ेरोढा , 5 पैसा , आदि की तरह ही angel broking भी एक तरह से किसी भी कमपनी का शेयर खरीदने का बिच का जरिया प्रदान करता हैं जिसके आप और हम जैसे कोई भी ट्रेडर आसानी से किसी शेयर का विश्लेषण कर इसके माध्यम से शेयर खरीद एवं बेच सकते हैं जिसमे एंजेल कुछ चार्ज भी लेता है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे ।
लेकिन सवाल अब यह है की ब्रोकिंग हम अपना खाता कैसे खुलवाए और इसमें कौन से टूल दिए जाते हैं जिसके मदद से हम किसी शेयर का technical analysis कर उस शेयर को खरीद सके । इन सभी के बारे में मैं आपको बताऊंगा जो आपकी ट्रेड लेने में काफी मदद कर सकता हैं ।
एक जानकारी आपको और बता दू की यह मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों में ही किसी शेयर को खरीदने का या फिर बेचने का मौका प्रदान करता हैं जो एक रह से बहुत अच्छी सुविधा है जिसके मदद से आप शेयर मार्किट के ट्रेडिंग के समय कहीं भी कोई ट्रेड buy और sell कर सकते हैं ।
इसमें अकॉउंट खुलवाना बहुत आसान हैं जो कुछ – कुछ बैंक खाते से मेल खाता हैं जिसमे आपको सत्यापन के लिए pan card , bank acount , adhaar crad एवं fees की जरुरत पड़ती हैं ।
अकॉउंट ओपन होने के बाद आपको एक user id एवं password प्रदान की जाती है जिसके लिए आपको playstore से इसका app download करना होता है और इसमें user id एवं पासवर्ड इन्सर्ट कर angel broking का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे-(angel broking trade kaise kare hindi-एंजेल ब्रोकिंग इन हिंदी)
सबसे पहले आपको angel broking में लॉगिन होना पड़ेगा चाहे उसके लिए आप किसी laptop का इस्तेमाल कर रहें है या फिर mobile का दोनों में ही लॉगिन होने के लिए एक ही user id और password की जरुरत पड़ती हैं ।
mobile में login होने के लिए आपको google playstore से angel broking का app इनस्टॉल करना होता है नहीं तो यदि आप laptop का इस्तेमाल कर रहे है तो सीधे इसके website में जाकर लॉगिन कर सकते हैं ।
आजकल लॉगिन से जुड़े बहुत साड़ी समस्या आ रही हैं इसलिए हो सकता है लॉगिन में कुछ बदलाव देखने को मिले लेकिन वे सभी बदलाव आपके यूजर id एवं password डालने का बाद आ सकते हैं जिसे 2FA पासवर्ड के नाम से जानते हैं उसका प्रोसेस भी बेहद आसान हैं ।
- सबसे पहले मोबाइल में डाउनलोड किये गए app के आइकॉन पर क्लीक करे इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा ।
- अब निचे की तरफ left side में login का icon दिखेगा जिसमे क्लीक करना है ।
- लॉगिन में क्लिक करने के बाद अपनने uer id और पासवर्ड को डालकर सबमिट करे ।
- इस तरह आप angel broking में प्रवेश कर जायेंगे ।
- अब ऊपर दिए गए बाए तरफ तीन छोटी रेखा पर क्लीक करे और यह फंक्शन फ्यूचर में बदल भी सकता हैं ।
- इसके बाद ट्रेड के icon पर क्लीक करे और कोई स्टॉक को चुने जिसे आप buy या फिर sell कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले एनालिसिस करना पड़ेगा जिसके बारे में आगे बताया गया हैं ।
- मान लीजिये अपने कोई स्टॉक चुना है तो उसका क्वांटिटी चुने फिर अपना बाइंग प्राइस चुने या फिर मार्किट प्राइस में भी खरीद सकते हैं अंत में सबमिट पर क्लीक करे ।
ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे करे इन हिंदी–(angel broking trade kaise kare hindi-एंजेल ब्रोकिंग इन हिंदी)
ऊपर आपको सारे दिशा निर्देश बताये गए है जिससे आप angel broking में कोई शेयर को खरीद सकते है लेकिन आपको सबसे ज्यादा परेशानी तब आएगी जब कोई शेयर को चुनना और यह निर्णय लेना की मेरे द्वारा चुना गया स्टॉक सही है या गलत इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल हैं और नए इन्वेस्टर यहीं पर आकर फंस जाते हैं ।
लेकिन घबराये नहीं मैं आपको दो ऐसे टिप को बताऊंगा जिससे आप इंट्राडे के लिए भी शेयर चुन सकेंगे एवं डे ट्रेडिंग जैसे स्विंग ट्रेडिंग या शार्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए कोई शेयर का चुनाव बढ़िया तरिके से करके मुनाफा अर्जित कर सके ।
सबसे पहले गूगल में निफ़्टी – 50 टाइप करके सर्च करे फिर इसके वेबसाइट में विजिट करे और वहां से निफ़्टी – 50 के सभी शेयर को अपने angel broking लिस्ट में डाल दे ।
स्विंग ट्रेडिंग से प्रॉफिट 5 PERCENT तक कामय आज के तारीख शेयर मार्किट सबसे जायदा फेमस है और इसका मुख्य वजह है बहुत सारे INVESTOR SWING TRADING के दवारा ही बहुत पैसा कमा रहे है जिसमे से मेरा भी सबसे पसंदीदा SWING TRADING ही है इसमें पैसा लगाना बहुत ही सिंपल है
nifty 50 के शेयर चुने –(स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करे)
जो HIGH VOLUME पर रहता होउसका FUNDAMENTAL बढ़िया होपिछले चार पांच साल से या फिर पिछले 4 क्वाटर रिजल्ट बढियाँ परफॉर्मकर रहा होEPS रेश्यो बढ़िया होPE रेश्यो ठीक हो आदिमान लीजिये इतने सारे मिलाने के बाद हमको सिर्फ सात या आठ ही बच रहे है तो इन्ही कोई एक स्टॉक पर हमे ट्रेड लेना है।अब हमे कोई एक स्टॉक पर ट्रेड लेना है तो इसके लिए हमे TECHNICAL CHART पर जाना होगा और कुछ इंडिकेटर लगाने होँगे।
स्विंग ट्रेडिंग के लिए हमे सिर्फ दो इंडिकेटर की जरुरत पड़ेगी
stock buy कैसे करे ?(शेयर मार्केट कैसे करें)


angel broking से इंट्राडे ट्रेडिंग ( intraday trading )कैसे करें
- moving average – 7 और 13
- time period – 15 मिनट
- market trend – up trend
मूविंग एवरेज चुनते समय दोनों के रंग को अलग – अलग रखें ताकि उन्हें पहचाना जा सके उदाहरण के लिए 7 मूविंग एवरेज को हरा एवं 13 मूविंग एवरेज को लाल रख सकते हैं । एक बात का ध्यान रखें की उस दिन मार्किट का चाल uptrend होना चाहिए तभी यह technical chart काम करेगा ।
buy कहाँ करे –(ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग कैसे करे)
टेक्निकल चार्ट पर दोनों इंडिकेटर सेट करने करने क्वे बाद टाइम पीरियड को 15 मिनट पर सेट करे यदि मार्किट का ट्रेंड ऊपर की तरफ है तो ठीक है नहीं तो कोई ऐसा शेयर चुने जो मार्किट के डाउन रहते हुए भी उसके ट्रेंड ऊपर की तरफ हो इसके लिए आप sector के स्टॉक को देख सकते हैं ।
मान लीजिये की अपने 7 दिन के मूविंग एवरेज को हरा रंग एवं 13 दिन के मूविंग एवरेज को लाल रंग से सेट किया हुआ है जब ग्रीन लाइन लाल लाइन को क्रॉस करे तब आप उस शेयर को buy करेंगे ।
स्टॉप लोस्स उसके पिछले वाले कैंडल के low के निचे होगा नहीं तो अपने हिसाब से भी उसके निचे के प्राइस पर भी सेट कर सकते है लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रखें की stop loss बहुत जरुरी हैं ।
अब बात करते हैं मुनाफा की तो यदि आप intraday में कोई शेयर खरीदें है तो कम से कम 1 प्रतिसत का मुनाफा रख सकते है और सबसे ज्यादा भी इतना ही हैं क्योंकि सेफ ट्रेडिंग के लिए एक प्रतिसत मुनाफा बहुत हैं यदि 10000 रूपए एक दिन में दो ट्रेड भी लेते हैं तो 200 रूपए का लाभ मिलेगा जिसकी एक्यूरेसी बहुत ज्यादा रहेगी ।
angel broking से long trading कैसे करे ?
दोस्तों इंट्राडे के मुक़ाबले long trade में risk थोड़ा कम होता है क्योंकि इसमें आपको समय ज्यादा मिलता है जिसके वजह से आप अपने प्रॉफिट के पर्सेंट को अपने हिसाब से रख सकते हैं और साथ ही analysis करने का भी समय मिल जाता है तो चलिए इसे भी सिख लेते हैं ।
यदि आप कुछ महीने या फिर साल के लिए angel broking के जरिये पैसा किसी शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते है लेकिन आपको कौन सा शेयर चुनना चाहिए जिससे आपको लॉन्ग टाइम में ज्यादा से ज्यादा फायदा हो तो इसके लिए निचे दिए गए chart pattern का इस्तेमाल जरूर करे ।
इंडिकेटर ,
- time period – 1 week
- bolinger bands
उदाहरण के लिए मैंने asian paint को चुना है इसलिए यदि निचे image में गौर करे तो जब भी कोई candle निचे वाले बंद में गया हैं तब एक नया उछाल देखने को मिला हैं इसलिए आप थोड़े – थोड़े पैसे के साथ जब भी यह शेयर निचे आता हैं तब खरीदेंगे तो आपको निश्चित ही कुछ साल बाद बढ़िया प्रॉफिट मिल सकता हैं ।
angel broking में long trade कैसे ले ?( angel broking trade kaise kare hindi-एंजेल ब्रोकिंग इन हिंदी)
सबसे पहले angel broking के चार्ट में जाए और समे सभी indicator को हटा दे फिर इसके बाद time को 1 वीक पर करे उसके बाद इंडियटर सेक्शन में जाकर bollinger bands को चुने । अब अपने पसंदीदा stock जो fundamental strong उसे सेलेक्ट करे ।
जब वह share bollinger के निचे बंद में आएगा तो आप उसे long term के लिए buy कर सकते हैं मान लीजिए आपको कुछ महीने के लिए invest करना है तो शेयर खरीदने के बाद उसे रोज मार्किट खुलने और बंद होने के दौरान track करते रहे ।
जब वह stock angel ब्रोकिंग चार्ट में लगे हुए bollinger bands में कुछ हफ्ते या महीने के बाद सबसे ऊपर वाले band को टच करे तो आप उस सहरे को बेच दे इस तरह से आप कुछ महीने या फिर साल में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ।
ध्यान देने वाली बातें ,
1 ) अदि आपका goal 1 से दो साल का हो तो चार्ट का time period बड़ा कर ले
2 ) लम्बे समय में जल्दी और बढ़िया मुनाफा कमाने के लिए trending stock का चयन करे
3 ) यदि आप पैसों को कुछ टुकड़ों में बार – बार इन्वेस्ट करना चाहते है तो angel broking चार्ट में candle को बिच में या फिर niche वाले बंद में आने का वेट करे फिर इन्वेस्ट करे
निष्कर्ष (angel broking trade kaise kare hindi-एंजेल ब्रोकिंग इन हिंदी)
दोस्तों आपको मेरा यह आर्टिकल angel broking me trading kaise kare या स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये और अभी भी समझने में आपको कोई परेशानी हो रही है तो उसे भी हमारे साथ चर्चा कर सकते हैं जिसका जल्द जवाब देने के प्रयाश किये जायेंगे धन्यवाद ।