adorable meaning in hindi-adorable ka hindi-adorable ka matlab
दोस्तों आज हम इस लेख में adorable ka hindi meaning के बारे में बात करने वाले हैं । इसके साथ इसको कहाँ पर इस्तेमाल किया जाता हैं और इसे उपयोग करना क्यों जरुरी हैं इसे भी बताएँगे इसलिए इस लेख के साथ बने रहिये ।
adorable in hindi को लोग अक्सर बहुत सारे शब्दों में लिखकर सर्च करते हैं जैसे meaning of adorable in hindi , adorable means in hindi , adorable meaning hindi , adorable ki hindi , adorable meaning in hindi dictionary , adorable ka hindi आदि जिसक मतलब एक ही होता हैं ।
कुछ मामले में लोग इसमें कुछ वर्ड को भी जोड़कर उसका हिंदी अर्थ जानना चाहते हैं उसके बारे में भी हम आगे बात करेंगे और हो सकता हैं उसको भी जानने के लिए आप इस आर्टिकल तक आये हो तो थोड़ा इंतजार करे उसे भी हम आगे बताएँगे ।
adorable translate in hindi
प्यारी , आराध्य , पूजनीय आदि यह सभी हिंदी सब्द adorable को दर्शाते हैं अतः हम यह कह सकते हैं की adorable का हिंदी अर्थ प्यारा होता हैं ।
अभी तक आपको यह मालूम चल गया होगा की adorable का हिंदी मतलब क्या होता हैं लेकिन इसे यदि कुछ और दूसरे वर्ड में मिलकर इस्तेमाल किया जाए तो एक सम्पूर्ण सेन्टेन्स भी बनया जा सकता हैं ।
अडोरेबले मीनिंग इन हिंदी-(adorable meaning in hindi-adorable ka hindi-adorable ka matlab)
सबसे पहले इसे कहाँ उपयोग किया जाता हैं उसे समझते हैं और इसके लिए मैं आपको एक छोटी सी स्टोरी सुनना चाहता हूँ । मेरा एक दोस्त है जो देखने में थोड़ा काला है इसलिए उसे इस रंग के वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी ।
शादी नहीं होने का मुख्य वजह वो अपने लिए कोई गोरी और सूंदर लड़की की तलाश कर रहा था परन्तु उसे नहीं मिल पा रही थी । गोरी लड़की ढूंढने के चक्कर में समय भी गुजर रहा था । दो साल गुजर जाने के बाद भी उसके लिए कोई बढ़िया रिश्ता नहीं मिल पाया ।
अंत में उसे अपने उम्मीद को त्याग करना पड़ा और ऐसा भी नहीं है की वह नौकरी नहीं करता है उसे प्राइवेट जॉब के माध्यम से बढ़िया सैलरी मिल रहा था लेकिन सबके भाग्य की बात है अंत में उसे कोई अपने जैसे सावले लड़की के साथ शादी करना पड़ा ।
यह सभी बात बहुत पुरानी है तब whatsup का ज़माना नहीं था शादी के कुछ साल बाद मुझे उसके लड़की के जन्मदिन के न्योता मिला जिसके खबर सुनकर मै भी उत्साहित हुआ ।
लेकिन मैं मन ही मन सोच रहा था की सायद उन्ही की तरह वह लड़की होगी जब मैं अपने दोस्त के घर पंहुचा तब मैंने उनके लड़की को देखा तो अस्चर्य में पड़ गया यकीं नहीं मानियेगा
( यहाँ पर मेरे वर्ड को गौर करियेगा )दोस्तों वह बहुत ही प्यारी (adorable) बच्ची थी बिलकुल उन दोनों से अलग गोरी और किसी हेरोइन से कम नहीं लग रही थी और उम्मीद करता हु की आप अभी तक अमझ गए होंगे की (adorable) का उपयोग कैसे किया जाता हैं ।
so adorable meaning in hindi
अब बात करते हैं की इसके साथ कुछ और वर्ड को जोड़ दिया जाए तो क्या इसके मायने में कोई अंतर आ जाता है या फिर इसका हिंदी मतलब वैसा ही रहता हैं तो चलिए उसे भी जान लेते हैं ।
so adorable meaning in hindi का मतलब बहुत प्यारा होता हैं इसलिए आप इसे यह बच्चा बहुत प्यारा है (this baby is so adorable)के लिए इस वर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
looking adorable meaning in hindi
looking adorable का हिंदी मतलब मनमोहक लग रहा है इसलिए इसका उपयोग आप किसी फूल के पक्ष में लिख सकते है की यह फूल मनमोहक लग रहा हैं (these flowers are looking adorable)।
adorable pic meaning in hindi
adorable pcture का हिंदी मतलब प्यारा तस्वीर होता हैं इसलिए इसे किसी तस्वीरें के लिए प्रस्तुत किया जा सकता हैं । जैसे उदाहरण के लिए यह तस्वीर बहुत ही प्यारा लग रहा हैं (This picture looks so adorable)
निष्कर्ष
आपको मेरा आर्टिकल what is the meaning of adorable in hindi या meaning of adorable in hindi कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये और किसी दूसरी जानकारी को भी हमसे पूछ सकते हैं जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयाश करेंगे धन्यवाद