10 रुपये से कम के शेयर-कम कीमत के शेयर-शेयर बाजार शेयर बाजार

10 रुपये से कम के शेयर-कम कीमत के शेयर-शेयर बाजार शेयर बाजार

दोस्तों आज हम दस रूपए से भी कम दान वाले शेयर के बारे में बात करेंगे जो लॉन्ग टर्म के लिहाज से सबसे बेस्ट शेयर हो सकते हैं परन्तु यदि आप इस लेख को पढ़ रहे है तो बता दूँ की इन सभी स्टॉक को इंट्राडे या शार्ट टर्म में इस्तेमाल ना करे क्योंकि यह पैनी स्टॉक के केटेगरी में आते है इसलिए आपका नुकसान भी हो सकता हैं ।

इन सभी सस्ते शेयर में इन्वेस्ट लॉन्ग टर्म के लिए ही किया जाता हैं ताकि वह कंपनी जब आगे चलकर अपने बिज़नेस मॉडल को बड़ा करती हैं तो इसका सीधा फायदा हमे होता हैं ।

सबसे पहले 3 साल पुराने उन सभी शेयर के बारे में बात करते है जो 10 से कम प्राइस में होने के बाद बढ़िया रिटर्न दिय हैं तब उसके बाद आज के समय में कौन सा शेयर  खरीदना हमारे लिए बेहतर होगा उस पर चर्चा करेंगे ।

Paramount Communications Ltd का शेयर 2017 में 5 रूपए पर ट्रेड जकर रहा था जिसका आज के समय में इसका वैल्यू तीन गुना होने वला हैं जो 13 रूपए के प्राइस पर अभी ट्रेड कर रहा हैं ।

ismt ltd शेयर 2017 में 8 रूपए में बिक रही थी जो आज के समय में इसका एक शेयर का भाव 27 रूपए हो गया है जो पहले प्राइस के मुक़ाबले से तीन गुना से भी ज्यादा मुनाफा दे चूका हैं ।

तो दोस्तों आप भी निचे बताये गए शेयर में अपना पैसा कुछ सालों तक होल्ड करके यह तरीका जरूर अपनाये और मैं आपको बता दू की फिक्स्ड डिपाजिट से बढ़िया रिटर्न आपको इन सभी शेयर में मिलेंगे ।

शेयर मार्किट सीखें 

दस रूपए वाले सबसे कम दाम वाले शेयर लिस्ट 

कम कीमत वाले शेयर  सभी 10 रुपये के निचे ट्रेड करने वाले शेयर को बताने से पहले मैं आपसे निवेदन करता हूँ की इन सभी शेयर में छोटा – छटा इन्वेस्टमेंट करे ताकि नुक्सान भी हो तो उसका ज्यादा असर हमारे portfolio पर ना पड़े ।

faccor alloy

यह अभी के समय में 4 रूपए में ट्रेड करनेवाला शेयर हैं जो माइनिंग क्षेत्र से सम्बन्ध रखता हैं और आज के समय समय में माइनिंग का उपयोग टेक्नोलॉजी से लेकर दवा बनाने तक के लिए किया जाता हैं तो आप भी चाहे तो मात्र 400 रूपए इन्वेस्ट कर इसके 100 शेयर को buy कर सकते हैं ।

पिछले एक महीने पहले यानी की अगस्त महीने में यह 5 रूपए के प्राइस पैट ट्रेड कर रहा था जो आज इसका भाव 1 रूपए निचे चल रहा हैं इसलिए इससे बेहतर मौका सायद ही आपको कभी मिले

सेंसेक्स और निफ़्टी बाजार में अंतर 

यदि हम इसके मार्किट कैपिटल की बात करे तो 80 करोड़ रूपए का हैं और साथ में इसका 52 वीक हाई प्राइस 6 रूपए 60 पैसे एवं लौ प्राइस 1 रूपौ 15 पैसे हैं जब भी यह अपने हाई प्राइस को तोड़ेगा तब ज्यादा चांस है एक बढ़िया तेजी इस शेयर में देखने को मिले ।

Surat Textile Mills Ltd

इस शेयर का प्राइस 10 रूपए है और जुलाई महीने इसके एक शेयर की वैल्यू 15 रूपए थी तो पहले स एही यह 5 रूपए कम में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं इसलिए आप छाए तो छूटे सी पूंजी लगाकर इसे पिक कर सकते हैं ।

क्योंकि आने वाले  समय में यह बढ़िया मुनाफा  दे सकता हैं । इसकी मार्किट कैपिटल वैल्यू 220 करोड़ रूपए की हैं और 52 वीक हाई प्राइस 15.70 पैसे एवं लौ 2.03 पैसे है । बुक वैल्यू 6 रूपए और pe ratio 10 रूपए हैं

Urja Global Ltd(10 रुपये से कम के शेयर-कम कीमत के शेयर-शेयर बाजार शेयर बाजार)

इस शेयर का प्राइस साल भर पहले 2 रूपए था जिसका भाव आज बढ़कर 6.20 पैसे हो चूका हैं तो यदि इसके मात्रा 200 के इन्वेस्ट में 100 शेयर यदि कोई एक साल पहले खरीदता तो उसकी वैल्यू आज के समय में 3 गुना बढ़ जाती और यही पेन्नी स्टॉक की ताकत हैं ।

इस शेयर का मार्किट कैपिटल 322 करोड़ रूपए का हैं एवं इसका 52 वीक हाई प्राइस 9.35 पैसे है और 52 वीक लौ प्राइस 2.49 पैसे हैं । इसका pe रेश्यो 175 रूपए होने के साथ यह कंपनी  भारत में बिजली उत्पादन के रूप में ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड का योगदान है।

यह  क्रिस्टलीय फोटो वोल्टिक (पीवी) मॉड्यूल निर्माण एवं दसरे व्यापार जैसी विभिन्न गतिविधियों में भी शामिल है , यह मुख्य रूप से पीवी आधारित सौर ऊर्जा मसिनो के  विकास, थर्मल पावर और हाइड्रो पावर के उत्पादन कर सेवाएं प्रदान करती है,

कंपनी द्वारा उत्पादन प्रोडक्ट के रूप में सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर वॉटर हीटर ,  लालटेन और पोर्टेबल लाइट, सोलर पैनल, सोलर बैटरी चार्जर और सोलर कुकर शामिल हैं।

pvv infra limted 

यह कंपनी केवल bse में लिस्टेड है और यह मात्र 2.5 करोड़ रूपए की कंपनी है जिसका प्राइस आज के समय में 6 रूपए हैं यदि हम आज से 9 महीने पहले की बात करे तो 9 रूपए के प्राइस  यह ट्रैड कर रही थी जो अभी 3 रूपए सस्ती मिल रही हैं ।

इसका pe ratio 1.50 रूपए हैं जिसका 52 वीक है प्राइस 9.73 पैसा और लौ 3.62 हैं । इस कंपनी का नाम पहले कई बार बदला जा चूका है जो सॉफ्टवेयर से जुड़े पर्शिक्षण देने का काम करती हैं ।

Kabsons Industries 

आप की जानकारी के लिए बता दू की पिछले 6 महीने के अंदर यह दो बार 10 रूपए को टाच का चूका जिसका मतलब यह है की कभी यह अपने पिछले हाई को तोड़कर एक नया हाई बना सकता हैं जिसका प्राइस अभी 8.50 पैसे हैं ।

यह कमपनी पेट्रोल इंडस्ट्री से सम्बन्ध रखती हैं जो उसमे यह रिफाइन करने के काम करती हैं और इसका मार्किट कैपिटल 5.5 करोड़ रूपए होने के साथ pe ratio 6 रुपय का हैं ।

इसका 52 वीक हाई प्राइस 12.05 पैसे और 52 वीक लौ प्राइस 2.28 पैसे हैं । यदि आप 1000 रूपए लगाने के इच्छुक हैं तो कम से कम 100 शेयर इस कंपनी के buy करके अपने पोर्टफोलियो में इसे जोड़ सकते हैं ।

bhilwara technical textiles ltd

कुछ दिन पहले से ही यह उप साइड का ट्रेंड की तरफ निकल चूका है जिसका प्राइस आज के समय में में 17 रूपए हैं जिसका लास्ट लौ 14 रूपए था और तब से यह लगातार ऊपर की तरफ रुख किया हुआ हैं ।

इस कंपनी का मर्केट कैपिटल 100 करोड़ का हैं जिसका 52 वीक हाई 24 रूपए तथा लौ 3.25 पैसे है तथा प्राइस एअर्निंग रेश्यो 5 रूपए हैं । चाहे तो आप इसे भी चुन सकते है क्योंकि 2012 के सुरुवात से ही यह अपट्रेंड में हैं ।

निष्कर्ष (10 रुपये से कम के शेयर-कम कीमत के शेयर-शेयर बाजार शेयर बाजार)

आपको मेरा यह लेख कैसा लगा जिसमे मैंने 10 रूपए के  निचे ट्रेड करने वाले सभी शेयर के बारे में बताया है यदि अच्छा लगा तो हमे कमेंट में अपनी परतक्रिया जरूर बताएं धन्यवाद ।

Leave a comment