tea tree oil in hindi-what is tea tree oil in hindi-टी ट्री आयल बेनिफिट्स

tea tree oil in hindi-what is tea tree oil in hindi

दोस्तों आज हम एक महत्वपूर्ण टॉपिक ट्री ट्री ऑयल  के बारे में बात करने वाले हैं जो हो सकता हैं आपके लिए उपयोगी शाबित हो जाए इसलिए इस लेख में  फायदे नुक्सान , प्रयोग और बेस्ट प्राइस के बारे में भी बतानेवाला हूँ ।

कुछ भी बताने से पहले आपको एक जानकारी दे दू की यह घर में बनाने वाला सधारण चाय की पत्तिया नहीं बल्कि एक अलग तरह का टी ट्री ऑयल  है जो टी ट्री की पत्तियों से प्राप्त होता है।

अठारहवीं शताब्दी के नाविकों ने इस पेड़ का नाम चाय के पेड़ का नाम  था, नाम रखने का मुख्य वजह दलदली दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तट पर उगने वाले एक ख़ास पेड़ (मेललेका अल्टरिफोलिया) है जिनकी पत्तियों से जायफल की तरह महक वाली चाय बनाई गयी थी।

चाय के पेड़ के पत्ते से तेल निकालकर इसका उपयोग शरीर के चेहरे के मुँहासे, एक प्रकार के घुन (ओकुलर डेमोडिकोसिस),एथलीट फुट (टिनिया पेडिस), और  टोनेल फंगस (ओनिकोमाइकोसिस) के साथ पलकों के संक्रमण के इलाज लिए किया जाता है।

इसका उपयोग रूसी, सांसों की दुर्गंध और अन्य स्थितियों को ठीक करने के  लिए भी किया जाता है, लेकिन इसके और भी कई फायदे है जिसका अन्य उपयोगों का समर्थन करने के लिए कोई अच्छा वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है।(tea tree oil benefits in hindi)

टी ट्री ऑयल के फायदे

मुख्य रूप से  tea tree oil ke fayde को वायरस, बैक्टीरिया और कवक (फंगस) से हमारे शरीर में होने वाले संक्रमण और बीमारियों का इलाज करने के लिए खास माना गया है। इसके खास गुणों के वजह से कई सौंदर्य एवं स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍पादों वाली कम्पनिया द्वारा टी ट्री का इस्तेमाल करने का मुख्य तत्‍व बन गया है।

  • tea tree oil uses in hindi

सबसे पहले आधा कप पानी लें और उसमे टी ट्री ऑयल की 3-5 बूंदें डालें। इसे साफ़ कॉटन के टुकड़े से मुंहासों पर लगाएं  एवं आधे घंटे  तक छोड़ दें। सूखने के बाद बिना चेहरा न धोएं मॅइस्चराइज़र लगाएं ।

दही और शहद के साथ : टी ट्री ऑयल की 3 बूंदें, एक बड़ा चम्मच शहद और उसमे एक  चम्मच दही मिलाएं। इस मिश्रण को अपने मुंहासे पर लगभग 20 मिनट तक लगाएं रखे फिर  उसके बाद चेहरा धो लें।

नारियल या बादाम तेल के साथ : टी ट्री आयल की 2 से 3 बूंदों के साथ एक चम्मच नारियल तेल या फिर बादाम का तेल मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं एवं 20 मिनट बाद  धो ले ।

एक प्रकार के घुन (ऑकुलर डिमोडिकोसिस) अथार्त एक प्रकार का आँखों का  पलकों का संक्रमण। कई प्रारंभिक अध्ययनों और शोध से यह सिद्ध हुआ है कि चाय के पेड़ का तेल इस सामान्य पलक संक्रमण को ठीक करने में काफी मदद करता है और इसके साथ आंखों की अन्य सूजन और दृष्टि हानि सहित संबंधित लक्षणों को भी कम कर सकता है।

यहाँ एक बात बता दू की इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने निजी डॉक्टर से संपर्क करके इसके इस्तेमाल करने के बारे में जरूर पूछ ले क्योंकि इस तेल के कुछ साइड इफेक्ट्स भी जो आपको परेशान कर सकते है और इसके बारे में आगे बताया गया हैं ।

tea tree oil uses for skin in hindi-टी ट्री आयल उसेस फोर स्किन

इस आयल का प्रयोग सबसे ज्यादा स्किन या चेहरे की समस्या को दूर करने लिए किया जाता हैं  और यही कारण हैं बहुत सारी चेहरे की क्रीम बनाने वाली कम्पनिया इस तेल का इस्तेमाल करती हैं तो चलिए अब जानते है की यह किस तरह के स्किन की समस्या को ठीक करता हैं ।

  • मुहासे के लिए  

टी ट्री ऑयल मुख्य रूप से  जीवाणुरोधी ,बेंजायल पेरोक्साइड, और एंटीमाइक्रोबायल यौगिकों की उपस्थिति से होने वाली चेहरे के मुंहासे का उपचार करने के लिए एक बेहतरीन  प्राकृतिक विकल्प है।

tea-tree-oil-in-hindi-what-is-tea-tree-oil-in-hindi-1

यह त्वचा पर तुरन्त निकले हुए मुंहासे ठीक करने के साथ – साथ  भविष्य में दोबारा मुहांसे निकलने से रोकने में भी सक्षम  है। सौंदर्य उत्पादों बनाने वाली कई कंपनियां एंटी एक्ने क्रीम तैयार करने में इस तेल का इस्तेमाल करती हैं।

  • काले धब्बे के लिए 

यह ऑयल आपके चेहरे पर काले दाग धब्बों से निपटने के लिए एक कारगर नुस्खा है इसके लिए  शहद में इस तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और शुष्क त्वचा पर रूई की मदद से इस मिश्रण तेल से हल्का मालिश करे ।

इसे लगाने के बाद  10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह उपाय पैरों पर पड़े काले धब्बों को हटाने के लिए भी किया जा सकता है और उस दाग को भी समाप्त करने के लिए अचूक उपाय है ।

टी ट्री आयल फॉर फेस-टी ट्री आयल फोर स्किन व्हाइटनिंग

जैसा की मैंने पहले भी बता चूका हूँ की यह विशेष रूप से त्वचा के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद लेकिन इसका उपयोग आखिर त्वच पर किस तरह किया जाए जिससे की जल्द जल्द हमे अच्छे परिणाम देखने को मिल सके ।

  • त्वचा के लिए 

शुष्क एवं सिकुड़ी हुई स्किन को मरम्मत करने के लिए यह आयल बहुत फायदेमंद हैं ।  सुस्क और पैची त्वचा में प्रयोग कर उसे कोमल त्वचा में बदलने के लिए यह नेचुरल औसधि हैं । एड़ी , कोहनी , घुटना आदि में इसके निरंतर इस्तेमाल से उस जगह में काफी निखार आने लगती हैं । उपयोग की विधि –

ग्लिसरीन के साथ – टी ट्री आयल में थोड़ी मात्रा में ग्लिसरीन मिलाये और शुष्क त्वचा वाले स्थान में लगाए

नारियल आयल के साथ – एक चम्मच निरियल आयल और 1 से 2 बून्द टी ट्री आयल को आपस में मिक्स करे और शुष्क त्वचा में 15 मिनट तक मालिश करे । फिर इसके बाद धो ले ऐसा कुछ दिन तक करने पर वहां की त्वचा पर निखार आने लगता हैं ।

 

  • ब्लैक हेड्स हटाने के लिए 

इसमें पाए जानेवाले एंटीमिक्राबियल गुण  मुहांसे को ठीक करने के साथ चेहरे पर जमे काले धब्बे को भी हटाने में मदद करते हैं । सबसे पहले मुल्तानी मिटटी में टी ट्री के कुछ बूंदो को डाले और अवस्य्क्ता अनुसार एक लेप तैयार करने के लिए उसमे पानी भी मिक्स करे और अपने चेहरे पर इस लेप को लगाए । जब लेप अच्छी तरह सुख जाए तो साफ़ पानी से धो ले ।

  • नेचुरल ग्लो पाने के लिए –(tea tree oil in hindi-what is tea tree oil in hindi)

यदि त्वचा साफ़ और हाइड्रेड है तो स्किन हमेशा चमकदार दिखाई देती हैं लेकिन यह ऐसा बहुत कम ही हो पाता है क्योंकि सही खान – पान की कमी एवं और स्किन को पोषण नहीं मिलने के कारण हम त्वचा से ग्लो खो बैठते हैं ।

इसलिए इस नुस्खे को अपनाकर आप भी फिर अपने त्वचे का रंग गोरा और चमकदार बना सकते हैं । इसके लिए एक टमाटर को पीसकर उसके अंदर से बीज को अलग करे ले हुए उसमे टी ट्री और जोजोवा तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करे ।

इस मिश्रण को चेहरे पर लगाए और इस 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दे । फिर इसके बाद गुन – गुने पानी से धो ले । यह लेप सूर्य की किरणे से बचाने के साथ काले धब्बे से भी छुटकारा देने में मदद करता हैं ।

  • मेकअप रिमूवर के रूप में 

चेहरे से केमिकल युक्त मेकअप हटाने के लिए टी ट्री आयल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं । चेहरे से मेकअप को हटाने के लिए नारियल तेल में इसके कुछ बून्द डालकर एक मिश्रण तैयार करे ।

अब तैयार इस मिश्रण वाले आयल में एक साफ़ सूती कपडे को उस तेल में डाले और इसे अपने चेहरे पर लगाए ऐसा करने पर बहुत आसानी से मेकअप भी हैट जायेगा और चेहरा में शुष्क जैसा कुछ महसूस भी नहीं होगा ।

essensual tea tree oil uses in hindi-टी ट्री एसेंशियल ऑयल

सेहत और सौंदर्य को कायम रखने के लिए अपने अभी तक हो सकता कई प्रयोग कर चुके होंगे जिसमे नारियल, जैतून, बादाम, सरसों और नीम जैसे कई तरह के ऑयल्स का प्रयोग शामिल हैं लेकिन आज आपको एक बार ही सही टी ट्री आयल का भी इस्तेमाल जरूर करने चाहिए ।

  • घाव के लिए 

किसी भी घाव को ठीक करने के लिए आप टी ट्री का इस्तेमाल कर सकते हैं । एक रुई को इस तेल में भिंगाये और घाव वाले स्थान में एक दिन में 2 से 3 बार लगाए इस तरह करने से घाव जल्दी ठीक होते हैं क्योंकि यह एंटी बैक्टीरियल होने की वजह से यह तेल घाव को जल्दी ठीक करता हैं ।

  • पसीने की दुर्गन्ध दूर करने के लिए 

अगर आपके शरीर से पसीने की दुर्गन्ध आती है तो नहाते समय आप पानी में टी ट्री के कुछ बून्द पानी में मिक्स करे और फिर स्नान कर ले इससे खराब बक्टेरिआ भी मरेंगे और साथ में शरीर की दुरगंध भी गायब हो जाएगी ।

  • मच्छर और किट पतंग से छुटकारा –(tea tree oil in hindi-what is tea tree oil in hindi)

माखी , किट पतंग से छुटकारा पाने के लिए इसके कुछ बून्द पानी में डालकर घर में पोछा लगाने से किसी भी तरह के कोई किट – पतंग या मखी नहीं आते है और इसके कुछ बाँध शरीर में लगाने से मच्छर भी नहीं काटते ।

  • टी ट्री आयल फॉर हेयर

बालों से रुसी या जू को हटाने के लिए इस तेल को शेम्पू के साथ प्रयोग करने पर इस परेशानी से बचा जा सकता हैं । ये सभी जानकारी सामान मान्यता पर निर्भर है इसलिए यह आर्टिकल इसकी पुस्टि नहीं करता हैं और बेहतर यही होगा की कोई भी टिप्स अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर ले ।

टी ट्री ऑयल बनाने की विधि- how to make tea tree oil in hindi

यदि आपके आस पास टी ट्री के पेड़ मौजूद है तो आप भी इसके आयल को घर पर बना सकते हैं क्योंकि इसे बनाना कोई ज्यादा कठिन काम नहीं हैं लेकिन इसको बनाते समय कुछ उपकरण की आवस्यकता जरूर पड़ेगी और सायद वे उपकरण हो सकता हैं आपके पास ना हो

tea-tree-oil-in-hindi-what-is-tea-tree-oil-in-hindi-2

1 ) यदि आप चाय के पेड़ के पत्ते खरीदते हैं या फिर कहीं से तोड़कर लाते हैं , तो सुनिश्चित करें कि वे सूख गए हैं ताकि पत्तियों के अंदर तेल की मात्रा बनी  रहे

2 ) एक छोटा distillation set खरीदें या कहीं से प्राप्त कर सकते हैं । आप Amazon.in पर भी एक छोटा सेट खरीद सकते हैं या आप एक रसायन विज्ञान प्रयोगशाला से उधार ले सकते हैं

3 ) इसके लिए  एक सपाट और खाली सतह चाहिए , लेकिन एक सुरक्षित क्षेत्र में जहां बच्चे और पालतू जानवर नहीं पहुंच सकते। आग बुझाने का यंत्र भी पास में रखें

4 ) अपने उबलते कंटेनर वाले ट्यूब में पानी डालें। इस प्रक्रिया को सुरु करने के दौरान इसे 30 से 75 प्रतिशत के बीच भरा होना चाहिए

5 )  डिस्टिलेशन सेट कहीं से मंगा रहे है तो वहां से टेफ्लॉन उबलते पत्थरों को खरीद सकते हैं। यह डिस्टिलेशन सेट के माध्यम से पानी को फटने से रोकता है

6 ) थोड़ा पतियों के बिच में खाली जगह छोड़ते हुए अपने डिस्टिलेशन सेट के ऊपरी कंटेनर में जितनी हो सके उतनी पत्तियां रखें।  तेल की कमी हो जाये इसलिए पाती को काटे नहीं

tea-tree-oil-in-hindi-what-is-tea-tree-oil-in-hindi-3

7 ) अब  प्लेट को गर्म होने दें और पानी पत्तियों में से बहने दें। वे खुद ही कंटेनर में सिकुड़ने लगेंगे

8 ) अंदर तापमान गर्म रखने के लिए गर्मी को 30 मिनट से 3 घंटे तक लगा रहने दें और दूसरे सिरे पर कंटेनर में वितरित किया जाना चाहिए

9 ) टी ट्री ऑयल को गहरे रंग की ड्रॉपर बोतल में डालें

side effects of tree tea oil in hindi- नुक्सान 

चाय के पेड़ का तेल एक तरह UNSAFE की केटेगरी में आता है इसलिए इसे डायरेक्ट मुँह में कभी नहीं लेना चाहिए । ट्री टी ऑयल को मुंह से लेने से गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं  हैं, जिनमें भ्रम,अस्थिरता ,चलने में असमर्थता , मुँह में दाने दाने और कोमा शामिल हैं।

चाय के पेड़ का तेल त्वचा पर लगाने पर ज्यादातर लोगों के लिए यह सुरक्षित नहीं होता है क्योंकि किसी किसी को इससे त्वचा में जलन और सूजन हो सकती है। मुँहासे वाले लोगों में, यह कभी-कभी त्वचा में खुजली,सूखापन , चुभने, और जलन का कारण बन सकता है।

निष्कर्ष (tea tree oil in hindi-what is tea tree oil in hindi)

आपको मेरा यह आर्टिकल tea tree in hindi या what is tea tree oil called in hindi कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये और इस लेख में मैंने tee tree oil से जुडी सभी जानकारी को बहुत ही सिंपल शब्दों में बताने की कोशिस की हैं जिससे मुझे उमीद्द है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा । इससे जुडी आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते हैं जिसका जल्द से जल्द जवाब देने के प्रयाश किया जायेंगे धन्यवाद ।

Leave a comment