safi syrup benefits in hindi-safi ke fayde-साफी के परहेज-सफी

safi syrup benefits in hindi-साफी सिरप के फायदे

दोस्तों आह हम साफी safi syrup ke fayde और इसके कैसे इस्तेमाल किया जाता है तथा इसको कब और किसको पीना चाहिए , इसके साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं आदि इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी ।

आमतौर पर hamdard safi ke fayde मुख्य रूप से त्वचा रोग, त्वचा विकार,मुँहासे , एक्जिमा, त्वचा रोग, कम भूख, मधुमेह, मोटापा,पेट का कब्ज , एवं अशुक्राणुता के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है। यह बीमारियों को पूरी तरह से ठीक न करने के बाद भी काफी हद तक उसे नियंत्रित और रोकने के लिए भी जाना जाता है।

saphi सिरप का सबसे सामान्य प्रयोग मुँहासे के इलाज  के लिए किया जाता है एवं यह दवा सिरप के रूप में बाजार में उपलब्ध है। एक शोध में यह  मुँहासे और अन्य त्वचा संबंधी स्थितियों के लिए सबसे प्रभावी पाया गया है और साथ में यह  सूत्रीकरण रक्त से अशुद्धियों को दूर करके रक्त को बढ़ाने में मदद करता है

साफी काम कैसे करता हैं ?

अब सवाल है की यह हमारे शरीर में कैसे काम करता हैं ? तो इसका सही उत्तर है की साफी एसिटाइलकोलाइन, हिस्टामाइन,प्रोस्टाग्लैंडीन और कोलेसीस्टोकिनिन  की मदद से काम करता है।

इसमें पाए जानेवाले हीलिंग गुण होते हैं जो  एल्कलॉइड की उपस्थिति के कारण कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता रखते है। साफी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिसके कारण यह गैस्ट्रिक म्यूकोसा पर प्रभाव नहीं पड़ने देता। इस तरह सफी हमारे शरीर में काम करता है जिससे हमारा शरीर कई बिमारी से बच पाता है।

साफी पीने के लाभ-hamdard safi ke fayde

जैसा की मैंने पहले बता दिया है की हमदर्द साफी नेचुरल ब्लड प्यूरीफायर और स्किन से जुडी समस्या को दूर करता है लेकिन इसके और भी बाहर सारे गुण है जिसके बारे में आपको पता होना बहुत जरुरी हैं जिसकी साफ पीने के फायदे  जानकारी निचे बताई गयी हैं (safi syrup benefits hindi)

  • बुखार की समय सिमा  को कम करना एवं किसी संक्रमण की अवधि को कम करने मे सहायक
  • एंटीसेप्टिक गतिविधि को मजबूत बनाना
  • खराब बैक्टीरिया, वायरसऔर कवक के विकास को रोककर खत्म करना
  • gram पॉजिटिव और gram नेगेटिव बैक्टीरिया दोनों के खिलाफ मजबूत रोगाणुरोधी क्षमता के साथ लड़ना
  • दर्द एवं सूजन में कमी
  • शरीर में जलन और चिंता को ठीक करना
  • चलने की इच्छा में वृद्धि एवं  जोड़ों की सूजन को कम करने में मदद
  • कैंसर से जुडी सुरुवाती लक्षण को खत्म करना
  • विभिन्न तरह के रोगों और बीमारियों के उपचार में मदद करना
  • बालों के विकास में सुधार करना
  • दिमाग और स्मृति को शक्ति प्रदान करना उसके अवसाद  कम करना
  • शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को  ठीक करके जिगर में होने वाले विभिन्न बिमारी को रोकना
  • यौन शक्ति और कामेच्छा बढ़ा देना
  • सोडियम चैनल गतिविधि को कम करके किसी भी दर्द से राहत बढ़ाना
  • अल्फा -1 एड्रीनर्जिक रिसेप्टर को अवरुद्ध को रोकथाम करके  हृदय में रक्तचाप और रक्त प्रवाह को बैलेंस करने में मदद करता है


साफी पाचन संबंधी समस्याओं को ठीक कर सूजन, कब्ज एवं पेट के अन्य इन्फेक्शन से बचाती है इसके अलावा विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालती है। यह  मेटाबोलिज्म में सुधार करती है
Benefits of Safi for Weight Loss in Hindi 

जिसके वजह से संतुलित मेटाबोलिज्म वजन को कम करने का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता हैं । वजन कम करने के लिए  भोजन से 30 मिनट पहले साफी का एक चम्मच ले सकते है  ।

hamdard safi side effects in hindi-(safi syrup benefits in hindi)

साफी सभी के लिए सूटेबल नहीं होता है या फिर कुछ दवाएं ऐसी होती हैं जिन्हें साफी के साथ – साथ आजमाने पर दवा के काम सही ढंग से करने में बाधा आती है। ये दवाएं या तो हमदर्द के प्रभाव में गड़बड़ी करती हैं।

safi-syrup-benefits-in-hindi-1

कुछ दुष्प्रभाव कुछ शर्तों के तहत अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए साफी सिरप का उपयोग करने के बाद  इसके कुछ साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते है। लेकिन हो सकता की इसके साइड इफ़ेक्ट महसूस ही ना हो ।

यदि  इसके इस्तेमाल करने से कोई साइड इफ़ेक्ट होते है, तो आप को तुरंत डॉक्टर से कांटेक्ट करे एवं उनसे सलाह लेना चाहिए। इस सिरप का सेवन करने से होने वाले निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स –साफी के परहेज

  • मत्तलि 
  • उलटी
  • स्किन पर जलन होना
  • दस्त
  • त्वचा पर संक्रमण होना
  • एलर्जी

निम्नलिखित स्थितियों में दवा का उपयोग करने से बचने की सलाह दी जाती है-

  • स्व – प्रतिरक्षित विकार
  • स्तनपान
  • मधुमेह
  • गर्भावस्था
  • प्रेग्नेंट होने की प्लानिंग

या फिर स्थिति को खराब कर देती हैं तथा कुछ दवा की एक सूची निचे दी गई है जिसे दवा का सेवन करते समय इस्तेमाल नहीं करना चाहिए –

  • वारफरिन-Warfarin
  • इंसुलिन-Insulin
  • लिथियम-Lithium
  • एस्पिरिन-Aspirin
  • हेपरिन-Heparin
  • ग्लिपीजाइड-Glipizide
  • डाल्टेपैरिन-Dalteparine
  • अज़ैथियोप्रिन-Azathioprine
  • ग्ल्यबुरैड़े-Glyburide
  • प्रेडनिसोन-Prednisone
  • क्लोपिडोग्रेल-Clopidogrel
  • साइक्लोस्पोरिन-Cyclosporine
  • एनोक्सापैरिन-Enoxaparin
  • बेसिलिक्सिमैब-Basiliximab
  • डैक्लिज़ुमाब-Daclizumab
  • क्लोरप्रोपामाइड-Chlorpropamide
  • ग्लिमेपाइराइड-Glimepiride
  • रोसिग्लिटाज़ोन-Rosiglitazone
  • माइकोफेनोलेट-Mycophenolate
  • सिरोलिमस-Sirolimus
  • पेंटोबार्बिटल-Pentobarbital
  • साइटोक्रोम P450 एंजाइम-Cytochrome P450 enzymes
  • तैरोलीमुस-Tacrolimus
  • टोलबूटामिडे-Tolbutamide
  • टिक्लोपिडीन-Ticlopidine

ऊपर बताई गयी सभी दवाये के नाम केवल आपके जानकारी के लिए शेयर किया गए है इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर मिले और तभी कोई निष्कर्ष पर पहुंचे ।

safi kaise piye- how to use safi

कोई भी दवा  एक निश्चित माप होती है इसलिए सफी की खुराक डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए एवं  खुराक के लिए उत्पाद पैकेज में दिए  उल्लेख को भी पढ़ सकते हैं

  • safi syrup uses in hindi

दवा की खुराक की माप है-
वयस्क: 10 मिली
बच्चे: सामान्य खुराक का या ½ यानी 5 मिली

इसे इस्तेमाल करते वक़्त  मानक तौल कप का प्रयोग करे इसे अच्छे रिजल्ट के लिए गर्म पानी के साथ उपयोग करे और खुराक की संख्या दिन में दो बार से अधिक नहीं होनी चाहिए

दिन के किसी भी समय इस्तेमाल लिया जा सकता है । हालाँकि, इसे नियमित रूप से एक निश्चित अंतराल पर ही प्रयोग करने को कहा जाता है।इसके अलावा, इसे सुबह जल्दी उपयोग करना  चाहिए

क्योंकि सुबह के समय सुचारु तरिके से  कार्य करता है।सुबह जल्दी दवा लेने से व्यक्ति को मल की समस्या से एवं दस्त से छुटकारा मिलती है।यदि सुबह के समय में नहीं लिया जाता है, तो दवा दोपहर और रात के खाने से आधा घंटा पहले भी इस्तेमाल कर सकते है और इसे गर्म पानी के साथ सिरप का सेवन करे

साफी सिरप के फायदे price -साफी सिरप के फायदे प्राइस

  • हमदर्द साफी ब्लड प्यूरीफायर सिरप – 95 रूपए में 200ml की मात्रा 
  • हमदर्द साफी ब्लड प्यूरीफायर सिरप – 180 रूपए में 500ml की मात्रा 

यह विभिन्न मात्रा में  बाजार में उपलब्ध है जिसमे अधिकतम 200 मिली और 500ml की मात्रा शामिल हैं और इसे बनानेवाली साफ़ी सिरप के बाज़ार में निर्माता मुख्य रूप से  हमदर्द लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को जाता है

Ingredients of Safi Syrup in Hindi

safi tonic सिरप एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसमे  चोपचीनी ,सनाय,चन्दन , गिलोय , ब्राम्ही , नीम , घी , तुलसी  , कासनी , बबूल ,  अगारु , शोरा देसी , स्वेर्टिया चिराता , गोराकमुंडी  के मिश्रण पाए जाते हैं

तुलसी अर्क के फायदे पढ़े 

साफी से जुडी कुछ गलत धारणा -खून साफी 

सफी का हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं जब भी घर में किसी सदस्य को रक्त में गनदगी , खाज खुजली , मुहांसे , फुंसी आदि के लक्षण दीखते हैं तो हमारे बड़े बुजुर्ग साफी का उपयोग करने के लिए सलाह देते हैं ।

इसलिए यह मदर्द साफी  इतने सालो से उपयोग किया जा रहा है तो इससे जुड़े कुछ मिथ या भरम दिम्माग में आना लाजमी है इसलिए मैंने कुछ मिथ को इस लेख के माध्यम से दूर करने की कोशिस की है जिसे आपको अवश्य पढ़ना चाहिए ।

  • क्या सफी केवल महिला के लिए बना है ?

कई लोगों का यह मानना है की साफी का उपयोग केवल महिलाये को करना चाहिए यह पुरषो के लिए नहीं बना हैं लेकिन मैं आपको बता दू की इस दवा का उपयोग सबसे ज्यादा महिलाये ही करती है यह बात सच है

परन्तु सफी दवा का उपयोग मुहांसे , खून के विकार , पेट की समस्या आदि के लिए होता है यदि इनमे से कोई भी समस्या से आप जूझ रहे है तो निश्चित ही आपको डॉक्टर के सलाह के बाद इसका उपयोग करना सुरु कर देना चाहिए ।

  • शरीर के लिए गर्म होता हैं ?

यह नीम , सिरप रेवन्द चीनी, चिरायता, सना, तुलसी,  जैसे और भी भी अन्य प्राकृतिक हर्बल से मिलकर बना है जो मुख्य रूप से स्किन और खून को साफ़ करने में मदद करते हैं और साथ ही साथ ब्लड सर्कुलेशन , त्वचा की देखभाल , एवं शरीर की ph वैल्यू को बैलेंस बनाये रखने का काम करता हैं

इसलिए यह सालों से प्रयोग किया जानेवाला भरोषेमंद सिरप है । इसमें इस्तेमाल किया जानेवाला जड़ी बूटी का नेचर गर्म नहीं है और इसके कोई पुख्ता उदाहरण भी किसी के पास नहीं है की यह शरीर के लिए गर्म होता है ।

पढ़े ,

ग्रीन टी के फायदे 

  • त्वचा में जलन – safi syrup benefits for skin in hindi

एक जानकारी के लिए बता दू की जिस सिरप को स्किन की समस्या को दूर करने के लिए बनाया गया है वो प्रोडक्ट ठीक इसके विपरीत कैसे काम कर सकता हैं

लेकिन कुछ लोगो में  जिनका पहले से ही पेट में कोई गड़बड़ी हो या फिर खून साफी नहीं हो तो उन्हें कुछ समस्या आएगी  क्योंकि उनके शरीर में विषैले तत्व जमा हो सकते हैं जिनको बाहर निकालने में त्वचा और पेट समबन्धी रोग हो सकते है

अथार्त इसके इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से परार्श अवश्य ले और वैसे भी साफी में मुख्य रूप से ऐसे गन होते हैं जो शरीर से विषैले तत्व को बाहर निकलकर खून को साफ़ करने का काम करता है इसलिए जब शरीर का खून साफ़ होगा तो आपके त्वचा भी पहले के मुकाबले निखरने लगेगी और उसमे नेचुरल चमक भी आएगी

  • दस्त और उलटी की शिकायत 

यह बात सच है की इस सिरप का स्वाद थोड़ा कड़वा हैं और इसका मुख्य वजह है की यह कई तरह के जड़ी बूटी से मिलकर बना होता है जिनका स्वाद कड़वा रहता है इसलिए जो नए लोग इस सिरप का स्वाद चखते है तब उन्हें हो सकता हैं इनका स्वाद पसंद नहीं आये और उलटी की भी समस्या हो सकती हैं

लेकिन जब धीरे – धीरे इस दवा का निरंतर प्रयोग करने लगेंगे तो आपको इसका समस्या आनी बंद हो जाएगी । जिस वस्तु का उपयोग आप ज्यादा मात्रा में करेंगे तो निश्च्ति है की आपको दस्त की समस्या होगी और पेट खराब होने का भय भी बना रहता है

जल्दी रिजल्ट पाने के चक्कर में इसका इस्तेमाल ज्यादा करने लगते हैं जिसके वजह से उन्हें दस्त की शिकायत होने लगती हैं इसलिए बेहतर यही होगा की इसमें मिलने वाले मैन्युअल में दिए गए दिशा निर्देश का पालन करे

अभी खरीदें -सबसे सस्ता साफी

FAQS-safi in hindi-(safi syrup benefits in hindi)

Q – क्या गर्भावस्था के दौरान सैफी का सेवन करना या लगाना सुरक्षित है?

A –  गर्भावस्था की स्थिति में  इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं या दुष्प्रभाव अधिक गंभीर हो सकते हैं। तभी गर्भावस्था के दौरान साफी के सेवन से बचने की सलाह दी जाती है लेकिन तब भी इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो अपने डॉक्टर से राय जरूर ले ।

Q – क्या स्तनपान के दौरान Safi Syrup का सेवन करना  सुरक्षित है?

A –  स्तनपान के दौरान सिरप के दुष्प्रभाव हो सकते हैं । हालांकि, यह सलाह दी जाती है कि आप अपने डॉक्टर के साथ इस बारे में जरूर बात करे ।

Q – क्या मैं मुँहासे और त्वचा संबंधी विकारों के लिए Safi का उपयोग कर सकता हूं?

A –  आमतौर पर मुँहासे और त्वचा के इलाज के लिए बनाया गया  है। मुँहासे या त्वचा विकारों के इलाज के लिए एवं इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर मिले ।

Q – अपनी स्थितियों में सुधार देखने से पहले मुझे कितने समय तक Safi (सफी) प्रयोग करने की जरुरत होती है?

A –  किए गए सर्वेक्षणों में यह पाया गया है की आपकी स्थिति में सुधार देखने में कम से कम  1 महीना और 1 सप्ताह का समय लग सकता है लेकिन परिणाम सभी व्यक्ति एक जैसे नहीं हो सकते हैं ।

Q – Safi का प्रयोग कितनी बार करने की जरुरत है?

A – साफी का उपयोग करने की सबसे सामान्य तरीका  दिन में एक बार या दिन में दो बार होती है। लेकिन इससे ज्यादा डोज लेने के लिए  के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर ले ।

 Q – क्या मुझे खाली पेट, खाने से पहले या खाने के बाद साफी का सेवन करना चाहिए?-(safi syrup benefits in hindi)

A –  इसका सेवन ज्यादातर भोजन के बाद किया जाता है लेकिन इसके इस्तेमाल करने के कई तरिके है जिसके लिए आपको अपने डॉक्टर से जरूर राय लेनी चाहिए ।

Q – सफी सिरप प्रकृति में नशे की लत है?

A –  ऐसी बहुत सी दवाएं है जिनमें नशे की संभावना होती है या जिससे आदत बन सकती है, उन्हें नियंत्रित पदार्थों के रूप में दर्शाया जाता है लेकिन यह जानने के लिए आपको यह समझने के लिए उत्पाद पैकेज की जांच करनी होगी कि क्या यह दवा ऐसे किसी विशेष वर्गीकरण के अंतर्गत आती है।

Q – क्या Safi को खाने के बाद गाड़ी चलाना या मशीन चलाना सुरक्षित है?

A –  किसी व्यक्ति को सफ़ी का सेवन करने के बाद कोई भी भारी मशीनरी नहीं चलाना चाहिए क्योंकि इसके इस्तेमाल करने के बाद किसी को नींद आती है, चक्कर आते हैं या उसके शरीर में किसी भी प्रकार का तत्काल दुष्प्रभाव होता है तो कृपया इसका सेवन करने के बाद वाहन न चलाएं और न ही भारी मशीनरी का संचालन करें।

Q – सफी के क्या फायदे हैं?

A –  साफी में मुख्य सामग्री के रूप में तुलसी , चिराता, नीम और शामिल हैं। ये तत्व त्वचा को टॉक्सिन मुक्त बनाते है जिससे  मुंहासों से लड़ने और पिंपल्स को कम करने में मदद मिलती हैं। यह थायराइड और लीवर के लिए भी फायदेमंद है और साथ में त्वचा की समस्याओं का कारण बनने वाले विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है।

Q – साफी ब्लड प्यूरीफायर कैसे काम करता है?

A –  साफी सिरप  मुख्य रूप से रक्त शोधक रक्त और पूरे लसीका तंत्र को साफ करता है। शरीर को संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ शोधक में मौजूद कई जड़ी-बूटियाँ टी कोशिकाओं के कार्य को प्रोत्साहित करने और श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या को बढ़ाने का काम करते है , रक्त से विषाक्त पदार्थों को साफ करने और सूजन को कम करने में मदद करती हैं।

Q- क्या साफी पिंपल्स को साफ करता है?

A –  इसका उत्तर है हां, सिरप मुंहासों को खत्म करता है। साफी त्वचा के लिए एक प्राकृतिक रक्त शोधक है और शरीर से सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है जिसके वजह से  पिंपल्स को ठीक हो जाते है एवं त्वचा में चमक आती  है।

Q -यदि आप इसे अन्य दवाओं या ओवर-द-काउंटर दवाओं के साथ उपयोग करते हैं तो एक साफी के प्रभाव बदल सकते हैं। इससे या तो साइड-इफेक्ट का खतरा बढ़ सकता है या दवा ठीक से काम नहीं कर सकती है।

दवा निम्नलिखित दवाओं के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है:

एस्पिरिन
अज़ैथियोप्रिन
बेसिलिक्सिमैब
क्लोरप्रोपामाइड
क्लोपिडोग्रेल
साइक्लोस्पोरिन
साइटोक्रोम P450 एंजाइम
डैक्लिज़ुमाब
डाल्टेपैरिन
एनोक्सापैरिन

निष्कर्ष (safi syrup benefits in hindi)

आपको मेरा यह लेख safi syrup in hindi या  safi syrup hindi किसा लगा जिसके बारे में आप अपनी राय हमे कमेंट के द्वारा बता सकते हैं और किसी दूसरी जानकारी को जानने के लिए भी हमसे कमेंट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द जवाब देने के प्रयाश किये जायेंगे धन्यवाद ।

Leave a comment