figaro oil in hindi-figaro olive oil use in hindi-olive oil in hindi

figaro oil in hindi-figaro olive oil use in hindi-olive oil in hindi

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में मुख्य रूप से फिगारो तेल  के बारे में बात करने वाले हैं । जिसमे हम इसके उपयोग से होने वाले फायदे , नुक्सान , इस्तेमाल कैसे किया जाता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

  • figaro oil meaning in hindi

हिंदी में  figaro oil का  मतलब anjeer ka tel होता हैं । लेकिन यह तेल ओलिव आयल के साथ मिक्स होकर बाजार में उपलब्ध हैं इसलिए इसे फिगारो ओलिव ऑयल  के नाम से भी जाना जाता हैं ।

फिगारो ओलिव का तेल हल्का एवं बिना परेशान करने वाला तेल है जिसमे एंटीऑक्सिडेंट की मात्रा भरपूर होता है और सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त माना जाता है।

इस तेल को बहुउद्देशीय तेल कहा जाता है क्योंकि इसे स्किन , चेहरे  के साथ-साथ बालों पर भी आसानी से लगाया जाता है। फिगारो ओलिव का तेल मुख्य रूप से खाना बनाने  के लिए भी किया जाता है और इस प्रकार इस तेल के उपयोग से दिल स्वस्थ रहता है।

यदि आप भी इस तेल को उपयोग करने के बारे में सोच आहे हैं या फिर कोई अन्य जानकारी की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण शाबित हो सकता हैं इसलिए उम्मीद करता हूँ की इसमें बताई गयी सभी जानकारी में आपके लिए भी कुछ महत्वपूर्ण बातें जरूर होंगी ।

फिगारो आयल के फायदे-(figaro oil in hindi-figaro olive oil use in hindi-olive oil in hindi)

वैसे तो दुनिया में बहुत सारे तेल है जो अपने नेचर एवं फायदे के लिए मशहूर हैं और उन्ही में से फिगारो ओलिव आयल  एक बहुउद्देशीय तेल हैं । इससे तेल के उपयोग से मिलने वाले मुख्य फायदे जो आपके लिए उपयोगी शाबित हो सकते हैं वे सभी निचे दिए गए हैं । यह लेख केवल जानकारी देने के लिए है इसलिए निचे बताये गए सभी तरिके को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर ले ले ।

  • शरीर में सूजन को कम करता है

यह ओलिक एसिड के रूप में जाना जाने वाला मोनोसैचुरेटेड वसा का उच्च प्रतिशत वाला तेल होता है जिसमे ओलिक एसिड की मात्रा 73 प्रतिशत से अधिक सामग्री पाया जाता है और कितने सारे अध्ययनों यह पाया गया है  कि ओलिक एसिड मुख्य रूप से सूजन को कम करने में मदद करता है।

ओलिक एसिड हाई टेम्प्रेचर के लिए प्रतिरोधी होता है। इस तेल में ओलेओकैंथल नामक एक एंटीऑक्सिडेंट भी मौजूद होता है । एक शोध से यह निर्णय निकला कि फिगारो ऑलिव ऑयल में पाया जानेवाला ओलिक एसिड सी-रिएक्टिव प्रोटीन (सीआरपी) जैसे मार्करों के स्तर को कम करने में मदद करता है।

  • पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करता है

आपको बता दे की एंटीऑक्सिडेंट जैविक रूप से सक्रिय होते हैं और पुरानी बीमारियों के जख्म को कम करने में सहयता करते हैं इसके साथ ही  एंटीऑक्सिडेंट सूजन से लड़ने  एवं रक्त कोलेस्ट्रॉल को ऑक्सीकरण से बचाने में सक्षम होते हैं ।

  • कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य के लिए अच्छा है

फिगारो जैतून के तेल में मौजूद मोनोसैचुरेटेड वसा खराब कोलेस्ट्रॉल को समाप्त करने का काम करता है और साथ में अच्छे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी बढ़ाता है। यह मरीज के हृदय स्वास्थ्य में सुधार करने में सहायक है, जिससे दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।

  • फिगारो जैतून का तेल अल्जाइमर रोग से लड़ने में मदद करता है

अल्जाइमर न्यूरोडीजेनेरेटिव एक बीमारी का रूप है। यह मस्तिष्क की कोशिकाओं के अंदर बीटा-एमिलॉइड टुकड़े के निर्माण करता है और अध्ययनों से पता चला है कि इस तेल का निरंतर सेवन से इन पट्टिकाओं को हटाने में मदद करता है।

  • कब्ज से राहत

फिगारो ओलिव ऑयल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक को लाभ पहुंचने में मदद करता  हैं जिससे फिगारो ओलिव ऑयल डाइजेस्टिव सिस्टम को स्टीमुलेट करता है और भोजन के पचने में आसानी होती हैं ।

  • गठिया में मददगार 

रूमेटाइड अर्थराइटिस एक तरह से ऑटोइम्यून डिसीसिस हैं । पेनफुल और डिसफर्म जॉइंट से इसकी पहचान की जाती  हैं। जब फिगारो ऑयल और फिश ऑयल को एक साथ मिलाया जाता हैं

तब यह anti-inflammatory ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर हो जाता है और इस तरह इसके रोज निरंतर उपयोग से ज्वाइंट पेन, मॉर्निंग स्टीफनेस, जैसी तकलीफ से छुटकारा मिलती हैं ।

  • हार्मफुल बेक्टेरिआ से बचाव 

फिगारो ऑयल में बहुत से न्यूट्रिएंट पाए जाते हैं जो हानिकारक रोगाणु को समाप्त करने में मदद करते हैं यदि प्रतिदिन 30 ग्राम ऑलिव ऑयल का सेवन किया जाए तो इंफेक्शन पैदा करने वाले रोगाणुओं से बचा जा सकता हैं।

  • अल्सरेटिव कोलाइटिस

यह बिमारी बड़ी आंत में सूजन का कारण पैदा होती  हैं अथवा इसे एक प्रकार से  इन्फ्लेमेटरी बाउल डिजीज कहा जाता हैं जिसके लक्षण आम तौर पर crohn’s disease के सामान होता हैं इसलिए जो लोग इस तेल रोजाना प्रयोग करते हैं उन्हे अल्सरेटिव कोलाइटिस से खतरा ना के बराबर रहता हैं।

  • डाइबिटीज से राहत 

इस तेल से बना खाना को खाने से खून में इंसुलिन की मात्रा कण्ट्रोल रहती है जिससे शुगर लेवल बैलेंस रहता हैं। अतः इसके सेवन से टाइप 2 डायबिटीज कंट्रोल करने में सहयता मिलती है

figaro olive oil for face in hindi

वैसे तो इस तेल का इस्तेमाल चेहरे के लिए सबसे ज्यादा किया जाता हैं लेकिन इसके इस्तेमाल के कई तरिके अपनाये जाते है जिसके बारे में आगे बात करेंगे सबसे पहले चेहरे में यह क्या सुधार करता है इसे जानने की कोशिस करते हैं ।

  • चमकदार चेहरा पाने के लिए 

त्वचा को चमकदार एवं सुन्दर बनाने के लिए फिगारो जैतून का तेल बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। जैतून के तेल में पाए जानेवाले विटामिन-ई  त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होते हैं  इसलिए, इस तेल को चमकती त्‍वचा के लिए प्रयोग कर सकते हैं ।

  • एंटी ऑक्सीडेंट गुन 

फिगारो ओलिव आयल में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से छुटकारा दिलाकर त्वचा की कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में सहयता प्रदान करते है ।

  • मॉइस्चर बेनिफिट्स 

फिगारो ओलिव आयल को प्राकृतिक रूप से  मॉइस्चराइजर माना जाता है।यदि आपको मॉइस्चर की शिकायत है तो इसे एक बार इस्तेमाल करे क्यंकि यह त्वचा में नमी बरक़रार रखता है, जिससे रूखेपन से त्वचा में होने वाले हानि को कम किया जा सकता है।

  • त्वचा को जवान बनाता है 

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में एक तरह से एंटी-एजिंग गुण मौजूद पाए जाते हैं जो ये कोशिका स्तर पर काम करके उनके साइज तथा कार्य प्रणाली को बनाए रखते हैं, जिससे त्वचा पहले के मुक़ाबले जवां रहती है।

  • त्वचा कोशिका का निर्माण 

इस तेल में  एंटीइंफ्लेमेटरी तथा एंटीऑक्सीडेंट और गुण होने के वजह से  यह त्वचा की कोशिका को  प्राकृतिक रूप से मरम्मत करने में सक्षम है। साथ ही इस तेल में ओलेरोपीन (Oleuropein) नाम का एक पॉलीफेनोल भी मौजूद होते है। इसलिए ये दोनों तत्व त्वचा की कोशिकाओं को पोषित कर सकते हैं जिससे त्वचा को चमकदार बनती हैं ।

त्वचा के लिए फिगारो जैतून का तेल लाभ – olive oil benefits for skin in hindi

ऊपर कुछ इसके इस्तेमाल से त्वचा में होने वाले लाभ के बारे में बताया गया हैं और इसके अलावा भी कई तरह के स्किन से जुडी समस्या को दूर करता हैं जिसके बारे में निचे बताया गया हैं ।

  • जीवाणुनाशक जैतून तेल 

आप को बता दे की ओलिव आयल में एन्टिमिक्रोबिअल गुण पाए जाते हैं जिससे यह त्वचा में बाहरी सक्रमण से बचाने में मदद करता हैं । क्योंकि इसमें पाए जानेवाले ओलेरोपिन के वजह से वभिन्न प्रकार के हानिकारक बेक्टेरिआ , फंगस , वायरस आदि को त्वचा में बढ़ने से रोकता हैं ।

  • एंटीइंफ्लेमेन्ट्री 

जैतून तेल में मुख्य रूप से ओलिओकेन्थॉल पाया जाता हैं जो बाजार में मिलनेवाली आईबुप्रोफेन दवा की तरह काम करता हैं इसलिए (ओलिव आयल फोर स्किन व्हाइटनिंग इन हिंदी ) इसके इस्तेमाल से त्वचा चमकने लगती हैं ।

  • पर्दूषण से बचाव 

आज के समय में जीवन ज्यादा वेस्ट होने के कारण हम अपने स्किन का देखभाल सही ढंग से नहीं कर पा रहे जसका नतीजा हमे त्वचा में विभिन तरह के इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता हैं ।

जिसमे वो परदूसण (use of olive oil for skin in hindi)मुख्य भूमिका निभाता हैं । इसलिए इससे बचने के लिए यदि हम ओलिव आयल का उपयोग निरन्तर करे तो परदूसण से होने वाले त्वचा के नुक्सान से बच सकते हैं ।

  • स्किन कैंसर से बचाव 

जैसा की हमने पहले भी यह पढ़ लिया है की ओलिव आयल में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हानिकारक बेक्टरीआ , वायरस आदि के प्रभाव को बेअसर करते हैं जो आगे चलकर हमे स्किन कनेर जैसी गंभी बिमारी होने से रोकने में सक्षम हैं । इसलिए निचे बताये गए विधि द्वारा उपयोग करने पर हम अपने स्किन को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं ।

figaro olive oil use in hindi

जैसा की मैंने पहले ता दिया है की इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा त्वचा के लिए किया जाता हैं लेकिन इसके प्रयोग करने के कई तरिके है जिसे आपको भी एक बार जरूर आजमाना चाहिए इसलिए इसे कैसे इस्तेमाल करे अब उसके बारे में भी जान लेते हैं ।

figaro-oil-in-hindi-figaro-olive-oil-use-in-hindi-olive-oil-in-hindi

A – सिरके के साथ जैतून तेल के फायदे – benefits

  • आधा कप जैतून तेल
  • एक चौथाई कप सिरका
  • 1 चौथाई कप पानी
  • एक बोतल

इस्तेमाल करने का तरीका ?

1 ) सबसे पहले सभी साम्रगी को एक बोतल में डाले और उसे अच्छी तरह मिला ले ।

2 ) अब इसके कुछ बूंदो को अपने चेहरे पर डाले और अच्छी तरह से मालिश करे ।

3 ) इसके बाद इसे रात भर के लिए लगा ही रहने दे और सुबह होते ही ठंडे पानी से धो ले ।

4 ) इस तरह आप इसे कुछ दिनों तक रोजान प्रयोग करे ।

काम कैसे करता हैं ?

सिरका त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें मौजूद एसिटिक एसिड हानिकारक बैक्टीरिया से संक्रमण को रोकने में मदद करता  है और एसिटिक एसिड में  एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियलगुण पाए जाते हैं, जो चेहरे पर हानिकारक जीवाणु को पनपने से रोकते हैं  ध्यान रहे इसे आंखों की आस-पास न लगाएं।

B – जैतू और अरंडी के तेल के फायदे 

  • एक चम्मच अरंडी ते / नारियल तेल
  • 1 चम्मच जैतून आयल
  • मुलायम कपडा (face cloth)

प्रयोग कैसे करे ?

1 ) सबसे पहले दोनों तेल को एक साथ मिलाये

2 ) कुछ बून्द लेकर चेहरे पर दो से तीन मिनट अच्छी तरह से मालिश करे

3 ) इसके बाद 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दे फिर किसी हल्के गर्म टॉवल से चेहरा साफ़ कर ले

मदद कैसे करता हैं ?

अरंडी के तेल में रिसिनोलिक एसिड पाया जाता  है, जिसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होता है । लेकिन यह अरंडी का तेल त्वचा संबंधी समस्याओं में ज्यादा उपयोगी नहीं है परन्तु  कई मामलों में इससे त्वचा की  संवेदनशीलता,खुजली एवं अल्ट्रा वायलेट किरणों के खिलाफ फायदेमंद होता हैं ।

ओलिव आयल की खूबी हमे पहले से मालूम हैं । इसलिए, ऐसा देखा गया  है कि त्‍वचा के लिए अरंडी तेल के साथ जैतून का तेल का उपयोग करने पर बेहतर रेसुत प्राप्त हो सकते हैं ।

C – हल्दी एवं जैतून तेल के फायदे 

  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक बड़ा चम्मच जैतून आयल
  • दो बड़ा चम्मच योगर्ट

प्रयोग कैसे करे ?

1 ) सभी साम्रगी को मिक्स करे और तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाए

2 ) 20 मिनट के लिए पेस्ट को सूखने दे

3 ) इसके बाद चेहरा पानी से धोये

4 ) हाली छुड़ाने के लिए माइल्ड फैवॉश का प्रयोग करे

फायदा कैसे पहुँचता हैं ?

इसे उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करे । हल्दी में पाए जानेवाले करक्यूमिन नाम का तत्व  त्वचा रोगों से सुरक्षा प्रदान करता है। एनसीबाई साइट पर एक शोध मौजूद हैं जिसमे योगर्ट के साथ अन्य तत्व को मिलकर प्रयोग करने से त्वचा में चमक एवं लोच दोनों आ जाती हैं । इसलिए इन दोनों को ओलिव के साथ प्रयोग करने पर ाहहए परिणाम देखने को मिल जाते हैं ।

D – निम्बू एवं जैतून तेल 

  • एक चम्मच जैतून आयल 
  • एक चम्मच निम्बू रस

कैसे यूज करे ?

1 ) निम्बू के रस और जैतून के तेल को आपस में एक साथ मिलाये

2 ) फिर इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह मालिश करते हुए लगा ले

3 ) अब 30 मिनट तक इसी तरह छोड़ दे फिर इसके बाद हलके गुन – गुने पानी से धो ले

कैसे काम करता हैं ?

मुख्य रूप से नींबू में विटामिन-सी मौजूद होता  है, जो त्वचा के लिए अच्छा एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करने में सक्षम  है और इसके साथ सूर्य की पराबैंगनी किरणों के बुरे प्रभाव से भी स्किन की रक्षा करता है ।इस तरह अच्छे रिजल्ट पाने के लिए  नींबू एवं जैतून का तेल एक साथ चेहरे के लिए  इस्तेमाल किया जा सकता है ।

लेकिन वे लोग से इस्तेमाल नहीं करे जिनका स्किन सवेंदनशील होता है यदि इस्तेमाल करना है तो इसकी कुछ मात्रा को पहले अपने स्किन में लगाकर टेस्ट करे तब इस्तेमाल करे ।

E – सहद और जैतून तेल के फायदे 

  • एक चम्मच जैतु तेल
  • एक चम्मच सहद
  • 1 अंडे की जर्दी

कैसे इस्तेमाल करे ?

1 ) एक बर्तन में इन तीनो साम्रगी को डाले और इसे अच्छे तरह से मिला ले

2 ) अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और इसे ऐसे ही 20 मिनट तक रहने दे

3 ) इसके बाद चेहरे को हलके गुनगुने पानी से धो ले

काम कैसे करता हैं ? 

यह फेस मास्क चेहरे को नमी प्रदान करता है और साथ ही प्राकृतिक चमक को बरकरार रखता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाने के साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होते हैं, जो स्किन टिश्यू  हमेशा एक्टिव रखते हैं । अंडे की जर्दी है, स्किन टिश्यू को फ्री रेडिकल्स से होने वाली हानि से बचाती हैं ।

figaro oil for baby massage in hindi

बिना डॉक्टर से परामर्श लिए इस तेल का इस्तेमाल बच्चो पर न करे क्योंकि यदि आपके शिशु की त्वचा क्षतिग्रस्त है या उसे एक्जिमा की एलर्जी होती है, तो ऐसे में उसे इस तेल से मालिश करना बेहतर विकल्प नहीं हैं ।

  • सभी मौसम में उपयोग 

सभी प्रकार के तेल के मुक़ाबले ऑलिव ऑयल का यह गुण निश्चित ही सबसे बड़ा लाभ देता  है। उदाहरण के लिए कुछ तेल ऐसे होते हैं जो या तो गर्मियों में या फिर  सर्दियों के मौसम में ही प्रयोग किये जाते  हैं।

कोई भी तेल की तासीर के अनुकूल मौसम में इसका उपयोग न करना आपके शिशु के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है लेकिन जैतून के तेल के साथ ऐसा नहीं होता है इसमें सिर्फ ते की मात्रा पर ही ध्यान देना होता हैं ।

सर्दियों के दिनों में  जब त्वचा अधिक ड्राई होती हैं तो  उस समय इस  तेल की प्रचुर मात्रा का उपयोग किया जा सकता है , लेकिन गर्मियों के दौरान इसकी थोड़ी ही मात्रा काफी हैं , क्योंकि जब स्किन को कम नमी की जरुरत पड़ती है तब जैतून का तेल उस पर ज्यादा असर डाल सकता हैं ।

  • मॉइस्चर वाला गुण

ऑलिव ऑयल में मॉइस्चर वाले गुण होते हैं जो आपके शिशु की नरम त्वचा को सुरक्षा प्रदान करते है , जिससे वह देखने एवं स्पर्श करने पर पहले के मुक़ाबले अधिक चिकनी, नरम, और चमकदार हो जाती हैं । यह तेल आपके शिशु की त्वचा के भीतर चली जाती है, जिससे स्किन एक दम नरम हो जाती है।

  • नींद में लाभदायक –  (फिगारो बेबी आयल के फायदे )

इस तेल में आराम पहुँचाने वाले गुण मौजूद होते हैं जो आपके शिशु के शरीर को रिलैक्स करके उसे सोने में मदद करते हैं। इसका उपयोग का सबसे अच्छा तरीका यह है की तेल की कुछ बूंदों से अपने शिशु के पैरों के तलवों को हल्के हाथों से  धीरे-धीरे रगड़ें और तब तक ऐसा करे जब तक वह सो न जाए।

  • क्रैडल का सलूशन 

यह एक ऐसी समस्या  है जिसमें बच्चे की खोपड़ी पर पपड़ी जैसी परतें जमने लगती हैं। वैसे तो यह  शिशु के लिए बहुत ज्यादा नुक्सान नहीं पहुँचता  लेकिन देखने में अच्छा नहीं लगता है।

इस तेल के प्रयोग से क्रैडल कैप को ठीक किया जा सकता हैं इसके लिए  शिशु के सिर की इस तेल से मालिश करके 10 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसके बाद एक सौम्य शैम्पू के साथ तेल को धो दें और गीले हुए  पपड़ी को हटाने के लिए कंघी का प्रयोग करें। ऐसा  2-3 बार के उपयोग के बाद रिजल्ट बढ़िया प्राप्त होगा ।

  • खासी के लिए 

ठंड के दिनों में  शिशु को परेशान करने वाला सर्दी और खांसी की समस्या पनप सकती है। यूकेलिप्टस रेडियोटा  तेल और फिगारो ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदों के मिश्रण को शिशु के छाती की मालिश करने से उसको खांसी और सांस की परेशानी से आराम मिलता है। बढ़िया परिणाम पाने के लिए आप मिश्रण आयल को  हथेलियों या उसके पैरों के तलवों पर भी रगड़ सकती हैं।

  • लाल चकते के लिए 

आज के समय डायपर का प्रयोग ज्यादा हो रहा है जिससे  रैशेज यानि त्वचा पर लाल चकत्ते समस्या होने लगती है जो शिशु के लिए किसी परेशानी से कम नहीं है । इसलिए फिगारो ऑलिव ऑयल को उस जगह पर मालिश करने के बाद इस समस्या से निजात आया जा सकता हैं ।

FAQS-jaitun oil in hindi

१) क्या यह ब्रांड मेरे सूखे बेजान बालों में मदद करेगा?

उत्तर: हां, फिगारो जैतून का तेल आपके बालों की स्थिति और मजबूती में सुधार करने में सक्षम है। हालांकि, यह ध्यान देना जरुरी है कि किसी भी इंसान के बाल एक जैसे नहीं  होते हैं इसलिए फिगारो जैतून आयल किसी  व्यक्ति के बालों को बेहतर बना सकता हैं और दूसरे किसी अन्य व्यक्ति के बालों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को  नहीं मिल सकते हैं ।

2) क्या मैं इस तेल को अपने शरीर पर भी इस्तेमाल कर सकता हूँ?(figaro oil in hindi-figaro olive oil use in hindi-olive oil in hindi)

उत्तर: हां, फिगारो जैतून का तेल शरीर और  त्वचा पर लगाया जा सकता है। तेल में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को चमकने और ख्याल रखने में मदद करते हैं और शरीर पर तेल की मालिश करने से शरीर को मजबूती प्रदान होती हैं ।

3) फिगारो ऑयल का उपयोग किस लिए किया जाता है?

उत्तर: यह एक तरह से  बहुउद्देशीय तेल है जिसके कई उपयोग हैं। तरह – तरह के स्वास्थ्य स्थितियों को ठीक करने के लिए तेल का सेवन किया जाता है और चेहरे के साथ-साथ बालों में सुधार लेन के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, तेल में कुछ प्राकृतिक गुण होते हैं जो इसे खाना पकाने के लिए सबसे अच्छे विकल्पों माना जाता हैं ।

4 ) क्या त्वचा के लिए Figaro Oil का प्रयोग किया जा सकता है?

उत्तर: हां, फिगारो जैतून के तेल का प्रयोग त्वचा को ठिक्क करने और गुणवत्ता में सुधार के लिए किया जा सकता है, तेल में मौजूद विटामिन एफ एंटी एजिंग के लक्षण  को कम करती है और मुंहासों और फुंसियों जैसे घाव को निकलने से बचाती हैं ।

6) क्या हम खाना पकाने के लिए फिगारो जैतून के तेल का उपयोग कर सकते हैं?(figaro oil in hindi-figaro olive oil use in hindi-olive oil in hindi)

उत्तर- हाँ, फिगारो जैतून आयल  खाना बनाने  के लिए उपयोग किया जा सकता है।  उच्च तापमान पर खाना पकाने में कुछ परेशानी आ सकती हैं ।

7) क्या फिगारो ऑलिव ऑयल लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं?

Ans: मुख्य रूप से इस ऑयल का स्कैल्प पर मॉइस्चराइजिंग प्रभाव होने से डैंड्रफ को रोकनर मर मदद मिलती है जो बालों के झड़ने का मुख्य कारण है। बाल मजबूत रहें और टूटें नहीं इसके लिए बालों को स्वस्थ और लंबे समय तक बनाए रखने के लिए इस आयल का प्रयोग जरूर करे । जैतून का तेल निरंतर उपयोग से  बालों के अलग-अलग हिस्सों को मजबूती प्रदान करने में मदद मिलती है और बालों को झड़ने से बचाया जा सकता है।

9) फिगारो ऑलिव ऑयल को त्वचा पर लगाने से क्या फायदा होता है?

उत्तर: फिगारो ऑलिव ऑयल में पाए जाने वाले एक्स्ट्रा-वर्जिन ऑयल को त्वचा की रोजमर्रा की बीमारियों को कम करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस तेल में एंटी-एजिंग, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं।

और साथ ही  यह विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। फिगारो जैतून का तेल नमी के नुकसान की रोकथाम कर त्वचा की नमी अवरोध का निर्माण करके त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता हैं ।

10) क्या मैं फिगारो ऑलिव ऑयल को रात भर बालों में लगा सकता हूं?(figaro oil in hindi-figaro olive oil use in hindi-olive oil in hindi)

उत्तर: हां, आप अपने बालों पर फिगारो ऑलिव ऑयल लगा सकते हैं और इसे रात भर लगा रहने दें लेकिन लगाते वक़्त फिगारो जैतून का तेल जड़ से सिरे तक लगाएं और सुबह होते हीसे धो ले ।

फिगारो आयल के नुक्सान – sid effets

दनिया का कोई भी वस्तु चाहे कितने गुणवत्ता वाला क्यों न हो लेकिन उसके अनेक फायदे होने के साथ उसके कई तरह के नुक्सान भी देखने को मिल ही जाते हैं इसलिए इसके भी कई रह के नुक्सान हैं जिसे जानना आपके लिए बहुत जरुरी हैं ।

  • किसी किसी में इसके लगाने से एलेर्जी की दिक्कत आ सकती हैं
  • स्किन रेसेज की समस्या भी इसके उपयोग से हो सकता हैं
  • ब्लैक हेड्स की परेशानी भी किसी – किसी में देखने को मिलती हैं
  • इसके सेवन से और जिनका शरीर इसके अनुरूपसुइटेबले नहीं होता उन्हें डायरिया भीहो सकता हैं

फिगारो आयल के तत्व 

वैसे तो इस आयल में मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड की मात्रा सबसे ज्यादा होती हैं जो 73% के आस – पास होती है इसके अलावा भी इसमें कई तरह के तत्व पाए जाते है जिसकी सूचि निचे दी गयी हैं ।

  • मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड
  • गलिसरोल
  • फोस्फटाइडस
  • स्टरोलस
  • पिगमेंटस
  • फ्लेवर कंपाउंड
  • ऑलिव मोनोसैचुरेटेड फैट

यदि आप इसके प्राइस को देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लीक करके देख सकते हैं ।

निष्कर्ष (figaro oil in hindi-figaro olive oil use in hindi-olive oil in hindi)

आपको मेरा यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये और किसी दूसरी सुझाव या प्रश्न को भी हमसे कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं जिसका उत्तर जल्द से जल्द देने के प्रयाश किये जायँगे धन्यवाद ।

2 thoughts on “figaro oil in hindi-figaro olive oil use in hindi-olive oil in hindi”

Leave a comment