washing machine kitne watt ka hota hai
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में वाशिंग मशीन कितने वाट का होता है इसके बारे में बात करनेवाले है जिसमे मैं आपको वाशिंग मशीन के ऊर्जा खपत के बारे में बताने के साथ – साथ कुछ कम्पनियों के washing machine in hindi की डिटेल जानकारी भी दूंगा
जिस वाशिंग मशीन का उदाहरण दूंगा उसकी पूरी डिटेल होगी जिसमे उसके price , function , warranty , power consumption , feature आदि सभी जानकारी शामिल होगी
वैसे तो बाजार में बहुत सारे washing machine मौजूद है जिसकी ऊर्जा खपत की क्षमता 200 वाट से लेकर 700 वाट से भी ज्यादा हो सकती हैं इसका कोई एक फिक्स बिजली खपत क्षमता नहीं है
यदि आपका भी कोई वाशिंग मशीन है या फिर आप नया लेने की सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण शाबित हो सकता हैं क्योंकि वाशिंग मशीन को इस्तेमाल करने के लिए बिजली की जरुरत होती है
इसलिए आप जिस प्राइस में वाशिंग मशीन ख़रीदे उतने ही प्राइस में कम बिजली खपत वाला कोई दूसरा वाशिंग मशीन मिल जाए और केवल वाशिंग मशीन से आनेवाले महीने के बिजली बिल में आपको मुनाफा देखने को मिले
मैं आपको राय यही दूंगा की थोड़ा महंगा ही सही 5 स्टार वाले वाशिंग मशीन का चुनाव करे क्योंकि बिजली खपत के मामले में यह आपके लिए सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं
एक जरुरी बात बताना चाहता हूँ की वाशिंग मशीन की वाट की वैल्यू कुछ अलग तरिके से निकाली जाती है जिसमे इसकी वैल्यू one cycle पर निर्भर करता है जिसका मतलब यह है की यदि आपने वाशिंग मशीन एक बार में कपडे धो के निकाल लिए तो उसे एक साइकिल प्रोसेस माना जाता है और लगने वाला समय कंपनी और मॉडल पर निर्भर करता हैं
गीज़र कितने वाट का होता है | रूम हीटर कितने वाट का होता है |
सबसे सस्ती वाशिंग मशीन –(washing machine kitne watt ka hota hai)
अब मैं जो आपको वासिंग मशीन की जानकारी देने जा रहा हूँ वे सभी बहुत रिसर्च के बाद चुने हुए प्रोडक्ट है और सभी बड़ी कम्पनी की सबसे सस्ती वाशिंग मशीन है इसलिए इसमें मेरा कोशिश यही है की आपके लिए ज्यादा से ज्यादा जानकारी मुहैया कररए जाए जिससे आपको समझने में कोई परेशानी न हो
- वाशिंग मशीन प्राइस lg- lg washing machine
यह एलजी वाशिंग मशीन प्राइस के मामले में सबसे सस्ता है । यदि आपके घर में सदस्य की संख्या 3 से 5 है तो यह वाशिंग मशीन आपके लिए हैं क्योंकि यह LG 7.0 kg सेमी-ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन 7.0 Kg का है
इसका प्राइस 12000 रूपए में ऑनलाइन आसानी से मिल जायेगा जिसकी वारंटी 2 साल की है और केवल मोटर के लिए 5 साल की वारंटी देखने को मिलती है
इस वाशिंग मशीन का कुल वजन 35 kg है और साइज 60.6 x 59 x 96 सेंटीमीटर है और साथ में यह वाशिंग मशीन 4 स्टार वाला है जो बिजली का कम उपयोग करता हैं
इस मशीन को खरीदने के बाद आपको 1 Unit of Machine, 1 Unit of Drain Hose,1 unit of User Manual, 1 QRG, 1 Detergent Powder(200gm Packet) मिल जाते हैं
या वाशिंग मशीन 23o volt ac करंट पर काम करता है और मोटर की फुल स्पीड 1350 rpm है यानि की इसमें लगे मोटर एक मिनट में 1350 बार घूम सकते हैं और साथ में इसके अंदर स्पीड को कंट्रोल करने के लिए रेगुलेटर भी दिए गए है जिसमे low , medium और high शामिल है
यह एक घंटे में 0.0134 x 7 000 वाट = 93.8 वाट / cycle की बिजली खपत करता है लेकिन यह रेश्यो 7 kg लोड पर लागु होता है
वाटर हीटर कितने वाट का होता है | मोबाइल चार्जर कितने वाट का होता हैं |
व्हर्लपूल वाशिंग मशीन प्राइस लिस्ट-Whirlpool 7 Kg 5 Star Royal Plus Fully-Automatic Top Loading Washing Machine
यह वाशिंग मशीन भी 3 से 5 लोगो के लिए सूटेबल है और यह भी 7 kg वजन तक के कपडे को एक बार में धो सकता है लेकिन ऊपर वाले की मशीन की तुलना में यह थोड़ा महंगा वाशिंग मशीन है
इसका कारण यह है की इसके अंदर आपको कुछ एडवांस फीचर देखने को मिल जाता है जिसमे ,
1 ) 12 वॉश प्रोग्राम – डेली, हैवी, डेलिकेट्स, व्हाइट्स, हार्ड वाटर वॉश, इको वॉश, वूलेंस, बेड शीट, रिंस + स्पिन, स्पिन, वॉश ओनली, एक्वा स्टोर
2 ) 1-2-3 वॉश सिस्टम- सिर्फ 3 साधारण बटन पूरे वॉश साइकिल को सक्षम करेंगे
3 )एलईडी डिजिटल डिस्प्ले के साथ आनेवाला सबसे सस्ता वाशिंग मशीन
4 ) पावर स्क्रब प्रौद्योगिकी- बेहतर 3 तरह से घेरा बनाता है जो पूरी तरह से कपडे धोने के लिए और गंदगी को दूर करने में मदद करता है
5 ) हार्ड वाटर वॉश टेक्नोलॉजी यानी की ज्यादा tds वाले वाटर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है
6 ) छठा सेंस स्मार्ट सेंसर: स्वचालित रूप से कम वोल्टेज और पानी की स्थिति को महसूस करता है और इंगित करता है
7 ) 5 स्टार एनर्जी रेटेड वॉशिंग मशीन- हर वॉश के साथ 2 बाल्टी से ज्यादा पानी बचाएं
8 ) 2 साल फूल वारंटी और 5 साल मोटर की वारंटी मिलती है
9 ) यह वाशिंग मशीन फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीन प्राइस में सबसे सस्ता है
एक घंटे में 5 स्टार होने के वजह से यह फुल कैपेसिटी के दौरान 7000 x .0120=84 वाट / cycle की बिजली की खपत करता है ।इसका मतलब यह हुआ की यदि आप इसे रोज एक cycle के हिसाब से इस्तेमाल करते है तो एक दिन में यह 84 वाट की बिजली खपत करता है जो एक महीने में 84 x 30 =2520 वाट बिजली का इस्तेमाल करेगा
led बल्ब कितने वाट का होता है | ac कितने वाट का होता है |
गोदरेज वाशिंग मशीन प्राइस-Godrej 7.5 Kg Semi-Automatic Top Loading Washing Machine
इस वाशिंग मशीन की कीमत 10000 रूपए है जो 2 साल की फुल वारंटी और 5 साल की मोटर की वारन्टी के साथ आता हैं । इसका मोटर की स्पीड 1400 आरपीएम है जिसे चालू करने के लिए 230 volt ac की जरुरत पड़ती है ।
1 ) सेमी-ऑटोमैटिक टॉप-लोडिंग वाशिंग मशीन: या मुख्य रूप से किफायती, कम पानी और बिजली बचत, इसमें मैन्युअल भी शामिल हैं और धोने और सुखाने दोनों के कार्य कर सकते है ।
2 ) क्षमता 7.5 किग्रा: 3 से 5 लोगों के लिए उपयुक्त
3) स्पिन शावर: यह बेहतर डिटर्जेंट से गन्दगी हटाने के के साथ कपड़े धोता है
4 ) ट्राई -रोटो स्क्रब पल्सेटर: इसमें 3 राइजेस और 3 मिनी-पल्सेटर होने के वजह से यह turbulence and scrubbing उत्पन्न करता है ।
5 ) सक्रिय सोख: सख्त दागों को ढीला करने के लिए सोखने के समय ड्रम में कम्पन्न पैदा करता है
6 ) इसके साथ 1 Semi Automatic Washing Machine, User Manual and Warranty card मिल जाते हैं
7 ) स्पेशल फीचर्स : ट्रायो स्क्रब पल्सेटर, 460 W वॉश मोटर, एक्टिव सोक, स्पिन शावर, माइक्रो फिल्टर, 100% रस्ट-प्रूफ पॉलीप्रोपाइलीन बॉडी
इसके फंक्शन के रूप में स्पीड कंट्रोल करने के लिए रेगुलेटर दिए गया है जिससे इसके स्पीड को कम या ज्यादा किया जा सकता है लेकिन इसके अंदर आपको किसी तरह का कोई ज्यादा फंक्शन या फिर डिजिटल डिस्प्ले नहीं दिए गए हैं ।
कंप्यूटर कितने वाट का होता है | बैटरी कितने वाट का होता है |
Panasonic 6.5 kg 5 Star Semi-Automatic Top Loading Washing Machine
सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन: किफायती, कम पानी और ऊर्जा की खपत साथ में धोने और सुखाने दोनों के लिए उपयुक्त
क्षमता : 3 से 4 सदस्यों वाले परिवारों के लिए उपयुक्त और 6.5 किग्रा तक के लोड सहने की क्षमता
1350 आरपीएम: स्पिन गति जितनी अधिक होगी, सुखाने और धोने का समय उतना ही कम होगा
निर्माता वारंटी: उत्पाद पर 2 वर्ष और मोटर पर 5 वर्ष
वॉश प्रोग्राम: इसमें स्पीड को बैलेंस करने के लिए 2 कंट्रोलर दिए गए हैं
शामिल अतिरिक्त प्रोडक्ट : 1 वॉशर यूनिट, 1 उपयोगकर्ता मैनुअल, 1 वारंटी कार्ड
एकवा स्पिन रिंस: एक विस्तृत क्षेत्र में फैला शक्तिशाली शॉवर प्रभावी रूप से फोम के साथ मिलकर कपडे को धो देता है ताकि कोई अतिरिक्त गंदगी न बच सके
लिंट फिल्टर: किसी भी जल स्तर पर प्रभावी ढंग से लिंट को ट्रैप करने में सक्षम है और फटता भी नहीं है।
पावरफुल मोटर: पैनासोनिक सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में इस्तेमाल किया गया भारी motor वजनी कपड़े जैसे पर्दे, चादर , जींस आदि के साथ-साथ रोजमर्रा के कपड़ों को धोना आसान बनाती हैं।
निष्कर्ष (washing machine kitne watt ka hota hai)
आपको मेरा यह आर्टिकल washing machine information in hindi या washing machine hindi या वाशिंग मशीन प्राइस कैसा लगा हमे कमेंट में अपनी राय जरूर बताये यदि आपके मन में इससे जुडी कोई सवाल है तो उसे भी जरूर पूछे जिसका जवाब जल्द देने के प्रयाश किये जायेंगे ताकि आपके सवाल का जवाब आपको मिलने के साथ दूसरे लोगो को इसकी जानकारी हो जाएगी धन्यवाद ।