mobile charger kitne watt ka hota hai
दोस्तों आज हम मोबाइल चार्जर के बिजली खपत के बारे में बात करेंगे और यह जानने की कोशिस करेंगे की आखिर normal mobile charger एवं fast mobile charger कितना बिजली का उपयोग करते है अथार्त ये दोनों तरह के चार्जर कितने वाट के होते हैं ।
इस सवाल का जवाब देने मैं आपके सामने 3 तरह के चार्जर पेश करूँगा जिससे समझने में आसानी होगी और साथ ही साथ आप भी अपने जरुरत के हिसाब से mobile charger का चयन भी कर सकते हैं ।
कुछ भी कहने से पहले आपको बता दू की यदि आपका मोबाइल फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो इसका लाभ उठाना चाहिए और फ़ास्ट चार्जर का ही उपयोग करे ना की किसी नार्मल चार्जर का उपयोग करे ।
यदि आपका मोबाइल नार्मल है फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट नहीं करता है तो इसमें कभी भी फ़ास्ट चार्जर को ना डाले और यह नहीं सोचे की फ़ास्ट चार्जर से आपका नार्मल मोबाइल जो फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट नहीं करता है वो जल्दी चार्ज हो जायेगा ऐसा बिलकुल भी नहीं है ।
क्योंकि इसके लिए अलग से चार्जिंग डिवाइस बनाये जाते है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते है और यह ic circuit जब तक मोबाइल में नहीं इनस्टॉल होंगे तब तक मोबाइल फ़ास्ट चार्ज नहीं होगा ।
ऐसे मैंने playstore पे भी बहुत से apps देखे है जो मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज करने का दावा करते है जो उस समय सिर्फ वे अपना apps बेच रहे होते है उनके apps में कोई दम नहीं होता है और मैं पहले भी बता दिया है की इसके लिए एक अलग से charging circuit की जरुरत पड़ती है ।
सभी इलेक्ट्रिक उपकरण का बिजली खपत | बैटरी कितने वाट का होता है |
मोबाइल चार्जर कितने वाट का होता है-( mobile charger kitne watt ka hota hai )
मोबाइल चार्ज करते समय एक बात का ध्यान जरूर रखें की साधारण मोबाइल में नोरमल चार्ज का ही उपयोग करे नाकि की उसमे फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करे ऐसे में आपका मोबुले चार्ज जरूर होगा
लेकिन उस मोबाइल की बैटरी लाइफ तजि से घटने लगती है और ब्लूटूथ एअर फ़ोन एवं स्मार्टवॉच कभी भी फास्ट चार्ज से चार्ज नहीं करे यदि ये दोनों फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करते है तब ठीक है नहीं तो इसके द्वारा प्रोवाइड किये गये चार्जर से ही चार्ज करे जिससे इनकी लाइफ बढ़ जाती है ।
- normal mobile charger- ( mobile charger kitne watt ka hota hai )
यह एक साधारण मोबाइल चार्जर है जो किसी भी मोबाइल दूकान में 100 रूपए के अंदर आसानी से मिल जाता है जिससे केवल कीपैड मोबाइल , ब्लूटूथ हेडसेट , एवं स्मार्ट वाच को चार्ज किया जाता है जिसकी बैटरी की पावर बहुत ही कम होती है ।
यह चार्जर 5 volt और 1 ampere का होता है यानी की इसका मतलब यह हुआ की इन दोनों वैल्यू को गुना कर दिया जाए तो हमे watt का वैल्यू पता लग जायेगा इसलिए 5×1= 5 watt अथार्त यह चार्जर 5 watt बिजली की खपत एक घंटा में करता है ।
यदि मान लीजिये की इस चार्जर की मदद से आप रोज अपने घर में पड़े 2 मोबाइल को दिनभर में 2 बार चार्ज करते है जिसे चार्ज करने में 3 घंटे का वक़्त लगता है । 2 mobile x 3 घंटे = 6 घंटा x 5 वाट एक घंटे में = 30 वाट मतलब यह हुआ की आपका मोबाइल एक दिन में 30 वाट की बिजली खपत करता है जो महीने के 900 वाट हो जाता है ।
mixer kitna watt ka hota hai | ac कितना वाट का होता है |
Mi MDY-10-ER 27 W 3 A Mobile Charger
यहाँ मैं आपको एक बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूँ की ऊपर जो मैंने चार्जर के बारे में डिटेल बताया है वो 5 volt का है और यह चार्जर 9 volt का है और अंत में जो चार्जर के बारे बताऊंगा वो भी अलग होगा ।
यह mi कंपनी का चार्जर है जो 9 volt और 3 ampere पर काम करता है इसका मतलब यह हुआ की यदि इस चार्जर से यदि आप मोबाइल को एक दिन में दो बार एक घंटे के लिए चार्ज करते है ।
जैसा की हम जानते है की यह चार्जर एक घंटे के इस्तेमाल के लिए 3 एम्पेयर लेता है इसलिए 3 ampere x 2 घंटे ( दो बार चार्ज के लिए ) = 6 ampere x 9 volt = 54 watt अथार्त यह चार्जर एक दिन में 54 वाट का बिजली खपत करेगा जो एक महीने का 1620 watt बन जाता है ।
- realme VC54GBIN / VC54GBIH 20 W 4 A Mobile Charger
अब बात करते है realme चार्जर के बारे में जिसका output voltage तो 5 volt है परन्तु यह 4 ampere का आता है तो हम यह कह सकते है की यह चार्जर किसी मोबाइल को चार्ज करने के लिए जो आउटपुट देगा वह 4 एम्पेयर और 5 वोल्ट का होगा । मान लजिए की आप इस चार्जर की मदद से रोज अपना मोबाइल एक घंटे के लिए दो बार चार्ज करते है ।
5 volt x 4 ampere = 20 इसका मतलब यह हुआ की यह चार्जर 20 watt का है अथार्त एक घंटे में 20 वाट का बिजली खपत करता है इसलिए 20 x 2 = 40 watt यानी की एक दिन में 40 watt लेगा जो एक महीने में 1200 वाट होगा ।