lg kaha ki company hai-lg कहा की कंपनी है-lg कंपनी कहा की है-lg ki full form

lg kaha ki company hai

दोस्तों आज मैं आपको इस लेख में एलजी कहां की कंपनी है इसके बारे में बतानेवाला हूँ और साथ में इससे जुड़ी तमाम कुछ रोचक तथ्य भी आपके साथ शेयर करूँगा जिसमे इसके स्थापना , प्रोडक्ट , मालिक और lg का फुल फॉर्म क्या होता है उसके बारे में भी बताऊंगा ।

आखिर में lg kis desh ki company hai यह जानने से पहले आपको बता दू की यह दुनिया भर में कारोबार करनेवाली एक बहुत बड़ी कम्पनी है जो इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े सभी प्रोडक्ट का निर्माण करती है जिसमे tv , ac , fridge , washing machine , mobile , geyser , आदि प्रमुख हैं ।

सबसे पहले इसके full form की बात करते  है एवं lg ka full form , अथार्त पूरा नाम life goods है और कहीं – कहीं पर इस कंपनी को लकी गोल्डस्टार भी कहा जाता हैं और इसका मुख्य वजह आपको आगे पता चलेगा ।

  • lg company kaha ki hai

तो चलिए ज्यादा वक़्त साया ना करते हुए आखिर lg company kis desh ki hai इसके बारे में बता दू की यह दक्षिण कोरिया की मुख्य कंपनी है और इसका मालिकान हक़ lg corporation को जाता है ।

यहाँ पर एक महत्वपूर्ण बात बता दू की इस कंपनी का कोई मुखिया नहीं है क्योंकि यह एक तरह public traded company है जिसका मतलब यह होता है की इस कंपनी की ज्यादातर शेयर public के पास होल्ड किये जाते है एवं यह कंपनी कोरिया के स्टॉक एक्सचेंज में 003550 नंबर पर ट्रेड करता है ।

इस कंपनी की सुरुवात 5 जनवरी 1947 को सुरु हुई थी और यह कंपनी उस समय एक समूह में वर्क करती थी जिसमे अलग – अलग तरह के प्रोडक्ट का मनुफक्चर करके उसे बाजार में बेचती थी ।

  • एलजी के संस्थापक / ऑफिस 

lg company के संस्थापक का नाम इन – हुई है और इस कंपनी का हेड ऑफिस सिओल , दक्षिण कोरिया में हैं । इस कम्पनी के प्रोडक्ट आज के समय में पूरी दुनिया में देखने को मिलते है ।

साथ में यह बहुराष्ट्रीय कंपनी जो इलेक्ट्रॉनिक्स के बहुत सारे प्रोडक्ट का निर्माण करती है । उम्मीद है अभी तक आपको lg kahan ki company hai इसके बारे में पता चल चूका होगा ।

lg-kaha-ki-company-hai-1

यदि इस कंपनी में काम करनेवाले वाले प्रमुख लोगो की बात करू तो उसमे को कोंग- मो , चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर एवं चैयरमेन के रूप में कार्यरत है । एक दूसरे चर्चित वेबसाइट के अनुसार 2018 में लग company की कुल राशि 147.2 बिलियन डॉलर थी

वही दूसरी तरफ 2012 में एक गणना के अनुसार इस कंपनी में पुरे दुनिये भर में 2 लाख 22 हज़ार लोग काम करते थे । इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.lgcorp.com एवं www.lg.com है ।

कोरिया के सियोल के मुख्यालय में , एलजी के डिस्प्ले पुरे दुनिया में उत्पादन और उसके बिक्री का मुख्य कार्यालय स्थापित किया गया है । कंपनी का मकसद नए – नए टेक्नोलॉजी का जरुरत के मुताबिक विकसित कर कस्टमर की जरुरत और उसे संतुस्टी देना हैं । lg कंपनी डिस्प्ले के मामले में OLED पैनल के निर्माण और सेल्ल के मामले में सबसे ऊपर है ।

एक छोटी सी इनफार्मेशन आपको बता दू की इस कम्पनी में 1987 में ही TFT-LCD विकशित करना शुरू किया था और कामयाबी मिलने के बाद p1 में बड़े पैमाने पर इस डिस्प्ले का  साल 1995 में उत्पादन भी शुरू कर दिया ।

एलजी डिस्प्ले , टीवी , आईटी , मोबाइल , कमर्शियल पर्पज , एयर आटोमेटिक जैसे अनेक अनुप्रयोग के लिए डिस्प्ले बनाता हैं । फ्यूचर में इसे और भी ज्यादा विकसित और आसान किया जा सके उदाहरण में नेक्स्ट जनरेशन डिस्प्ले के रूप में फ्लेक्सिबल और ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले मुख्य है ।

  • LG company का इतिहास 

एलजी कारपोरेशन का इतिहास अथार्त स्थापना 1947 में सुरु हुआ था , जिसमे कू इन – होइ द्वारा स्थापित किया गया लक हुई केमिकल इंडस्ट्रियल कारपोरेशन था । इसके बाद साल 1952 में , इस कंपनी ने प्लास्टिक बिज़नेस में प्रवेश किया और उस समय यह दक्षिण कोरिया का सबसे प्लास्टिक उद्योग में सबसे बड़ी कंपनी थी ।

फिर इस कंपनी ने धीरे – धीरे प्लास्टिक बिज़नेस को विस्तार करना सुरु कर दिया और इसके बाद 1958 में गोल्डस्टार कंपनी लिमिटेड का गठन किया और 1983 आते ही इन दोनों कंपनी को आपस में विलय कर दिया गया और तब जाकर इसका नाम बदलकर lucky-goldstar रख दिया गया जिसका शार्ट नाम LG पड़  गया ।

  • 1958 से 1960 

अभी तक अपने यह जान लिया की 1958  lg कंपनी को goldstar और luck hui को आपस में विलय करके बनाया गया था । लेकिन अभी के समय में इसका नया नाम life goods है ।

इसके नाम बदलने से पहले घरेलु उत्पाद को लकी ब्रांड के नाम से बेचा जाता था और इलेक्ट्रिक उत्पाद को गोल्डस्टार बॉन्ड के नाम से बेचा जाता था जिसमे रेडियो , फ्रिज , टीवी , वाशिंग मशीन आदि थे और यह सिर्फ कोरिया तक ही सिमित थे ।

  • 1970 से 1998

साल 1994 में लग कंपनी ने पहला 3d0 मल्टीप्लयेर बनाने के लिए 3do कंपनी से परमिसन प्राप्त कर लिया था फिर इसके बाद 1995 को इसका पुराना नाम बदलकर lg इलेक्ट्रॉनिक्स रख दिया गया एवं एक अमेरिकी कंपनी जेनिथ को अधिग्रहण कर लिया ।

1997 को lg कंपनी ने दुनिया का पहला cdma मोबाइल बनाया और इसे दो अमेरिकी कंपनी अमेरिटेक और zte को बेचना सुरु कर दिया । 1998 को lg electronics ने दुनिया का पहला 50 इंच प्लाज्मा टीवी भी विकसित कर लिया था ।

  • 2000 से प्रजेंट तक (lg company kis desh ki hai)

अपना पहला प्लाज्मा टीवी विकसित करने के बाद यह काफी सुर्खिया बटोरने लगा और इसी के वजह से साल 2000 में इसने फिलिप्स कंपनी के साथ मिलकर lg philps lcd की स्थापना की ।

पुरे दुनिया भर में साल 2005 तक lg के कुल 100 वैश्विक ब्रांड हो चुके थे और 2014 में इसने 14% विधि दर्ज कर चुकी थी । इसका डिस्प्ले मैनुफैक्चरिंग एरिया दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज़्मा पैनल निर्माता कंपनी है ।

lg solar energy , एलजी केम को सोलर सेल का उत्पादन करने के लिए एवं एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को पोलीसिलिकॉन की आपूर्ति करने हेतु 2007 में एक सहायक कमपनी का गठन किया था ।

साल 5 दिसम्बर 2012 को , यूरोपीय संघ में अविस्वासीय नियमो का उलंघन होने के वजह से एवं एक दसक तक चलनेवाले दो कोर्टल में टीवी कैथोड रे की कीमत तय करने के मामले में एलजी समेत और भी कई कंपनी में जुर्माना लगाया गया था और उसी साल एलजी ने सबसे कम अंक वाले डोमेन नाम खरीदने सफल रहा जो lg.com  के नाम से जाना जाता है ।

साल 2008 में एलजी ने सोलर पैनल के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखा और इसके लिए उसने कोएनेर्जी के साथ सोलर प्रोडक्ट बनाने के लिए एक सयुंक्त बिज़नेस की घोसना की । और इसी साल के अंत तक एलजी कम्पनी ने कोएनेर्जी के फ्रेंकफर्ट में सोलर पैनल प्रोडक्ट में 75 परसेंट का हिस्सा अधिग्रहण कर लिया था । 2009 में lg electronics ने एआर टीएसएम और डीएसएलआर नमक कैमकॉर्डर का उत्पादन सुरु कर दिया ।

  • lg electronics का भारत में परवेश और चुनौती – (lg kahan ki company hai)

भारत में अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एलजी को बहुत ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ा क्योंकि उस समय पहले से भारत में मौजूद सभी बड़ी कंपनी जैसे सैमसंग , सोनी , पैनासोनिक आदि से उसे बहुत बड़ी चुनौती मिलनेवाली थी ।

आपको जानकारी के लिए बता दू की एलजी कंपनी ने भारत में 1997 को अपने प्रोडक्ट को बेचने सुरु किया था । भारत में कैसे जल्दी से जल्दी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से लोगों तक पहुंचाया जाए इसके लिए उसने भारतीय क्रिकेट को एडवर्टाइज़र के तौर पर चुना

  • मार्केटिंग स्ट्रेटेजी 

क्योंकि पूरी दुनिया जानती है की भारत में क्रिकेट के प्रति बहुत ज्यादा लगाव है इसलिए कम्पनी ने इसका फायदा उठाने और अपने प्रोडक्ट को सेल्ल करने के लिए 1999 वर्ल्ड कप में विज्ञापन करने के लिए सबसे ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया था ।

एलजी ने इस वर्ल्ड कप में विज्ञापन और मार्केटिंग के लिए 8 मिलियन से भी अधिक का इन्वेस्ट किया था ।इसके बाद 2003 के वर्ल्ड कप में एलजी ने इसी स्ट्रेटेजी को जारी रखते हुए उस समय इंडियन क्रिकेट के चार कप्तान के साथ विज्ञापन के लिए अनुबंध किया था ।

  • भारत में मैनुफ़ैक्चर प्लांट 

एलजी कंपनी ने भारत में जरुरत के हिसाब से अपने प्रोडक्ट में कुछ बदलाव भी किये जिससे भारत के लोगो को उनके प्रोडक्ट द्वारा स्वस्थ लाभ मिल सके जैसे , सीटीवी रेंज में गोल्डन आई तकनीक , ऐरकण्डीशनर में हेल्थ एयर सिस्टम , और माइक्रोवेव में हेल्थ वेव सिस्टम मुख्य है ।

ज्यादा आयात शुल्क को कम करने के लिए एलजी ने भारत के नोएडा शहर में अपना मनुफक्चर प्लांट स्थापित किया जिसमे वह मॉनिटर और रेफ्रिजरेटर का निर्माण करती हैं और इससे पहले एलजी ने कोलकता , मोहाली और भोपाल में सीटीवी पर मिले अनुबंध पर निर्माण सुरु कर चूका था ।

  • एलजी के भारत में मुख्य प्रोडक्ट 

समय के साथ भारत में अपनी प्रोडक्ट की पकड़ मजबूत करने के लिए एलजी ने भारतीय लोगो के जरुरत के अनुसार प्रोडक्ट का निर्मल करना सुरु कर दिया जिसमे एलजी टीवी में हिंदी अथवा अन्य क्षेत्रीय भाषा को शामिल करना , ग्रामीण बाजार के लिए कम कीमत में सिनेपलश और सम्पूर्ण रेंज पेश किया ।

क्रिकेट के प्रति अपने जुड़ाव को कायम रखने के लिए उसने सीटीवी में क्रिकेट गेम की सुरुवात की । एक जानकारी आपको बता दू की एलजी ने भारत का क्षेत्रीय वितरण मॉडल को अपनाया है जिसके वजह से सभी वितरक सीधे कम्पनी के साथ आम करते हैं इसलिए इसके परिणामस्वरूप इसके शेयर में तेजी से रोटेशन देखने को मिलती हैं ।

एलजी ने भारतीय जरुरत को अपनाया हैं जिसमे भारतीय फ्रिज में चाहे वो छोटे हो या बड़े सभी में सब्जी के डिब्बे देखने को मिलते हैं । एलजी ने भारतीय लोगो की पसंद को बहुत बारीकी से अध्यन किया है और सायद इसी वजह से भारत के लोगो को रंग में ज्यादा रुचि होने के वजह से इस कंपनी ने बाजार में विभिन्न रंग वाले फ्रिज , ऐसी , वाशिंग मशीन आदि का निर्माण किया ।

निष्कर्ष ( lg kaha ki company hai)

इस आर्टिकल lg mobile kis desh ki company hai के साथ – साथ एलजी के सफर के बारे आपने जाना जिसमे मैंने lg company kahan ki hai या lg kis desh ki company hai या lg kaha ki company hai पूरी डिटेल में बताया है यदि आपको पसंद आया तो हमे कमेंट के द्वारा अपनी राय जरूर बताये धन्यवाद ।

Leave a comment