inwater price-inbhotar price-सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट विथ बैटरी

inwater price-inbhotar price

दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में किन्ही दो तरह के इन्वर्टर बैटरी के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं क्योंकि इसको पुरे अच्छी तरीके से सर्च करके हीआपके सामने पेश कर रहा हूँ ।

इसलिए इनका प्राइस कम होने के साथ सभी कंपनियों में से आपके लिए सबसे अच्छे solar inverter with battery और normal inverter with battery हो सकते है यदि आपको पसंद आये तो इसे चाहे तो बिना किसी परेशानी के खरीद भी सकते हैं ।

इस लेख में मैं आपको केवल सिर्फ प्राइस ही नहीं बल्कि इनके बारे में सभी तरह के हर संभव जानकारी आपको देने वाला हूँ  जिसमे उसके बैकअप , चार्जिंग टाइम , बिजली खपत , वारंटी , फीचर , आदि के बारे में बताऊंगा इसलिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपके लिए किसी तरह का महत्वपूर्ण जानकारी छूट ना जाये

इस आर्टिकल में कुल चार तरह के इन्वर्टर विथ बैटरी के बारे में बतानेवाला हूँ जिसमे  नार्मल इन्वर्टर विथ बैटरी के और दो सोलर इन्वर्टर विथ बैटरी के टॉपिक होंगे जिसमे से कोई सा भी चुनकर अपने लिए इन्वर्टर battrey खरीद सकते हैं ।

कुछ भी जानकारी बताने से पहले मैं आपको यह बात बता देना चाहता हु की वाकई में यदि आप इन्वर्टर बैटरी खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले अपने घर के लोड यानी की जो कुछ भी electric device इन्वर्टर पर चलाना चाहते है उसके bijli khapat की पूरी सूचि तैयार जरूर कर ले

और उसे एक साथ जोड़कर watt की वैल्यू निकलने के बाद ही इन्वर्टर ख़रीदे क्योंकि जरा सी भी कोई गड़बड़ी के वजह से आपके नया ख़रीदा हुआ inverter battery सही बैकअप या कहे तो आपके मन मुताबिक नहीं काम करेगा ।

500 watt इन्वर्टर कैसे बनाये  200 ampere battery backup ??

सोलर इन्वर्टर और बैटरी कैसे चुने – (inwater price)

अक्सर लोग जानकारी के अभाव में कोई सा भी सोलर इन्वर्टर खरीद लेते है और जब उसके परफॉरमेंस की बात आती है तो वे आपके मन मुताबिक काम नहीं करता है जिससे आप कंपनी को दोष देते है और यही पर कुछ समझदारी से का लिया जाए तो आप एक बढ़िया मौका को चुकने से बच सकते है ।

अब मैं आपको इसे कैसे चुना जाता है इसके बारे में बताना चाहता हूँ सबसे पहले आप यह सुनिश्चित करे की आपके छत पर कितनी देर धुप रहता हैं यदि मैं एक मानक के रूप में बताऊ तो दिन के समय कम से कम 8 घण्टे धुप जरूर रहते है

यदि आपका छत के आस पास कोई बिल्डिंग है तो उसे भी जरूर चेक करे की जहाँ आप सोलर पैनल इनस्टॉल कराना चाहते है वहां धुप के आने में कोई बिल्डिंग बाधा तो नहीं बन रही है ।

मैं यदि आपको एक उदाहरण के दवारा समझाने की कोशिस करू तो मान लीजिये की आपके पास 40 एम्पेयर का सोलर बैटरी है और 100 वाट का सोलर पैनल इनस्टॉल किया गया है तो यह आपके बैटरी को दिनभर में बिना लोड डाले फुल चार्ज कर सकता हैं

लेकिन यदि आप इसमें किसी तरह का लोड डालते है जैसे कोई पंखा या लाइट जलाते है तब इस स्थिति में आपको 200 वाट का पैनल इंस्टाल करना होगा क्योंकि पंखा और लाइट को चलाने के बिजली की जरुरत होगी जो बैटरी के द्वारा दी जाएगी

और 100 वाट का पैनल सिर्फ एक दिन में 40 एम्पेयर ही देगा यदि आप दो सोलर पैनल का इस्तेमाल करेंगे तब आपको एक दिन 80 एम्पेयर मिलेगा जिससे बैटरी भी फुल चार्ज रहेगी और आपका लोड भी चलेगा ।

लुमिनोस इन्वर्टर रिपेयर   इन्वर्टर  eco mode क्या है 

solar inverter with battery price-सोलर इन्वर्टर विथ बैटरी प्राइस

ऊपर मैंने उदाहरण के द्वारा कितना सोलर पैनल आपके बैटरी के लिए जरुरी है इसके बारे में बताया है यदि आपका लोड ज्यादा है तो इसी रेश्यो के हिसाब से बढ़कर अपना सोलर पैनल और बैटरी का चुनाव कर सकते है

यहाँ पर आपको एक ध्यान देने वाली बात बता दूँ की यदि आप शाम तक केवल अपना लोड चलाने की सोच रहे है तो सिंगल सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है और शाम में बिजली के द्वारा बैटरी चार्ज कर सकते हैं ।

इस सेट अप को अमेज़न से खरीद सकते हैं जिसका प्राइस 26000 रूपए हैं जिसमे आपको 150 वाट का सोलर पैनल , 150 एम्पेयर की बैटरी , और 850 va का सोलर इन्वर्टर मिल जायेगा ।(inwater price)

inwater-price-1

  • solar inverter

इसके साथ मिलनेवाला इन्वर्टर 850 va का है यानी इसका मतलब यह हुआ की यदि मैं इसमें 0.8 से गुना करू तो मुझे इसके वैल्यू वाट में मिल जाएगी जो 850 x .8 = 680 watt तक लोड इस इन्वर्टर में दे सकते हैं और वैसे भी मैंने ऊपर में घर का लोड कैसे निकाले इसके बारे में बता दिया है यदि आपका लोड 680 वाट के निचे हसि तो इस इन्वर्टर को चुन सकते हैं ।

  • इस इन्वर्टर में आप 12 volt के 800 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं ।
  • इसके अंदर 40 एम्पेयर / 12 volt चार्जिंग कंट्रोलर देखने को मिलता हैं जो 98 % एफिशिएंसी के साथ काम करता है ।
  • सिंगल बैटरी को सपोर्ट करता है ।
  • इसका वारंटी 24 महीने का है
  • यह एक दिन में 1.5 से 3 unit बिजली बिल्बाचाने में सक्षम है ।
  • यह ups mode और eco mode को सपोर्ट करता है ।
inverter kitna watt ka hota hai what is inverter in hindi 
  • solar panel – inwater ka price

जो की इस सेटअप के साथ 150 वाट का पैनल मिल जाता हैं है लेकिन  यह बैटरी के साथ सही मेल नहीं हैं क्योंकि बिना लोड दिए यदि इस सोलर पैनल से बैटरी को चार्ज किया जाए तो एक दिन में केवल 60 एम्पेयर ही बैटरी को चार्ज कर पायेगा इसलिए 150 ampere के बैटरी को चार्ज करने के लिए कम से कम 400 वाट के सोलर पैनल इंस्टाल करना होगा और वो भी बिना लोड दिए एक दिन में फुल चार्ज कर सकेगा ।

  • सभी सोलर पैनल की तरह इसका भी 25 साल का वारंटी मिलता है ।
  • यह 12 volt और 150 वाट का सोलर पैनल है
  • अच्छी धुप में यह 8 एम्पेयर तक का करंट पैदा कर सकता हैं ।

 

इस सेटअप में 150 एम्पेयर की बैटरी देखने को मिलती हैं जिसका पूरा 5 साल रिप्लेसमेंट वारंटी होता हैं  और यह स्पेशल सोलर पैनल से चार्ज करने के लिए ही बनाया जाता है ।

अब मैं आपको इसके पुरे बैटरी बैकअप समय के बारे में बताना चाहता हूँ जिससे आपके सारे सवाल के जवाब मिल जायेंगे सबसे पहले हम इस बैटरी को watt में बदलने के लिए 12 volt और 150 ampere को आपस में गुना करेंगे जिससे हमारा वाट यानी की यह बैटरी 1800 watt का है ।

ऐसा मैंने इसलिए किया है क्योंकि आपके घर के लोड को समझने में आसानी होगी । जैसे मान लीजिये की आपके घर में दो पंखे( 75 वाट x 2 ) और 5 led bulb ( 10 वाट x 5 )है .

75×2= 150 watt

10×5=50 watt 

200 वाट का खपत एक घंटे में होता है यदि इसे रोज 5  घंटे चलाया जाता है तब यह 1000 वाट बिजली खपत करेगा अतः आपके द्वारा इस बैटरी को चुनना सही फैसला है ।

inverter kaise banaye inverter का मेन लाइन कनेक्शन 

इन्वर्टर प्राइस विथ बैटरी- inverter price with battery(inwater price)

उम्मीद है सोलर इन्वर्टर सेटअप के बारे में आपको अच्छी तरह से समझ आया होगा अब  नार्मल इन्वर्टर बैटरी के सेटअप के बारे में बताऊंगा और इसके भी कुछ कैलकुलेशन के बारे में समझेंगे जिससे आपको घर पर इसे इनस्टॉल करते वक़्त कोई परेशानी न होने पाए

इस सेटअप का प्राइस 16000 रूपए है जो अमेजॉन पे आसानी से मिल जायेंगे । आप चाहे तो इस सेटअप को खरीद सकते हैं नहीं तो अलग – अलग भी ले सकते हैं जिसका प्राइस भी आपको मैं निचे दे दूंगा लेकिन हो सकता है की आपको 120 एम्पेयर के जगह 150 एम्पेयर बैटरी को लेना पड़े

buy

inwater-price-2

  • normal battery – inwater price

इसके साथ जो बैटरी आती है वह 120 एम्पेयर की है जिसका वारंटी 3 साल तक होती है । यह एक टुबलेर बैटरी है जो बढ़िया बैकअप दे सकता हैं । यदि आपका घर  का लोड ज्यादा नहीं है तो इस इन्वर्टर बैटरी को चुन सकते हैं

यदि इसका भी पूरा बैकअप समय जानना चाहते है तो सबसे पहले इसे हमे वाट में बदलना होगा जिसके लिए मैं 12 volt को 120 ampere से गुना कर दूंगा तो इसका watt का वैल्यू मिल जायेगा । जोकि 12×120 = 1440 watt है

मान लीजिये की आपके में एक 70 वाट का पंखा और  5 led bulb है जिनका लोड 10 वाट के  है जिनको जोड़ने पर कुल 120 वाट आ रहा है जिसका मतलब यह हुआ की एक घंटे में ये electric device 120 वाट बिजली खपत करेंगे

यदि आप इसे एक दिन में 10 घटने इस्तेमाल करते है तो यह 1200 वाट बिजली इस्तेमाल करेंगे जिसके लिए यह इन्वर्टर बैटरी सेटअप बेस्ट है और यदि आपका घर का लोड  ज्यादा है तो इससे भी ज्यादा पावर वाले इन्वर्टर बैटरी को चुने

एक यूनिट में कितना रुपया होता है ? बैटरी बैकअप कैसे बढाए 
  • normal inverter – inwater set price

इस सेटअप के साथ 650va का इन्वर्टर मिल जाता है जिसको यदि वाट में बदला जाए तो 650×0.8= 520 वाट आएगा यानी इसका मतलब यह हुआ की इस इन्वर्टर में में आप कम से कम 500 वाट कही लोड देसकते हैं यदि इससे ज्यादा का लोड इसमें चलाएंगे तो इसका overload का फंक्शन ऑन हो जायेगा और इन्वर्टर switch off हो जायेगा ।

इसलिए अपने घर के लोड को को चेक करने के बाद ही इस इन्वर्टर के सेटअप को लेने के बारे में सोचे । यदि मैं इसमें लोड की बात करू तो आप आसानी से एक टीवी , 10 led  बल्ब , और 4 पंखे चला सकते हैं ।

इन्वर्टर में आपको 24 महीने की वारंटी आसानी से मिल जाती है और यह 12 volt की बैटरी को सपोर्ट करता हैं । इसके अंदर eco mode और ups मोड के फंक्शन देखने को मिल जाते हैं ।

solar और normal battery में अंतर  इन्वर्टर बनाना सीखे  1 unit= watt ?? कितना घर का डिवाइस कितने वाट ??

निष्कर्ष (inwater price)

आपको मेरा यह हेल्पफुल आर्टिकल inwater price list या soler inwater price कैसा लगा जिसमें मैंने इसके प्राइस के साथ इसके feature और uses के बारे में विस्तार से बताया हैं यदि आपको अभी भी समझने  में कोई परेशानी हो रही है तो कमेंट में अपने सवाल पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द देने की कोशिश की जाएगी धन्यवाद

Leave a comment