how to use lg washing machine in hindi

how to use lg washing machine in hindi

दोस्तों आज मैं आपको एलजी वाशिंग मशीन के इस्तेमाल कैसे किया जाता है उसके बारे में बताऊंगा । अक्सर लोगों को यह नहीं पता होता है की वाशिंग मशीन खरीदने के बाद उसका सही तरिके से कैसे इस्तेमाल किया जाता है जिसके वजह से उन्हें आये दिन दिक्कत होती रहती है ।

जिसे मिस्त्री द्वारा बनाते – बनाते तक जाते है जबकि यह परेशानी उन्ही के द्वारा सही इस्तेमाल ना करने के वजह से पैदा होती है जिसमे थोड़ी सी भी दिक्कत उसका खराबी का कारण बनता है क्योंकि उसके अंदर कुछ पार्ट्स ऐसे लगे हुए होते है जो ज्यादा वजन या दबाव के कारण जल्दी खराब होते हैं ।

इसलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल के  माध्यम से  एलजी वाशिंग मशीन को कैसे प्रयोग किया जाता है उसके बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हूँ जो हो सकता है आपके लिए महत्वपूर्ण हो इसलिए इस छोटी सी जानकारी को पूरा जरूर पढ़े ।

वाशिंग मशीन में कितना पानी रखना चाहिए कितना कपड़ा का रेश्यो हो जिससे मशीन की लाइफ बढ़ जाए और और वो जल्दी खराब ना हो क्योंकि मशीन के खराब होने का मुख्य कारण यही है जिसको हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं ।

साथ में मैं washing machine  इस्तेमाल के कुछ जरुरी टिप्स के बारे में भी बतानेवाला हूँ जो इन सभी जानकारी को वाशिंग मशीन इस्तेमाल करने वाले उन सभी लोगों को जरूर पता होना चाहिए जिसके अंदर कपडे कैसे धोये , ड्रायर का कैसे इस्तेमाल करे , डिटर्जन पाउडर का अनुपात क्या होना चाहिए आदि के बारे में बताऊंगा ।

एलजी मशीन का इस्तेमाल कैसे करे

पुरे दुनिया में ज्यादातर वाशिंग मशीन का इस्तेमाल औरते ही करती हैं जिसका उन्हें इसके इस्तेमाल का सही तरीका मालूम नहीं होता हैं जिसके वजह से मशीन के खराब होने पर बार – बार मिस्त्री को बुलाना पड़ता हैं ।

सबसे पहले यदि आपका washing machine यदि 7 kg का है तो कोशिश करे की उससे ज्यादा का वजनदार कपडे उसमे ना डाला जाए जिसके वजह से मशीन के अंदर फिक्स किये गए रुबेर टूट सकते है या फिर ढीले पड़ सकते हैं ।

how-to-use-lg-washing-machine-in-hindi-1

जब आप वाशिंग मशीन में कपडे डाले तब उस समय यह ध्यांन जरूर दे की कहीं कपडे की मात्रा में पानी तो कम नहीं डाला गया है यदि उसके अंदर मौजूद कपड़ा पानी के अंदर नहीं डूबा है तो उसमे और भी पानी डालने की अव्सय्कता होगी

यानी की पानी इतना डाले की उसमे कपडा तैरने लगे और ऐसा नहीं करने पर आपका कपड़ा ठीक से साफ़ नहीं होगा और मशीन के ऊपर भी ज्यादा दबाव बनता है जिससे मशीन खराब हो सकता हैं ।

कोई भी इलेक्ट्रिक मशीन एक दिन खराब होना तय है लेकिन उसको सही ढंग से इस्तेमाल करके उसके लाइफ को बढ़या जा सकता है इसलिए सही इस्तेमाल से आप भी वाशिंग मशीन की लाइफ बढ़ा सकते हैं ।

अब बात करते है ज्यादा पानी और कम कपड़े रखने के बारे में दोस्तों इसमें आपको मुख्य रूप से चार तरह का नुक्सान हो सकता है इसलिए हमेशा इसे प्रयोग करते समय कपड़ा , पानी और सर्फ का सही अनुपात रखें ।

  • ज्यादा पानी और सर्फ़ की बर्बादी 
  • मशीन ज्यादा देर तक चलता है जिसके वजह से उसके अंदर कोई टेक्निकल परेशानी आ सकती है 
  • ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करता हैं जिसके वजह से इसके अंदर लगे हुए मोटर बहुत ज्यादा बिजली का प्रयोग करते हैं 

washing machine use in hindi(how to use lg washing machine in hindi)

आज के समय में वाशिंग मशीन में कपड़े धोना बहुत आसान हो गया है लेकिन इसके इस्तेमाल के बारे में ज्यादातर लोगो को मालूम नहीं होता है लेकिन कपड़े धोने ले भी कुछ नियम नहीं तो आप बार – बार कंपनी को ही दोषी ठहराएंगे जो की बिलकुल गलत है ।

अब मैं आपको मशीन के प्रयोग के बारे में बताऊंगा जिसका यदि आप ध्यान रखते है तो आपके कपड़े भी साफ़ सुथरे और चमकदार रहेंगे एवं साथ में आपके washing machine की लाइफ भी बढ़ जाएगी ।

सबसे पहले छोटे साइज के कपड़े पहले डाले क्योंकि उसे यदि बाद में दाल तो मशीन का चलते वक़्त वे बड़े कपड़े में उलझ जायेंगे और ठीक तरह से साफ़ भी नहीं होंगे जिसका आपको पता भी नहीं चलता है ।

सभी कपड़े में लगे हुए ज़िप , हुक आदि को बंद करके ही धोने के लिए डाले नहीं तो कपड़े के जीप , हुक खराब होने के साथ मशीन की ड्रम में भी स्क्रेच आ जाता है जो एक दिन उसमे होल बन जाते हैं लेकिन शर्ट के बटन खुला ही रखे नहीं तो इसमें काज बड़े हो जाते हैं ।

एक साथ सभी कपड़ो को कभी मत धोये बल्कि उन सभी को एक केटेगरी में बाँट ले जैसे में , ज्यादा गंदे कपड़े , कम गंदे कपड़े , ऊनि कपड़े , सफ़ेद कपड़े और नए कपड़ों को कभी भी पुराने कपड़े के साथ नहीं धोये । चादर और तौली को नार्मल कपड़े का साथ नहीं धोये ।

कभी भी डिटरजन पाउडर कपड़े में सीधे नहीं डाले बल्कि पहले washing machine में कपड़े डाले फिर उसमे पानी को मिक्स करे और अंत में एक अनुपात के अनुसार सर्फ डाले और ऐसे सर्फ का इस्तेमाल करे जो वाशिंग मशीन और कपड़े के अनुकूल हो उसके इस्तेमाल से उन दोनों को किसी तरह का नुक्सान नहीं हो ।

washing machine tips and tricks

यदि वाशिंग मशीन में नए कपड़े धोने जा रहे है तो इसके लिए बेहतर विकल्प यही होगा की उन्हें पहले अपने हाथों से धो ले ताकि यह पता चल सके की कहीं उसके अंदर से रंग तो नहीं उतर रहा यदि उस नए कपड़े से रंग निकल  रह है तो उसे अलग धोये ।

कपड़े को हवा में सूखाने की ज्यादा प्रयत्न करे और ड्रायर का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करे क्योंकि ऐसा करने से कपड़े में स‍िलवट या र‍िंकल्‍स ज्यादा नहीं पड़ते है और उसके फैब्रिक ज्यादा दिन चमकते हैं ।

कपड़े को धोते समय पानी का लेवल और सर्फ की मात्रा का विशेष ध्यान रखें । यदि समझ में नहीं आये तो कंपनी द्वारा दिए गए यूजर मैन्युअल का उपयोग करे क्योंकि यदि अपने कपड़े ज्यादा और पानी की मात्रा कम रखा तो

इसका सीधा असर मशीन में लगे मोटर के ऊपर पड़ेगा जिससे वह खराब भी हो सकता है क्यिंकि जब पानी का मात्रा सही रहता है तब कपड़े पानी में तैरने लगते है और हल्के भी हो जाते है जिससे मशीन को जल्दी और बिना कोई दबाव के धोने में कोई परेशानी नहीं होती ।

निष्कर्ष  (how to use lg washing machine in hindi)

दोस्तों आपको मेरा यह आर्टिकल washing machine cleaning tips या washing machine tips कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये और इस लेख में मैंने वाशिंग मशीन की  कुछ महत्वपूर्ण जैसे इसके रख रखाव , इस्तेमाल , आदि से जुडी जानकारी साँझा की है यदि आपके कोई सवाल है तो उनको भी पूछ सकते हैं जिसका उत्तर जल्द देने के प्रयाश किये जायेंगे धन्यवाद ।

Leave a comment