एक्सरसाइज मशीन प्राइस
पहले के समय में भी लोग शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योगासन का सहारा लेते थे तब के समय में आज कल जैसी एडवांस मशीन नहीं थी वह केवल हलके – फुल्के योगासन द्वारा ही एक्सरसाइज किया करते थे ।
लेकिन उस समय में और आज के समय में बस केवल एक ही समानता थी और वो है एक्सरसाइज के मदद से शरीर को स्वास्थ्य के लिए और कई बिमारी से छुटकारा पाना , क्योंकि योग या एक्सरसाइज करने से हम बहुत से बिमारी से बच जाते है ।
आज के समय में लोग एक्सरसाइज मशीन का ज्यादा प्रयोग करने लगे है क्योंकि इससे रिजल्ट बहुत जल्दी देखने को मिल जाता है परन्तु लोगो को exercise machine उपयोग करने के दो मुख्य वजह होते है ।
पहला वे लोग है जो सिर्फ अच्छे स्वास्थ्य के लिए के लिए एक्सरसाइज मशीन खरीदना चाहते हैं जिससे वे केवल अपने शरीर को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करना चाहते है और दूसरा वे लोग है जो अभी – अभी इस क्षेत्र में नए होते है जिन्हे बहुत जल्दी हेल्थ एंड फिटनेस चाहिए होता है
जिसके कारण वे सभी के नजरो में ज्यादा से ज्यादा आकर्षण दिख सके या आप एक सौक के तौर पर भी इसे समझ सकते है । जिसमे से कुछ लोग ही कामयाब होते है और उस कामयाबी के लिए भी बहुत मेहनत करना होता है ।
लेकिन मैं आज इस आर्टिकल में आपको सिर्फ वैसे ही मशीन के बारे में बतानेवाला हूँ जिसे आप अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर सकते है और इन सभी exercise machine की मदद से स्वास्थ्य संबंधी सभी परेशानी को भी दूर कर सकते हैं ।
cycle exercise machine price
यदि आप सस्ते दाम में कोई साइकिल जैसा मशीन ढून्ढ रहे है और वो आपको नहीं मिल रहा है तो मैं आपको एक दम सस्ते प्राइस में मिलने वाला cycle exercise machine के बारे में बता सकता हूँ जो आपके बजट से भी कम दाम में मिल सकता है ।
- Healthex Digital Pedal Exerciser LCD Counter
इसे आप अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं जिसका दाम 1500 रूपए है जिसमे आपको डिजिटल मीटर भी मिल जाता है जिसपे आप किये गए एक्सरसाइज के हिस्ट्री को देख सकते है ।
इस एक्सरसाइज की मदद से आप हाथ और पैर का व्याम बड़े आसानी से कर सकते हैं और साथ में आपका एक्सरसाइज का समय मैंटेन रहे इसके लिए एक बड़ी डिस्प्ले भी दी गयी है जो आपकी बहुत हेल्प कर सकता है ।
- बहुत ही सरल संयोजन:
इस प्रोडक्ट का उत्पादन लोगो की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसे इंजीनियरों ने तुरंत टोनिंग मसल्स प्राप्त करने या चर्बी कम करने के लिए एक त्वरित-चरण सेटअप बनाया है। आपको कोई कमी महसूस नहीं हो इसके लिए प्रत्येक खरीद के साथ सभी आवश्यक उपकरण शामिल किए गए है
- अनुकूलित कसरत के लिए समायोज्य तनाव:
व्यक्तिगत व्यायाम अनुभव के लिए tension knob के साथ tension level को आसानी से बैलेंस कर सकते है । यह नए लोगों के लिए बहुत कम प्रभाव वाला व्यायाम साबित हो सकता है और सर्जरी या चोट के बाद पुनर्वास के लिए एकदम सही एक्सरसाइज मशीन है ।
इसे मोड़ना और अनलॉक करना आसान है इसे खरीदने के बाद उपयोगकर्ता पुस्तिका जरूर पढ़ें | केवल हल्के व्यायाम के लिए ही इस मशीन का उपयोग करे और इसमें पेडलर व्यायामकर्ता के फिसलने से बचने के लिए एंटी स्किडिंग रबर शूज़ भी दी गयी है ।
एक्सरसाइज करने की मशीन- walking machine
वैसे तो बढ़िया हेल्थ फिटनेस और फिजिकल फिटनेस पाने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद है जिसमे एक्सरसाइज मशीन के की भूमिका भी बहुत अहम् है उसी में से एक वाकिंग मशीन भी बहुत उपयोगी माना जाता है जिसके मदद से आप बिना बहार गए ही आप वाकिंग से जुड़ी सभी एक्सरसाइज कर सकते हैं ।
- walking exercise machine price-( एक्सरसाइज मशीन प्राइस )
जैसा की हम जानते है की वाकिंग करने से हमारे शरीर के सभी अंग प्रभावित होते है जिसके वजह से हमे बढ़िया रिजल्ट मिलता है और हमारा स्वास्थ्य और हेल्थ & फिटनेस बहुत मजबूत बनता है ।
इस मशीन को आप अमेज़न से खरीद सकते हैं जिसका प्राइस 10000 रूपए है और वजन के मामले में या 14kg का है एवं साइज 117 x 60 x 20 Centimeters है ।
इस मशीन का उपयोग कर अपने घर पर कसरत का आनंद ले सकते हैं । यह treadmill में सस्ती कीमतों पर सभी अद्भुत फिटनेस सुविधाएँ मौजूद हैं जो महंगे मशीन में मिलते है ।
इसमें एक डिजिटल एलसीडी स्क्रीन भी देखने को मिलता है जो कि समय , दूरी तय की गई है, कैलोरी बर्न हुई है, गति और स्कैन जैसे आंकड़े प्रदर्शित करने में सक्षम है जो आपके व्याम को और भी आसान और अधिक एक्सरसाइज करने से बचा सकता है ।
इस फिटनेस मशीन में इन-बिल्ट ट्रांसपोर्ट व्हील भी हैं जो आपको कसरत के बाद एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की अनुमति प्रदान करता है जिसे हम एक तरह से पोर्टेबल मशीन भी कह सकते हैं ।
यह नए लोग और फिटनेस के शौकीन लोगो के लिए एकदम सही है, क्योंकि इसमें कई स्तर हैं और आप अपने फिटनेस लक्ष्यों के अनुसार गति को समायोजित करके खुद को सीमाओं से परे धकेल सकते हैं।
stomach exercise machine price-( एक्सरसाइज मशीन प्राइस )
यदि आपके शरीर का स्वास्थ्य का समस्या हमेशा बना रहता है या फिर आपका पेट काफी बहार आ चूका है और उसे किसी मशीन के मदद से अंदर करने की सोच रहे है लेकिन कोई सस्ता दाम वाला मशीन नहीं मिल रहा है तो मैं आपको बहुत ही सस्ते प्राइस वाले मशीन के बारे में बताना चाहता हूँ ।
- multiple exercise
यह पेट ट्रेनर मशीन आपके पूरे शरीर को फिट रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप बैठकर ही व्यायाम कर सकते हैं, उन आंतरिक जांघों को लक्षित और उनमे जमे चर्बी को कम कर सकते हैं
एक ही समय में आप अपने कोर को कम करते हुए सहायक पुश-अप भी कर सकते हैं और शरीर के विभिन्न हिस्सों का व्यायाम करने, कैलोरी जलाने, मांसपेशियों के निर्माण और घर या कार्यालय में अच्छे शरीर के आकार के निर्माण के लिए सबसे आदर्श मशीन है ।
- कठोर और टिकाऊ-( एक्सरसाइज मशीन प्राइस )
इस मशीन में में मौजूद कॉम्पैक्ट एडजस्टेबल डिज़ाइन इस एब्स रॉकेट चेयर में उपयोग किए जाने वाले सॉलिड स्टील फ्रेम में न्यूनतम स्थान की खपत करने में सक्षम है इसलिए आप इस exercise machine को चुन सकते है ।
- पावर-असिस्टेड स्प्रिंग मैकेनिज्म
दोनों दिशाओं में आपकी सहायता करने के लिए शक्तिशाली और लचीले स्प्रिंग भी दिए गए है जो एक तरह से व्यक्तिगत ट्रेनर के रूप में काम करता है और इसके मदद से अपने ऊपरी, मध्य, निचले पेट और तिरछे को लक्षित करें, कम समय में कसरत दक्षता में सुधार कर सकते है ।
मशीन की लंबाई को अपनी ऊंचाई के अनुसार समायोजित भी कर सकते है और इसे 3 स्तर तक भी समायोजित किया जा सकता है। यह मशीन आपके व्यायाम स्तर को प्रबंधित करने के लिए 6 प्रतिरोध स्प्रिंग्स के साथ आती है।
leg exercise machine price-स्वास्थ्य के बारे में
अब मैं आपको पैर के एक्सरसाइज के साथ एक ऐसे मशीन के बारे में बतानेवाला हूँ जिसके उपयोग से आपका शरीर की स्वास्थ्य की समस्या भी दूर हो जाएगी जिसका दाम भी बहुत कम है ।
इस मशीन का दाम 2400 रूपए हैं जिसे आप ऐमज़ॉन से खरीद सकते हैं लेकिन एक समस्या है इसके लिए आपको बिजली की जरुरत पड़ने वाली है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक एक्सरसाइज मशीन है ।
- फोल्डेबल डिजाइन
मसाज टब को बिना ज्यादा जगह लिए फोल्ड करके कहीं भी रखा जा सकता है और आसानी से स्टोर भी किया जा सकता है जैसे कि सोफा , कुर्सी , पलंग आदि के नीचे। यह मशीन पुराने मॉडल के विपरीत है जो बड़े और बोझिल होते थे ।
- आसान सफाई और स्टोरेज
फोल्डेबल डिजाइन मजबूत है फिर भी दैनिक उपयोग के लिए उपयुक्त है। डिजाइन के कारण उपयोग के बाद पानी को साफ करना और निपटाना बहुत ही आसान है और लगातार 50 डिग्री सेल्सियस गर्म पानी बनाये रखने के लिए हीटर भी इनस्टॉल है जो पानी को 50 डिग्री सेल्सियस तक गर्म कर सकता है ।
- हर्ब कम्पार्टमेंट
सुगंधित जड़ी बूटियों जैसे लैवेंडर, बाथ सॉल्ट आदि को रखने के लिए एक विशेष जड़ी बूटी कम्पार्टमेंट भी दिया गया है जिसके मदद से आप इस सुविधा का लुफ्त उठा सकते हैं ।
- परफेक्ट होम पेडीक्योर किट
अपने पैरों को डिटॉक्स और साफ करने के लिए बढ़िया डिवाइस है जिसका उपयोग करके अभी-अभी हुई थकान को दूर कर अपने शरीर को आराम दे सकते हैं । इसके अंदर से बबल भी उत्पन्न होते है जो आपके पैरो के गन्दगी को हटाने में मदद करते है और साथ में acupressure points भी मौजूद है जिसके वजह से आपका स्वास्थ्य शरीर रहता है ।
पैर डिटॉक्स का फायदे-( एक्सरसाइज मशीन प्राइस )
- तनाव से आराम
यह पैर में जमे गन्दगी को बाहर निकल देता है जिसके वजह से स्ट्रेस कम होता है। यह पैरों के माध्यम से आपके शरीर की थकान और तनाव को दूर करने में मदद करता है। इसलिए अगर आप नियमित रूप से इस मसाज को करते है तो आप हमेशा के लिए तनावमुक्त रहेंगे।
- बेहतर नींद
यदि आपको रात में नींद नहीं आती है या फिर सोने में हमेशा परेशानी रहती है, तो डिटॉक्स फुट मसाज मशीन आपकी मदद कर सकता है। डिटॉक्स फुट मशीन के निरंतर उपयोग से आपको काफी अच्छी नींद आएगी। इतना ही नहीं, यह आपकी नींद की गुणवत्ता को सुधारने में आपकी मदद भी करता है ।
- ब्लड सर्कुलेशन सामान्य
हमारे शरीर का रक्त संचार अगर सही ना हो, तो शरीर में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं जैसे में हाथ-पैरों में दर्द और स्ट्रेस जैसी परेशानियां होती हैं। ऐसे में डिटॉक्स फुट मसाज मशीन आपकी मदद कर सकता है। अगर आप शाम के समय में में इसे करते हैं, तो आपका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है।
- पैर का दर्द गायब
कभी – कभी पूरे दिन की थकान के बाद हमारे पैरों में काफी ज्यादा दर्द होने लगता है। ऐसे में आप डिटॉक्स फुट मसाज मशीन की मदद से पैरों में दर्द की परेशानी को खत्म कर सकते हैं।
निष्कर्ष ( एक्सरसाइज मशीन प्राइस )
आपकों मेरा यह आर्टिकल exercise machine price in india या एक्सरसाइज करने वाली मशीन की जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट में जरूर बताये और इस लेख में मैंने जरुरत के मुताबिक मशीन के बारे में बड़े विस्तार से बताया है जिसे इस्तेमाल कर आप मिलिंद सोमन फिटनेस को भी मात दे सकते है धन्यवाद ।