2 switch 2 socket connection diagram
दोस्तों आज मैं आपको 2 स्विच और दो सॉकेट का कनेक्शन कैसे किया जाता है उसके बारे में बताऊंगा जिसे बनाना वायरिंग के क्षेत्र में बहुत ही आसान हैं और आपके लिए एक ऐसा डायग्राम पेश करूँगा जिसे देखकर भी आप इसका वायरिंग कर सकते है ।
साथ में इस आर्टिकल में इससे जुड़ी और भी तीन तरह के अलग – अलग वायरिंग करना बताऊंगा यदि आपके जरुरत का हो तो उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि बहुत बार ऐसा भी होता है की इसके सही साइज के बोर्ड ना मिलने के वजह से हमे एक ही स्विच पर दोनों सॉकेट को जोड़ना होता है अथार्त इसका कनेक्शन कैसे होगा इसके बारे में भी बताऊंगा ।
कभी – कभी हमे लाइन के चले जाने के वजह से हम उस बोर्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते है लेकिन यदि उसमे इन्वर्टर का कनेक्शन कर दिया जाये तो वह बोर्ड 24 घंटे के लिए हमे बिजली देता रहेगा और इसका कनेक्शन कैसे होगा
इसका भी जानकारी और वो भी डायग्राम के साथ बतानेवाला हूँ इसलिए इन सभी तीन तरह के सर्किट के बारे में जानने और सिखने के लिए हमारे साथ बने रहे ताकि आपको हर तरह की जानकारी आसान तरिके से मिल सके ।
कुछ भी बताने से पहले आपको एक ध्यान देने वाली बात बता दूँ की कभी भी वायरिंग करते समय फेज तार का कनेक्शन हमेशा स्विच में ही करे जिससे जुड़ा कोई भी electric device में डायरेक्ट फेज नहीं जा सकेगा और हमारा डिवाइस भी सुरक्षित रहता है
न्यूट्रल का कनेक्शन हमेशा सॉकेट के बाए तरफ किया जाना चाहिए क्योंकि सॉकेट या फिर कोई डिवाइस के प्लग में यदि ध्यान से देखेंगे तो उसमे भी न्यूट्रल बायर तरफ और फेज दाए तरफ इंडीकेट किया जाता है ।
टू स्विच टू सॉकेट कनेक्शन डायग्राम
दो स्विच और दो सॉकेट का कनेक्शन करने के लिए हमे मुख्या रूप से चार सामान की जरूरत पड़ेगी जिसकी लिस्ट नीचे दी गयी है और यह किसी भी इलेक्ट्रिक शॉप में आसानी से मिल जाएगी जिसका बजट सौ रूपए के अंदर आसानी से मिल जायेगा । ( two switch two socket connection diagram )
- 2 पीस सॉकेट
- 2 स्विच
- तार
- बॉक्स
सबसे पहले अपने सुविधा अनुसार बॉक्स में दो स्विच और दो सॉकेट को फिक्स कर ले और इसे आप अपने जरुरत के मुताबिक किसी भी तरफ इनस्टॉल कर सकते है लेकिन इसका कनेक्शन करने का तरीका सेम ही रहेगा जिसके बारे में ऊपर फोटो में बताया गया है ।
पहला कनेक्शन न्यूट्रल का करेंगे और आपको एक बात बता दू की बोरड़ में neutral तभी आता है जब कोई उस बोर्ड में सॉकेट का कनेक्शन हो या फिर indicator लगा हुआ हो । सॉकेट के बायीं तरफ पिन होल में एक तार को कनेक्ट करेंगे और उसके दूसरे छोर को दूसरे सॉकेट के बाए तरफ पिन में जोड़ देंगे और उसी होल में से एक तार को जोड़कर सीधे मेन लाइन के न्यूट्रल में कनेक्ट करेंगे ।
जैसा की हम जानते है की एक सिंपल स्विच में कनेक्शन के रूप में दो होल ही होते है जिसमे सबसे निचे वाले होल से एक तार छोटे टुकड़े को साइज के हिसाब से जोड़ लेंगे और उसके दूसरे छोर को सॉकेट के दाए तरफ कनेक्ट कर देंगे ठीक इसी तरह दूसरे सॉकेट के लिए भी यह प्रक्रिया अपनाएंगे ।
अब दोनों स्विच के ऊपर वाले पिन को एक तार के मदद से आपस में जोड़ लेंगे और वही से किसी एक होल से वायर को कनेक्ट करके सीधे मेन लाइन के फेज में जोड़ देंगे और इस तरह हमारा यह सर्किट पूरा हो जायेगा ।
( इन्वर्टर के लिए ) – 2 socket 2 switch board wiring diagram
जरुरी नहीं है की सभी जगह सिर्फ दो सॉकेट के इनस्टॉल के लिए इसी तरह का कनेक्शन किया जाता है बल्कि आपके घर में यदि इन्वर्टर इनस्टॉल है और इस बोर्ड में आप इन्वर्टर का कनेक्शन करना चाहते है तो थोड़ा सा बदलाव करना होगा जिसमे एक 2 वे स्विच के साथ उस बोर्ड में कुल 5 आइटम सेट होंगे जिसे आप निचे इमेज में देख सकते है ।
सबसे पहले 2 वे स्विच के बारे में बता दू की यह दिखने में बिलकुल स्विच के जैसा ही होता है लेकिन इसके पीछे की तरफ तीन कनेक्शन होते है जिसमे सबसे ऊपर l1 यानी की पहला फेज को जोड़ा जाता है और बिच में कॉमन होता है जिससे सप्लाई बहार की तरफ निकलती है और निचे l2 होता है।
जिसमे दूसरे पहसे या फिर इन्वर्टर वायर को जोड़ते है । इसका मतलब यह हुआ की यदि आप सिवच ऊपर करेंगे तो मेन लाइन से आपका डिवाइस चलेगा और निचे करेंगे तब इन्वर्टर से आपका डिवाइस चलेगा ।
सबसे पहले दोनों सॉकेट के बायर पिन को आपस में जोड़ ले और उसे न्यूट्रल के साथ कनेक्ट कर दे फिर इसके बाद स्विच के ऊपर के दोनों सिरे को आपस में जोड़कर उसके एक तर को two way switch के बिच वाले पिन में जोड़ दे ।
अब दोनों स्विच को एक छोटे तार के टुकड़े की मदद से पिन सॉकेट के दाए तरफ जोड़े और यहाँ ध्यान दे की पहला स्विच का कनेक्शन पहले सॉकेट के लिए हो और दूसरा स्विच के कनेक्शन दूसरे सॉकेट केलिए करे ।
two way switch के ऊपर वाले पिन में फेज को कनेक्ट करे और उसके निचे पिन में इन्वर्टर का वायर जोड़ दे और यह कनेक्शन आप अपनी जरुरत के अनुसार बदल भी सकते है इस तरह आपका यह सर्किट पूरा हो गया ।
how to connect double switch socket
मान लीजिए की आपके बोर्ड में उतना जगह नहीं है की उसमे दो सॉकेट और दो स्विच को फिट किया जा सके तो ऐसे स्थिति में आप दो सॉकेट का कनेक्शन एक स्विच में करके के भी अपने wiring board को बना सकते है इसका कनेक्शन कैसे होगा इसके बारे में निचे बताया गया है ।
चाहे तो दोनों सॉकेट को आपस में जोड़कर कर भी इस कनेक्शन को पूरा कर सकते हैं ( दाया सॉकेट का तार दाया तरफ दूसरे सॉकेट में और बाया सॉकेट वाला तार बाया तरफ ) .
सबसे पहले दोनों स्केट के बाए तरफ वाले पिन को आपसे में जोड़ ले और वही से एक और तार की मदद से उसका कनेक्शन मेन लाइन के न्यूट्रल में करे । इसके बाद स्विच के निचे वाले पिन में बचे हुए दोनों सॉकेट के दाए तरफ वाले पिन को जोड़ दे ।
अब स्विच के ऊपर वाले पिन को मेन लाइन यानी फेज में जोड़ देंगे और इस तरह हमारा सर्किट पूरा हो जायेगा अब इसमें आप सप्लाई देकर चेक करे आपका बोर्ड एक स्विच पर काम करने लगेगा ।
निष्कर्ष ( 2 switch 2 socket connection diagram )
आपको मेरा यह आर्टिकल 2 switch 2 socket wiring diagram या board 2 switch 2 socket connection diagram कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये जिसका हमे इंतजार रहेगा और इसी तरह का हेल्पफुल आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे क्योंकि इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए इस वेबसाइट पर लेट रहते है धन्यवाद ।