1 kva me kitne ampere hote hain
दोस्तों आज हम 1 kva के बारे में जानेंगे जिसका फुल फॉर्म 1 kilo volt होता है यानी की इसे आप 1000 volt ampere भी मान सकते है । लेकिन आज का सवाल 1 केवीए = कितना एम्पेयर होता है इसके बारे में पता करना है ।
इसका जवाब के लिए हमे अपने घर के वोल्टेज को नापना होगा तभी हम इसका वैल्यू निकाल सकते है और वैसे भी सभी जगह में वोल्टेज एक जैसे नहीं होते है इसलिए इसका मान भी अलग – अलग जगह पे भिन्न हो सकता है लेकिन ज्यादा का अंतर नहीं होता है ।
यदि एक एवरेज की बात की जाए तो 220 volt से लेकर 240 volt तक का मान में आप एम्पेयर की वैल्यू निकाल सकते हैं इसलिए आज हम कैलकुलेशन के लिए 220 वाल्ट को ही चुनेंगे और उसे ही इस मान में सेट करेंगे ।
आज इस लेख में 1 kva का वैल्यू बताने के साथ मैं कुछ और भी पुख्ता उदाहरण भी आपके सामने पेश करूँगा जिससे आपको समझने और सिखने में और भी आसानी होगी ।
जब हम 220 volt को 1 kva में यानी की 1000 va में भाग करते है तो जो वैल्यू हमे प्राप्त होती है वही एम्पेयर में काउंट किया जाता है और इसे समझने का सबसे आसान तरीका यही है । यदि कोई electric device 5 kva की है तब भी उसमे 220 volt का भाग करने पर जो वैल्यू मिलेगा वह एम्पेयर का ही वैल्यू माना जाता है ।
यदि हम 1 kva में 220 का भाग करेंगे तब 4.54 प्राप्त होगा जो की एम्पेयर में गिना जायेगा अथार्त हम यह कह सकते है की 1 केवीए की कोई डिवाइस को चलने के लिए 4.54 ampere की शक्ति लगती है ।
जनरेटर कीमत ( 1 kva me kitne ampere hote hain )
अब हम एक उदाहरण के माध्यम से इसके बारे में और भी अच्छी तरीके से समझेंगे जिसके लिए मैंने एक जनरेटर को चुना है इससे हमे आसानी से इसकी वैल्यू निकलने में मदद मिलेगी क्योंकि यदि कोई छोटा डिवाइस चुनुँगा तो वो हो सकता है 1 केवीए के अंदर मिले जिससे हमे वैल्यू पता करने में थोड़ी दिक्कत आएगी ।
- 5kva डीजल जनरेटर कीमत
अब मान लीजिये की कोई जनरेटर 5kv का है लेकिन हमे इसका एम्पेयर में वैल्यू निकालना है तो जिस तरह मैंने पहले वाले में भाग किया था जिसमे मेरा वाल्ट 220 था ठीक उसी तरह इसमें भी भाग करना होगा तब हमारा जो वैल्यू मिलेगा वह एम्पेयर कहलायेगा जैसे 5000/ 220 = 22.7 एम्पेयर अथार्त यह जनरेटर 22.7 एम्पेयर का लोड झेल सकता है ।
- यह 5 केवीए का डबल डीजल इंजन वाला जनरेटर है जिसकी शक्ति 8 hp तक की है ।
- यदि इसमें कितना लोड दिया जा सकता है इसके बारे में जानना चाहते है तो इसके ऊपर कम से कम 5965.6 वाट तक लोड दिया जा सकता हैं यानी की इसमें 2 से 3 1.5 ton का ac आसानी से चल सकता है ।
- इसमें फ्यूल की खपत 200 ग्राम प्रति किलोवाट की दर से है जिसका समय सिमा 1 घण्टे का है यानी की इसमें यदि लोड 1000 वाट का है तो यह एक घण्टे में 200 ग्राम फ्यूल की खपत करता है ।
- यह एक तरह से सिंगल फेज डीजल जनरेटर है ।
- सिंगल फेज़ में यह 230 volt से लेकर . 415 Volt का आउटपुट दे सकता है जो 50 Hz 0.8 Pf 1500 RPM के हिसाब से काम करता हैं ।
पढ़े ,
छोटा जनरेटर की कीमत
वैसे तो बाजार में बहुत सारे कंपनियों के एवं ढेर सारे मॉडल में जनरेटर मौजूद है लेकिन उन्ही में से मैंने एक मिनी जनरेटर को आपके सामने पेश किया है जो 3.5 केवीए का है जिसकी डिटेल निचे दी गयी है ।
घर में इस्तेमाल करने के लिए यह छोटा जनरेटर आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है जिसे अल्फा कंपनी मनुफक्चर करती है जिसका वजन मात्र 50 किलोग्राम है । तो चलिए इसके कुछ फ्यूचर की बात करते हैं ।
- यह छोटा जनरेटर 3.5 केवीए का है जिसका मतलब यह हुआ की 3500 va / 220 volt = 16 एम्पेयर यानी की यह जनरेटर 16 एम्पेयर लोड झेल सकता हैं ।
- इसका यदि लोड क्षमता की बात करे तो यह एक घंटे में 3600 वाट दे सकता हैं ।
- इस छूटे जनरेटर का साइज 48.3 x 61 x 48.3 सेंटीमीटर है ।
- यह जनरेटर पेट्रोल द्वारा संचालित होता है और इसे एक स्थान से दूसरे स्थान भी बड़े आसानी से ले जाय जा सकता हैं ।
- अल्फा a3600 जनरेटर की कीमत 42000 रूपए हैं ।
निष्कर्ष ( 1 kva me kitne ampere hote hain )
आपके मेरा यह आर्टिकल 1 kva me kitna ampere hota hain कैसा लगा इसके बारे में हमे कमेंट में जरूर बताये और किसी दूसरे जानकारी जिसके बारे में आप जानना चाहते है उसे भी कमेंट में लिखे जिसका उत्तर जल्द जल्द देने की कोशिश की जाएगी धन्यवाद ।
बहुत सही तरीके से आपने समझाया है बहुत अच्छा लगा धन्यवाद❤️
thank you