1 ampere mein kitne watt hote hain

1 ampere mein kitne watt hote hain

दोस्तों आज मैं आपको इस लेख में एक एम्पेयर में कितना वाट होता है इसके बारे में बताऊंगा और वो भी बिलकुल सिंपल तरीके से जिसे आपको समझने में कोई परेशानी नहीं आएगी ।

यह सवाल 1 एम्पेयर की कितने वाट होते हैं  तो एक है लेकिन इसके उत्तर दो हो सकते है जिसमे एक का उत्तर अधिकत्तर लोगो को पता होता हैं लेकिन दूसरा उत्तर क्या होगा यह बहुत कम लोग हो जानते होंगे ।

इसलिए आज आपको इस लेखके माध्यम से दो उत्तर पता लगनेवाला है और साथ में कुछ उदाहरण के द्वारा भी समझेंगे को कैसे इसे किसी कोई सा भी electric device में अप्लाई किया जाता हैं ।

यदि सही सवाल के नजर से देखा जाए तो इसमें एक वैल्यू को नहीं बताया गया है और उसके बिना यह सवाल भी अधूरा है अथार्त हमे यह तो मालूम है की एम्पेयर हमारा 1 है और वाट का वैल्यू पता करना है लेकिन volt की उपस्थिति इसमें नहीं है ।

इसलिए जब तक हमे volt नहीं पता होगा तबतक watt का वैल्यू हम नहीं निकाल सकते है इसलिए मैंने आपको बताया था की इसके दो उत्तर हो सकते हैं जो हमारे घरेलु इस्तेमाल के है ।

पहला की हमारे घर की बिजली जो की 220 से लेकर 250 volt तक की होती है और दूसरा हमारे घर में लगा इन्वर्टर का battery है जो 12 volt का होता है अतः आप एक अनुमान के तौर पे इन दोनों का इस्तेमाल करके वाट की वैल्यू पता कर सकते हैं ।

एक एम्पेयर की कितने वाट होते हैं

अब हमारा सवाल पूरा हो चूका है इसलिए अब हम इसके उत्तर को भी निकाल सकते है तथा इसके लिए हम दो अलग – अलग जगह पर इसका उत्तर  निकालेंगे और याद रखें की हमने सवाल को पूरा करने के लिए दो चीजे उसमे और जोड़े है जिसमे पहला 12 volt और दूसरा 220 volt है ।

वाट का वैल्यू निकलने के लिए हमे एम्पेयर को वोल्ट में गुना करना  होगा । इसके बाद हमे जो वैल्यू प्राप्त होगा वह watt कहलायेगा इसलिए जब हम घर में सप्लाई बिजली यानी की 220 वोल्ट को 1 एम्पेयर में गुना करेंगे  तो हमे 220 की वैल्यू मिलेगी अथार्त हम यह कह सकते है की एक एम्पेयर में 220 वाट होता है ।

ठीक इसी प्रकार घर में लगे इन्वर्टर बैटरी में हमे सर battery का वैल्यू पता करना होगा यदि बैटरी 12 वोल्ट की है तो 12 में एम्पेयर का गुना  करेंगे यदि बैटरी 24 वोल्ट की है तो 24 से एम्पेयर का भाग करेंगे ।

12x 1 = 12 watt

24×1= 24 watt

220×1= 220 watt 

अटहार्ट आप देख सकते है की जैसे ही वोल्ट की वैल्यू बढ़ रही है वैसे ही हमारा वाट भी इंक्रीज कर रहा है इसलिए इसका वैल्यू निकलने के लिए आपको सबसे पहले वोल्ट पता करना बहुत जरुरी है तभी इस सवाल को हल कर सकते हैं ।

अब सवाल को थोड़ा बदल कर देखते हैं मान लीजिये की हमे 2 एम्पेयर का वैल्यू पता करना है जिसका वोल्ट का मान 220 है और यहाँ पर मैंने एक एम्पेयर बढ़ा दिया है लेकिन वोल्ट सेम है इसलिए आपको 2 एम्पेयर को 220 volt में गुना करना होगा ।220 X 2 = 440 वाट हमारा सही उत्तर है ।

घर के सभी बिजली उपकरण की बिजली खपत लिस्ट ?

all-electric-device-watt-value

1 ampere me kitne watt hote hai

किसी इलेक्ट्रिक डिवाइस के इसे कैसे अप्लाई किया जाता है इसे समझने के लिए घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले mobile charger को शामिल करेंगे और उसका वैल्यू वाट में निकालेंगे ।

1-ampere-mein-kitne-watt-hote-hain-1

 

अब हमे वोल्ट का वैल्यू पता चल गया और चार्ज भी 3 एम्पेयर का है लेकिन watt पता करने के लिए हमे volt और ampere को आपस में गुना करना होगा इसलिए यह चार्जर 3×5= 15 watt अथार्त यह चार्जर 15 watt का आउटपुट देता है ।लेकिन सवाल अभी यह समाप्त नहीं हुआ है अब हम इस चार्जर की महीने की बिजली खपत को निकालेंगे और यह जानेंगे की आखिर एक महीने में यह चार्जर कितना बिजली इस्तेमाल करता हैं ।

मान लीजिये की आप रोज इस चार्ज से अपने मोबाइल को तीन घंटे चार्ज करते हैं और यह चार्ज एक घंटे में 15 वाट की दर से बिजली इस्तेमाल करता है इसलिए एक महीने में 3×30 = 90 यानी की कुल 90 घंटे केवल इस चार्जर का प्रयोग करते हैं

इसलिए 90 x15= 1350 वाट बिजली का इस्तेमाल केवल इस चार्ज के द्वारा किया जाता है तथा आपके यहाँ 1 unit = 1000 watt के लिए 8 रूपए लिया जाता है तो केवल इस चार्जर के इस्तेमाल के लिए आपको हर महीने 10 रूपए देने होंगे ।

निष्कर्ष ( 1 ampere mein kitne watt hote hain )

आपको मेरा यह आर्टिकल 1 ampere me kitne watt hote hain कैसा लगा हमे कमेंट के द्वारा जरूर बताये धन्यवाद।

Leave a comment