सबसे सस्ता एसी-एयर कंडीशनर की जानकारी

सबसे सस्ता एसी

इस आर्टिकल में दोस्तों आज मैं बहुत सबसे सस्ता एसी प्राइस  के बारे में बतानेवाला हूँ  जिसे बहुत ही सर्च और फीचर को परखने के बाद आपके सामने पेश करने जा रहा हूँ जिसे लेते समय आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी ।

मैं इस आर्टिकल में अपना खुद का अनुभव भी सांझा करूँगा जो मेरे घर में लगा हुआ खुद का ऐसी के बारे में होगा जो मैं पिछले 2 साल से इस्तेमाल कर रहा हूँ जिसमे अभी तक कोई परेशानी नहीं आयी है

और उसकी पूरी डिटेल जानकारी और उसके प्राइस के बारे में बताऊंगा लेकिन यकीं  मानिये दोस्तों यह ऐसी सस्ता होने के साथ बहुत ही कमाल का परफॉरमेंस मुझे अभी तक दे रहा है जो करियर कंपनी का ऐसी है जिसे ऐसी का जन्मदाता माना जाता हैं ।

साथ में कुछ भी बताने से पहले मैं आपको एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहता हूँ की आपका बजट चाहे जो कुछ भी हो लेकिन ऐसी के मामले में आप हमेशा inverter technology वाले 5 star का ऐसी का ही चुनाव करे।

लेकिन मैं जनता हूँ की आप मुझसे यह सवाल जरूर करेंगे की किसी ऐसी के सेम मॉडल और फंक्शन वाले 3 स्टार और 5 स्टार के ऐसी में 5000 रूपए से लेकर 10000 रूपए  तक का अंतर होते है तो क्यों न 3 स्टार का ही ऐसी चुना जाए ।

परन्तु मैं आपको यहां बता दू की और आपको सायद मालूम भी ना हो की बिजली बचत के मामले में 5 स्टार वाला ऐसी आपके लगे हुए अधिक पैसे को मात्र एक साल के अंदर ही मेकअप कर सकता है और हम यह जानते है की ऐसी हमारे घर का एक ऐसा electric device है जो सबसे ज्यादा बिजली खपत करता हैं ।

sabse sasta ac kaun sa hai

कुछ AC की लिस्ट दी गयी हैं जो आज के इस गर्मी समय में सबसे सस्ती ऐसी लिस्ट हैं जिसे आप चेक कर सकते हैं और साथ ही इन सभी ऐसी के फीचर  , प्राइस , आदि बारे में इस लेख में निचे पुरे विस्तार से बताया गया है जिससे आपको कोई सस्ती ऐसी चुनने में मदद करती है और उन सभी के फीचर को जानकार आप अपने जरुरत के अनुसार भी कोई ऐसी को चुन सकते हैं ।

0 ) amazon ac – price-31000

1 ) Midea 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC( प्राइस -25000)

2 ) MarQ By Flipkart 0.8 Ton 3 Star Split Inverter AC( प्राइस -20000)

3 ) CARRIER 1 Ton 3 Star Split Air Filtration with High Density Filter AC( प्राइस -28000)

4 ) MarQ By Flipkart 1 Ton 3 Star Split Inverter AC( प्राइस – 22500)

5) loyd Window AC( प्राइस -23000 )

6 ) LG 1.5 Ton 3 Star Split Dual Inverter AC( प्राइस -36000)

7 ) Haier 0.9 Ton 3 Star Split AC – White(PRICE -25000 )

8 ) ONIDA 1 Ton 3 Star Split Inverter AC( प्राइस -26000 )

9 ) AmazonBasics 1 टन 3 स्टार 2019 स्प्लिट AC (PRICE – 23000 )

10 ) मिनी ऐसी ( प्राइस – 14000 )

sabse sasta ac-2022

आज आपको इस लेख में एसी की कीमत  की जानकारी देने के साथ घर में इस्तेमाल होने वाले दो तरह के ऐसी यानी की सबसे सस्ता विंडो ऐसी  और  स्प्लिट एयर कंडीशनर  के बारे में भी बताऊंगा यदि आप window ac के शौकीन है तो उसके बारे में भी इस आर्टिकल में पढ़ा सकते हैं ।

room ac price

मैंने जो ऐसी इनस्टॉल किया है वो media company का है जिसका मैंने 2 बार फ्री सर्विसिंग भी करा चूका हूँ जिसको करियर  या वोल्टास कंपनी हायर करती हैं और इसी के बारे में आपको बतानेवाला हूँ ।

Midea 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

इस ऐसी का प्राइस 29000 रूपए है लेकिन यदि आपका रूम 150 स्क्वायर फ़ीट से कम है तो आपको मैं राय दूंगा की 1 टन का ऐसी इस्तेमाल करे एवं इसका दाम 25000 रूपए है और एक बात बता दू की  इसका कूलिंग का स्पीड बहुत तेज़ है

सबसे-सस्ता-एसी-1

एसी-की-कीमत 

 

और रूम को 2 मिनट के अंदर ही ठंडा कर देता हैं मेरे रूम में इस कंपनी का 5 स्टार का ऐसी इनस्टॉल है लेकिन आपको सस्ते ऐसी के बारे में जानकारी देना है इसलिए मैं इसके 3 स्टार वाले वैरिएंट को बता रहा हूँ आप चाहे तो इसके 5 स्टार वाले मॉडल को भी चुन सकते हैं

जिसका दाम 34000 रूपए है और एक ख़ास बात आपको बता दू की जब भी इस कंपनी का ऐसी खरीदेंगे तो फ्लिकार्ट पर इसके ऑफर भी देखने को मिल जाते हैं जिसमे आपको 2000 से 3000 रूपए की डिस्काउंट भी मिल जाती हैं ।

यदि आप इस ac को रात के समय में चालू करते है और टेम्प्रेचर 26 डिग्री सेल्सियस सेट करते हैं तो यह एक दिन में केवल रात के लिए सिर्फ 2 से 3 यूनिट बिजली का ही इस्तेमाल करता हैं

  CHECK PRICE

 

MarQ By Flipkart 0.8 Ton 3 Star Split Inverter AC

MarQ-By-Flipkart-0.8-Ton-ac

CHECK PRICE

sabse sasti ac की जानकारी  के रूप में अब मैं आपको MARQ कंपनी के बारे थोड़ा बता दू की यह फ्लिकार्ट की खुद की कंपनी है जो ऐसी के अलावा भी और कई सारे प्रोडक्ट एचटी हैं जिसमे टीवी , ओवन , वाशिंग मशीन , कीपैड मोबाइल आदि बेचती हैं ।

जिसमे से मैं खुद इसका दो प्रोडक्ट ( ओवन और वाशिंग मशीन )इस्तेमाल करता हूँ  और अभी तक इसके 2 साल हो चुके हैं कोई प्रॉब्लम नहीं आया है और साथ ही इसका सर्विस भी बढ़िया है ।यह MARQ का सबसे cheapest ac है जो 0.8 टन का 3 स्टार एवं इन्वर्टर टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता हैं ।

Inverter Technology for Faster Cooling

इन्वर्टर तकनीक मुख्य रूप से रोटरी कंप्रेसर को  तेज बनाने के साथ रूम में अधिक कुशल शीतलन प्रदान करती है, जिसके परिणामस्वरूप आपको दो तरह के फायदे होते हैं कम रखरखाव एवं दैनिक ऊर्जा बचत ।

Golden Fin Technology

ऐसी का जीवन काल लम्बा करने के लिए इसके कोइल को गोल्ड की परत से कोटिंग किया गया है जो मुख्यतः पानी की बूँद एवं एसिड के संपर्क में आने से बचाता है ।

Stabilizer-free Operation

अक्सर हमारे घर की बिजली हमेशा एक जैसे वोल्टेज नहीं देता है इसलिए इसका सीधा असर ऐसी के कूलिंग पर पड़ता है इसलिए इस sasta ac में स्टबेलाइज़र की जौरात नहीं पड़ती जिसमे आपके 3 से 4 हजार रुपये बच जाते है और सबसे कम 165 वोल्ट पर भी अच्छी तरह से काम करता है ।

इसके अलावा , Silent Operations with a Hidden Display , Cools Even at 60° Celsius , Turbo Cross Flow Fan for Better Heat Expulsion आड़ फीचर दिए गए है ।

CARRIER 1 Ton 3 Star Split Air Filtration with High Density Filter AC

CARRIER-1-Ton-3-Star-Split-AC

यदि आप sabse sasta ac price के रूप में कोई बढ़िया ब्रांड का ऐसी ढूंढ रहे है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यह मैं अपनी राय नहीं दे रहा हूँ बल्कि इसके बेचे गए सारे ऐसी की रेटिंग और उन ग्राहक का रिव्यु इस ऐसी को सबसे बेस्ट बनाता हैं

अब तक 2022 में इसके कुल 4000 यूनिट बेच दिए गये हैं और साथ ही इसे 4.1 की रेटिंग भी मिली हैं और वैसे भी यह carrier company ऐसी की जन्मदाता है जो हमेशा अपना  फोकस ऐसी के डिज़ाइन और उसके कंप्रेसर के इम्प्रूवमेंट के लिए करती हैं

Cooling at 52°C

अक्सर ऐसी इंस्टाल के समय बाहर की तरफ जो आउटडोर यूनिट लगाए जाते है वे भी एक फिक्स तापमान तक ही काम करते हैं अगर वे काम नहीं करेंगे तो हूयमर ऐसी कूलिंग करना बंद कर देगा

इसलिए अधिकतर सी में बाहर के तापमान को झेलने की क्षमता नहीं होती हैं जिसके वजह से दिन के समय वे अच्छे से काम नहीं करते है लेकिन इस cheap ac में कम से कम आउटडोर के लिए 52 डिग्री तापमान झेलने की क्षमता हैं

Auto-clean Function

वैसे सभी एयर कंडीशनर में अच्छी तरह काम करे और स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए उसके आंतरिक इकाई, फिल्टर और बाहरी एक्सचेंजर की नियमित रूप खु साफ़ करने होता है लेकिन इस एयर कंडीशनर में दिए गए ऑटो-क्लीन फ़ंक्शन इनडोर यूनिट के अंदर की सफाई और उसे कीटाणुरहित बनाता है

High-grooved Copper Tubes

इसमें इस्तेमाल किया गया कॉपर ट्यूब मुख्य रूप से गर्मी को जल्द जल्द हस्तान्तरण करने सक्षम है और साथ ही लम्बे रख – रखाव के लिए और जंगरोधी प्रतिरोधी बनाने के लिए copper tube मुख्य भूमिका निभाते हैं

इसके अलावा , High-performance Sensors , R32 Refrigerant , Hydro Blue Coating , Moon Light Display आदि मुख्य फीचर हैं

CHECK PRICE

इन्वर्टर एसी प्राइस का बिजली कम क्यों आता है ??-सबसे सस्ता एसी

यदि आपके सहर में एक यूनिट का बिजली बिल का दाम 8 रूपए हैं तो एक दिन में यह 3 यूनिट का 24 रूपए का बिजली इस्तेमाल करता हैं और एक महीने में 720 रूपए आपके बिजली बिल के रूप में देने होंगे लेकिन इसके लिए अर्थिंग का मजबूत होना बहुत जरुरी है और वोल्टेज भी एक सामान रहना चाहिए ।

specification

1 ) यह 3 स्टार वाला ऐसी है और ऑप्शन के तौर पर आप 5 स्टार का भी इसी सेम मॉडल ऐसी खरीद सकते हैं ।

2 ) इसके एयर फ़िल्टर सेक्शन में AG+ Nano Filter की सुविधा दी गयी है जो न बल्कि रूम में मौजूद हार्मफुल बैक्टीरिया और वायरस को रोकते है बल्कि उसे मल्टीपलाई होने से भी बचाते हैं ।

3 ) इसके फ़िल्टर ऊचे घनत्व वाले होते है जो रूम में मौजूद पोलुशन को खतम करने और फ्रेश हवा फ़ैलाने में मदद करते हैं ।

4 ) इस ऐसी में एक साल की वारंटी मिलती है और कंप्रेसर में 10 साल की वारंटी आसानी से मिल जाती हैं ।

5 ) स्पेशल फीचर के रूप में इस ऐसी में High Ambient Working, Stabilizer Free Operation (even at 48 Degree Celsius), Refrigerant Cooling PCB, Refrigerant Leakage Detector, Dry Mode, Auto Fan Speed, Auto Mode, Gear Function देखने को मिल जाता है ।

6 ) इसका पावर कोन्सुम्प्शन 1800 वाट का है और यह 220 volt ac current पर वर्क करता हैं जो सिंगल फेज ऐसी हैं ।

7 ) इस ऐसी की कंडेंसर कोइल कॉपर की है और कंडेंसर फिन एल्युमीनियम से बनाया गया हैं  ।

8 ) इसके इनस्टॉल कराने के लिए अलग से पैसे देने होते हैं जिसमे इनस्टॉल चार्ज 1000 से 1500 रूपए की डिमांड की जाती हैं ।

MarQ By Flipkart 1 Ton 3 Star Split Inverter AC( सबसे सस्ता एसी )

यदि आपका चॉइस एक टन ऐसी है तो इससे कम प्राइस में आपको ऐसी सायद ही कहीं मिले क्योंकि इसका दाम 23000 रूपए है और यह 3 स्टार का ऐसी है ।

इस ऐसी के इस्तेमाल में किसी तरह का कोई स्टेपलाइज़र की जरुरत नहीं पड़ती हैं और इसे यदि 22 डिग्री सेल्सियस में इस्तेमाल किया जाए तो यह एक घंटे में 1.2 यूनिट बिजली का प्रयोग करता हैं

सबसे-सस्ता-एसी-2

CHECK PRICE

यदि मैं रात की बात करू तो , इसे यदि रात में इस्तेमाल किया जाए तो 8 घण्टे के हिसाब से और eco mode फंक्शन में 3 से 4 यूनिट बिजली खपत करता है यानी की इसका मतलब यह हुआ की आपके यहाँ बिजली का एक यूनिट का प्राइस 8 रूपए है तो इसके हिसाब से रोज का 4 यूनिट का 32 रूपए होगा जो महीने में 960 रूपए बिजली बिल सिर्फ ऐसी के लिए देने होंगे

specification(सबसे सस्ता एसी)

1 ) इस ac के साथ आपको indoor और outdoor यूनिट , रिमोट , मैन्युअल बुक , इंस्टालेशन प्लेट , और 3mm कॉपर पाइप मिलती हैं

2 ) इसके यदि मुख्य फीचर की बात करे तो इस ऐसी में 100% Copper Condenser, Grooved Copper Tubes, Turbo Cross Flow Fan, High Ambient Operations, Tested For Durability, Hidden Display, Super Silent BLDC Motor, Golden Fin Technology, 165 – 265 V Surge Protection, Stabilizer Free Operation, Super Sleek Design देखने को मिल जाता हैं

3 ) इस ऐसी को सुरु करने के लिए 165 volt से लेकर 280 volt ac current की जरुरत पड़ती है और इसका पावर कोन्सुम्प्शन 1200 वाट है

4 ) यह इन्वर्टर ऐसी की केटेगरी में आता है इसलिए non-inverter ac के मुक़ाबले 15% तक की बिजली ऊर्जा बचाने में सक्षम है

5 ) दोपहर के समय यदि बाहर का तापमान 55 डिग्री भी हो जाए तो यह आसानी से कूलिंग करता है जबकि दूसरे ऐसी शट डाउन हो जाते है

पढ़े ,

ac कितना बिजली उपयोग करता हैं ?

ac tools जो आपको जरूर रखना चाहिए 

जाने ,inverter ac क्या होता है ?

ac ठण्ड न होने के 10 मुख्य वजह 

ac का बिजली बिल कैसे निकाला जाता है ?

ऐसी काम कैसे करता है पूरी जानकारी 

cheapest window air conditioner-विंडो एसी प्राइस

अब मैं आपको जो ऐसी के बारे में में बताने जा रहा हूँ वो window ac है क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिन्हे split ac पसंद नहीं या फिर उनके घर में इतना स्पेस नहीं है जिसके वजह से स्प्लिट ऐसी इनस्टॉल करा सके ।

Voltas 0.75 Ton 2 Star Window AC

यह ऐसी 100 से भी कम स्क्वायर फिट के  रूम के लिए सबसे बेहतर विकल्प है यदि आपका रूम छोटा है तो मैं राय यही दूंगा की इस ऐसी को जरूर इनस्टॉल कराये । इस ऐसी का प्राइस 18000 रूपए है जो वोल्टास कंपनी का है और यह 2 स्टार वाला ऐसी हैं ।

सबसे-सस्ता-एसी-3

दिन के समय में इस ऐसी का इस्तेमाल करने पर  एक घंटे में 1 यूनिट का बिजली खपता करता है और रात के समय  8 घंटे के हिसाब से यह 4 यूनिट बिजली खपत करता है जो एक महीने का 120 यूनिट हो जाता है यदि आपके शहर में एक यूनिट का प्राइस 8 रूपए है तो एक महीने में सिर्फ इस ऐसी के लिए 960 रूपए बिजली बिल देने पड़ेंगे

specification

1 ) यह विंडो ऐसी एक साल की वारंटी के साथ आता है जिसका कंप्रेसर का वारंटी 4 साल है

2 ) इस ऐसी को चलाने के लिए 220 volt ac करंट की जरुरत होती है और इसका पावर कोन्सुम्प्शन 850 वाट का है जो 0.75 टन का ऐसी के लिए काफी है

3 ) इसके यदि फीचर की बात करे तो इसमें Inner Grooved Copper Tubes Easily Removable Panel , lcd  remote देखने को मिल जाते है

4 ) मानसून के मौसम के दौरान, यह एयर कंडीशनर कमरे में नमी के स्तर को भांप लेता है और नियंत्रित करता है

5 ) एंटी-डस्टर फिल्टर धूल के कणों को आपके कमरे में हवा में प्रवेश करने से रोकता है

CHECK PRICE

एलजी दोहरे इन्वर्टर एसी 1.5 टन कीमत- ( सबसे सस्ता एसी )

आज के समय में दुनिया में एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी आ चुकी है और उनमे से lg company का यह double inverter ac प्रमुख है जिसका मुख्य उद्देश्य यही है की कम से कम बिजली का उपयोग कर रूम को ज्यादा से ज्यादा और जल्दी ठंडा किया जा सके

ऐसी के द्वारा बिजली बिल भी कम आये इसके बारे में भी जानना चाहते है तो मैं आपको बता दू की lg double inverter ac आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है

LG 1.5 Ton 3 Star Split Dual Inverter AC

यह 3 स्टार वाला ऐसी है जिसका दाम फ्लिपकार्ट पर 33000 रूपए है और इसके 5 स्टार वेरिएंट भी आते है जो आपको 41000 रूपए में आसानी से मिल जायेंगे । वैसे तो यह राय दिया जाता है की 1.5 टन की ऐसी  1500 sq फ़ीट के लिए बेहतर है लेकिन यदि आपका रूम 200 सकोरे फिट का है तो भी इसको इनस्टॉल करा सकते हैं

sabse-sasta-ac

रात के समय 10 घंटे के लिए इस्तेमाल करते है और इसका तापमान 26 डिग्री पर सेट करते है तब यह एक दिन में 2.5 यूनिट बिजली की खपत करता हैं जो एक महीने का 75 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है

specification

1 ) इसमें  दोहरा इन्वर्टर कंप्रेसर है जिसमें एक विस्तृत रोटेशन आवृत्ति है। यह हाई-स्पीड कूलिंग रेंज की पेशकश करते हुए ऊर्जा बचाने में मदद करता है और यह  तेज, लंबा और शांत संचालन प्रदान करता है।

2 ) यह सौ प्रतिसत कॉपर और ब्लैक फिन के साथ आता है जो हवा में मौजूद हार्मफुल बैक्टीरिया को फैलने से रोकता है

3 ) यह लौ गैस लेवल को इंडीकेट कर सकता है

4 ) इसके मुख्य फीचरSuper Silent Operation, Himalaya Cool for Instant Cooling, Hi-Grooved Copper, Stabilizer Free Operation, Smart Diagnosis, Cools at 52 DegreeC है

CHECK PRICE

duniya ka sabse chota ac- दुनिया का सबसे छोटा ऐसी 

दोस्तों अब मैं आपको दुनिया का सबसे छोटा एक के बारे में बतानेवाला हूँ जो साइज में बिलकुल सबसे छोटा है होने के साथ 4 फिट की दुरी तक ठंडी हवा को फेक सकता हैं और प्राइस भी इसका कम है ।

इस छोटी सी ऐसी का दाम 1400 रूपए का आस पास है जो अमेज़न से खरीद सकते है जिसे पावर बैंक से भी चलाया जा सकता हैं जिसका पावर कोन्सुम्प्शन मात्र 10 वाट का है यानी की एक घंटे इस्तेमाल के दौरान केवल 10 वाट बिजली का उपयोग करता हैं ।

sabse-sasta-ac-1

इस छोटे से ऐसी में या इसे सबसे छोटा कूलर भी कह सकते है जिसमे 750ml पानी डालने की जरुरत पड़ती है और इसके साथ एक कूलिंग पैड भी आता है जिसे आधे घंटे तक पानी में भिनगा कर रखने से आपको बिलकुल ऐसी जैसी हवा मिलने लगती है ।

इसके कुछ फीचर भी है जिसमे बेहतर हवा के लिए ठंडा, आर्द्र और शुद्ध करता है। हवा की गति को controll करने लिए तीन स्पीड कंट्रोलर भी दिए गए हैं ।

इसमें एक बार पानी भरने के बाद आसानी से  पानी की छोटी टंकी 8 घंटे तक चलती है और साथ में फ्रीऑन मुक्त, ऊर्जा कुशल और पर्यावरण के अनुकूल भी है

check price

निष्कर्ष ( सबसे सस्ता एसी )

आपको  मेरा यह हेल्पफुल लेख सबसे सस्ती एसी  या सबसे सस्ता एसी कितने का है  कैसा लगा हमे कमेंट के द्वारा जरूर बताये जिसमे मैंने ac kya hai और विंडो एसी  के बारे में भी पूरी जानकारी दी है यदि आपके कोई सवाल है तो उसे भी पूछ सकते है धन्यवाद ।

Leave a comment