वेब होस्टिंग को समझाइए
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम web hosting के बारे में बात करेंगे और इसके कितने प्रकार है , इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है , इसे कौन चलाता है तथा इसको कैसे बनाया जाता है आदि इन सभी टॉपिक के बारे में बात करेंगे ।
एक महत्वपूर्ण बात मैं आपको बता दू की ऑनलाइन के माध्यम से जो वेबसाइट अपने प्रोडक्ट को सेल करती है , कोई इंटरनेट पर आप न्यूज़ या फिर स्टोरी को पढ़ते है , आज कल जो ऑनलाइन एक्साम लिया जाता है आदि ये सभी वेब होस्टिंग के वजह से ही हो पता है ।
अथार्त हम यह कह सकते है की , web hosting इन सारे website एवं इंटरनेट को जगह देने का सेवा प्रदान करता है । इसके ही वजह से कोई कंपनी या संस्था का वेबसाइट को पुरे दुनिया में प्रसारण किया जाता है ।
जैसे हम अपने मोबाइल में अपने डाटा को सेव करके रखते है लेकिन उस डाटा केवल मेरे द्वारा ही एक्सेस किया जाता है कोई दूसरा वयक्ति मेरे डाटा को नहीं देख सकता ठीक इसके उल्टा वेब होस्टिंग का काम है जो डाटा को स्टोर करने के साथ उसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है ।
मान लीजिये की आपने वेब होस्टिंग के मदद से कोई ऑनलाइन स्टोर खोला है लेकिन कोई ग्राहक तो होना चाहिए जो आपके वेबसाइट पर आकर सामान को खरीद सके इसलिए आपने सेल्ल करने के लिए जो सामान इंटरनेट पर उपलब्ध कराये है उसका डाटा जहाँ सेव होगा वो वेब होस्टिंग के नाम से जाना जाता है ।
types of web hosting in hindi-वेब होस्टिंग के प्रकार
उम्मीद है आपने web hosting kya hai अभी तक जान लिया होगा । वैसे इसके बहुत सारे प्रकार होते है लेकिन स्पीड और अन्य कई तरह के खूबी के वजह से इस भी मुख्य रूप से चार भाग में बाटा गया है जिसके बारे में मैं अभी आपको बतानेवाला हूँ जिसकी सूचि निचे है ।
- shared web hosting
- vps ( virtual private server )
- dedicated hosting
- cloud web hosting
shared web hosting in hindi – शेयर वेब होस्टिंग क्या है
किसी काम के सिलसिले माँ जब हम आपने घर को छोड़कर बाहर जाते है तो हमे रहने के लिए रेंट पर एक रूम लेना पड़ता है लेकिन उस घर में और भी कुछ लोग रहता है ठीक उसी तरह शेयर वेब होस्टिंग भी काम करता है ।
यह एक सर्वर पर बहुत सारे वेबसाइट का डाटा स्टोर रख सकता है और सभी को रेंट के रूप में उस होस्टिंग को पेमेंट करने होते है जो कम या ज्यादा हो सकते हैं यह डेपेंड करता है की वह किस तरह का सुविधा आपने कस्टमर देता है । इसलिए इसका नाम shared hosting के नाम जानते है ।
शेयर वेब होस्टिंग उन लोगो के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है जो अभी ब्लॉगिंग ,ऑनलाइन स्टोर वेब साइट , आदि के क्षेत्र में नए है क्योंकि यह काफी सस्ता होता है । दिक्कत तब आती है जब कुछ समय के बाद आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है और आपका सर्वर स्लो हो जाता है ऐसी स्थिति में आपको होस्टिंग चेंज करने पड़ते है ।
shared web hosting ke fayeda ( वेब होस्टिंग को समझाइए )
अब मैं आपको इसके बारे में थोड़ा विस्तार से बताना चाहता हूँ मान लीजिये की आप जिस शेयर होस्टिंग का इस्तेमाल कर और ज्यादा ट्राफी होने के वजह से उसका पेज खुलने में बहुत समय लगता है
जिसके कारण इसका सीधा असर आपके ट्रैफिक पर पड़ेगा , ट्रैफिक तो आपके साइट पर आएगा लेकिन पेज लेट से खुलने के कारण आपके साइट का लाभ वो नहीं ले पायेगा यह इसका सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट है ।
- यह इस्तेमाल और सेटअप करने में आसान है
- जो नए है वो इसमें अपना सुरुवाती दिन बिता सकते है
- इसका प्राइस बहुत कम होता है
- इसके सभी सेटिंग को समझना बहुत आसान है
shared hosting ke nuksaan – (shared hosting meaning)
- इसमें आपको बहुत ही कम फीचर दिए जाते है जिससे आपका साइट धीरे – धीरे ग्रो करता है और स्पीड भी कम होती है साथ में कई मामलो में सुरक्षित भी नहीं होती
- बहुत सारे वेबसाइट के एक जगह होने से आपके साइट पर इसका डायरेक्ट असर पड़ता है और कभी – कभी आपका साइट स्लो या तेज होता रहता है ।
- इसकी सिक्योरिटी बढ़िया नहीं माना जाता है और बहुत साड़ी कम्पनिया ऐसी भी है जो कम्प्लेन करने का सुविधा भी नहीं देती उनका केवल एक ही काम सिर्फ होस्टिंग बेचना होता है ।
इसलिए यदि आपसे निवेदन है की आप shared hosting लेने के लिए सोच रहे है तो सबसे पहले उसके customer care सपोर्ट में बात जरूर कर ले की क्या होस्टिंग लेने के बाद उसमे कुछ भी समस्या होने पर उसे सॉल्व करेगी की नहीं क्योंकि गति से भी बिना हेल्प वाला होस्टिंग लिया और कोई दिक्कत आयी तो ऐसे में आपका गूगल रैंक तो डाउन होगा ही साथ में ट्रैफिक भीकम हो सकता है ।
vps hosting in hindi – ( वेब होस्टिंग को समझाइए )
जैसे की नाम से ही पता चलता है की यह एक पर्सनल रूम की तरह होता है । जैसे आपके रूम में सिर्फ आपका हक़ होता है कोई दूसरा इसे प्रयोग नहीं कर सकता ठीक वैसे ही यह सर्वर भी काम करता है ।
vps होस्टिंग में किसी का भी शेयर्ड नहीं होता है और यह विसुलाइज़शन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है जिसके वजह से एक स्ट्रांग और सिक्योर सर्वर को वर्चुवली अलग अलग हिस्से में बाँट देता है ।
सभी सर्वर को अलग करने के बाद उसको अलग से सभी फीचर भी दिए जाते है जो उनके जरुरत के हिसाब से हो सकता है इसकी ख़ास बात यह है किसी दूसरे वेसीते के साथ किसी सर्वर को जोड़ा नहीं जाता है इसके वजह से आपके साइट को को स्पीड , परफॉरमेंस , सिक्योरिटी सभी दुरुस्त कर देता है ।
यह प्राइस के मामले में थोड़ा महंगा होता है इसलिए आप नए है तो इसका इस्तेमाल नहीं करे जब आपको ट्राफी ज्यादा मिलने लगे तभी इसके इस्तेमाल करने के बारे में सोचे ।
फायदे ( web hosting meaning in hindi)
- यह स्पीड के मामले में सबसे तेज है ।
- इसमें आपको फुल कंट्रोल के फीचर मिलते है ।
- यह shared hosting से ज्यादा महंगा नहीं है इसलिए इसे ख़रीदा जा सकता है ।
- इसका सुरक्षा तकनीक बेहतर है ।
- कोई भी दिक्कत होने पर आपको हेल्प सपोर्ट भी बढ़िया मिल जाता है ।
नुक्सान ( वेब होस्टिंग को समझाइए )
- इस सर्वर में आपको डेडिकेटेड से कम सुविधा दी जाती है
- इसके प्रयोग करने से पहले आपके पास इससे सम्बंधित थोड़ी जानकारी जरूर रखनी होगी ताकि आने वाले समय में कोई दिक्कत आये तो आप उसे फिक्स कर सके ।
dedicated hosting in hindi – डेडिकेटेड होस्टिंग क्या है
जिस तरह shared hosting में बहुत से सर्वर को जोड़त जाता है और इसका उदाहरण भी मैंने ऊपर बताया है ठीक उसका उल्टा यह काम करता है यानी की जिस भी घर में आप रहते है उसके हर चीज पर आपका हक़ होता है ठीक उसी तरह dedicated hosting भी होता है उसके सारे फीचर , रिसोर्स सब अपर आपका कंट्रोल होता है ।
dedicated server सिर्फ एक वेबसाइट के सारे फाइल को स्टोर करता है और उस वेबसाइट के लिए एक अलग सर्वर को संचालित करने के लिए सुविधा दी जाती है । यह होस्टिंग सर्वर सबसे महंगी होती है क्योंकि इसका पूरा पैमेंट केवल एक ही वेबसाइट का मालिक को देना होता है ।
यह उन लोगो के लिए सूटेबल होता है जिसके वेबसाइट पर रोज बहुत बड़ी संख्या में ट्रैफिक आते है और इसमें वेबसाइट के मालिक का भी फायदा होता है और जो सर्वर संचालित करते है उनका भी फायदा होता है इसके उदाहरण में फ्लिकार्ट , अमेज़न , आदि शामिल है ।
dedicated hosting के फायदे
- इसमें यूजर को ज्यादा फीचर और अन्य सुविधा दी जाती है
- सभी होस्टिंग के मामले में इसका सिक्योरिटी सबसे अच्छा माना जाता है
- इसमें यूजर को पूरा root / administrative access दी जाती है
- यह चलाने में स्टेबल होता है
dedicated hosting के नुक्सान
- यह बहुत ही महंगा वाला होस्टिंग है जब आपको आमदनी अच्छी होने लगे तभी इसे खरीदने की सोचे
- इसे चलाने के लिए थोड़ी जानकारी होना बहुत जरुरी है
- यहाँ यदि कोई दिक्कत आएगी तो आपके कोई तकनीशियन को हायर करना होगा ।
cloud web hosting in hindi – ( वेब होस्टिंग को समझाइए )
यह एक तरह से ऐसा होस्टिंग है जो किसी दूसरे क्लोस्ट्रेड सर्वर के रिसोर्स को प्रयोग करती है मेरा कहने का मतलब यह है की आपकी वेबसाइट की दूसरे वर्चुअल रिसोर्स का इस्तेमाल करती है जिसके वजह से आपके होस्टिंग के सभी जरुरत को पूरा किया जा सके ।
यहाँ सुरक्षा के ख़ास ध्यान रखते हुए लोड को भी बैलेंस किया जाता है इसमें सरे फीचर , रिसोर्स आदि वर्चुअल दिखाई देते है जिसके वजह से इसको कहीं भी कभी भी जरुरत पड़ने पर बदला जा सके । इसलिए एक तरह से cluster of servers को cloud storage कहा जाता है ।
क्लाउड स्टोरेज के फायदे ( cloud storage meaning in hindi)
- यहाँ सर्वर डाउन होने का चांस बहुत कम होता है क्योंकि सभी चीजे क्लाउड में मौजू होती है
- यहाँ बड़ा से बड़ा ट्रैफिक को आसानी से बैलेंस किया जा सकता है
- महंगा होने के बावजूद सबसे टिकाऊ सर्वर माना जाता है
क्लाउड स्टोरेज के नुक्सान ( वेब होस्टिंग को समझाइए )
- यहाँ आपको रुट एक्सेस की सुविधा नहीं दी जाती है
- किसी दूसरे होस्टिंग की तुलना में यह सबसे महंगा होता है
best hosting in hindi – होस्टिंग खरीदते समय कौन सी बात का ध्यान रखें
वेब होस्टिंग खरीदते समय यदि हम कुछ बातों को ध्यान दे तो काफी हद तक फ्यूचर में आने वाली परेशानी सेबच सकते है और साथ में गलत कंपनी के होस्टिंग खरीदने से भी बचा जा सकता है । जिस बातों का ध्यान देना चाहिए उसके बारे में निचे बताया गया है ।
डिस्क स्पेस ( वेब होस्टिंग को समझाइए )
जिस तरह हम आपने मोबाइल में सभी इमेज , वीडियो को स्टोर करते है ठीक उसी तरह होस्टिंग में भी एक लिमिट स्टोरेज दी जाती है जिसके फुल होने का खतरा बना रहता है
इसलिए आप आपने इस्तेमाल के लिए यदि स्टोरेज का पता कर चुके है तो उसके हिसाब से होस्टिंग में अपना स्टोरेज शामिल करे नहीं तो अनलिमटेड वाली भी सुविधा दी जाती है उसका भी प्रयोग कर सकते है ।
बैंडविथ
किसी वेबसाइट में एक सेकंड के दौरान कितना डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है उसे हम bandwidth के नाम से जानते है । इसका मतलब यह हुआ की मान लीजिए की आपका बैंडविथ कमजोर है और ट्रैफिक की संख्या अचानक ज्यादा हो गयी तो ऐसे स्थिति में आपका साइट डाउन हो जायेगा काम करना बंद कर देगा ।
अपटाइम – ( what is web server in hindi)
किसी होस्टिंग कंपनी का सर्वर एक दिन में कितना समय ऑनलाइन और कितना समय ऑफलाइन रहता है उसे अपटाइम के नाम से जाना जाता है इसे ऐसे समझा जा सकता है
मान लीजिये की किसी वेबसाइट का अपटाइम कुछ ख़ास नहीं है तो ऐसे में आपके साइट ओपन ही नहीं होगा नहीं आप उसे एक्सेस कर पाएंगे नाही उसमे आनेवाले ट्रैफिक आपका साइट एक दम से बंद हो जाता है ।
कस्टमर सर्विस
आज के समय में वेबसाइट इस्तेमाल करनेवाला हर वयक्ति यही चाहता है की उसका साइट में कभी दिक्कत नहीं आये लेकिन ये सरे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है इसलिए कभी न कभी थोड़ी बहुत दिक्कत तो आ ही जाता है
लेकिन इसको जल्दी सुलझाने के लिए कस्टमर सर्विस का होना बहुत जरुरी है ।यदि मान लीजिये कोई सौंपने यह सुविधा नहीं देती है तो ऐसे में आपका साइट फिर से कब काम करेगा
इसका कोई सही समय नहीं मालूम हो पता हैएक बात यहाँ ध्यान देना जरुरी है की यह सुविधा कोई कंपनी कुछ घंटो के लिए देती है और कोई कंपनी 365 दिन 24 घंटे के लिए भी सेवा उपलब्ध कराती है इसलिए होस्टिंग लेते समय इस बात का ध्यान जरूर दे ताकि कोई दिक्कत होने पर कस्टमर सर्विस का मदद कभी भी लिया जा सके ।
वेब होस्टिंग कहाँ खरीदें -web hosting hindi
यह सुविधा आप पुरे दुनिया में ले सकते है यानी की होस्टिंग का कहीं से भी खरीद सकते है इसका कोई फिक्स जगह नहीं है और दुनिया भर में बहुत ऐसे अच्छे कंपनी है जो बेस्ट होस्टिंग की सर्विस देती है ।
लेकिन एक समस्या है होस्टिंग आपके स्थान से जितना दूर होगा आपकी होस्टिंग की स्पीड भी कम मिलेगी ।यदि आप भारत का होस्टिंग खरीदेंगे तो स्पीड के साथ आपको पेमेंट में atm card , netbankig ,upi आदि से दे सकते है
लेकिन आप बहार किसी कंपनी का होस्टिंग लेंगे तो आपको credit crad के द्वारा पेमेंट देना होगा । एक बार होस्टिंग खरीदने के बाद आपने वेबसाइट को उसके साथ जोड़कर होस्टिंग के सारी सुविधा का आनंद ले सकते है । मैंने निचे कुछ अच्छे होस्टिंग के लिस्ट दिए है चाहे तोउसे इस्तेमाल कर सकते है ।
- godaddy
- bluehost
- bigrock
- hostinger
निष्कर्ष ( वेब होस्टिंग को समझाइए )
उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल web hosting in hindi या होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये और किसी दूसरी जनकारी को भी हमसे पूछ सकते है जिसका जवाब तुरंत देने की कोशिस की जाएगी धन्यवाद ।