water heater kitne watt ka hota hai
आज इस लेख में हम बात करने वाल है की आखिर वाटर हीटर कितना वाट का हो सकता है एवं साथ में यह भी चर्चा करेंगे की कौन सा सबसे बढ़िया वाटर हीटर होता जो आपके लिए बिलकुल अनुकूल होने के साथ आपके पैसे भी बचाये और बिजली की भी कटौती कर सके ।
साथ में हम एक पानी गरम करने वाला मशीन भी बनाएंगे जो बिल्कुम कम लागत में नबनेगा यदि आप इसके बारे में जानने के इच्छुक है तो इसे भी पढ़कर बना सकते है और मैं आपको बता दू यह इमरजेंसी के लिए भी काम में लिए जा सकता है ।
अब जानते है की पानी गरम करने वाला हीटर कितना वाट का होता है तो इसका सही जवाब है , water heater 1000 से 2500 watt का होता है । haan दोस्तों अपने सही सुना यह एक प्रकार से inverter ac जितना पावर कन्जुम करता है ।
कौन सा सबसे बेहतर वाटर हीटर होता है इसे भी जानना हमारे लिए बहुत जरुरी है क्योंकि हम जितना जरुरत है उतना ही वाट का water rod लेना चाहिए ताकि हम अपने बिजली बिल को कम कर सके क्योंकि यह इतना बिजली खपत करता है
यदि आप इसे एक घंटे इस्तेमाल करते है तो उतना में 15 घंटा घर का पंखा चल सकता है इसलिए यही भी एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है जिसके बारे में आगे मैं आपको बतानेवाला हूँ ।
रूम हीटर कितने वाट का होता है | geyser kitna watt ka hota hai |
Pani garam karne wala Rod Price (water heater kitne watt ka hota hai)
water heater rod kitne watt ka hota hai और इसकी क्या खासियत है । तो इसके बारे में मैं आपको सिर्फ दो तरह के इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर के बारे में बताऊंगा जैसी आप अपने हिसाब से चुन सकते है
यह मॉडल का वाटर हीटर आपको फ्लिपकार्ट में आसानी से मिल जायेगा जिसका दाम 280 रूपए है ।यह 230 volt ac करेंट पर चलने वाला इलेक्ट्रिक डिवाइस है एक घंटे इस्तेमाल करने के बाद 1000 वाट का बिजली खपत करता है
यदि इस हम पावर के उपयोग के नजर से देखे तो यह बहुत ही कम बिजली का उपयोग करता है ।मान लीजिये की आपने रोज इसका इस्तेमाल 1 घंटे किया है तो इसके हिसाब से एक महीने में यह 30 घंटे ही काम करता है जबकि यह 1000 वाट बिजली इस्तेमाल करता है जिसका मतलब 1 यूनिट है यदि आपके यहाँ 9 रूपए एक यूनिट के चार्ज है तो एक महीने में यह 9 x 30 = 270 रूपए का बिल बना सकता है
- mi star water proof copper blue 2000 2000 W Immersion Heater Rod
पानी गर्म करने वाली मशीन की कीमत 500 रूपए है और यह पूरा कॉपर से बना हुआ rod है जो एक घंटे में 2000 वाट की बिजली की खपत करता है । इसे भी ऑन करने के लिए ac 230 volt करेंट चाहिए । यदि हम सीके एक महीना का बिजली बिल कितना हो सकता इसका हिसाब निकाले तो पहले वाले के मुक़ाबले थोड़ा महंगा साबित होगा
मान लीजिये की 30 दिन तक इसे एक घंटा प्रयोग किया जाता है 30 X 2000 = 60000 वाट ( एक महीना ) यानी की 60 यूनिट X 9 = 540 रूपए एक महीने में बिजली विभाग को देने होंगे
heater kitne watt ka hota hai | सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस बिजली खपत |
pani garam karne ka jugad
यदि आप इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर घर पर ही बनाना चाहते है तो इसका भी कई उपाय है जीने से मैं आपको सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका बताऊंगा । बताने से पहले के बात बता दू की यह थोड़ा बनाना रिस्की हो सकता है इसलिए बहुत ही ध्यान पूर्वक बनाये नहीं तो करेंट भी लग सकता है । इसे बनाने के लिए हम जो वस्तु चाहिए उसकी सूचि निचे दी गयी है
- 2 आयरन ब्लेड
- धागा
- लकड़ी
- 4 से 6 mm तार
सबसे पहले 2 आयरन ब्लेड को ले और उसके बिच में एक लकड़ी के टुकड़े को डाल दे ताकि वह दोनों रोड आपस में एक दूसरे को छूने ने पाए नहीं तो पानी गर्म नहीं हो पायेगा और शार्ट भी हो सकता है इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें । बिच में लकड़ी को डालने के बाद धागे से मजबूती के साथ बांध दे ताकि वह दोनों खुलने ना पाए
इन दोनों ब्लेड में हमे तार को जॉइंट करना होगा इसके लिए किसी पतले तार का इस्तेमाल नहीं करे क्योंकि वह थोड़े देर काम करने के बाग़ जल जायेगा क्योंकि इसके अंदर से काफी ज्यादा मात्रा में एम्पेयर प्रवाहित होती है
इसलिए कोई कमजोर तार इसके एम्पेयर को सहन नहीं कर पायेगा जो 5 से 7 एम्पेयर तक हो सकता जिससे एक ac आसानी से चल सकती है इसलिए मोटे तार का उपयोग करे उदाहरण के लिए 6 mm तार उपयुक्त है
मोबाइल चार्जर कितने वाट का होता है | ac कितना वाट लेता है |
इन तार को ब्लेड के होल में अच्छे से बांधे और एक बार चेक कर ले की अच्छे से कसा हुआ है की नहीं इस तरह हमारा पानी गरम करने वाला मशीन तैयार है बलेड के दोनों तार को लाइन में कनेक्ट करे और इस मशीन को पानी के थोड़ा ऊपर रखें