share market me invest kaise karen
दोस्तों आज मैं आपको शेयर मार्किट में कुछ दिन के लिए इन्वेस्ट करके कैसे मुनाफा कमाया जाता है उसके बारे में बताना चाहता हूँ जिससे आपको भी महीने में थोड़ा बहुत मुनाफा शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके होने लगे ।
कुछ भी बताने से पहले मैं आपको कुछ सुझाव देना चाहूंगा जिसको ट्रेड लेने से पहले और सौ प्रतिसत मुनाफा कमाने के लिए , उस सुझाव को लागू करना होगा तभी आप प्रॉफिट कमा सकेंगे ।
1 ) स्टॉक का चुनाव निफ़्टी 50 के लिस्ट से करे और उस स्टॉक का ट्रेंड ऊपर की तरफ होना चाहिए यदि आपको नहीं पता की कैसे स्टॉक का अपट्रेंड पता करते है तो उसके लिए इस आर्टिक्ल में बने रहे ।
2 ) क्योंकि हम कोई स्टॉक को कुछ दिनों के लिए खरीदेंगे और मुनाफा होने पर बेच देंगे इसलिए अपना प्रॉफिट मर्जिंग ज्यादा से ज्यादा 3 से 5 % रखें ।
3 ) stop-loss रखना बहुत जरुरी हैं ।
4 ) कोई भी strategy का 100 % गारंटी नहीं होता है इसलिए इस चार्ट के मदद से कम से कम 10 ट्रेड में 6 ट्रेड में आप जरूर मुनाफा कमा सकते और एनालिसिस अच्छी तरह किया है तो प्रॉफिट बढ़ भी सकता है ।
5 ) यदि आप इस टेक्निकल चार्ट का प्रयोग करना चाहते है तो मैं आपको राय दूंगा की सबसे पहले इसे कुछ स्टॉक को खरीदकर टेस्ट कर ले ताकि यह पता चल सके की यह चार्ट आपके लिए बेहतर है या नहीं । यदि मुनाफा होगा तभी इस चार्ट के साथ आगे भी कोई ट्रेड ले लेकिन कुछ स्टॉक को कम से कम 5 बार जरूर खरीद कर टेस्ट करे ।
शेयर मार्केट क्या है हिंदी में
मैं जो आज आपको बताने वाला हूँ उसे आप swing trade भी कह सकते है क्योंकि ट्रेड लेने के बाद कुछ दिन ही स्टॉक को होल्ड रखना ही फिर उसे सेल कर देना है और इसके लिए मैंने तीन इंडिकेटर का इस्तेमाल किया है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाते है ।
- moving average
कोई भी स्टॉक को खरीदने और उसका ट्रेंड का पता करने के लिए मैंने दो मूविंग एवरेज को चुना है जो simple moving average है । पहला 20 दिन का मूविंग एवरेज है जो हमे कोई ट्रेड को खरीदने का संकेत देता है और साथ में ट्रेंड भी बता सकता है और दूसरा 100 दिन का मूविंग एवरेज है जिससे हमे शेयर के दिशा का पता चलता है ।
- rsi
rsi को सेलेक्ट करने के बाद इसके सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा जो इसके over bought और over sold की लाइन को 55-50 में सेट करना है जिससे हमे ट्रेड लेते वक़्त यह पता चल जायेगा की स्टॉक का ट्रेंड ऊपर जायेगा या निचे और इससे हमारी एक्यूरेसी भी बढ़ जाएगी लेकिन यह याद रहे जब ट्रेंड वाली लाइन 50 से 55 के ऊपर जाए तभी स्टॉक को खरीदना है ।
- macd
macd में हमे दो बातों का विशेष ध्यान रखना होगा पहला की जब सिग्नल लाइन ( blue line ) ऊपर की तरफ क्रॉस करके चला जाए और दूसरा histogram की लाइन भी ऊपर की तरफ बढ़नी चाहिए इससे हमारे लिए हुए स्टॉक में प्रॉफिट का चांस काफी बढ़ जायेंगे । यदि स्टॉक का analysis ठीक से किया गया हो और साथ में macd का निचे से ऊपर की तरफ क्रासिंग भी मिल जाए तो , उस ट्रेड में प्रॉफिट मिलना तय है ।
share market me invest kaise kare in hindi
मैं zerodha का चार्ट इस्तेमाल करता हूँ इसलिए उसी में इन बताये गए सभी इंडिकेटर को अप्लाई करके आपको कैसे ट्रेड लेना है उसके बारे में बतानेवाला हूँ लेकिन आप चाहे जो भी प्लेटफॉर्म प्रयोग करते हो इससे कोई ख़ास अंतर नहीं आएगा बस मेरे बताये हुए इंडिकेटर को चार्ट में अप्लाई करे और कोई बढ़िया ट्रेड लेने की कोशिस करे ।
BUY( share market me invest kaise karen )
कोई फाल्स सिग्नल न मिले इसके लिए मैंने एक दिन का चार्ट लगाया है यदि आप थोड़ा रिस्क लेना चाहते है तो 1 घंटे के चार्ट का भी इस्तेमाल कर सकते है । इंडिकेटर को कैसे सेटिंग करना है इसके बारे में पहले मैं बता चूका हूँ ।
सबसे ऊपर में जो दो लाइन है वो मूविंग एवरेज की लाइन है जिसमे red line 20 days moving और blue line 100 days moving average की लाइन है । यदि कोई शेयर का trend ऊपर की तरफ है तो वो हमेशा 20 days moving average को छूकर ऊपर जायेगा
जैसे की आप ऊपर चार्ट में देख सकते है की तीन बार उस शेयर ने 20 दिन वाले लाइन को टाच किया है अथार्त जब भी 20 दिन के लाइन को टच करेगा तो उस शेयर को खरीदने के लिए तैयार होना है ।
साथ में rsi को भी चेक करे की वह 50 से ऊपर है की नहीं इससे हमे उस शेयर का demand का पता चल जायेगा अब आखरी सिग्नल के रूप में macd को भी चेक करे की उसका क्रासिंग हुआ है की नहीं जो 0 लेवल के निचे रहना चाहिए और उसका हिस्ट्राम भी जरुरु देख ले की वो भी ऊपर की तरफ बढ़ रहा है या नहीं ।
STOP LOSS –stock market me invest kaise kare
किसी भी स्टॉक में ज्यादा नुक्सान ना हो जाए इसलिए stop loss रखना बाहर जरूरी हो जाता है इसलिए आप स्टॉपलॉस तीन तरीके से रख सकते हैं पहला की अपने इन्वेस्ट किये हुए पूंजी के 1 से 2 % जितना होगा उतना घटाकर स्टॉपलॉस रख ले
जैसे की मान लीजिये की कोई शेयर का दाम 100 रूपए है और उसके 10 क्वांटिटी ख़रीदा गया तो 2 % के हिसाब से 20 रूपए होता है अथार्त 80 रूपए के प्राइस में स्टॉपलॉस रखे ।
दूसरा तरीका है की atr इंडिकेटर की मदद से स्टॉपलॉस रख सकते है इसका stop loss सबसे अच्छा माना जाता है और तीसरा तरीका 20 दिन मूविंग एवरेज के ठीक निचे भी स्टॉपलॉस रख सकते है लेकिन इसके हिट होने के चांस बहुद ज्यादा रहता है ।
SELL-share market me invest kaise kare
किसी भी स्टॉक को सही समय पर ही बेचे ज्यादा लालच करने की कोशिस नहीं कर क्योंकि शेयर मार्किट में आपको इस तरह के बहुत सारे मौके मिलते रहेंगे इसलिए अपना प्रॉफिट 3 से 5 % से ज्यादा नहीं रखे यदि मान लीजिये की एक महीने में 3 ट्रेड भी आप लेते है तो 10 % तक मुनाफा आसानी से कमा सकते है
अथार्त 10000 रूपए अपने महीने में इन्वेस्ट किया तो 1000 रूपए आसानी से कमा सकते है यदि यह चार्ट से आपको प्रॉफिट आने लगे तो इसे कुछ महीने तक जरुरु इस्तेमाल करे ।
निष्कर्ष ( share market me invest kaise karen )
आपको मेरा यह आर्टिकल share market me paise kaise invest kare या , share market me invest kaise kare hindi या stock market me invest kaise karen कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये ताकि इस तरह के हेल्पफुल आर्टिकल आपके सामने लाते रहे धन्यवाद ।