printer kitne watt ka hota hai- hp 1005 printer kitne watt ka hota hai

printer kitne watt ka hota hai

आज हम इस आर्टिकल में यह जानेंगे की कम्प्यूटर का सबसे उपयोगी उपकरण प्रिंटर कितनी बिजली की खपत करता है या चलने के लिए कितना वाट लेता है । जैसा हम जानते है आज के समय में दो तरह के प्रिंटर उपयोग में सबसे ज्यादा लिया जाते है जिसमे पहला  inkjet printer  और दूसरा laser printer है ।

  • तो दोस्तों आज हम इन्ही दोनों प्रिंटर को आपस में तुलना करेंगे और यह जानने की कोशिस करेंगे की आखिर दोनों में सबसे ज्यादा watt का उपयोग कौन करता है । हो सकता है इन दोनों में किसी एक प्रिंटर आपके पास भी हो ।

इसके जवाब जानने से पहले थोड़ा प्रिंटर के बारे में जान लेते है , प्रिंटर एक इलेक्ट्रिक डिवाइस है जिससे किसी सुचना , पात्र , चित्र आदि को कागज पर छपने के काम करती है लेकिन यह कम्प्यूटर के लिए बनाया गया होता है जिससे इसे हम कम्प्यूटर का आउटपुट डिवाइस के नाम से भी जानते है ।

प्रिंटर आज के समय में wifi , memory card , blutooth , datacable आदि के द्वारा भी किसी डाटा में मौजूद  इमेज , या  टेक्स्ट को कागज पे अंकित करता है इसकी एक सबसे ख़ास बात यह है की यह किसी भी साइज में प्रिंट कर सकता है ।

जापान की सबसे चर्चित कंपनी epson ने साल 1968 को अपना पहला इलेक्ट्रिक प्रिंटर को लांच किया था जिसका मॉडल नंबर ep-101 रखा गया । सुरुवाती दिनों में कम्प्यूटर और दूसरे उपकरण के ना होने के वजह से यह आमतौर पर टाइपराइटर , और टेलिटाइप की तरह वर्क करता था ।

अभी के समय में पर्सनल यूज के लिए जो प्रिंटर इस्तेमाल होते है वह 60 से 100 watt का बिजली खपत करते है ।

कंप्यूटर कितने वाट का होता है  गीज़र कितने वाट का होता है 

एचपी  1005 लेजर प्रिंटर 

यह प्रिंटर वजन में 8 किलो का है और इसका प्राइस 20500 रूपए है जो आसानी से ऑनलाइन में उपलब्ध है । वैसे हम जानते है की प्रिंटर जब जरुरत पड़ती है तभी हम इसे इस्तेमाल करने के लिए खरीदते हैइसका उपयोग ज्यादातर ज़ेरोक्स के दूकान में देखने को मिल जाते है या फिर प्राइवेट ऑफिस एवं सरकारी दफ्तर में इसका इस्तेमाल ज्यादा होता है

hp-1005-printer-kitne-watt-ka-hota-hai

 ब्लैक प्रिंट के लिए 15 ppm का समय लेता है यानी मतलब यह है की ppm का full form है page per minute अथवा एक मिनट में 15 पेज प्रिंट करता है और कलर के लिए 14 पेज फिक्स है 

hp 1005 printer 65 watt का होता है इसलिए हम यह कह सकते है की यह एक घंटे में 65 वाट की बिजली खपत करता है लेकिन हु मिस्का पूरा वैल्यू निकलने की कोशिस करेंगे जिससे हमे यह पता लग सके की एक महीने में यह कितना बिजली और बिल की खपत करता है

मान लीजिये की आप इस प्रिंटर को सुबह 10 बजे से लेकर साम 8 बजे तक चालू अवस्था में रखते है तो ऐसी स्थिति में जब यह वर्क करेगा तभी अपनी पूरी क्षमता का प्रयोग करेगा यानी 65 वाट का इस्तेमाल करेगा लेकिन इसको पावर सेविंग के लिए बनया जाता है है इसलिए हर घंटे स्लीप मोड में यह 1 से 5 वाट बिजली खपता करता है

जो हमने इसके इस्तेमाल का समय फिक्स किया है वो 10 घंटे का है और ऐसे में यदि आप इस प्रिंटर को रो 3 घंटा पूरी क्षमता के साथ उपयोग करते है। यदि स्लीप मोड में यह 5 वाट बिजली लेता है तब 65 वाट x 3 = 195 वाट और 5 x 7 = 35 वाट यदि दोनों को जोड़े तो 230 वाट रोज बिजली खपत करेगा

all-electric-device-watt-value

inkjet printer kitne watt ka hota hai

  इंकजेट प्रिंटर वैल्यू निकालकर  इन दोनों को तुलना करने में आसानी होगी और कौन कितना बिजली खपत करता है इसका भी पता चल सकेगा इसलिए मैंने दोनों अलग – अलग कंपनी का चुनाव किया है क्योंकि सभी सीओ पानी का बिजली खपत करने का रेश्यो एक जैसा नहीं होता है

  • इंकजेट प्रिंटर -Epson L3100 Multi-function Color Printer 

यह प्रिंटर  कलर और ब्लैक दोनों तरह के पेज को प्रिंट कर सकता है जिसका स्पीड ब्लैक के लिए 33 पेज है और कलर का लिए 15 पेज ppm तय किया गया है । इसका प्राइस 10500 रूपए है और इसमें इंक रिफिल करने के लिए टैंक दिया गया है  । यह कलर के लिए फर्स्ट प्रिंट में 16 सेकंड का समय लेता है जबकि ब्लैक केलिए 10 सेकंड का समय लेता है

printer-kitne-watt-ka-hota-hai-1

एक घंटे में 12 watt बिजली खपत करता है और और स्टैंड बुय में बिलकुल ना के बराबर 0.3 watt बिजली खपत करता है यदि अपने पुराने वाले वैल्यू से इसके एक दिन का watt निकले तो  12 x 3 = 36 वाट आता है जो की बहुत कम है । जहाँ यह एक महीने में 1080 वाट बिजली इस्तेमाल करता है वही लेज़र प्रिंटर एक महीने में 7000 वाट बिजली इस्तेमाल करता है

यदि आपके शहर में एक यूनिट यानी 1000 वाट के लिए 9 रूपए लिया जाता है तब इंकजेट प्रिंटर मात्र 9 रूपए का ही बिल बनाएगा जबकि लेज़र प्रिंटर 81 रूपए प्रति माह बिजली इस्तेमाल करेगा

बैटरी कितने वाट का होता है  ac कितने वाट का होता है 

निष्कर्ष 

आपको यह लेख प्रिंटर कितने वाट का होता है कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये और किसी दूसरे प्रिंटर के power consumption के बारे में जानना हो तो उसके लिए भी हमे कमेंट कर सकते है जिसे तुरंत सॉल्व करने की कोशिस की जाएगी धन्यवाद

Leave a comment