pnb mudra loan in hindi-पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन

pnb mudra loan in hindi-पंजाब नेशनल बैंक लोन

pnb बैंक इंडिया का सबसे बड़ा और सबसे अधिक ग्राहक वाला सर्वाजनिक बैंक के रूप में जाना जाता है । इस बैंक की स्थापना भी बहुत पहले साल 1894 में हुई थी आउट 2017 में एक गड़ना के अनुसार 6940 ब्रांच है जो 764 शहरो में फैले हुए है और साथ ही साथ 10681 से भी अधिक atm उपलब्ध है ।

यह 80 million से भी अधिक customer को सेवा देने में सक्षम है । यह भारत में पब्लिक , सामाजिक , कृषि , और कॉर्पोरेट बैंक में अपने सेवा को उपलब्ध कराने वाला बैंक है । punjab national bank का एक विदेश में भी सखा मौजूद है जो pnb international bank के नाम जाना जाता है जो united kingdom स्थित है ।

इतना ही नहीं  पंजाब नेशनल बैंक लोन स्कीम   सहित बहुत सारी सुविधा मुहैया कराता है जिसमे saving acount , credit card , debit card , आदि यह पंजाब नेशनल बैंक योजना की मुख्य स्किम है इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक लोन योजना  भी देता है जिसके बारे में आज हम चर्चा करने वाले है । यह मुद्रा लोन को कई तरह से चलाता है जिसमे कृषि मुद्रा लोन मुख्या है

साथ में नयी बिज़नेस के लिए भी msme का अंतर्गत लोन देता है जिसका msme ka full form ( micro small medium enterprises ) होता है और इसके कारण ही आज कई सारे स्माल बिज़नेस भारत में फल फूल रहे है यदि आपको भी इसतरह का कोई loan चाहिए तो आवेदन कर सकते है ।

pnb-mudra-loan-in-hindi-1

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई pnb कैसे करे ??

इसके अंतर्गत कम से कम pnb mudra loan limit 10 लाख रूपए की है जिसे जमा करने की अंतिम समय 5 साल तक है । इसे लेने के लिए सिक्योरिटी बहुत जरुरी है और interest के रूप में सुरुवाती 8.65 % है जो बढ़ भी सकता है ।

pnb e mudra loan PNB मुद्रा loan की विशेषताएं  और  pnb mudra loan eligibility
उद्देश्य आधुनिकीकरण,, विस्तार, व्यापार पूंजी
लक्षित समूह व्यापार से सम्बंधित लोग , व्यावसायिक बिज़नेस का हिस्सा, और जो कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं
ऋण की मात्रा अधिकतम ऋण राशि: 10 लाख रूपए

50,000 रुपये  का ऋण शीशू श्रेणी के लिए उपलब्ध

किशोर श्रेणी के अंतर्गत 50,000 से 500,000 रुपये तक के लोन

तरुण श्रेणी के अंतर्गत Rs.500,001 / – से Rs.10,00,000 / – तक  लोन

चुकौती अवधि 3-5 साल तक के अंदर
प्रक्रमण संसाधन शुल्क किशोरऔर शिशु  ऋण के लिए कोई अतिरक्त फीस नही

तरुण लोन के लिए ऋण राशि का व्याज 0.5%

हाशिया  50,000 रुपये तक ऋण के लिए शून्य

50,001 से रु .10 लाख तक की लोन राशि के लिए 10 प्रतिसत

मूल्य निर्धारण मूल्य निर्धारण MCLR से सम्बन्ध रखता है
संपार्श्विक सुरक्षा संपार्श्विक सुरक्षा आवश्यकता नहीं है। हालांकि, प्राथमिक सुरक्षा के रूप में, टीएएल के लिए पीएंडएम का हाइपोथीकेशन और सीसी के लिए स्टॉक और प्राप्य का हाइपोथिकेशन किया जाना है।
पात्रता मानदंड नई और मौजूदा इकाइयाँ
अन्य स्थितियों से आपको अवगत होना चाहिए मुद्रा योजना के तहत आप जो ऋण लेते हैं, उसकी गारंटी माइक्रो यूनिट्स (CGFMU) के लिए क्रेडिट गारंटी द्वारा दी जाती है और राष्ट्रीय क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (NCGTC) द्वारा प्रदान की जाती है।

कवर 5 साल के लिए उपलब्ध है

आप उदमी मित्र पोर्टल पर लीड देख सकते हैं।

सभी CC खाता धारक को अपनी संबंधित शाखाओं द्वारा मुद्रा रूपए कार्ड जारी कर दिया  जाएगा।

pnb-loan-types

pnb मुद्रा लोन योजना कितने तरह के है – पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेना है

pnb बैंक मुद्रा लोन के तहत तीन तरह के लोन मुहैया कराये जाते हैं जिसमे सभी का लोन अमाउंट अलग – अलग है और इसके लिए जो व्याज की राशि राखी गयी है वो भिन्न है जिसकी सूचि निचे है ।

मुद्रा लोन स्कीम अमाउंट
शिशु  50,000 रूपए तक ही उपलब्ध
किशोर  50,000 से  5 लाख रूपए तक उपलब्ध
तरूण  5 लाख से  10 लाख  रूपए तक अंतिम राशि

 

पंजाब नेशनल बैंक लोन की जानकारी   ( mudra loan interest rate pnb )

शिशु लोन – यह एक तरह से नए बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए दिया जाता है इसलिए इसे शिशु लोन का नाम दिया गया है जो लोग अपना बिज़नेस अभी – अभी सुरु किया है वे कम से कम 50000 रूपए की लोन राशि ले सकते है ।

किशोर लोन – यह लोन उनके लिए उपलब्ध कराया जाता है जो लोग अपना बिज़नेस को स्टार्ट कर चुके लेकिन उनको आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त पूंजी मौजूद नहीं है इसलिए इस केटेगरी के लोगो को 50,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन दिया जाता है ।

तरुण लोन – इस लोन की सुरुवाती राशि 5 लाख और अंतिम राशि 10 लाख रूपए है जो उनके लिए मुहैया कराये जाते है जो अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के साथ उनमे आने वाले खर्चे को भी मेकअप कर सके ।

pnb mudra loan rate of interest 

pnb द्वारा दी जाने वाली राशि उन लोगो के लिए सबसे आदर्श मानी जाती है जिन्हे अपने बिज़नेस से जुडी जरुरत को पूरा करना और अपने लक्ष्य के तरफ बढ़ना हो । इसलिए आपको मैंने नीचे कुछ पॉइंट को बताया है जिससे आपको यह पता लग सके की punjab national bank mudra loan scheme आपके लिए क्यों उपयोगी है

जो लोग बिज़नेस करते है उन्हें अक्सर capital की जरुरत पड़ती ही है इसलिए वे इस कम ब्याजदर वाले लोन का हिस्सा बनकर अपने बिज़नेस को growकराने के साथ इसके व्याज को भी किस्तों में चूका सकते है ।

mudra loan pnb in hindi मुख्या रूप से भारत के gdp ग्रोथ के साथ रोजगार के भी अवसर पैदा करता है जो काफी हद तक बेरिजगारी को कम कर सकता है ।

पंजाब नेशनल बैंक लोन के लिए जो प्रॉसेसिंग शुल्क वसूला जाता है वो बहुत ही कम है जिसे आम आदमी या बिज़नेस के ऊपर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ता है

शिशु और किशोर लोन योजना का अंतर्गत , इसका लाभ लेने के लिए mse यूनिट से जीरो प्रसंस्करण शुल्क लिया जाता है जबकि ठीक इसके विपरीत तरुण लोन योजना के लिए 0.50 % से अधिक इंटरेस्ट लिया जाता है ।

pnb-mudra-loan-kaise-le

pnb mudra loan kaise le- पीएनबी मुद्रा लोन 2022

लोन लेने वाले शिशु योजना के लिए मुद्रा संख्या कार्ड में कम से कम 50% नंबर प्राप्त करने होंगे तभी आप लोन के भागीदारी बन सकते है

लोन लेने वाला भारत का निवासी ही होना चाहिए जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष तय की गयी है ।

सेविंग अकॉउंट और sbi के साथ करंट खाता को मैंटेन रखने वाले ही मौजूदा ( mudra loan online apply pnb ) इ मुद्रा डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है

यह लोन उन्हें ही दिया जयेगा जिन्होंने पहले कोई sme loan का लाभ नहीं लिया हो

जो लोग crif हाई मार्क से संतोषजनक रिपोर्ट और बैंक के सभी मनको पर ठीक साबित हो वे लाओं के लिए हकदार है

बैंक से आधार लिंक बहु जरुरी है और साथ में उस आधार से मोबाइल नंबर भी लिंक हो

pnb mudra loan documents- आवश्यक दस्तावेज 

आई डी प्रूव ( id prove )- पासपोर्ट कार्ड , पैन कार्ड , वोटर id कार्ड , आधार कार्ड , ड्राइविंग लइसेंस , सरकार द्वारा डी गयी पहचान पात्र , डिफेन्स कार्ड

आवास या बिज़नेस प्रमाण पात्र – बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट , टेलीफोन बिल . बिजली बिल ( अपने नाम का ) , पानी का बिल , आधार , राशन कार्ड , पासपोर्ट

दो पीस पासपोर्ट साइज फोटो

obc सर्टिफिकट

6 मंथ पुराना बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट

यदि कोई मशीन खरीदना है तो उसका कोटेशन

तरुण और किशोर योजना दस्तावेज ( pnb personal loan apply online)

दो वर्ष पूर्व ऑडिट ब्लाँके शीट

सेल्स इनकम टैक्स रिटर्न फाइल

लोन अवधि की अनुमानित बैलेंस  शीट

मेमोरेंडम ऑफ़ असोसिएशन ( moa ) , एसोसिशन ऑफ़ एसोसिशन ( aoa ) , एवं पार्टनरशिप डीड

सम्पति और देनदारी की कागज

पंजाब-नेशनल-बैंक-कृषि-लोन

पंजाब नेशनल बैंक कृषि लोन- PNB Kisan Credit Card Scheme

पीएनबी  किसानो को आर्थिक मदद करने के लिए क्रेडिट लोन प्रदान करता है जिसे हम PNB Kisan Credit Card Loan के नाम से जानते है इसका मुख्य उद्देश्य है किसानो को कम से कम ब्याज दर पर लोन मुहैया करना तथा इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा फसल बिमा और सिक्योरिटी मुफ्त बिमा भी दी जाती है जिससे किसान को खेती के मामले में ज्यादा हेल्प मिल सके ।

pnb kcc loan interest rate calculator  ( mudra loan punjab national bank)

यह बैंक आसानी से लोन देने के साथ – साथ कम ब्याज भी वसूलती है जिससे किसानो के ऊपर कोई अतिरिक्त भार ना आने पाए और वो उस ब्याज को भी चुकाने में असहज महसूस ना करे इसलिए इसके जो ब्याज लेने के रेश्यो तय किये गए है उसकी सूचि निचे दी गयी है और यकीं मानिये इसकी punjab national bank kcc loan interest rate बहुत ही कम है ।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर ब्याज दर 2% तक की है । यदि मान लीजिये इस योजना के तहत आप यदि 1,00,000 का लोन लेते है तो 2 % के हिसाब से आपको मात्र 2000 रूपए ही देने होंगे

इस लोन को लेने के लिए 1.60 लाख तक कोई भी security proove नहीं देने होंगे यदि इस अमाउंट के ऊपर आपको लोन लेना है तो सिक्योरिटी या सुरक्षा दस्तावेज देने होंगे

किसान क्रेडिट कार्ड लोन के द्वारा आने वाले कोई भी आपदा में बिमा भी दिया जाता है जिससे किसान को कर्ज में डूबने की नौबत ना आये

कार्ड धारक के द्वारा अधितकतम 3 लाख लोन लिमिट है

किसान अपने पैसो को kisan credit card acount में जमा भी कर सकते है

भुगतान अवधि फसल के कटाई पर तय की जाती है

इस योजना में किसान की असमय मित्यु पर बिमा दिया जाता है

kisan-credit-card

पंजाब नेशनल बैंक किसान क्रेडिट कार्ड – योग्यता 

सभी प्रकार के लोन की तरह इसमें भी  कुछ नियम है जिसे किसान को लोन लेने से पहले ध्यान देने की जरुरत है यदि निचे बताये गए सभी मापदंडो में खरे उतारते है तो लोन के भागीदार आसानी से बन सकते है ।( mudra loan pnb)

किसान का निवास स्थान भारत का होना जरुरी है

किसान का आयु सीमा सबसे कम 18 वर्ष और सबसे अधिक 75 वर्ष होना जरुरी है

यदि किसान की उम्र 60 के ऊपर है तब ऐसी स्थिति में एक सह आवेदक का होना जरुरी है

जो लोन के उत्तरदायित्व है वे अपने सूक्त कृषक के मालिक होने चाहिए

किरायदार  किसान, मौखिक पट्टेदार, और बटाईदार आदि

किरायदार किसानों सहित SHG या संयुक्त देयता समूह

आवश्यक दस्तावेज ( pnb mudra loan in hindi )

  • आवेदन फॉर्म 
  • आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासपोर्ट , राशन कार्ड , ड्राइविंग लइसेंस , 
  • जमीन के कागज 
  • फोटो 
  • सिग्नेचर 

pnb किसान क्रेडिट क्रेडिट कार्ड लोन आवेदन कैसे करे 

भारत के जो भी किसान इस सुविधा का benefits लेना चाहते है तो अपने सारे दस्तावेज लेकर अपने pnb बैंक के नजदीकी साखा में जाकर इसके लिए संपर्क कर सकते है । इसके बाद आपको इससे जुडी एक form दी जाएगी जिसमे आपको अपने सारे डेटाइल भरने होंगे और साथ में जमा करने होंगे । फिर इसके बाद आपके द्वारा दी गयी सभी document की जाँच की जाएगी यदि सभी डॉक्यूमेंट सही रहेंगे तो आपको यह सुबिधा मिल जाएगी ।

pnb-mudra-loan-help-line-number

पीएनबी किसान क्रेडिट कार्ड लोन उपयोग ( pnb mudra loan in hindi )

pnb kisaan credit card  के द्वारा किसान रूपए की निकासी के साथ – साथ इस कार्ड से हर तरह के खरीदारी भी कर सकते है

इस कार्ड के मदद से किसान बीज या खाद भी खरीद सकते है

kcc कार्ड के द्वारा अपनी जमीं की वैल्यू के हिसाब से पैसे निकासी कर सकते है

kcc कार्ड के द्वारा और भी ऐसे बहुत से काम है जिसे किसान कर सकते है जैसे शॉपिंग , मनी ट्रांसफर , बिल पेमेंट

pnb mudra loan customer care number – pnb mudra loan kya hai

यदि आप लोन के लिए और भी अधिक जानकारी जानने के लिए pnb customer care से बात करना चाहते है तो यह भी संभव है क्योंकि आपकी समस्या को solve करने का कोशिस किया जाता है इसलिए आपको निचे pnb साखा का नंबर दिया गया है जिसपर आप बात करके अपनी लोन समबन्धित साड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते है ।

pnb help line number – 1800 180 2345 or 0120-4616200 · 1800 180 2223.

pnb kisan credit card helpline number

यदि आप इससे जुडी और भी दूसरी जानकारी जानना कहते है या फिर आपके document को लेकर कोई समस्या है तो आप निचे दी गयी number पर कॉल कर सकते है

  • हेल्पलाइन नंबर 011-24300606

निष्कर्ष  ( pnb mudra loan in hindi )

दोस्तों आपको यह लेख pnb mudra loan scheme in hindi कैसा लगा हमे अपनी राय कमेंट के दवारा जरूर बताये जिसमे मैंने किसान से जुडी pnb बैंक के लोन के बारे में सारी डिटेल देने की एक छोटी कोशिस की है यदि पसंद आया तो हमे जरूर बताये धन्यवाद ।

Leave a comment