ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल-oppo ka sabse sasta mobile

ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल-oppo ka sabse sasta phone kaun sa hai

आज हम इस आर्टिकल में oppo phone के सबसे सस्ते दाम वाले मोबाइल की बात करेंगे और यह जानने की कोशिस करेंगे की कौन सा मोबाइल cheap and best है जिसमे मैं उदाहरण के रूप में किन्ही 5 तरह के मोबाइल के बारे में पूरी डिटेल जानकारी दूंगा ।

यदि आपका पसंदीदा कंपनी oppo है इसलिए आप चाहे तो उन्ही five mobile  में से किसी एक का चुनाव कर सकते है जो आपके लिए बेस्ट होने के साथ आपके उसे खरीदने में आपके पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं होंगे ।

एक जरुरी बात मैं आपको बता दू की मैं जिस 5 मोबाइल के बारे में बताने वाला हूँ वे सभी मोबाइल 4g वाले होने और सभी टच स्क्रीन है , यदि आप कीपैड के बारे में जानना चाहते है तो उसकी जानकारी दूसरी आर्टिकल में मिलेगी इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें ।

यदि आपका बजट 10,000 रूपए  है तो बड़े आसानी से आपको best mobile phone  मिल जायेंगे लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की लोग मोबाइल खरीदते समय अपनी जरुरत का ख्याल नहीं रखते अतः मेरा कहने का मतलब यह है की यदी आपको मोबाइल सिर्फ बात करने के लिए और वीडियो देखने के लिए लेना है तो कम दाम वाले मोबाइल भी ले सकते है ।

वही दूसरी तरफ यदि आपको मोबाइल best camera वाला लेना है या मोबाइल गेम के शौकीन है तब आपको थोड़े ज्यादा पैसे खरच करने होंगे इसलिए किस तरह का मोबाइल ख़रीदा जाए वो आपके इस्तेमाल करने के ऊपर निर्भर करता है इसलिए मोबाइल खरीदते समय इस बात को दिन जरूर रखना चाहिए ताकि सही फैसला ले सके ।

ओप्पो कहाँ की कंपनी है ? विश्व का सबसे महंगा मोबाइल 

oppo ka sabse sasta phone price – ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है

 

  • OPPO A1K

यह दो कलर में आता है जिसमे ब्लैक और रेड है । यदि आप मोबाइल का उपयोग ज्यादा नहीं करते है आपको सिर्फ कालिंग , व्हाट्सप , वीडियो आदि की ज्यादा जरुरत है और game के शौकीन नहीं है तो आपके लिए यह सबसे बेस्ट फ़ोन हो सकता है क्योंकि यह सस्ता होने के साथ बहुत सारे feature भी देता है

इस फोन का प्राइस 7,500 रूपए है जो की इसके फीचर के मुक़ाबले बहुत की कम दाम है जिसके खरीदने के बाद Handset, Adapter, Micro-USB Cable,  SIM Card Tool, Screen Protect Film, Case आदि मिल जाते है । साथ में ऑनलाइन लेने पर 7 days replacement और एक साल की वारंटी भी दी जाती है ।

display – इसका डिस्प्ले 6.1 inch का है जिसमे 720 x 1560 pixels है और साथ में 16 मिलियन कलर को भी दिखा सकता है । इसका स्क्रीन पुरे बॉडी क 87 % एरिया कवर करता है जो a-Si TFT, GFF Touch Panel टेक्नोलॉजी से बना है । इसका मैक्सिमम ब्राइटनेस 450 nits है और टच पैनल होने के साथ कोर्निंग  गोरिल्ला गिलास 3 से बना है

os and feature –  एंड्राइड 9.0 पाई को सपोर्ट करता है जिसके लिए MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है । इस फ़ोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर है जिनका क्लॉक स्पीड 2ghz और 1.5 ghz है । यदि हम इसके स्टोरेज की बात करे तो 2 gb ram और 32gb internal memory दिया गया है

मोबाइल नंबर पता करने का तरीका  सैमसंग फ़ोन कंपनी कहाँ की है 

other feature – इसमें 8 मेगापिक्सेल पीछे का कैमरा और आगे में 5 पिक्सेल कैमरा है । यह ड्यूल नैनो सिम वाला फ़ोन है जिसके लिए 4000 mah की बैटरी दी गयी है । इसमें सेंसर Virtual Gyroscope, Magnetic Induction, Light Sensor, Proximity Sensor, G-sensor, Acceleration Sensor दिए गए है

OPPO A12

 

यह फ़ोन 4 रंग में आता है जिसमे ब्लैक , ब्लू , डीप ब्लू , और फ्लोइंग सिल्वर है । यदि आपको डिस्प्ले थोड़ा सूंदर , battery and camera का क्वालिटी थोड़ा ज्यादा अच्छा चाहिए तो आप इस oppp model को ले सकता है ।

ओप्पो-का-सबसे-सस्ता-मोबाइल-1

इस फ़ोन का दाम 8000 रूपए है लेकिन price कम होने के बाद भी इसके फंक्शन बहुत आकर्षक है । इस मोबाइल को खरीदने पर साथ में Handset, USB Cable, Adapter, SIM Card Pin, Protective Case, Quick Guide, Warranty Card मिल जाते है और एक साल की वारंटी भी शामिल है ।

display – इस मोबाइल का डिस्प्ले साइज 6.22 इंच है जो 1520 x 720 पिक्सेल को सपोर्ट करता है इसका स्क्रीन पुरे बॉडी का 89% को कवर करता है । इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यह hd+ डिस्प्ले के साथ आता है । इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60 hz है और 2d स्क्रीन film type protector से लैस है साथ में 10 point multitouch होने के साथ corning gorilla glass 3 भी शामिल है ।

os and feature – यह ऑपरेटिंग सिस्टम android 9 pie को सपोर्ट करता है जिसके लिए mediatek helio p35 दिया गया है । इसके प्रोसेसर ओक्टा कोर को सपोर्ट करते है जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 1.8 ghz और सेकंडरी क्लॉक स्पीड 2.3 ghz है । यदि इसके डाटा स्टोर करने की क्षमता की बात करे तो यह 3 gb ram और 32 gb इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और दो सिम के अलावा मेमोरी को अलग जगह दिया गया है ।

बढ़िया मोबाइल चुनने का तरीका 

other feature – कैमरा 13 और 5 मेगा पिक्सेल है , बैटरी 4230 mah की दी गयी है और सेंसर Electronic Compass, Distance Transducer, Magnetic Induction Sensor, Light Sensor, G-Sensor/Acceleration Sensor, Gyroscope मिल जाते है ।

OPPO A12 (Blue, 64 GB)  (4 GB RAM)

 

यह मोबाइल भी बज़ार में 4 रंग में देखने को मिल जाते है जिसमे ब्लू , ब्लैक , फ्लोइंग सिल्वर , और डीप ब्लू है । यदि आपको मोबाइल मोबाइल का बहरी लुक अच्छा चाहिए तो इस मोबाइल को पसंद कर सकते है ।

इस मोबाइल फ़ोन का प्राइस 9000 रूपए है यदि आप गेम के शौकीन है तो सबसे सस्ता और nice performance  के लिए यह किसी दूसरे मोबाइल के तुलना में बेस्ट फोन है । इसके साथ Handset, USB Cable, Adapter, SIM Card Pin, Protective Case, Quick Guide, Warranty Card मिल जाता है ।

ओप्पो-का-सबसे-सस्ता-मोबाइल-2

display – इस मोबाइल का स्क्रीन साइज 6.22 inch है जो 1520 x 720 pixel के साथ आता है साथ में hd + से लैस है । पुरे बॉडी का 89 प्रतिसत एरिया केवल डिस्प्ले घेरता है । इसमें 10 टाच इनपुट के साथ , गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया  गया है और इसकी स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60hz है ।

os and feature – इसमें मेडिएटेक का p35 प्रोसेसर दिया गया है जो android 9 pie के साथ आता है । ओक्टा कोर प्रोसेसर होने के वजह से इसके दो कक स्पीड है जिसमे पहला 2.3 ghz पर  और दूसरा 1.8 ghz पर  काम करता है। इसका storage capacity 4 gb ram और 64 gb इंटरनल मेमोरी दी गयी है जिसमे आप बहुत सारे डाटा स्टोर कर सकते है ।

other feature – इस मोबाइल two sim  इनस्टॉल होने के बाद भी मेमोरी के लिए अलग से जगह दी गयी है । इसके पीछे दो कैमरा है जो 13 + 2 मेगा पिक्सेल है और आगे 5 मेगा पिक्सेल है । इसकी battery capacity 4320 mah है फिर भी यह 165 ग्राम और 8.3mm पतला फ़ोन है । इसके सेंसर Electronic Compass, Distance Transducer, Magnetic Induction Sensor, Light Sensor, G-सेंसर, Gyroscope है

nokia company कहाँ की हैं  moto g किस देश की है 

OPPO A15 

यह मोबाइल 3 रंग , डायनामिक ब्लैक , मिस्ट्री ब्लू , और सिल्वर में देखने को मिल जाता है । यदि आपको बड़ा फ़ोन पसंद है तो इसे चुन सकते है । इस मोबाइल की वारंटी एक साल है ।

यह मोबाइल अपने कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से बहुत महंगा है इस फोन की कीमत 9300 रूपए है लेकिन इसके प्राइस और फीचर एक दूसरे से मेल नहीं खाते है । इसके साथ Handset, Charger, USB Data Cable, SIM Ejector Tool, Protective Case, Safety Guide, Quick Guide मिल जाता है ।

ओप्पो-का-सबसे-सस्ता-मोबाइल-3

display – इसका screen size  6.52 इंच है जो 1600 x 720 पिक्सेल के साथ बना है जो hd+ को सपोर्ट करता है । इसका ब्राइटनेस 480 nit है एवं 60 hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है ।

os and feature – सबसे अच्छी बात यह है की इस मोबाइल में android 10 का सपोर्ट दिया गया है और इसमें जो प्रेसेस्सोर इनस्टॉल किया गया है वो मेडिएटेक का helio 35 है । इसका प्रोसेसर ओक्टा कोर को सपोर्ट करता है जिसका क्लॉक स्पीड 2.3 ghz है । लेकिन इसकी स्टोरेज की क्षमता बहुत ही कम दी गयी है जो 2 gb ram और 32 gb internal memory है जो काफी नहीं है ।

other feature – इस मोबाइल में पीछे तरफ 3 कैमरा दिया गया है जो 12mp + 2mp + 2mp  है और आगे में 5 मेगा पिक्सेल कैमरा है । इसमें दो सिम को एक साथ आसानी से चला सकते है और graphic के लिए 269 ppi दी गयी है । इसका बैटरी 4230 mah  की है जिससे इस मोबाइल का वजन 175 ग्राम का हो जाता है। इसके सेंसर में Geomagnetic Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Gravity Senso मुख्या है ।

एम् आई मोबाइल किस देश की है  real me mobile कहा की है 

OPPO A71 New Edition  (ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल)

 

यह मोबाइल महंगा होने के साथ सिर्फ one colour  में देखने को मिल जाता है इसके प्राइस और फीचर मेल नहीं खाते है लेकिन मैं आपको सिर्फ तुलना करने के लिए इसके बारे में बता रहा हूँ ताकि आप ज्यादा पैसे लगाकर एक घटिया फ़ोन ना खरीद बैठे इसलिए मोबाइल खरीदने से पहले अच्छे से चेक जरूर करे ।

इस मोबाइल की कीमत 9500 रूपए है और इसके साथ में आपको Handset, Micro USB Cable, Charger, SIM Ejector Tool, Documentation, Case मिल जाता है ।

display – इसका display  5.2 इंच का है जो 1280 x 720 पिक्सेल को support  करता है और इतना महंगा होने के बावजूद इसमें hd display दिया गया है ।

os and feature – यह मोबाइल नौगाट os को सपोर्ट करता है जिसे android 7 के नाम से जानते है । इसमें स्नैपड्रगन 450 की प्रोसेसर दी गयी है जो पुरानी है । यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर को सपोर्ट करता है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 ghz है ।

other feature – इसके पीछे 13 मेगा पिक्सेल कैमरा और आगे 5 मेगा पिक्सेल कैमरा दिया गया है । इस मोबाइल का इंटरनल मेमोरी मात्र 16gb और ram 2 gb है जो इसे और भी घटिया मोबाइल बनती है । इसके मुख्य सेंसर Proximity Sensor, Light Sensor, Accelerator Sensor, E-compass है और बैटरी 3000 mah की दी गयी है ।

निष्कर्ष (ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल)

आपको मेरा यह हेल्पफुल आर्टिकल oppo ka sabse sasta mobile price या , oppo ka sabse sasta phone konsa hai जरूर पसंद आया होगा जिसमे मैंने आपको कौन समोबिले लेना चाहिए इसके बारे में बताया है किसी सवाल के लिए हमे कमेंट करे धन्यवाद ।

Leave a comment