hustle and bustle meaning in hindi-meaning of hustle in hindi

hustle and bustle meaning in hindi

आज हम इस लेख में आपको hustle bustle meaning in hindi के मतलब क्या होता है इसके बारे में बतानेवाले हैं और साथ में इसे बहुत सारे उदहारण के दवार भी समझने की कोशिस करेंगे और जानेंगे की आखिर इस वर्ड का प्रयोग कैसे और कब किया जाता ।

hindi meaning of hustle bustle को जानने के साथ इस दोनों वर्ड को यदि अलग करंगे तो उसके क्या मायने है इसके बारे में भी मैं आपको बताऊंगा हो सकता ये दोनों वर्ड को अलग इस्तेमाल के बारे में भी जानना किसी दिन आपके लिए जरुरी हो जाए इसलिए इन दोनों शब्द के अलग – अलग मायने क्या होता है उसे भी जरूर पढ़े ।


ALL FULL FORM

hustle and bustle का मतलब चहल – पहल या भीड़ – भाड़ होता है । लेकिन इसका इस्तेमाल कुछ अलग ढंग से किया जाता है जिसके मायने हिंदी में कुछ अलग निकलते है इसलिए उसके कुछ वर्ड आपके सामने मैं पेश करना चाहता हूँ जिससे आपको समझनेमें थोड़ा आसानी होगा ।

  • The hustle and bustle of a 10th students classroom is too much for them जिसका मतलब हिंदी में – 10वीं के छात्रों की कक्षा की हलचल उनके लिए बहुत अधिक है।
  • after some days The hustle and bustle of the urban life will turn to silence इसको हिंदी में कुछ दिनों के बाद शहरी जीवन की हलचल खामोशी में बदल जाएगी।
  • Hustle and bustle are the theme of daily life in mumbai station इसका हिंदी अर्थ – मुंबई स्टेशन में हलचल और हलचल दैनिक जीवन का विषय है।

इस सभी पैराग्राफ में अपने ध्यान दिया होगा की हसल का प्रयोग दो तरह से हुआ है जो पहला हलचल और हलचल और दूसरा सिर्फ हलचल है ।

meaning of hustle in hindi

अब हम केवल hustle के मतलब हिंदी में जानने की कोशिस करे तो इसका मतलब उधम या भीड़ भाड़ होता है लेकिन इसे लेख में हम कैसे उपयोग करेंगे यह जानना भी बहुत जरुरी है इसलिए उसका प्रयोग कैसे होगा उसको भी सिख लेते है ।

  • यहां आम , जामुन , नारियल , के ढेरों पेड़ लगे हुए हैं और यह तट शहरी जीवन की व्यस्तता से राहत दिलाने के लिए एक आदर्श स्थान है।  जिसका इंग्लिश उच्चारण – There are many trees of mango, jamun, coconut, and this beach is an ideal place to take a break from the hustle and bustle of urban लाइफ। होता है ।

यहाँ यदि आप गौर करे तो व्यस्तता के लिए hustle  का  प्रयोग हुआ है इसी प्रकार उदहारण के लिए कोई दूसरा लेख लेते है ।

  • बड़े शहर की हलचल से दूर, अंडमान तट पर एक शांत सा शहर है। Away from the hustle and bustle of big city, andaman is a quiet little town on the coast.

यहाँ पर भी आप गौर आकर तो hustle का प्रयोग सिंगल नहीं हुआ है इसे भी bustle के साथ जोड़ने पर एक कम्पलीट सेन्टेन्स बनता है इसलिए हम यह कह सकते है की हसल का प्रयोग हमे अकेला नहीं किया जा सकता है लेकिन सवाल है की क्या हम इसे हम इस वर्ड से अकेला सेंटेंस बना सकते है इसका जवाब है हाँ –

He’s not the most talented player on the team, but he always hustles. He’s been hustling drugs for a few years. They hustle diamonds, furs—whatever people are buying

इसका हिंदी अर्थ है – वह टीम का सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं है, लेकिन वह हमेशा ऊधम मचाता है। वह कई सालों से ड्रग्स का धंधा कर रहा है।

उम्मीद है की आप hustle meaning in hindi को अच्छे से जान गए होंगे ।

Leave a comment