how to make free website on google in hindi-वेबसाइट बनाने का तरीका
आज के समय में जो भी युवा है उनको अपना वेबसाइट बनाना एक किसी सपने के बराबर लगता है लेकिन वेबसाइट बनाने का तरीका इतना आसान है की एक बार समझ लेने के बाद कोई भी apni website kaise banaye सिख लेगा ।
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे अपनी वेबसाइट बनाने के सौक तो होता है परन्तु उनको सही रास्ता नहीं मिलने के वजह से , वो इंटरनेट पर अपना कीमती समय बारबद्द करते रहते है लेकिन आज मैं आपको इस आर्टिकल के मदद से आखिर website kaise banaye इसके बारे में बताने वाला हूँ ।
यदि आप ढूंढ़ते हुए इस मेरे आर्टिकल में आये है तो आप बिलकुल बेफिक्र रहिये मैं इस आर्टिकल में वेबसाइट से जुडी वो सारी जानकारी दूंगा जिसका जरुरत आपको सबसे पहले है इसलिए मैं आपको बताऊंगा की Blog Kaise Banate Hain.
बताने से पहले आपको एक छोटी सी जानकारी दे दू की मुझे वेबसाइट बनाना है और कैसे बनाये सिखने से पहले यह बात जान ले की वेबसाइट से बहुत सारे काम किया जाते है कोई भी केवल पैसे कमाने के मकसद से वेबसाइट नहीं बनाता बल्कि वेबसाइट बनाने के बहुत कारण है जैसे की , कोई बिज़नेस के लिए , कोई आर्टिकल पब्लिश , प्रोडक्ट सेल्लिंग आदि के लिए वेबसाइट बनाते है ।
blog kaise banaye – फ्री वेबसाइट
वैसे तो गूगल पर वेबसाइट बनाने के बहुत सारे तरीके आपको मिल जायेंगे जिससे आप अपना वेब साइट बनाना सिख सकते है लेकिन सवाल यह की सुरुवात कहाँ से किया जाए एक नए सिखने वाले वयक्ति को यही नहीं समझ आता है लेकिन घबराये नहीं मैं भी इस दौर से गुजर चूका हूँ इसलिए मैं आपको इसके बारे में बताने के लिए पूरी मदद करना चाहता हूँ ताकि आपको इस क्षेत्र में ज्यादा समय बर्बाद ना होने पाए ।
सबसे पहले यह जान लीजिये की वेबसाइट दो तरह से बनाया जाता है पहला की गूगल की तरफ से बनता है जो बिलकुल फ्री वेबसाइट होता है और दूसरा paid website होते है जिनके लिए आपको पैसे देने होते है जिसके प्राइस नए लोगो को शूट नहीं करता है ।
गूगल की तरफ से मिलने वाला फ्री वेबसाइट जिसे हम blogg के नाम से जानते है वह एक दम सिंपल होता है परन्तु खरीदा गया वेबसाइट में आपको बहुत सारे फंक्शन देखने को मिल जाते है । यदि आप इन दोनों तरीको से कैसे वेबसाइट बनाना है सीखना चाहते है तो इस लेख के साथ बने रहे । मुख्य जो दो तरीके से वेबसाइट बनाया जाता है उसकी जानकारी अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ तथा उसी स्टेप को फॉलो करके आप भी अपना वेबसाइट बनाए
इन तरीको से वेबसाइट बनाना सीखें या वेबसाइट बनाएं
- Blogger
- WordPress
इन दोनों के जानकारी देने से पहले आपको मैं बता दू की जो सुविधा blogg में दी जाती है उससे कई गुना ज्यादा सुविधा आपको wordpress में देखने को मिल जाएगी परन्तु ऐसा नहीं है की कोई blogg में अपना वेबसाइट नहीं बनाता बल्कि बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर भी है जो कई सालो से गूगल के ब्लॉग से ही अपना काम करते है ।
website banane ka tarika hindi me – वेबसाइट कैसे बनाये
कुछ भी बताने से पहले आपसे निवेदन है की , यदि नए है तो blogg से ही सुरुवात करे कुछ महीने अपना समय वहां बिठाये ब्लॉग्गिंग कैसे किया जाता है उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा सिखने की कोशिस करे उससे जुडी हर सवाल का उत्तर ढूंढ़ने के लिए अपने आप को प्रेरित करे तभी आप धीरे – धीरे आगे बढ़ोगे क्योंकि यहाँ कुछ भी एक रात में बदलने जैसा नहीं है हर दिन कुछ सिखके ही आप आगे बढ़ेंगे ।
यदि आप अपना वेबसाइट इंग्लिश में बनाते है तब आपको जब adsense का अप्रूवल मिलेगा तब आपकी कमाई अच्छी होगी यदि आप अपना website in hindi में बनाते है तो इंग्लिश के मुक़ाबले बहुत कम कमाई होगी । इसलिए मैं यह बात आपको बता दिया हूँ क्योंकि यह ब्लॉग लिखने से पहले सबसे बड़ा टॉपिक है । तो अब सीखते है Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi .
- how to create a website in hindi-वेबसाइट बनाना सीखें
सबसे पहले अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से गूगल को ओपन करे फिर उसके सर्च तब में blogger टाइप करे या www.blogger.com टाइप करके सीधे इसके वेबसाइट पर जाए ( blogg गूगल की ही एक तरह से फ्री सर्विस है )। फिर इसके बाद sign in पर क्लिक करे इससे पहले अपने गूगल के अकॉउंट से लॉगिन जरूर हो जाए ।

-
create a new blog – वेबसाइट बनाएं (how to make free website on google in hindi)
गूगल के अकॉउंट से लॉगिन होने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको create new blog लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करे फिर इसके बाद एक एक छोटा बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपको वेबसाइट का title , address और थीम को चुनने होंगे ।
यहाँ पर मैं आपको फिर से एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहता हु जो मैंने महसूस किया है आप उन्ही टॉपिक पर अपने वेबसाइट का नाम रखें जिस टॉपिक के बारे में आप लिखना पसंद करते है क्योंकि यही आपका आगे चलकर पहचान बनेगा और साथ में गूगल को भी यह मालूम रहेगा की आप जिस नाम से अपना वेबसाइट बनाये है , केवल उन्ही टॉपिक के बारे में लिखते है इसलिए वह आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट को जल्दी से जल्दी गूगल में रैंक कराएगा ।
नहीं तो अपने कोई दूसरा टॉपिक ढूंढा और आर्टिकल किसी दूसरे टॉपिक पर लिखा रहे है तब गूगल आपके लिखे हुए आर्टिकल के बारे में थोड़ा लेट से समझेगा जिसमे एक महीने भी लग सकते है एक टोपी पर आर्टिकल लिखने से जो भी लोग आपके साइट पर आएंगे उन्हें भी यह पता होगा की इस वेबसाइट में सिर्फ एक टॉपिक पर आर्टिकल लिखा हुआ मिलेगा
title – यहाँ आप कोई टॉपिक चुने जैसे मैं सभी जानकारी देता हूँ इसलिए मेरा टाइटल जानो और सीखो है
address – यहाँ आपको अपने वेबसाइट का नाम चुनना है जिसके बारे में मैं आपको बता चूका हूँ जैसे की आप share market के बारे में लिखना पसंद करते है तो उसके नाम के आगे पीछ कुछ जोड़ कर एक वेबसाइट का नाम बना सकते है
theme – इसमें आप कोई सा भी एक सिंपल थीम चुन सकते है । इस तरह बनाकर अपना वेबसाइट खोलें
google Jaisi Website Kaise Banaye-how to make a website in hindi
अब बात करते है की पैसे देकर कोई वेबसाइट कैसे बनाया जाता है यदि आपके पास 5000 रूपए है और आप यह भी चाहते है की एक बढ़िया सा सारी सुविधा से सुसज्जित कोई वेबसाइट हो जिसमे हरा तरह की फंक्शन मौजूद हो । इसके लिए आपको website खरीदने पड़ेंगे और साथ में hosting भी लेने पड़ेंगे जिसमे 5000 से 10000 हज़ार ताज खर्चा आ सकते है
इसका प्राइस कोई फिक्स भी नहीं है बहुत सी कम्पनिया website के साथ hosting फ्री देती है और बहुत से वेबसाइट का स्पीड बहुत तेज होता है जिसका केवल महीने का खर्चा 3 से 5 हजार आता है । लेकिन इसको बाद में भी एक्टिवेट किया जा सकता है नए है तो आपका 5000 से भी काम चल सकता है जिससे आप go daddy या फिर hostinger से वेबसाइट और होस्टिंग खरीद सकते है ।
यदि आप ब्लॉगर में कुछ महीने सफर करके वेबसाइट खरीदने की सोचे तो सबसे बेहतर रास्ता होगा क्योंकि ब्लॉगर में 3 से 4 महीने गुजार लेने के बाद आपको अपने क़ाबलियत का अंदाजा हो जायेगा जिससे आप यह फैसला ले सकेंगे की आपको नया website और hosting खरीदना है या नहीं । मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ की सौ में से मात्र दस प्रतिसत लोग ही कामयाबी हासिल करते है इसलिए फालतू में 5 से 10 हजार रूपए फ़साने से बच सकेंगे ।
वेबसाइट कैसे बनाये –(how to make free website on google in hindi)
यदि आप थोड़ा सा भी जानकारी रखते है तो hosting और website खरीदने के बाद बड़े आसानी से अपना वेबसाइट बना सकते है और उसका डिज़ाइन भी तैयार कर सकते है । लेकिन आप इसमें अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते है तो किसी डेवलपर से अपना वेबसाइट डिज़ाइन करवा सकते है इसके लिए वह कुछ पैसे जरूर लेगा लेकिन एक प्रोफेशनल वेबसाइट क्रिएट कर सकता है ।
जो देखने में सूंदर अलगने के साथ कुछ ऐसे प्लगइन भी होते है जो आपके वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी है इसलिए हो सकता हिअ आपके नाये होने के वजह से इन सब की जानकारी नहीं हो इसलिए अपना जो समय आप डेवलप करने से बचाएंगे उसमे आप बहुत साडी आर्टिकल लिख सकते है और बेहतर होगा की यह काम किसी डेवलपर से कराये मैंने भी यही फैसला लिया था जिससे मुझे कुछ टूल के साथ एक प्रीमियम थीम भी मिला जो बहुत स्पीड के साथ काम करता है ।
- एक बात का ध्यान रखे अपने वेबसाइट में जरुरी plugin ही रखें
- वेबसाइट को गंदा ना रखें क्योंकि गूगल इसको भी चेक करता है
- कुछ समय के अंतराल पर वेबसाइट का स्पीड चेक करते रहे ।
- ब्लॉग को पोस्ट करने के एक समय तय करे वो चाहे रोज के लिए हो या हफ्ते के लिए
निष्कर्ष (how to make free website on google in hindi)
दोस्तों आपको मेरा यह आर्टिकल what is website in hindi कैसा लगा हमे कमेंट में माध्यम से जरूर बताये और किसी दूसरी परेसानी को भी हमे बता सकते है जिसे जितनी जल्दी हो सके सुलझाने का प्रयास किया जायेगा धन्यवाद ।