heater kitne watt ka hota hai-खाना बनाने वाला हीटर कितने वाट का होता है

heater kitne watt ka hota hai

यदि आप हीटर के बारे में सबकुछ जानना चाहते है और ढूंढते हुए यहाँ पहुंचे है तो बिलकुल सही जगह पर आये है क्योंकि मैं आपको इस लेख हीटर से जुडी वो साड़ी जानकारी दूंगा जो आपके लिए बहुत जरुरी साबित हो सकता है ।

मैं इस आर्टिकल में कुछ अच्छे और सस्ते हीटर के बारे में बताऊंगा जिसको लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है और वह कितना बिजली खपत करता है इसकी भी जानकारी आपको मिलेगी ।

सबसे पहले बात करते है की हीटर कितने वाट का होता है , अगर मैं सिका उत्तर देने की कोसिस करू तो यह यह 1000 वाट से सुरु होता है लेकिन इसके आगे की लिमिट कुछ भी हो सकती है यदि आप नार्मल घर के लिए इस्तेमाल होने वाला हीटर के  बारे में जानना चाहते है तो वह 1000 वाट से लेकर 3000 वाट तक होता है ।

यह हीटर बिजली का बहुत ज्यादा उपयोग करता है इसकिये इसका हमे बहुत ही कम इस्तेमाल करना चाहिए या फिर जरुरत के मुताबिक इस्तेमाल करे ऐसा मैं क्यों कह रहा हूँ यह आपको आगे पता चला जायेगा और साथ में कौन सा हीटर आपके लिए बेस्ट होगा इसका भी निर्णय आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ले सकेंगे ।

इस लेख में मैं आपको प्रमुख 5 ऐसे हीटर के बारे में बताऊंगा जिसे आप चाहे तो ऑनलाइन ही खरीद सकते है और यह सभी हीटर आपको फ्लिपकार्ट से मिल जायँगे और उन सभी हीटर की डिटेल निचे दी गयी है ।

Kitchnx 1250-W Black Electric Cooking Heater ( heater kitne watt ka hota hai)

 

यह एक साल की वारंटी के साथ आनेवाला हीटर है जिसका आर्डर के बाद यदि कोई खराबी निकलता है तो 7 दिन के अंदर इसे रेप्लेस्मेंट करवा सकते है यह मुख्य रूप से 1250 वाट का हीटर है जिसका मतलब यह है की एक घण्टे में यह 1250 वाट की बिजली की खपत करता है ।

heater-kitne-watt-ka-hota-hai-1

मान लीजिये की आप रोज इस हीटर को 4 घण्टे प्रयोग करते है और आपके यहाँ 1 यूनिट यानी 1000 वाट के लिए 7 रूपए बिजली षुल्क देना होता है तब ऐसे स्थिति में यदि इसका बिजली का कैलकुलेशन निकाले तो 1250 x 4 = 5000 वाट का वैल्यू हमे प्राप्त हुआ जिसका मतलब यह हुआ की एक दिन में हमे इस चूल्हे के लिए 35 रूपए खर्च करने होंगे ।

अब बात करते है इसके फंक्शन की तो , इसमें कंट्रोलर का भी बॉटम मिल जाता है जिससे आप इसके हीट को कम या ज्यादा कर सकते है । इसका वजन 1.5 kg है और यह 12 इंच लम्बा और 4 इंच ऊँचा है ।

all-electric-device-watt-value

Orbon Double 2000W + 2000W Big Steel G Coil Stove ( heater kitne watt ka hota hai)

यह बिल्कु स्टील के बॉडी के साथ आने वाला बिलकुल गैस के चूल्हे जैसा दिखता है । इसमें दो बर्नर दिया गया है यानी इसपर आप एक बार में दो तरह के पकवान बना सकते है । इसके एक बर्नर की बिजली खरच करने की क्षमता 2000 वाट का है यानी यह हीटर 4000 वाट का है ।

heater-kitne-watt-ka-hota-hai-2

इस चूल्हे में तापमान को नियंत्रित करने के लिए कंट्रोलर दिया गया है और इसका वजन 4.2 kg है इसे ऑन करने के लिए 220 volt ac करेंट की जरुरत पड़ती है । यदि आप इसके केवल एक बर्नर को 5 घंटे चलते है तो 1 यूनिट बिजली खर्च कर देता है ।

Orbon 2000 Watt Rectangular Marble Vitreous Black G Coil Stove

यह 2000 वाट का सिंगल बर्नर वाला मशीन है जैसा की अपने नाम में ही पढ़ लिया होगा की यह मार्बल का बना हॉट है जो सबसे ज्यादा मजबूत है । यदि आपके घर में लोगो की संख्या 2 से तीन है तब यह हीटर आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है यदि लोगो की संख्या ज्यादा है तब इसे इग्नोर करे और डबल बर्नर वाला हीटर ले उससे आपका फायदा होगा ।

यह 2.3 kg के वजन के साथ आता है और ऑनलाइन मंगाने के बाद कोई खराबी आने पर सात दिन के अंदर इसे रेप्लस करवा सकते है और एक साल की वारंटी भी शामिल है । यदि आप इस होता को रोजाना सुबह साम लेकर 6 घंटे चलते है तब यह कुल 1200 वाट बिजली की खपत करता है यानी की 2 दिन में यह करीब 2.5 यूनिट बिजली लेता है ।

Orbon 2000 Watt Rectangular Marble Vitreous Black G Coil Stove

जैसे की नाम में ही लिखा हुआ की यह 2000 वाट का सिंगल बर्नर है जो मार्बल से बना हीटर है । इसका वजन 2 kg है जिसको ऑन करने के लिए 230 volt ac करेंट की जरुरत पड़ती है । यदि आपके घर में कम लोग है और एमर्जेन्सी के लिए कोई हीटर खरीदना छाते है तो यह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है ।

इसमें भी आपको सात दिन का रेप्लेस्मेंट वारंटी आसानी से मिल जाता है और साथ में एक बर्नर भी मुफ्त में मिलेगा जिसके खराब होने पर आप आसानी से इसे इनस्टॉल कर सकते है । एक एक्स्ट्रा बर्नर मिलने के वजह से इसका लाइफ और भी ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि g-coil ही इसके प्रमुख पुर्जे होते है जो खाना को पकाने के काम करते है ।

SOVY TONE 2 BURNER 1000W AND 1000W G COIL ELECTRIC COOKING HEATER

यह दो बर्नर वाला दिखने में बहुत ही खूबसूरत है सबसे अच्छी बात यह है की इसके दोनों बर्नर को मिलकर कुल 2000 वाट की बिजली की खपत होती है यदि आपके घर में ज्यादा लोग है तब भी  यह कम बिजली खपत करके आपके पकवान को जल्दी बनाने में सक्षम है । इसे ऑन करने के लिए 230 volt ac की जरुरत होती है ।

heater-kitne-watt-ka-hota-hai-3

इस मशीन का वजन 8 kg है और सबसे अच्छी बात यह है की इसमें कभी भी जंग नहीं लगेगा क्योंकि  यह रस्ट प्रूफ है । इसके दोनों बर्नर में तापमान को कंट्रोल करने के लिए रेगुलेटर दिए गए है जो आपके बिजली बचने के साथ किसी पकवान को जलने से भी बचा सकता है ।

यदि इसके एक बर्नर का इस्तेमाल रोजाना 5 घंटे करते है तब इस स्थिति में यह रोज आधा यूनिट बिजली की खपत करता है यानी की पुरे महीने में मात्र 15 यूनिट ही बिजली इस्तेमाल करता है और यह g-coil स्टोव है ।

निष्कर्ष ( heater kitne watt ka hota hai)

दोस्तों आपको मेरा या लेख हीटर कितने वाट का होता है कैसा लगा हमे कमेंट मेजरूर बताये और किसी दूसरे सवाल  को भी हमसे पूछ सकते है जिसका तुरंत जवाब देने की कोसिस की जाएगी औरसाथ में इस आर्टिकल में मैंने हीटर के वात को बताने के साथ कौन सा बेहतर हीटर आपके लिए बन सकता है उसपर भी चर्चा किया गया है धन्यवाद ।

Leave a comment