geyser kitne watt ka hota hai-geyser ka dam kitna hai

geyser kitne watt ka hota hai-गीजर कितने वाट का होता है

कुछ साल पहले बहुत कम ही लोगो को गिसर के बारे में पता था लेकिन आज के समय में सभी लोग इसके बारे में जान चुके है तभी तो बहुत सारी कम्पनिया geyser बनाकर बेचना सुरु कर दिया और वो भी छोटा से लेकर बड़ा तक के मॉडल में ताकि कस्टमर अपने जरुरत के हिसाब से गीजर का चुनाव कर सके ।

आज मैं आपको इस आर्टिकल में गीजर से जुडी वो सारी जानकारी शेयर करूँगा जो आपके काम की होगी जिसमे मैं geyser kitna watt ka hota hai बताने के साथ यह  कितना बिजली का उपयोग करता है , घर पर पानी गरम करनेवाला कैसे बनाये , 3   ,  15  ,  और 25 लीटर की गीजर का दाम कितना है आदि सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी ।

क्या आप जानते है की geyser ko hindi mein kya kahate hain का हिंदी में क्या मतलब होता है तो मैं आपको बताता हूँ geezer meaning in hindi में उष्ण जल स्रोत के नाम से जाना जाता है या फिर इसे गरम पानी का झरना कहते है ।

आप अपने घर में कितने लोग है उसके हिसाब से ही गीज़र का इस्तेमाल कीजिये क्योंकि जरुरत से ज्यादा बड़ा गीजर का प्रयोग करते है जितना आपको जरुरत ही नहीं है तो आपका बिजली का बिल बहुत ज्यादा आएगा और आपको जानकारी के लिए बता दू की गीजर बहुत ज्यादा बिजली का प्रयोग करता है ।

एक geyser 2000 से 3000 वाट का होता है लेकिन मैं आपको यहाँ बता दू की आप जितना ज्यादा वाट का गीजर लेंगे और उसकी पानी स्टोर करने की क्षमता कम होगी तो आपका पानी बहुत जल्दी गर्म हो जायेगा ।

GEYSER BUY FROM AMAZON (DISCOUNT 20 %)

pani garam karne wala geyser price

अब मैं आपको geyser के कुछ मॉडल के बारे में बतानेवाला हूँ जिसमे से आप अपनी जरुरत को आसानी से चुन सकते है इसलिए इस टॉपिक को ध्यान में रखते हुए मैं निचे किन्ही तीन तरह के गीजर के बारे में बताऊंगा जो 3 लीटर , 15 लीटर , और 25 लीटर के होंगे और मार्किट में यही सबसे ज्यादा खरीदा जाता है और मैं उम्मीद कर्त हूँ की मेरे द्वारा बताया गया डिटेल से आपको गीजर को सेलेक्ट करने में आसानी होगी

  • bajaj majesty 3 ltr geyser price

यह  3 लीटर की पानी को जमा कर सकता है यदि आपके घर में ज्यादा लोग नहीं है यानी 2 से 3 लोग है तो आप इस गीजर को चुन सकते है क्योंकि यह 3000 वाट के होने के वजह से पानी को जल्द गर्म करने में सक्षम है इसलिए  पानी को जल्द गर्म कर देता है एवं ठंड में यह  स्नान करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करएगा

geyser-kitne-watt-ka-hota-hai-1

एक घंटे में 3000 वाट की बिजली खपत करता है जिसे चलाने के लिए ac करेंट की जरुरत पड़ती है जिसकी रेटिंग 230 volt है । इसके यदि वजन की बात करे तो यह 2.5 kg का है । मान लीजिये की आपने इस गीजर को एक दिन में 1.5घंटे चलाते है और आपके यहाँ बिजली का प्राइस 8 रूपए यूनिट है तब यह एक दिन में 12 रूपए का बिल बना सकता है जो महीने में 360 रूपए हो जायेंगे ।

इसलिए गर्म पानी का जितना जरुरत हो उतना ही इस्तेमाल करे और साथ में यह 5 साल के वारंटी का साथ आता है जिसमे 5 साल टैंक , heating element 2 साल , और प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी मिल जाती है इसका प्राइस लगभग 3000 रूपए है 

water hitar kitne watt ka hota hai hitar kitne watt ka hota hai
  • havells गीजर 15 लीटर कीमत    ( geyser kitne watt ka hota hai)

यह 15 लीटर पानी को गर्म करने वाला गीजर है इसलिए आपके घर में 5 से 7 लोग है तो यह गीजर आप चुन सकते है । यह एक फेज और 230 volt ac पर चलता है जो एक घंटे में 2000 वाट की बिजली खपत करता है और हम यह कह सकते है की यह बिजली खपता करने  के मामले में यह उपयुक्त है

geyser-kitne-watt-ka-hota-hai-2

इस मॉडल का कुल वजन 8.6 kg है इसमें आपको 2 साल की वारंटी आसानी से मिल जाती है जिसके अंतर्गत 2 साल फुल प्रोडक्ट , 4 साल हीटिंग एलिमेंट और सात साल इनर कंटेनर पर वारंटी मिलती है ।

इसका अंदर का कोन्टाइने स्टील से बना है जो मोटा परत है और पानी को अधिक देर तक गर्म रखने में सक्षम है और साथ में अंदर जंग लगने से भी बचाता है इसके अलावा यह 8 बार तक प्रेशर झेलने में सक्षम है

mobile charger kitna watt leta hai ro water kitna watt ka hota hai

 मान लजिए ठंड के दिन में इसे एक दिन एक घंटे चाट है तब यह 2000 वाट का बिजली खपत करता है जो 2 यूनिट के बराबर यदि आपके यहाँ एक यूनिट का 8 रूपए लिया जाता है तब आपको रोज 16 रूपए बिल बन सकते है जो महीने के 480 रूपए होता है

इसलिए कोसिस करे को गर्म पानी का उतना ही प्रयोग हो जितना की जरुरत है नहीं तो इसका बिल आपके जेब पर भारी पड़ सकता है इसको इंस्टाल करने के लिए किसी भी तरह के कोई चार्ज देने की जरुरत नहीं होती है

क्योंकि यह फ्री इंस्टालेशन है और यदि आपको इससे सम्बंधित कोई दिक्कत है तो आप इस Free installation at all municiple pincodes, customer needs to call at 1800110303, 18001031313 नंबर पर कॉल कर सकते है । इसका प्राइस 6200 रूपए तक है

room heater kitne watt ka hota hai घर का सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस का बिजली खपत 
  • बजाज गीजर 25 लीटर कीमत / bajaj 25 liter geyser 

अब मैं आपको बजाज का सबसे सस्ता और ज्यादा पानी गर्म करने वाला गीजर के बारे में बतानेवाला हूँ जो 6 से 8 लोगो के लिए  है । यह 25 लीटर पानी को गर्म कर सकता है और यह 2000 वाट पावर खर्च करता है । यह कम बिजली का उपयोग करके ज्यादा पानी गर्म करने में सक्षम है

इसका वजन 13 kg है और इस प्रोडक्ट पर पुरे एक साल की वारंटी मिल जाती है इसके अलावा टैंक पर 5 साल और हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल तक की वारंटी मिलती है और साथ में Magnesium Anode, Adjustable Thermostat, Multiple Safety Systems इसके मुख्य फीचर है जिसके लिए भी आप चुन सकते है

geyser-kitne-watt-ka-hota-hai-3

इसे आप आसानी से दीवाल के छोटे जगह में फिक्स करा सकते है , यह power coated मेटेरियल से बना होता है जो अंदर जंग लगने से बचाता है जिससे इसको एक लम्बी लाइफ मिल जाती ही और यह गीजर 8 bar पानी के प्रेशर को झेल सकता है

इस मॉडल के गीजर में मुख्य तीन तरह के फंक्शन दिए गए है जिसमे पहला गीजर चालू है की नहीं यह बता सकता है , दूसरा इसके अंदर लगा हीटर काम कर रहा है या नहीं एक इंडिकेटर की मादा से बता देता है , तीसरा इसे आप अपनी मर्जी से लौ या हाई कर सकते है

और चउथा इसका high बटन है जिसको ऑन करते ही पानी बहुत तेजी के साथ गर्म होना सुरु कर  देता है जिसमे बिजली भी ज्यादा खपत होती है । चूँकि हम यह पढ़ा चुके है की यह एक घण्टे में 2000 वाट बिजली खपत करता है यदि आप इसे रोज 3 घंटे चलते है तो 8 रूपए का हिसाब से एक दिन में 48 रूपए का बिजली बिल बना सकता है

ac kitna watt ka hota hai घर में स्विच कनेशन कैसे करे 

how to use geyser in hindi    ( geyser kitne watt ka hota hai)

गीज़र को कैसे इस्तेमाल किया जाता है और हम अभी तक यह भी जान चुके है की यह बिजली भी ज्यादा खाता है तो इससे बचने के उपाय , उपयोग कैसे करे आदि जिससे इसकी लाइफ दुगनी हो जाए –

सेटिंग का इस्तेमाल करे 

आज के समय में आनेवाले सभी प्रकार के गीजर में एक थर्मोसाटते लगे हुए होता है जिसका काम पानी के तापमान को नापना होता है अतः यह पानी के तापमान को नापने के लिए लगाया जाता है

जब गीजर का पानी अपने तय तापमान तक गर्म हो जाता है तब यह थर्मोस्टेट गीजर को बंद कर देता है और जैसे ही पानी ठंडी होने लगती है वैसे ही यह गीजर को फिर से चालु कर देता है इसलिए इसे अपने जरुरत के हिसाब से बैलेंस पर रखें

बेवजह इस्तेमाल 

कई लोग ऐसे होते है जो स्नान करने के बाद गीजर को चालू ही छोड़ देते है लेकिन आपको नहीं मालूम की गीज़र ac जितना ही बिजली का इस्तेमाल करता है इसलिए आपकी छोटी सी भूल आपके बिजली बिल पर बढ़ोतरी कर सकती है ।

क्योंकि इसके सारे आटोमेटिक फंक्शन होते है जब पानी गर्म होता है तो यह बंद हो जाता है और जैसे ही पानी ठंडा होता है वैसे ही फिर से चालू भी हो जाता है तो ऐसे में आपकी एक भूल से यह दिन भर चालु – बंद हो ता रहेग जिससे यह खराब भी हो सकता है

पाइप वायरिंग 

जब आप इसे इन्टॉल कराये तब स्टील पाइप या नल का प्रयोग केरे क्योंकि इसके ताप मान को प्लास्टिक पाइप नहीं झेल पायेगी इसलिए उसके पिघलने के चांस ज्यादा होते है इसलिए इस समस्या से बचने के लिए स्टील नल का उपयोग करे

exhaust fan कितने वाट का होता है  बैटरी कितने वाट का होता है 

electric geyser working in hindi 

सही साइज चुने 

अक्सर यह देखा गया है की लोग गीज़र खरीदने के बाद उसके अकार में दिक्कत में आ जाते है क्योंकि हम अपने घर में बाथरूम के साइज को छोटे ही रखते है इसलिए वह गीज़र उसमे फिट होगी की नहीं इसके बारे में नहीं सोचते इसलिए जब भी गीजर खरीदने जाए उससे पहले कहाँ इंस्टाल करना है उसका साइज जरूर नाप ले ताकि इस समस्या से बच सके ।

5 स्टार रेटिंग गीजर    

यदि आपको मार्किट में कोई 5 स्टार रेटिंग वाला गीज़र मिलता है तो उसे लेने की जरूर कोशिस करे क्योंकि यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है । इसके मुख्य दो फायदे आपको बताता हूँ पहला की यह बहुत ही कम बिजली उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा पानी को और बहुत जल्दी गर्म कर सकता है ।

दूसरा  यह हैवी मटेरियल से बना होता है जो लम्बे समय तक चल सकता है लेकिन यह थोड़ा कॉस्टली हो सकता है इस पर आपको ध्यान नहीं देना क्योंकि 2 साल के उपयोग के बाद ज्यादा लगे हुए पैसे मेकअप हो जायेंगे ।

निष्कर्ष ( geyser kitne watt ka hota hai)

आपको मेरा यह आर्टिकल pani garam karne ka geyser के बारे में जनकारी कैसी लगी हमे कमेंट में बताये और इस आर्टिकल में इसके बिजली से सम्बंधित और कौन सा लेना चाहिए आदि के बारे में बताया है जो बहुत पढ़ने लायक है यदि आपकी कोई समस्या है तो उसे भी बताये जिसे जल्द से जल्द सोल्वे करने की कोशिस करेंगे धन्यवाद ।

2 thoughts on “geyser kitne watt ka hota hai-geyser ka dam kitna hai”

  1. मेरी बिजली 3000 वाट है मेरे पास वॉटर हीटर 4500 वाट का है मैं क्या कर सकता हूँ? हमेसा बिजलि गिर जाति है l वाट कम करने का कोइ उपाय है ?

    Reply

Leave a comment