duniya ka sabse sasta phone-सबसे सस्ता कीपैड मोबाइल-saste mobile phones

duniya ka sabse sasta phone

आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल इतना होने लगा है की लोग महंगे मोबाइल की तरफ ध्यान न देकर sabse sasta mobile की तरफ ज्यादा ध्यान देते है और ऐसा वही लोग करते है जो हर साल अपना मोबाइल बदलते है यानी की मोबाइल के बहुत शौकीन होते है उन्हें बार बार मोबाइल बदलना अच्छा लगता है ।

एक बात आपको मैं और बता दू की कुछ लोग ऐसे भी है खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो केवल कीपैड मोबाइल  से ही अपना काम चला लेते है उन्हें ज्यादा जानकारी न होने के वजह से या फिर कुछ दूसरे कारण भी हो सकते है वे स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते है

इसलिए मैं आज इन्ही दोनों टॉपिक के बारे में बात करने वाला हूँ जिससे इस लेख को पढ़ने वाले लोग को समझ आ जाये की इस आर्टिकल में दोनों तरह के मोबाइल के बारे में बताने के साथ कौन से आपके लिए सबसे best mobile हो सकते है और उनका दाम कितना है यह सभी जानकारी आपको मैं दूंगा ।

एक महत्वपूर्ण बात की ओर आपका ध्यान केंद्रित करना चाहता हूँ की कोई भी मोबाइल को चुनने से पहले , उस मोबाइल के प्रति आपकी जरुरत कितनी है उसपर ध्यान जरूर दीजियेगा

जैसे मान लीजिये की आपको कोई गेम वाला मोबाइल लेना है तो उसके लिए आपको कम से कम 4 gb ram और 64gb internal memory वाला फ़ोन लेना होगा तभी आप संतुस्ट हो पाएंगे

वही दूसरी तरफ आपको केवल बात करने के लिए कोई फ़ोन लेना है तो आप कोई सस्ता कीपैड वाला मोबाइल ले सकते है । मोबाइल कोई नामी कंपनी का जरूर ख़रीदे क्योंकि मोबाइल में कुछ खराबी आने पर उसे ठीक किया जा सके ।

mi का सस्ता फ़ोन  oppo का सबसे सस्ता 4 g फ़ोन 

lowest price keypad mobile-कीपैड मोबाइल

बेस्ट कीपैड मोबाइल  वाले लिस्ट में वैसे तो ढेर सारे मोबाइल मौजूद है लेकिन मैं आपको एक आईडिया देने के लिए सिर्फ चार मोबाइल के बारे में बताऊंगा जिसमे आप कोई भी पसंद कर सकते है और कोई दूसरा भी मोबाइल लेना चाहते है तब भी आप मेरे द्वारा बताये गए नियम को लागू कर अपना मन पसंद मोबाइल खरीद सकते है ।

इसे सैमसंग गुरु समझने का कोसिस मत करियेगा क्योंकि यह एक लोकल कंपनी का फ़ोन है लेकिन lowest price keypad mobile होने के वजह से आप इसे खरीद सकते है यदि आपको केवल बात करने से मतलब है तो इस फ़ोन को खरीद सकते है लेकिन यह एक तरह से लिखो – फेको  पेन की तरह है

duniya-ka-sabse-sasta-phone-1

इसका कोई service centre नहीं है जहाँ जाकर आप इस मोबाइल को बना सके यदि आपके लिए 600 रूपए कोई मायने नहीं रखते या फिर कुछ दिनों के लिए काम चलौ मोबाइल खरीदना चाहते है तब आप इस मोबाइल को खरीद सकते है ।

oppo किस देश की है  दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल 

इस मोबाइल में आपको 1.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है और इस का दाम 640 रूपए है जो अब तक का सबसे सस्ता फ़ोन है । यह दो रंग में आनेवाला phone है जो ब्लैक और ब्लू ही जिसे आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है ।

इस sasta phone  का साथ आपको 3 महीने की warranty और चार्जर एवं हेडफोन नहीं मिलेंगे । इसके पीछे की तरफ कैमरा भी दिया गया और साथ में 16 gb का मेमोरी भी डाल सकते है ।

यह मोबाइल का बैटरी 800mah का है जो ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है और 2g नेटवर्क को सपोर्ट करता है । इसका डिस्प्ले का रेसोलुशन 128×160 का है और एक दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है ।

यह मोबाइल लावा कंपनी की है जो एक भारतीय कंपनी है और इस मोबाइल को दो रंग में बनती है जो देखने में बहुत सूंदर लगते है और यह डार्क ब्लू  और सफ़ेद रंग का है । इस मोबाइल का दाम 1080 रूपए है जिसे आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से मंगा सकते है

duniya-ka-sabse-sasta-phone-2

यह company किसी तरह का कोई खराबी होने पर 7 दिन का रेप्लेस्मेंट देती है जिसे आप फ्लिपकार्ट से बदल सकते है और एक साल की waranty भी देती है किसी तरह का कोई खराबी होने पर नजदीकी सर्विस सेण्टर में जाकर बना सकते है ।

इस mobile की विसेसता की बात करे तो इसके साथ आपको मोबाइल , चार्जर साथ में मिल जाता और हेडफोन इस मोबाइल में नहीं मिलता है इसके पीछे एक कैमरा भी दिया गया है जो 0.3 मेगापिक्सेल का है ।

इसका डिस्प्ले का साइज 1.77 इंच है जिसको चलाने के लिए 1750 mah की बैटरी दी गयी है । यह दो सिम वाला फ़ोन है और इसमें आप 32gb मेमोरी भी लगा सकते है

यह फ़ोन 2g नेटवर्क को सपोर्ट करता और साथ में सभी भासा को भी इसमें सेट कर सकते है जिसमे हिंदी और इंलिश मुख्य है । इसमें फ़ोन नंबर सेव करने की अधिकतम  संख्या 1000 है

मैसेज के लिए 100 तक दिया गया है इसकी डिस्प्ले की रेसोलुशन 128×160 दी गयी है । इस मोबाइल में टोर्च भी देखने को मिल जाते है और बिना हेडफोन के fm से गण भी सुन सकते है ।

मोबाइल का नंबर कैसे पता करे ? सैमसंग किस देश की है ?

अब बात करते है सबसे ज्यादा बिकने वाला कीपैड फोन सैमसंग  और भारत के ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फ़ोन के बारे में लेकिन ध्यान देनेवाली बात मैं आपको बता दू की यदि आपको कुछ सालो तक कोई मोबाइल चलाना है तो यह सबसे अच्छा कीपैड मोबाइल  चुन सकते है  यह आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है ।

duniya-ka-sabse-sasta-phone-3

इसे भी आप online या फिर मार्किट से जाकर खरीद सकते है इस मोबाइल का दाम 1100 रूपए है जो ऊपर बताये गए लावा मोबाइल से 20 रूपए अधिक है चूँकि यह बहुत बड़ा ब्रांड है और आपके शहर में  सर्विस सेण्टर भी बहुत सरे मिल जायेंगे इसलिए आप एक साल तक किसी भी तरह के कोई दिक्कत को जाकर ठीक करा सकते है ।

यह चार रंग में आता है और आपको इसमें  से जरुरु कोई रंग पसंद आ ही जायेगा ब्लैक , गोल्ड , ब्लू , और सफ़ेद । इसका डिस्प्ले का साइज 1.5 इंच है और बैटरी 800mah की है लेकिन एक से दो दिन बैकअप आरामसे दे सकती है । इस मोबाइल के साथ चार्जर , मैन्युअल , आदि मिल जाते है लेकिन यह सिंगला सिम को सपोर्ट करता है ।

oppo का सस्ता फ़ोन  एम् आई का सस्ता फ़ोन  कौन सा स्मार्टफ़ोन बढ़िया है कैसे समझे ?

यदि 6 महीने के अंदर बैटरी या चार्जर में कोई खराबी आती है तो उसको बदल दिया जाता है और मोबाइल के लिए एक साल की वारंटी दी जाती है । ज्यादा बड़ा बटेरी नहीं होने के वजह से इस मोबाइल का वजन मात्र 65 ग्राम ही है । इस मोबाइल के resolution 128×128 पिक्सेल है । यदि आपके पास single sim  है तो मैं सलाह दूंगा की इस मोबाइल को ही खरीदे ।

अब बात करते है दुनिया का सबसे सस्ता 4g फ़ोन के बारे में जो जिओ कंपनी द्वारा लांच किया गया है । यदि आपको केवल कालिंग और थोड़ा बहुत गाने या इंटरनेट चलाने के लिए सस्ता कीपैड वाला फ़ोन चाहिए तो आप इस फ़ोन को चुन सकते है

जो हर महीने other network  के मुक़ाबले कम दाम में recharge कराकर कलिंग और एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते है लेकिन इस मोबाइल के साथ एक दिक्कत है की यह केवल jio सिम को सपोर्ट करता है ।

यह सिंगल सिम वाला फ़ोन है जो KaiOS 2.5.3.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है यह देखने में कीपैड वाला फ़ोन है लेकिन इसके फीचर कमाल के है । इसमें जो प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है वो ड्यूल कोर का 1ghz वाला है ।

साथ में 4gb internal memory और 512mb ram भी मिल जाते है जो इस छोटे से मोबाइल के लिए काफी है आप चाहे तो अलग से भी मेमोरी इसमें डाल सकते है ।

इसके पीछे कैमरा और टोर्च की सुविधा दी गयी है यह मोबाइल 4 g नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसकी बैटरी 1500 mah की है । यह केवल एक रंग वो भी बालक में आता है हालाँकि इसके आने के बाद दूसरी कम्पनिया भी इस तरह के फ़ोन ला चुकी है लेकिन उसमे आपको रिचार्ज के ज्यादा पैसे देने पद सकते है ।

यदि आप कोई नया सिम नहीं लेना चाहते है तो आप अपने पुराने सिम को jio नेटवर्क पर mnp कराकर भी इस मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है । इसमें इंटरनेट चलने के अलावा यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकते है तथा वाट्सअप या फेसबुक भी चला सकते है ।

यदि आप 1500 के अंदर सबसे सस्ता मोबाइल कीपैड में  ढूंढ रहे है तो लावा का यह मोबाइल आपके लिए डिज़ाइन और प्राइस में सबसे बेस्ट हो सकता हैं । जिसकी डिटेल आप निचे पढ़ सकते हैं ।

लावा-जीईएम-(ब्लू गोल्ड)

यह मोबाइल आपको amazon में आसानी से मिल जाएगी जिसका प्राइस 1500 रूपए है और साथ में एक साल की गारंटी के साथ आती है । इस मोबाइल में आप 32 gb मेमोरी के साथ डबल सिम का भी इस्तेमाल कर सकते है ।

यह मोबाइल 3g नेटवर्क को सपोर्ट करता है जिसकी बैटरी क्षमता 1750 mah की है जो बड़ा बैकअप देने के लिए काफी है । इसमें कैमरा भी दिया गया है जो 1.3 मेगापिक्सेल का है और डिस्प्ले का साइज 2.8 इंच  है ।

इसके अंदर टोर्च का  फंक्शन मौजूद नहीं है इसलिए आपको यदि टोर्च की ज्यादा जरुरत नहीं है तो इस मोबाइल के साथ जा सकते हैं वैसे भी टोर्च बैटरी का सबसे ज्यादा उपयोग करता हैं ।

यदि आपको मक्रोमक्स पसंद है तो यह मोबाइल भी ले सकते है जिसकी कीमत 1400 रूपए है और इसकी वारंटी एक साल की है । इसके साथ आपको 1750 mah बैटरी भी मिलती है जो आराम से 2 दिन चल जाती है ।

इसके साथ कैमरा भी दिया जाता है जो 1.3 मेगापिक्सेल का है और साथ में ऊपर की तरफ 4 led वाला टोर्च भी दिया गया जो अँधेरे में तेज रौशनी प्रकासित करता हैं। इसका डिज़ाइन बहुत ही सूंदर है  जो 2.8 इंच की स्क्रीन से सुस्सजित है ।

माइक्रोमैक्स-X816

यह ऑनलाइन 2 से 3 सूंदर रंग में मौजूद है जिसके वजह से इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है । इस मोबाइल के अंदर वे सभी तरह के एंटरटेनमेंट देखने को मिल जाते है जिसमे मेडीप्लयेर , वीडियो , कैमरा , कालिंग , आदि शामिल है ।

sabse sasta smartphone-दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

अभी तक हमने कीपैड के saste mobile वाले फ़ोन के बारे में चर्चा किया है परन्तु अब सबसे सस्ता 4g mobile के बारे में बात करेंगे । जो हो सकता है आपके कोई मोबाइल चुनने के तरीके को पहले से और भी बेहतर बना दे

इसलिए इसे ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण सुझाव साबित हो सकते है । मोबाइल खरीदने से पहले आप अपने बजट और अपनी जरुरत पर जरूर गौर करे तब उसी के हिसाब से मोबाइल ख़रीदे ।

नोकिआ मोबाइल कहाँ की है  मोटोरोला कहाँ की है ?
  • Infinix Smart HD 2021 (duniya ka sabse sasta phone)

वैसे तो सस्ते smartphone बहुत सारे है लेकिन कुछ पैसे अधिक लगाकर यदि कोई सबसे सस्ता मोबाइल , बढ़िया और ज्यादा function वाला मोबाइल ख़रीदे तो वह सबसे बेहतर विकल्प सबित हो सकता है  आपके लिए कुछ चुनिंदा फ़ोन ही पेश करूँगा जो कम बजट के होने के साथ बढ़िय फीचर भी दे सकते है । इसका प्राइस 6500 रूपए है

दुनिया-का-सबसे-सस्ता-स्मार्टफोन

इस मोबाइल की डिस्प्ले साइज 6.1 इंच है जो hd+ को सपोर्ट करता है और इसकी रेसोलुशन 1560x 720pixel है इसका स्क्रीन पुरे बॉडी का 86% एरिया कवर करता है मतलब की यह फुल डिस्प्ले वाला फ़ोन है

इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें मेडटेक का helio a20 प्रोसेसर देखने को मिल जाते है जो क्वैड कोर के है और 1.8 ghz पर वर्क करते है इसमें एंड्राइड 10 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है जो लेटेस्ट वर्जन है

इसका स्टोरेज 32 gb है और ram 2gb है जो थोड़ा कम है साथ में अलग से मेमोरी के लिए जगह भी दिया गया है इसके पीछे 8 मेगापिक्सेल और आगे 5 मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है । इसके सेंसर में Fingerprint Sensor, Ambient Light Sensor, G-Sensor, Proximity Sensor मुख्या है । इसकी बैटरी 5000 mah है

  • POCO C3 

अब बात करते है दूसरे सबसे सस्ता 4g मोबाइल  की जो mi कम्पनी का ही ब्रांड है जो पोको के नाम से जाना जाता है । यदि आपको थोड़ा बहुत छोटे गेम या फिर वीडियो देखने के लिए पफोने लेना चाहते है तो इस मोबाइल को पसंद कर सकते है जो कम दाम में अच्छे फीचर देता है और साथ में यह आर्कटिक ब्लू , लिम ग्रीन , मैट ब्लैक रंग में आता है ।  इस मोबाइल का दाम 7500 रूपए है ।

दुनिया-का-सबसे-सस्ता-स्मार्टफोन-1

इस मोबाइल के साथ आपको Handset, Power Adapter, Micro USB Cable, SIM Ejector Tool, User Guide and Warranty Card आदि मिल जाते है । साथ में एक साल की वारंटी भी दी जाती है ।

mi मोबाइल कहाँ की है ? realme किस देश की कंपनी है ?

display – इसका स्क्रीन साइज 6.53 इंच का है जो बहुत बड़ा है और इसका रेसोलुशन 1600×720 है जो hd+ को सपोर्ट करता है । इसके स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए panda glass screen protecion भी दिया गया है ।

os and feature – इस मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 10 है और इसके लिए जो प्रोसेसर सेट किया गया है वो mediatek helio g35 है जो ओक्टा कोर प्रोसेसर है एवं उसका क्लॉक स्पीड 2.3ghz और 1.8ghz है ।

other feature – इस मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज 32gb और ram 3gb है लेकिन इसके 4 gb ram वाले वेरिएंट भी आते है जो इसके प्राइस से 1000 रूपए महंगे है । साथ में अलग से मेमोरी में इंस्टाल कर सकते है जो दोनों सिम को बिना हटाए लग जाता है ।

इसके पीछे तीन कैमरा 13+2+2 दिया गया है और आगे की तरफ 5 मेगा पिक्सेल का कैमरा है । इसकी बैटरी 5000mah की है जो बड़ा बैकअप देने के लिए काफी है और वजन 195 ग्राम है । (duniya ka sabse sasta phone)

Leave a comment