ceiling fan kitne watt ka hota hai-छत वाले पंखे-छत पंखे

ceiling fan kitne watt ka hota hai

दोस्तों ceiling fan ही है जो भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह बड़े आराम से एक साल में 8 से 9 महीने चल जाता है और वो भी एक दिन में कम से कम समय की बात करे तो 15 घंटे तो जरूर चलता होगा

इसलिए हम आज सीलिंग फैन कितने वाट का होता है और साथ में यह महीने में कितना बिजली ला सकता है एवं कौन से कम वाट वाले ceiling fan भारत में बिकते इन सभी के बारे में बतानेवाला हूँ ।

इस लेख में बहुत सारी जानकारी मिलनेवाली है और cieling fan हमे कौन सा इस्तेमाल करना चाहिए साथ में हवा कम देने लगे तो फिर उसके ठीक करने के क्या उपाय है आदि इन सभी के बारे में चर्चा करूँगा

toofan fan kitne watt ka hota hai 

किन्ही दो अलग – अलग कंपनियों के ceiling fan के बारे में बताऊंगा इसलिए आप कोई फैन  लेने की सोच रहे है तो निश्चित ही इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद एक महत्वपूर्ण फैसला ले सकते है और साथ में यह लेख आपको पंखे लेने में काफी मदद भी कर सकता है

ceiling fan 70 watt ka hota hai  और आज कल जो फैन आ रहे है उसे बनाने वाली सभी कम्पनिया प्रयाश कर रही है की  कम वाट वाले पंखे लोगों को बेचे जिससे लोगो को ज्यादा बिजली भुगतान नहीं देना पड़े ।यदि ceiling fan kitne ampere leta hai की बात करे तो यह 0.318 एम्पेयर का उपयोग करता है

दो अलग कंपनी के फैन को आपस में  usha fan और bajaj को अतः  इन्ही दोनों को आपस में तुलना करूँगा  इससे आपको समझने में आसानी होगी

exhaust fan कितने वाट का होता है 

bajaj ceiling fan kitne watt ka hota hai

Bajaj Regal गोल्ड सीलिंग फैन – इस फैन की कीमत 1950 रूपए है जो आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जायेगा जिसका वजन 4.5 kg है और आरपीएम 330 है यानी की एक मिनट में यह फैन 330 बार चक्कर लगा सकता है । इसे ऑन करने के लिए 230 volt ac की जरुरत पड़ती है  और यह एक घंटे में 60 watt बिजली खपता करता है ।

ceiling-fan-kitne-watt-ka-hota-hai-1

CHECK PRICE

जैसा की हम जानते है की भारत में गरिमियो के मौसम में छत के पंखे  का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है इसलिए मान लीजिये की एक दिन में छत वाला पंखा  ( cieling fan ) 15 घंटे चलता है

और एक घंटे में 60 वाट बिजली इस्तेमाल करता है तो एक दिन का बिजली खपत 60 x 15 = 900 वाट एक दिन में खपत करता है । यदि आपके शहर में बिजली विभाग वाले एक यूनिट ( 1000 watt ) का 10 रूपए लेते है ।

एक महीने का हिसाब निकलने के लिए 900 वाट x 30 = 27000 वाट = 27 यूनिट एक महीने में आएगा जिसको हम रूपए में बदले तो 10 रूपए x 27 = 270 रूपए आपको केवल fan के लिए बिजली बिल देने होंगे ।

घर के सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस की बिजली खपत सूचि आयरन कितने वाट का होता है 
led bulb कितने वाट का होता  है मिक्सर कितने वाट का होता है 

usha ceiling fan kitne watt ka hota hai

एक जरुरी बात आपको मैं बता दू की आज कल बाजार में बहुत ही सूंदर फैन  देखने को मिल जाते जीना डिज़ाइन भी अच्छा होता है लेकिन वे महंगे होने के साथ बिजली बिल भी ज्यादा बढ़ा देते है इसलिए आपको बिल से कोई मतलब नहीं है तो आप अपने पसंद का कोई भी फैन खरीद सकते है

यदि आपके लिए बिजली बिल मायने रखता है तब मेरे बताये हुए नियम को अपनाएंगे तो एक कम खपत और सस्ता दाम वाला fan चुन सकेंगे । इसलिए अब हम usha company के पंखे को डिटेल में समझते है

usha-ceiling-fan-kitne-watt-ka-hota-hai

CHECK PRICE

इसका प्राइस 2400 रूपए है और यह एक मिनट में 385 बार घूम सकता है इसका वजन 4.7 kg है । यह ऑन होने के लिए 230 volt ac का उपयोग करता है साथ में यह एक घण्टे में 80 watt बिजली खपत करता है और इस फैन में 2 साल की वारंटी भी मिलती है

मैंने ऊपर वाले नियम को ही इसपर भी लागू किया जो की एक दिन में 15 घंटे चालू रहता है तब इस स्थिति में यह एक दिन में 15 x 80 = 1200 वाट रोज बिजली खपत करेगा जो महीने के हिसाब से 1200 x 30 = 360000 वाट होता है यानी की 36 यूनिट x 10 रूपए = 360 रूपए आपको केवल इस फैन के इस्तेमाल करने के लिए देने होंगे

all-electric-device-watt-value

यदि आप bajaj ka fan साल में 10 महीने चलाते है तो बिजली बिल के रूप में 2700 रूपए जमा करने होंगे और usha fan को 10 महीने चलाते है तब 3600 रूपए बिजली बिल देने पड़ेंगे यानी की कुल दोनों में 900 रूपए का फर्क है और काम दोनों का एक ही है सिर्फ हवा देना

वाशिंग मशीन कितने वाट का होता है ro वाटर कितने वाट का होता है 

wall fan kitne watt ka hota hai

उम्मीद यही की आपको chhat ka pankha kitne watt ka hota hai समझ आ गया होगा इसलिए फैन खरीदते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें ताकि एक सही निष्कर्ष निकाल सके नहीं तो थोड़ी से गलती के लिए आपको बिल भी ज्यादा देने होंगे और fan भी महंगा मिलेगा

USHA Mist Air Duos 400 mm 3 Blade Wall Fan

अब एक आखिरी तुलना करते हुए wall fan के watt खपत के बारे में जानेंगे हो सकता इसका भी जरुरत आपको किसी दिन पड़ लेकिन यह समझ में नहीं आएगा की कौन सा वाल फैन लिया जाए । यह उषा कंपनी का wall fan है जो 2150 रूपए में आसानी से मिल जाता है और इसकी खास बात यह है की यह केवल 55 watt इस्तेमाल करता है

ceiling-fan-kitne-watt-ka-hota-hai-2

CHECK PRICE

इसलिए  wall fan 55 watt ka hota hai aur इससे भी महंगे fan आपको बाजार में दिखने को मिलेंगे और वे सभी इस फैन से ज्यादा watt लेते है । यदि इस वाल फैन का इस्तेमाल आप एक दिन में 10 घण्टे करते है तब यह केवल 550 वाट की बिजली इस्तेमाल करता है जो की आधे यूनिट के बराबर है

यदि एक यूनिट का प्राइस 10 रूपए मान के चले तो आपको रोज इस वाल फैन के इस्तेमाल के लिए 5 रूपए बिजली बिल के रूप में देने होंगे जो महीने के 150 रूपए बन जाता है । इसलिए आप बेवजह इस्तेमाल को रोक कर अपनी बिल में कटौती कर सकते है

गीज़र कितने वाट का होता है वाटर हीटर कितने वाट का होता है 

निष्कर्ष 

आपने इस आर्टिकल में पढ़ा की ek ceiling fan kitne watt ka hota hai या छत का पंखा कितने वाट का होता है और इसके बारे में पुरे विस्तार से समझाया गया है  यदि अच्छ लगा  तो हमे कमेंट कमेंट करे धन्यवाद

Leave a comment