ac kitne watt ka hota hai-1.5 टन |1टन एसी वाट??-1.5टन=1HR=बिजली??

ac kitne watt ka hota hai-1.5 टन 1 घंटे बिजली खपता ??

दोस्तों आज इस आर्टिकल में जानेंगे की ऐसी कितनी ऊर्जा खपत करता है यानी की ac को चलने के लिए कितने वाट की जरुरत पड़ती है और एक घंटे में कितना वाट बिजली की खपत करता है ।

यदि आप केवल ac के बारे में पूछ रहे है की वह कितने वाट का होता है तो इसका जवाब देना संभव नहीं है परन्तु अगर आप यह पूछे की 1 टन , 1.5 टन और 2 टन ac कितने वाट का होता है तो इन सभी का उत्तर दिया जा सकता है ।

मैं आपको आज इस आर्टिकल में ac के चाहे जितने भी प्रकार है जो हम अपने घरों में इस्तेमाल करते है उन सभी के वाट के बारे में बताऊंगा जिसमे से आप अपने घर में लगे ऐसी की जाँच कर मेरे आर्टिकल के माध्यम से उसका वाट का पता लगा सकते है और साथ में इसके द्वारा महीने में आने वाली बिजली बिल की भी गड़ना की जा सकती है ।

जैसा की हमे मालूम है की हमारे घर में तीन तरह के ac उपयोग किये जाते है और उन सभी में window ac , inverter ac और normal ac / without normal ac के बारे में जानेंगे । जिसकी पूरी डीटेल जानने के लिए आपको यह लेख को पूरा पढ़ना जरुरी हो जाता है क्योंकि इसमें मैंने बहुत सारे कुछ ऐसे टिप्स भी बताये है जिसे आप अपने ac में अप्लाई भी कर सकते है ।

mobile charger kitne watt ka hota hai exhaust fan kitne watt ka hota hai

1 ton ka ac kitne watt ka hota hai

एक टन ऐसी में मैं आपको दो तरह के उदहारण देने वाला हूँ और आप नए ऐसी लेने की सोच रहे तो आपको पता लग जायेगा की आखिर मुझे कौन सा ऐसी पसंद करना चाहिए

Midea 1 Ton 3 Star Split AC

midea-1-ton-ac

CHECK PRICE

एक टन का मतलब आपको समझा दू की इसका मायने यह होता है की आप अपने घर के जिस रूम में ऐसी इनस्टॉल कराना चाहते है उसमे चाहे आप एक टन का ac इंस्टाल कराये या फिर एक टन का बर्फ रखें दोनों ही इस मामले में बराबर है ।

यदि आपका घर 100 स्क्वायर फिट से छोटा है और आपके रूम में धुप डायरेक्ट नहीं आती या फिर दिन भर नहीं रहती तो आप एक टन ac का उपयोग कर सकते है । यह 3 स्टार वाला ac 1200 watt  का होता है

यानी की एक घंटे में 1200 वाट का बिजली खपत करता है और हम यह जानते है की 1000 वाट को ही 1 यूनिट कहा जाता है जिसे हम बिजली विभाग में बिल के रूप में जमा करते है

आपने नोरमल ऐसी लिया है तो वह निश्चित ही एक घंटे में 1200 वाट बिजली खपत करेगा और अपने inverter ac का एक टन ख़रीदा है तो वह पहले से दूसरे घंटे तक ही 1200 वाट की बिजली खपत करता है उसके बाद वह रूम में सेट किये गए टेम्प्रेचर के अनुसार कम या कम या ज्यादा वाट में कन्वर्ट होता रहता है

यदि हम 1 ton इन्वर्टर ac ( 26 डिग्री तापमान ) में  पूरी रात उपयोग किये जाने के बाद उसका वाट का वैल्यू निकाले तो वह 2 x 1200 = 2400 वाट + 1000 यानी टोटल 3400 वाट या 3.5 यूनिट का बिजली बिल रोज का होगा

all-electric-device-watt-value

room heater kitne watt ka hota hai इन्वर्टर का बैटरी कितने वाट का होता है 

Whirlpool 1 Ton 5 Star Split Inverter AC

ऊपर मैंने 3 स्टार एक टन के बारे में बताया और अब बात करते है 5 स्टार 1 टन ऐसी की और इन दोनों में सिर्फ दो ही अंतर है पहला की स्टार अलग – अलग है और दूसरा प्राइस है जो 5 स्टार ऐसी का महंगा हो सकता है और साथ में कुछ फंक्शन एक्स्ट्रा ऐड हो सकते है जिसका मैंने जिक्र नहीं किया है ।

यह ac 5 स्टार होने के वजह से बिजली की कम खपत करने में माहिर है इसलिए लोग 5 स्टार को लेना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि बिजली कम उपयोग करने के साथ इनकी लाइफ भी अच्छी होती है

लेकिन यह थोड़े महंगे होते है जिससे कुछ लोग केवल इसके प्राइस के वजह से नहीं लेते जबकि इसको ही लेने में उनका फायदा ज्यादा है जिसके बारे में आपको मैं अब बतानेवाला हु ।

ac-kitne-watt-ka-hota-hai-2

CHECK PRICE

मान लीजिये आपने ऊपर बताये गए वही सारे नियम इसपर भी लागू किया जैसे 100 स्क्वायर फिट से छोटा रूम , डायरेक्ट धुप का ना आना , और एक रात का काउंट किया गया बिजली का खपत ।

यह ऐसी एक घंटे में 950 watt  का बिजली खपत करता है और इसके कुछ कमाल के फीचर के वजह से भी कुछ बिजली कम हो सकती है जैसे आपके द्वारा सेट किया गया टेम्प्रेचर ( 26 ) है जो हो सकता है डेढ़ घंटे में मेकउप करे 950 X 1.30 घंटा = 1425 वाट + 875 = 2300 वाट यानी यह एक दिन में 2 यूनिट ही बिजली खपत करेगा

यदि 8 रूपए यूनिट का हिसाब लगाए तो महीने में 3 स्टार ac का 840 रूपए बिजली बिल और 5 स्टार का 300 रूपए बिजली बिल आएगा उम्मीद है आपको अंतर समझ आया होगा ।

वाटर हीटर बिजली खपत  ro water kitna watt ka hota hai 

(1.5)डेढ़ टन ऐसी कितने वाट का होता है – dedh ton ka ac kitne watt ka hota hai

अब बात करते है की 1.5 ton ac kitne watt ka hota hai जिसको इनस्टॉल कराने के लिए 100 स्क्वायर फिट से लेकर 250 स्क्वायर फिट तक का रूम होना चाहिए यदि आप दिन में इस्तेमाल करते है और आपका रूम में धुप दिनभर राहत है जिसका साइज 100 sq ft है तो भी इसे इनस्टॉल करा सकते है ।

ONIDA 1.5 Ton 3 Star Split Dual Inverter AC

ONIDA-1.5-TON-AC

CHECK PRICE

अब यह जानेंगे की क्या 1 टन और 1.5 टन में कोई अंतर है या नहीं , इसलिए पहले हम 3 स्टार की बात करेंगे और 1.5 ton ka ac kitne watt ka hota hai इसका पता लगाएंगे ।

इस कंपनी का ac एक घंटे में 1820 watt  ऊर्जा की खपत करता है यदि आप इस ac को रात में इस्तेमाल करते है और उसका बिजली बिल एक दिन में कितना हो सकता है ।

यह जानने के लिए मान लीजिये की नोरमल तापमान 26 डिग्री में आपने ac को सेट किया और रात भर चलने के लिए छोड़ दिया तो नियम के मुताबिक दो घंटे के अंदर वह आपके रूम को 26 डिग्री में ला देगा और उसके बाद या कम बिजली का इस्तेमाल कर सुरु कर देगा क्योंकि यह इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का ac है ।

1860 x 2 घंटा = 3720 वाट + 1580 वाट बाकी समय में = 5300 वाट यानी की 5.5 यूनिट पर डे बिजली की खपत करेगा ।

मिक्सर कितना वाट का होता है  ओवन कितने वाट का होता है 

SAMSUNG 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC

SAMSUNG-1.5-TON.AC

CHECK PRICE

जैसा की हम जानते है की इलेक्ट्रिक डिवाइस में जितने भी 5 स्टार रेटिंग वाले सामान है वे सभी बहुत ही कम बिजली का उपयोग करने के साथ रिजल्ट भी बहुत बढ़िया देते है लेकिन प्राइस में यह सबसे महंगे होते है ।

यदि मैं इस सैमसंग के 1,5 टन में 5 स्टार वाले इस ऐसी की बात करू तो इसका दाम 35000 रूपए है जो किसी 3 स्टार या 1 स्टार वाले एक की तुलना में 8 से 10 हजार रूपए महंगा है लेकिन इसके लेने के भी फायदे बहुत है जिसको मैंने अभी बतानेवाला हूँ ।

सबसे पहले यह 450 स्क्वायर फिट तक के एरिया को कूलिंग करने का क्षमता रखता है मतलब यह यही की आपका रूम यदि 300 से थोड़ा ज्यादा है तो आप 2 टन के जगह इस ac का उपयोग कर सकते है । यह ac एक घंटे में मात्र 1240 watt  का बिजली खरच करता है इसलिए आप इसके पावर कोन्सुम्प्शन से ही इसकी क्षमता का पता लगा सकते है ।

मान लीजिये आप इसे नार्मल ताप मान 26 डिग्री पर इसे रात भर चलते है तो इसके द्वारा की गयी बिजली खपत 1240 x 1.30 घंटा = 1860 + बाकी समय के लिए 1440 वाट = 3300 वाट , मतलब यह है की करीब 3 यूनिट एक दिन में बिजली खपत करेगा ।

अब दोनों में बिजली अंतर मालूम करते है पहले वाला 1.5 टन एक एक महीने में 5.5 x  30 दिन = 165 यूनिट x 8 रूपए एक यूनिट = 1320 रूपए और 5 स्टार ac का 3 x 30 = 90 x 8 = 720 रूपए महीना ।

सबसे कम वाट और सस्ता AC प्राइस लिस्ट 

2 ton ka ac kitne watt ka hota hai

मेरे द्वारा बताये गए सारे वैल्यू एक अनुमान पर निर्भर करता है तथा कोई फिक्स नहीं है इसलिए हो सकता है मेरे वैल्यू से आपका बिल कम भी आये और ज्यादा भी आ सकता है लेकिन सारे वैल्यू मेरे द्वारा बताये गए प्राइस से ज्यादा दूर नहीं जायेंगे

Whirlpool 2 Ton 3 Star Split Inverter AC 

2-TON.AC

CHECK PRICE

यह  ऐसी  3 स्टार के 2 टन का है और यह यह घंटे में 1900 watt की बिजली खपत करता है मतलब यह हुआ की यदि आप इसे एक घंटे चलाएंगे तब यह 1900 वाट का बिजली इस्तेमाल करता है ।

और इसके इनस्टॉल कराने के लिए जो रूम चाहिए वो 150 से 200 स्क्वायर फिट क्षेत्र होना चाहिए यदि आपका रु छोटा है और दिन में इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो यह बढ़िया चॉइस हो सकता है ।

मान लीजिये की आपने रात में इसे इस्तेमाल किया और एक दिन का बिल कितना हुआ यह जानना चाहते है तो 2 x 1900 = 3800 वाट + 1500 वाट बाकी समय के लिए = 5300 वाट यानी 5.5 यूनिट सिर्फ रात में इस्तेमाल करने पर बिजली बिल आ सकता है

Panasonic 2 Ton 5 Star Split Inverter Smart AC

इस ऐसी का वाट का खपत सुनकर सायद आप चौक सकते है क्योंकि यह एक घंटे में मात्र 1100 watt  ही बिजली का इस्तेमाल करता है कर यदि इसका वैल्यू निकाले तो एक रात में 2 x 1100 = 2200 वाट + 800 वाट बाकी समय के लिए = 3000 वाट यानी 3 यूनिट एक दिन में इस्तेमाल करता है और महीने में 90 यूनिट जबकि पहला वाला ac महीने में 165 यूनिट बिजली खपत करता है ।

इंडक्शन कितने वाट का होता है  हीटर कितने वाट का होता है 
window ac kitne watt ka hota hai

अब बारी है विंडो ऐसी के बारे में जानने के बारे में की यह आखिर कितना बिजली खपत करता है क्या यह स्प्लिट ऐसी को बिजली के खपत के मामले में पीछे छोड़ सकता है या फिर यह उससे भी ज्यादा बिजली लेता है इन सबकी जानकारी आप निचे पढ़कर जान सकते है ।

Voltas 1.5 Ton 3 Star Window AC

बहुत से ऐसे लोग है जो विंडो ऐसी को ही इनस्टॉल कराना पसंद करते है क्योंकि यह कम प्राइस में मिलने के साथ एक ही जगह पर फिक्स कर दिया जाता जबकि स्प्लिट ऐसी को इंस्टाल करने के लिए दो जगह को चुनना होता जिसमे एक तरफ इंडोर लगाए जाते है जो रूम में लगते है और दूसरा आउटडोर इनस्टॉल कारण होता है जो बाहर लगाया जाता है ।

ac-kitne-watt-ka-hota-hai-3

CHECK PRICE

यह ऐसी 3 स्टार का है जो 230 वोल्ट एक करेंट पर चलता है और यह एक घंटे में 1700 watt  का बिजली खपत करता है । यदि आप मेरे नियम के मुताबिक चलाते है और रात के समय , रूम साइज 150 सक फ़ीट है

एवं तापमान 26 डिग्री के साथ इसका इस्तेमाल करते है तब मान लजिए की यह रूम को 26 डिग्री तक लाने में 2 घंटे का समय लेता है और और बाकी समय में यह पावर को सेव करता है ।

2 घंटा x 1700 वाट = 3400 वाट + बचे हुए समय के लिए 1600 वाट = 5000 वाट का उपयोह यह एक एक दिन में करता है मतलब यह है की एक दिन में यह 5 यूनिट खपत करेगा और और एक महीना में 150 यूनिट खपत करता है । यदि आपके सहर में बिजली का दर 9 रूपए है तब यह 9 x 150 = 1350 रूपए महीना

Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC

अब आगे हम इस के सेम मॉडल में 5 स्टार वाले ऐसी के बारे में बात करेंगे और उसका महीने का वैल्यू भी निकालेंगे । यह ऐसी का दाम 3 स्टार वाले एक से मात्र 3000 रूपए ही ज्यादा है और इसको इंस्टाल कराने के लिए 100 से 200 का स्क्वायर फिट वाला रूम की जरुरत है । यह ऐसी एक घंटे चलने के लिए 1500 watt  का बिजली इस्तेमाल करता है ।

अब हम इसका भी एक महीना का वाट और कितना बिल आ सकता है उसका वैल्यू निकलते है मान लीजिए की आप केवल रात में सोते समय ac का प्रयोग करते है जिसके चालू होते ही और रूम को 26 डिग्री तापमान लेन तक 2 घंटे का समय लगता है

और बाकी समय में यह पावर सेविंग की तरह काम करता है । तब यह 2 x 1500 = 3000 वाट +1000 बाकी समय का वैल्यू = 4000 ( 4 यूनिट ) वाट एक दिन में इस्तेमाल करता है और एक महीने में 120 यूनिट का बिल आता है जो 9 रूपए के हिसाब से 9 x 120 = 1080 रूपए महीने में केवल ac के देने होंगे ।

निष्कर्ष 

आपको मेरा यह छोटा सा हेल्प फुल जनकारी कैसा लगा जिसमे मैंने 1.5 ton 3 star ac kitne watt ka hota hai या 1 ton ac kitne watt ka hota hai डेढ़ टन एसी कितने वाट का होता है , ac kitne watt leta hai , 1 टन एसी कितने वाट का होता है , 1.5 टन एसी कितने वाट का होता है , 2 टन एसी कितने वाट का होता है , ac कितने वाट का होता है , के बारे में बहुत ही सिंपल तरीके से बताया है और उम्मीद है आपको यह लेख पसंद भी आया होगा यदि अच्छा लगा तो हमे कमेंट के माध्यम से अपनी राय जरूर भेजे धन्यवाद ।

SABSE-KAM-BIJLI-KHANEWALA-AC

AC-KA-BILL-KITNA-AATA-HAI

AC-KA-WATT-KAISE-NIKALE

INVERTER-AC-KYA-HAI

AC-KI-JANKAARI

AC-TOOLS-NAME

Leave a comment