3 switch 1 socket connection diagram

3 switch 1 socket connection diagram

दोस्तों आज हम इस लेख में एक महत्वपूर्ण बोर्ड का वायरिंग करेंगे जिसमे तीन स्विच और एक सॉकेट का कनेक्शन होगा और इस प्रक्रिया को मैं बिलकुल आसान तरीके से बताऊंगा वो भी diagram के साथ ताकि आपको समझने में कोई परेशानी न हो ।

इसको बताने से पहले एक बात आपको बता दू की इस आर्टिकल में एक ऑप्शन के तौर पर दो और सर्किट बनाना सिखाऊंगा जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है इसलिए उन दोनों सर्किट को भी जरूर पढ़े और उसे भी डायग्राम के मदद से बनाये क्योंकि वो दोनों सर्किट कभी आपको फ्यूचर में  मदद दे सकते है ।

इसे बनाने के लिए हमे कुल 3 स्विच और एक सॉकेट की जरुरत पड़ने वाली है और साथ में इसको फिक्स करने के लिए बॉक्स और कुछ तार की जरुरत होगी और ये सभी सामान आपके नजदीक के किसी भी इलेक्ट्रिक शॉप में आसानी से मिल जाएगी । इन सभी सामान को खरीदने में आपको मुश्किल से जो पैसे खरच होंगे वो 100 रूपए के अंदर हो सकते है क्योंकि यह सभी सामान ज्यादा महंगा नहीं मिलता है ।

एक किलोवाट = यूनिट ?? elccb and rccb एलेक्ट्रॉनिक टूल्स 

थ्री  स्विच  ओने  सॉकेट  कनेक्शन  डायग्राम  

3-switch-1-socket-connection-diagram-1

इस चित्र के बारे में थोड़ा बता दू की सबसे ऊपर में जो दो लाइन आपको दिख रही है उसमे लाल वाला तार फेज ( गरम ) और काला वाला तार न्यूट्रल ( ठंडा ) है इसलिए कनेक्शन करते समय कोई कन्फ्युसन ना हो इसलिए मैंने आपको पहले से सचेत कर दिया ।

सबसे पहले बोर्ड को को आपस में जोड़कर एक कम्पलीट सर्किट बनाएंगे फिर इसको आप मैं सप्लाई दे सकते है । स्विच के सबसे ऊपर वाले पिन में एक तार को जोड़े फिर उसी तार को बचे हुए दोनों स्विच के ऊपर पिन में जोड़ दे ।

सॉकेट के बगल वाले स्विच के निचे पिन में एक तार को कनेक्ट करे और उसके बाद उस तार के दूसरे छोर को सॉकेट के दाए तरफ पिन में जोड़े और चित्र में मैंने एक R से दर्शाया है ठीके पीछे आपको R लिखा हुआ दिख जायेगा उसी में कनेक्ट कर दे ।

हमे यह मालूम है की तीन में से एक स्विच सॉकेट का है और बचे दो स्विच को आप अपने जरूर के अनुसार या तो एक पंखे के साथ तार को जोड़े और दूसरे को किसी लाइट के साथ जोड़ दे यह सारे कनेक्शन बिना करेंट के सप्लाई के पहले पूरा कर ले ।

अब अंत में हमे इस बोर्ड में कनेक्शन देना है जिसको जोड़ने के लिए एक फेज और एक न्यूट्रल तार चाहिए और इसके लिए एक तार स्विच के ऊपरी पिन से बहार निकाले जो फेज में जुटेगा और दूसरा तार सॉकेट के L साइड यानी बाए तरफ जिसका अभी तक कोई कनेक्शन नहीं किया गया उसे मेन सप्लाई के न्यूट्रल में जोड़ दे । इस तरह आपका यह कनेक्शन पूरा हो जायेगा ।

electric board wiring  electric bill 

1 switch 3 socket connection diagram

अब मैं आपको एक स्विच और तीन सॉकेट का कनेक्शन कैसे किया जाता है उसके बारे में बताऊंगा इसे भी बनाना सिख ले ताकि कभी भी आपको कहीं खोजने की  जरुरत नहीं पड़े ।

3-switch-1-socket-connection-diagram-2

सबसे पहले आपको में एक बात बता दू की कभी आप जब सॉकेट का कनेक्शन कर तब उस समय आपके दाए तरफ फेज का कनेक्शन होना चाहिए और बाए तरफ न्यूट्रल का जोड़ा जाना चाहिए और वायरिंग करने का नियम भी यही है यसदि आप सॉकेट को पीछे की तरफ गौर से देखेंगे तो पाएंगे की एक तरफ R लिखा है और दूसरी तरफ L लिखा है इसका मतलब ही right और left होता है इसलिए वायरिंग करते वक़्त इस बात का ध्यान जरूर रखें ।

यदि आपको कोई ऐसा सर्किट बनाना है जिसमे एक स्विच के मदद से तीन socket को बंद और चालू किया जा सके तो इससे आसान तरीका आपको wiring  करने का कहीं नहीं मिलेगा । पहले हम स्विच के निचले वाले छोर को सभी दाए तरफ वाले सॉकेट के पिन से कनेक्ट कर देंगे फिर सभी सॉकेट के बाए तरफ वाले पिन को एक साथ जोड़ देंगे ।

इसके बाद बाए तरफ से एक तार को निकालकर सीधे मेन सप्लाई के न्यूट्रल ( ठंडा ) में जोड़ेंगे फिर स्विच के के ऊपरी पिन को मेन तार के फेज ( गरम ) में जोड़ेंगे । इस तरह आपका कनेक्शन कम्पलीट हो जायेगा । चाहे तो मेन सप्लाई चालू करके एक टेस्टर के मदद से उन सभी दाए तरफ वाले सॉकेट को चेक करे यदि सभी में टेस्टर जलता हुआ दिखाई दे रहा है तो आपका कनेक्शन बिलकुल सही है यदि किसी में बाये तरफ जल रहा है तो आपका कनेक्शन में कोई गलती हुई उसे फिर से ठीक करे ।

बिजली उपकरण  इलेक्ट्रिक उपकरण कितने वाट के होते है ?

3 switch 1 socket connection diagram with indicator 

अब सवाल यह है की क्या इसमें indicator को भी फिट किया जा सकता है तो जवाब है हाँ किया जा सकता है लेकिन दिक्कत आपको यह आएगी की थोड़ा जगह या एक स्विच और आ जाए उस तरह का बोर्ड लेना होगा । इंडिकेटर लगाने से हमे बस एक फायदा होता है जो इसके बारे में सभी जानते है यह केवल लाइट है या नहीं है बस इस चीज को दर्शाता है इसके अलावा उसका कोई दूसरा काम नहीं है ।

3-switch-1-socket-connection-diagram-3

सबसे पहले इंडिकेटर में एक तार को जोड़े और वही से स्विच के सारे ऊपर वाले पिन को कनेक्ट कर दे फिर इंडिकेटर के निचे वाले पिन में एक तार जोड़े और वहां से सॉकेट के बाए तरफ उस तार को जोड़े । सॉकेट के ठीक बगल वाले स्विच के निचे पिन से सॉकेट के दाए तरफ जोड़े । बचे हुए दो स्विच का connection  में आप कुछ भी अपने जरुरत के हिसाब से जोड़ सकते है ।

इस तरह आपका इंडिकेटर वाला कनेक्शन भी पूरा हो जायेगा और जब भी घर में लाइट रहेगा इंडिकेटर आपको बताता रहेगा । अब अंत में इंडिकेटर के ऊपर पिन के तार को फेज में और निचे पिन के तार न्यूट्रल में जोडकर कनेक्शन चालू कर दे ।

200ah battery backup ? 12 volts battery  charger 

निष्कर्ष 

दोस्तों आपको मेरा यह हेल्पफुल लेखा कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये और किसी दूसरी दिक्कत को भी हमसे पूछ सकते है जिसका सलूशन तुरंत देने की कोसिस की जाएगी धन्यवाद ।

Leave a comment