3 pin socket with switch connection
दोस्तों आज मैं आपको स्विच बोर्ड कैसे बनाया जाता है उसके बारे में बताना चाहता हूँ जिसकी सुरुवात हम 3 pin socket with switch box के साथ करने वाले हैं और आप वाकई में कुछ सीखना के इच्छुक हैं तो इस लेख के साथ बने रहिये ।
क्योंकि 3 pin socket with switch wiring का कनेक्शन और डायग्राम बताने के साथ में इससे जुडी कुछ और भी महत्वपूर्ण वायरिंग के बारे में बताऊंगा जो हो सकता है आपके लिए बहुत उपयोगी शाबित हो जाए ।
कुछ भी बताने से पहले मैं आपको इसके कुछ बेसिक के बारे में बताना चाहता हूँ जो आपके लिए जानना अति अवसायक है कभी भी फेज का सॉकेट में कनेक्शन करते समय उसे बाए तरफ नहीं रखें
और हो सके तो उसका कनेक्शन स्विच में कर दे फिर उस स्विच के दूसरे पॉइंट को 3 pin socket के दाए तरफ जोड़ ले और यही सबसे परफेक्ट कनेक्शन माना जाता है ।
ठीक इसी प्रकार न्यूट्रल को हमेशा सॉकेट के बाए तरफ ही रखें और इसका कनेक्शन पिन सॉकेट में डायरेक्ट करे ना की स्विच के साथ करे क्योंकि इसमें किसी तरह का करंट लगने का खतरा नहीं होता है इसलिए इसका कनेक्शन डायरेक्ट ही रखा जाता है
और फेज को स्विच के साथ जोड़कर लाया जाता है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की जब हम 3 pin socket को स्विच के द्वारा बंद करते है तो सॉकेट के पिन में किसी तरह का कोई फेज प्रवाहित नहीं होता है जिसके वजह से उस सॉकेट से जुड़े कोई डिवाइस में फेज प्रवाहित नहीं होता है ।
three pin plug with switch connection
यदि आप इस तरह के बोर्ड बनाना चाहते है तो स्विच को बोर्ड के दाए तरफ रखें जिसके वजह से आपको इसका वायरिंग करने में आसानी होगी और आपको दाए और बाए तरफ का पता भी आसानी से चल जायेगा
इसे बनाने के लिए आपको चार सामान की जरुरत पड़ने वाली है जिसकी सूचि निचे दी गयी है और ये सभी सामान किसी भी इलेक्ट्रिक शॉप में आसानी से मिल जाएगी जो हो सकता है 100 रूपए के अंदर आ जाए
- एक स्विच
- एक 3 पिन सॉकेट
- तार
- बॉक्स
बॉक्स में दाए तरफ स्विच को फिक्स करे और बाए तरफ 3 pin socket को सेट कर ले यदि बॉक्स में सेट करने का जगह नहीं दिया गया है तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है स्विच को बाए तरफ भी लगा सकते है लेकिन इसमें आपको थोड़ा वायरिंग करने में परेशानी आ सकती है
दोनों को सेट करने के बाद स्विच के निचे वाले पॉइंट में एक तार को जोड़ ले और उसके दूसरे छोर को 3 pin socket के दाए तरफ जोड़ दे यदि अभी भी नहीं समझ आ रह है तो सॉकेट के दाए तरफ आपको R लिख हुआ मिल जायेगा उसी में इसका कनेक्शन करे
3 pin socket के बाए तरफ जहाँ आपको L लिखा दिख जायेगा वहाँ से एक दूसरे रंग का तार जोड़े और उसका दूसरा छोर को मेन लाइन के न्यूट्रल में जोड़ दे या यदि आप कोई उसमे प्लग इनस्टॉल करना चाहते है तब उस प्लग के बाए तरह इसके तार को जोड़े
अब स्विच के ऊपर वाले पिन में एक तार को जोड़े और उसके दूसरे छोर को मैन लाइन में जोड़े नहीं तो प्लग के दाहिने तरह इसका कनेक्शन कर ले और इस तरह आपका how to connect 3 pin socket with switch बनकर रेडी हो जायेगा
3 pin socket 3 switch connection
यदि आप कुछ 3 पिन सॉकेट बढ़ाना चाहते है तो उसे भी बनान आसान है सारे कनेक्शन उसी तरिके से किये जायेंगे बस केवल उन्हें आपस में जोड़ना होता है जिसका डायग्राम निचे दिया गया है ।
जब भी इस तरह का कनेक्शन करे तो सबसे पहले न्यूट्रल को जोड़कर उसका काम पूरा कर ले और इसमें सभी 3 पिन सॉकेट के बाए तरफ मैंने न्यूट्रल को आपस में जोड़ दिया है । सभी तीन स्विच के ऊपर वाले पिन को आपस में जोड़ ले ताकि उसको फेज के साथ कनेक्ट किया जा सके ।
इसके बारी – बारी से एक छोटे तार के टुकड़े के मदद से सभी स्विच के निचे वाले पिन में उस छोटे तार को जोड़ ले और उसके दूसरे छोर को 3 पिन सॉकेट के दाए तरफ पिन कनेक्ट कर दे ( इस प्रक्रिया को तीनो स्विच के साथ करे ) .
इस तरह आपका 3 सोखत वाला बोर्ड बनकर तैयार है अब चाहे तो इसमें आप एक प्लग लगाकर extension board बना सकते है या फिर दीवाल में फिक्स करने के लिए स्विच के ऊपर वाले पिन से एक तार को निकाल कर घर के मेन लाइन के फेज में जोड़ ले और सॉकेट के बाए तरफ से एक तार निकाल कर मेन लाइन के न्यूट्रल में जोड़ दे ।
निष्कर्ष
आपको मेरा यह आर्टिकल switchboard 3 pin socket with switch wiring या three pin plug with switch connection कैसा लगा हमे कमेंट के द्वारा जरूर बताये यदि आपको कनेक्शन करने में कोई परेशानी हो रही है तो उसे भी हमे कमेंट में पूछ सकते है जिसका जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिस की जाएगी और इस तरह के हेल्पफुल आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे धन्यवाद ।